Booster Vaccine Registration जानिए बूस्टर डोज के लिए कौन है योग्य, कब और कैसे लग सकती है वैक्सीन, पढ़िए पूरी गाइडलाइन |

Booster Vaccine 2022 बूस्टर वैक्सीन रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी 2022 से स्टार्ट हो चुकी है हमारे देश में, जैसे कि हम लोग को पता है हमारा देश किस महामारी से गुजर रहा है और कितने लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं और किसी हाल में ही कोरोना का नया वेरिएंट “Omicron” इंडिया में पांव पसार चुका है जिससे कई बड़े राज्यों में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है,दूसरी लहर खत्म हो के कुछ महीने ही हुए थे कि हमारे देश में तीसरी लहर शुरू हो चुकी है और इसके चपेट में कई लोग आ रहे हैं और यह “Omicron” दूसरी लहर के तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है, “Omicron” का पॉजिटिव रेट बहुत ही ज्यादा है, 

पूरी दुनिया कोविड-19 की दूसरी आलहर से ही लड़ रही थी और पूरी तरीके से कोविड-19 की दूसरी लहर खत्म भी नहीं हुआ था कि Omicron के साथ पूरे दुनिया में तीसरी लहर अपने पांव पसार चुकी है जिसकी चपेट में हर एक लोग आ रहे हैं जिसमें गरीब लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है COVID-19 की एहतियाती खुराक या बूस्टर खुराक वरिष्ठ नागरिकों और फ्रंटलाइन वर्कर (स्वास्थ्य कार्यकर्ता, नर्स, डॉक्टर, आदि) की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने जा रही है, जब दुनिया चिंता के नए प्रकार के बारे में जागरूक हो जाती है, जिसकी पहचान दक्षिण में हुई थी। 

Omicron 2022 की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका से हुई है और दक्षिण अफ्रीका से फैलते हुए यह सारे देशों में अपना पैर पसार रहा है| Omicron का पॉजिटिविटी रेट बहुत ही ज्यादा है यह पिछले डेल्टा के मुताबिक 3 गुना तेजी से फैल रहा है जिसे रोकने के लिए हर एक देश अपने अपने तरीके से कदम उठा रहे हैं इसी को लेकर हमारे देश भारत में कुछ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं हर एक अलग अलग राज्यों में अपने हिसाब से काम कर रही है जैसे नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लगाए जा रहे हैं| अफ्रीका नवंबर 2022 तक (भारत समेत) पूरी दुनिया इसके खिलाफ लड़ने की तैयारी कर रही थी।हम आपको इस पोस्ट के जरिए बताएंगे कि हमारे देश में रहने वाले निवासी 3rd डोज याने बूस्टर डोज के लिए CoWIN पोर्टल से रजिस्टर कर सकते हैं|

Booster Vaccine Registration

बूस्टर खुराक का महत्व [3rd Dose]

COVID-19 दूसरी लहर के दौरान, कई खोए हुए परिवार, मित्र और प्रियजन थे। वह भीषण घटना वापस नहीं आती इसलिए यह एहतियात सबसे जरूरी है। जो नागरिक COVID-19 वैक्सीन की बूस्टर खुराक का प्रयोग करेंगे, वे अधिक ऊर्जावान और स्वस्थ महसूस करेंगे। यदि आप या आपके परिवार का कोई सदस्य बूस्टर खुराक के लिए योग्य है तो COVID-19 वैक्सीन की एहतियाती खुराक लेने में देर न करें,अपने आस-पास के टीकाकरण केंद्रों में जरूर जाएँ। 

COVID-19 की एहतियाती खुराक या बूस्टर खुराक वरिष्ठ नागरिकों और फ्रंटलाइन वर्कर (स्वास्थ्य कार्यकर्ता, नर्स, डॉक्टर, आदि) की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने जा रही है, जब दुनिया चिंता के नए प्रकार के बारे में जागरूक हो जाती है, जिसकी पहचान दक्षिण में हुई थी। अफ्रीका नवंबर 2022 तक (भारत समेत) पूरी दुनिया इसके खिलाफ लड़ने की तैयारी कर रही थी। बूस्टर डोज लेना बहुत ही जरूरी है जिससे लोगों के बीच इम्यूनिटी काफी बढ़ जाएगी और अगर कोरोना होता भी है तो लोग बहुत ही जल्द ठीक हो जाएंगे इसी पहल से लोगों को जागरूक करने के लिए सभी राज्यों के सरकार ने अपने हिसाब से बूस्टर डोज का टीकाकरण देना स्टार्ट कर दिया है|अधिकांश पात्र नागरिकों को यह पता नहीं हो सकता है कि बूस्टर या एहतियात के लिए आवेदन कैसे करें। आइए जानते हैं कि कैसे एक योग्य वरिष्ठ नागरिक या फ्रंटलाइन वर्कर टीके की बूस्टर खुराक के लिए आवेदन कर सकता है और इसे प्राप्त कर सकता है।दूसरी ओर, भारत सरकार ने उन टीनएजर के लिए भी टीकाकरण शुरू कर दिया है, जिनकी आयु 15 से 17 वर्ष के बीच है, वे लोग जिनकी आयु पात्रता आयु के बीच है, वे उसी पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

टीके की बूस्टर खुराक के लिए पंजीकरण [Step By Step]

बूस्टर डोज को लगवाने के लिए कुछ चीजों का ध्यान देना पड़ेगा और टीके की बूस्टर खुराक के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित चरण-दर-चरण प्रक्रिया का ध्यानपूर्वक पालन करना होगा, फिर आप एक एहतियाती खुराक बुक करने में सक्षम होंगे और टीकाकरण केंद्र पर जाकर इसे प्राप्त कर सकेंगे। के लिए नीचे दिए गए सारे डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार हर एक स्टेप को फॉलो करें|

  • वैक्सीन की बूस्टर खुराक के लिए पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको CoWIN के आधिकारिक पोर्टल यानी @cowin.gov.in पर जाना होगा।
  • आधिकारिक पोर्टल पर जाने के बाद आपको “रजिस्टर / साइन इन” विकल्प पर टैप करने का विकल्प मिलेगा।
  • ऊपर बताए गए विकल्प पर टैप करने के बाद आप दूसरे वेबपेज पर रीडायरेक्ट हो सकेंगे, जहां आपको अपना पुराना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरने, मोबाइल नंबर भरने और GET OTP के विकल्प पर टैप करने के लिए कहा जाएगा।
  • उपर्युक्त विकल्प पर टैप करने के बाद आप दूसरे वेबपेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे और आपको छह अंकों का ओटीपी भी प्राप्त होगा, रीडायरेक्ट किए गए वेब पेज पर आपको एक टेक्स्ट बॉक्स मिलेगा, उस टेक्स्ट बॉक्स में ओटीपी भरें और विकल्प पर टैप करें। सत्यापित करें और आगे बढ़ें।
  • उपर्युक्त विकल्प पर टैप करने के बाद फिर से आप CoWIN पोर्टल के डैशबोर्ड को पुनर्निर्देशित करने में सक्षम होंगे, यहां आपको “एहतियाती खुराक” का विकल्प मिलता है और अपनी बूस्टर खुराक बुक करें।
  • बूस्टर डोज की बुकिंग के बाद आपको समय, तारीख और टीकाकरण केंद्र का पता मिलेगा, जहां आपको टीकाकरण की नियत तारीख पर जाना होगा।

Note:- एहतियाती खुराक लेने के बाद आप उसी पोर्टल से इसका प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, उसके लिए आपको अपने सेम नंबर से लॉगइन करना होगा और हम आपको यह भी बता दें आप अपने नंबर से 5 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और आप 5 लोगों को वैक्सीनेशन करवा सकते हैं|

Booster Vaccine Importance

Vaccine Precaution Dose Overview

CountryIndia
VaccineCOVID-19 Vaccine
Vaccine NameCovaxin & Covishield
Booster Dose Known asPrecaution Dose
Eligibility CitizensCitizens whose ages are above 60 & Frontline Worker (Healthcare Worker, Nurses, Doctors, etc)
EligibilityIt must have 39 weeks or 9 months passed after the second dose of vaccination
RegistrationNot Required (Eligible candidates can apply)
3rd Dose (Booster or Precaution Dose Start Date)10 December 2021
Official Portalcowin.gov.in
Launched by Ministry of Health & Family welfare
Registration Done ThroughCoWIN Portal
Purpose Behind 3rd DoseTo improve Immunity

दूसरी और तीसरी डोज में 9 महीने का गैप महत्वपूर्ण |

Booster Vaccine 2022 यह जरूरी है कि जो भी बूस्टर डोज लगवाने से पहले आपको कोरोना वायरस के दोनों टीके लगवाने जरूरी हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगने के 9 महीनों (39 हफ्तों) के बाद ही बूस्टर डोज यानी प्रिकॉशनरी डोज लगेगी।स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज और दूसरी खुराक के बीच कम से कम 9 महीने यानी 39 सप्ताह का अंतर होना चाहिए। इसका अर्थ यही है कि जिन लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लेकर 9 महीने का समय पूरा हो चुका है उन्हें ही तीसरी खुराक दी जाएगाी, जिन लोगों का अभी तक 39 सप्ताह यानी 9 महीने नहीं हुए हैं पहली और दूसरी डोज लेकर वह लोग बूस्टर ढोल के लिए सक्षम नहीं है, इसलिए जो लोग अभी तक एक भी कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लिए हो वह जल्द से जल्द अपना पहला डोज ले ले ताकि समय आने तक आप लोग भी बूस्टर डोज भी ले पाएंगे। 

देश में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए बच्चो के साथ-साथ आज से बुजुर्गों, स्वास्थ्य कर्मियों-फ्रंटलाइन वर्कर्स को ‘बूस्टर डोज’ दी जाएगी. जो स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र के लोग बीमार हैं, उनके लिए बूस्टर डोज की शुरुआत की गई है. इसकी शुरुआत आज यानी 10 जनवरी की सुबह 9 बजे से हो गई है. बूस्टर डोज (Booster Dose) के लिए कोविन एप (Cowin App) पर शनिवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए थे. जैसे कि आपको पता है भारत देश में कोरोना की स्थिति कैसी है और कितनी तेजी से अपना पांव फैला रहा है इसके चपेट में कई लोग आ रहे हैं| इसलिए कोविड-19 “Omicron” बचने के लिए भारत सरकार ने बूस्टर डोज देना चालू कर दिया है और यह बहुत ही जरूरी है,क्योंकि हमारे देश की जनसंख्या काफी ज्यादा है जिससे बहुत ही ज्यादा डर है Corona Omicron फैलने का इसलिए सतर्क रहें और सावधान रहें|

Cowin.gov.in तीसरे/बूस्टर खुराक पंजीकरण फॉर्म के लिए लिंक|

Cowin PortalVisit now
Covid-19 Booster Dose Registration OnlineRegister Now
Covid cases update world wiseCheck Here
Our WebsiteClick Here

आज ही करें ऑनलाइन पंजीकरण और जाने कौन सा वैक्सीन लगवाना चाहिए |

Booster Vaccine 2022  मिली जानकारी के अनुसार, वैक्सीनशन की समयसारणी आज प्रकाशित की जा रही है। इसके अलावा बूस्टर शॉटके लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने की सुविधा भी शुरू हो चुकी है। जबकि, वैक्सीनेशन ऑनसाइट अप्वाइंटमेंट के साथ 10 जनवरी से आरंभ हो गई है,Covid-19 वैक्सीन बूस्टर डोज़ भारत मे 10 जनवरी से चालू हो चुकी है| अगर आप भी खुद को बूस्टर डोज़ लगवा के सुरक्षित करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े| आजकल ओमिक्रोण का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ चूका है  ये वायरस भारत में भी अपने पैर पसर रहा है| अगर आप भी अपने घर मे किसी बुजुर्ग को बूस्टर डोज़ लगवाना चाहते हैं तो cowin पोर्टल पर रजिस्टर करके वैक्सीन लगवाए| ये बूस्टर डोज़ इंजेक्शन आपको Covid-19 के लक्षण से बचाता है व् आपकी इम्युनिटी स्ट्रांग करता है जिससे आप कोरोना जैसे घंभीर बीमारी से लड़ सकते हैं|।

बता दें कि, पिछले सप्ताह बुधवार को केंद्र की तरफ से की गयी घोषणा के अनुसार, हेल्थ स्टाफ और 60 साल से अधिक उम्र को लोगों को बूस्टर शॉट पहले दी जाएगी और इन लोगों को तीसरी खुराक भी उसी वैक्सीन की मिलेगी जिसकी दो खुराकें वो पहले ले चुके हैं। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल (Dr. VK Paul) ने इस विषय पर कहा कि, ऐसे लोग जिन्होंने अपनी पहली और दूसरी खुराक के तौर पर कोविशील्ड [Covishield] के टीके लगवाएं हैं, उन्हें तीसरी डोज भी कोविशील्ड [Covishield] की ही दी जाएगी। जबकि,जिन लोगों को कोवैक्सीन [Covaxin] की 2 डोज मिल चुकी हैं, उन्हें बूस्टर शॉट भी कोवैक्सीन [Covaxin] की ही दी जाएगी। मिश्रित टीकाकरण यानि अलग-अलग वैक्सीन्स लगाने के विषय पर अभी रिसर्च किए जा रहे हैं और उससे जुड़े डेटा का अध्ययन किया जा रहा है, ताकि यह पता नहीं लगाया जा चुका है कि हम अलग-अलग वैक्सीन ल ते हैं या नहीं इस चीज पर वैज्ञानिक अभी भी रिसर्च कर रहे हैं, वैसे तो सारे वैक्सीन अच्छे हैं आपको जो भी वैक्सीन आपके नजदीकी स्थान पर उपलब्ध है वह आप जाकर लगवा सकते हैं। देश में 5.75 करोड़ लोग फिलहाल बूस्टर डोज के योग्य हैं। देश में 2.75 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 60 साल से अधिक हैं और वैक्सीन की तीसरी डोज के लिए योग्य हैं। वहीं एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स भी वैक्सीन की तीसरी डोज के योग्य हैं।

Booster Vaccine 3rd Dose

हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको बूस्टर वैक्सीन पंजीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी मिल गई होगी। इस लेख को पढ़ने के बाद भी यदि आपके पास बूस्टर खुराक या एहतियाती खुराक से संबंधित कोई प्रश्न हैं, तो बेझिझक नीचे कमेंट करके पूछें। हम आपके सभी सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे। यदि आप इस तरह के और अधिक उपयोग लेख पढ़ना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करना न भूलें।

यह भी पढ़ें:

बूस्टर डोज से जुड़े अन्य सवाल [FAQ]

बूस्टर शॉट के लिए कौन एलिजिबल है?

जिन्होंने अपनी पहली और दूसरी की डोज 9 महीने पहले ले ली थी या ने 39 सप्ताह पहले वह बूस्टर डोज लगवा सकते हैं|

क्या बूस्टर शॉट वास्तव में आवश्यक हैं?

बूस्टर टीके की एक अतिरिक्त खुराक है जो किसी ऐसे व्यक्ति में सुरक्षात्मक प्रतिरक्षा को लम्बा करने में मदद कर सकता है जिसने पहली बार में पूरी तरह से प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन इस बात के प्रमाण हैं कि कुछ समय बाद सुरक्षा कम हो रही है, इसलिए बूस्टर डोज बहुत ही जरूरी है।

यदि आपको हाल ही में COVID-19 हुआ है तो क्या आपको अभी भी बूस्टर की आवश्यकता है?

हम जानते हैं कि सीओवीआईडी ​​​​-19 होने से एंटीबॉडी में वृद्धि हो सकती है जो आपको वायरस से पुन: संक्रमण से बचाती है, इसलिए कुछ समय की संभावना है जिसमें प्राकृतिक प्रतिरक्षा ‘बूस्टर’ के रूप में कार्य कर सकती है,” डॉ सोस्टमैन कहते हैं।

क्या आप अपने बूस्टर के दौरान टीकों को मिक्स एंड मैच कर सकते हैं?

जैसे कि मैंने अपने पोस्ट में ऊपर लिखा हुआ है कि आप जो वैक्सीन लिए हैं वही वैक्सीन आपको बूस्टर डोज में लेना है आप वैक्सिंग को मिक्स नहीं कर सकते हैं अगर आप Covishield लिए हैं तो Covishield ही लेना है

कोविड-19 बूस्टर डोज से जुड़े वीडियो [Video]

कोविड-19 बूस्टर डोज Final Words

भारत सरकार ने कोविड-19 को जड़ से खत्म करने के लिए समय समय पर अपना ठोस कदम उठा रही है अभी बूस्टर डोज शुरू किया गया है जिससे लोगों के अंदर इम्यूनिटी बढ़ेगी|सरकार ने तय किया है कि हेल्‍थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और को-मॉर्बिडिटीज से ग्रस्‍त 60 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों को प्रिकॉशनरी डोज दी जाएगी। सरकार ने कहा कि इसके लिए उसी वैक्‍सीन का इस्‍तेमाल होगा जो उन्‍हें पहले दी जा चुकी है। भारत में दूसरी लहर में लोगों ने अपने कोविड-19 के चलते बहुत सारे जान कब आए थे इसलिए तीसरी लहर में लोगों की जाने ना जाए इसलिए आप लोग जाइए और जो लोग बूस्टर डोज के योग्य है वह जरूर लगवाएं|

हम अपने इस आर्टिकल के जरिए लोगों को सतर्क कर रहे हैं और जानकारी दे रहे हैं बूस्टर डोस के बारे में की बूस्टर डोज लगने के बाद लोग Omicron या ने नई वैरीअंट से कैसे बचा जा सकता है| बूस्टर डोज से जुड़ी जानकारी मुहैया कराई है और अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे इस पोस्ट को दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें|

Leave a Comment