e-Shram Card: श्रमिकों के खाते में आने लगे पैसे, आपको नहीं मिले 1000 रुपए तो जल्द करें ये काम

e shram card ka paisa  nahi aaya hai to ye karen

हर साल भारतीय सरकार अनेक प्रकार की योजनाएं चलाते हैं उन्हीं में से एक सबसे प्रमुख सोचना है e Shram card योजना जिसके माध्यम से असंगठित क्षेत्रों से जुड़े हुए श्रमिकों और मजदूरों को प्रतिमाह ₹500 दिए जाएंगे. इस योजना की शुरुआत भी हो चुकी है और अभी तक करोड़ों मजदूरों को e Shram card के माध्यम से ₹1000 मजदूरों के खातों में भेजे जा चुके हैं. अभी भी बहुत सारे श्रमिक ऐसे हैं जिन्हें श्रम कार्ड की पहली किस्त की ₹1000 राशि नहीं प्राप्त हुई है. और ऐसे लोग अपने पहले किस्त के आने का इंतजार कर रहे हैं.

जिन लोगों को पहले किस्त प्राप्त हो चुकी है वह तो अपने दूसरे किस्त के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन जी ने अभी तक नहीं प्राप्त हुआ उनको मैं बताना चाहूंगा कि आप थोड़ा सा इंतजार करें क्योंकि आपको भी प्राप्त होने वाला है. दूसरी किस्त में वैसे लोगों को ही श्रम कार्ड का लाभ दिया जा रहा है जिन्हें पहली किस्त के दौरान पैसे नहीं मिल पाए थे.

E Shram Card 2022 Details

आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से बताएंगे की श्रम कार्ड की दूसरी किस्त कब तक आएगी और आप उसे कैसे चेक कर सकते हैं.

यूपी सरकार योगी आदित्यनाथ ने भरण पोषण भत्ता राशि 500 रुपए उत्तर प्रदेश के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों एवं कामगारों के खाते में भेज दी गई है. अब उन सभी को श्रम कार्ड दूसरी किस्त यानी कि फरवरी और मार्च महीने की धनराशि का  इंतजार है.

सरकार द्वारा औपचारिक रूप से कोई भी सूचना जारी नहीं की गई हैं लेकिन यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि 31 मार्च से पहले -पहले दूसरी किस्त की धनराशि सभी असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों एवं कामगारों को दे दी जाएगी.

E Shram Card 2022 2nd किस्त विवरण

2022 श्रम कार्ड दूसरी किस्त विभाग का नाम श्रम एवं रोजगार मंत्रालय है. इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने किया था इस योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों की डाटा एकत्रित करना है. इस योजना के तहत लाभार्थी को भरण पोषण भत्ता के 500 रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे.

विभाग का नाम श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
योजना का नाम2022 श्रम कार्ड दूसरी किस्त योजना
पोर्टल का नाम ई- श्रम पोर्टल
लाभार्थी भारत के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक नागरिक
लाभ 500 रुपए हर महीने
श्रेणी सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रिया कैसे करें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
अधिकारिक वेबसाइट e-shram.gov.in

कैसे जाने 2022 श्रम कार्ड दूसरी किस्त जारी होने वाले हैं. (how to know shram card 2nd installment to be released).

आमतौर पर सभी लोगों को यह शंका रहता है कि श्रम कार्ड दूसरी किस्त कब आने वाली है कैसे जाने. दूसरी किस्त आने से पहले सरकार द्वारा दिया संकेत दीया जाएगा की दूसरी किस्त इस तारीख को आने वाला है. और बाकी की जानकारी हम आपको इसी वेबसाइट पर दे देंगे.

सरकार द्वारा जैसे ही इसके बारे में घोषणा की जाएगी उसके तुरंत बाद ही हम आप सबको सारी जानकारी दे दिया करेंगे.

ई श्रम कार्ड 2022 दूसरी किस्त लाभ पाने की योग्यता

2022 श्रम कार्ड दूसरी किस्त के लाभ पाने की योग्यता वे लोग हैं जो श्रम कार्ड के पहली किस्त ले चुके हैं या पंजीकरण कर चुके हैं और साथ ही साथ वे लोग जो बाद में पंजीकरण कराए हैं जोकि असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक एवं कामगार है वह लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही साथ आप सभी से यह अनुरोध है कि जिन लोगों ने भी है अभी तक ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है जल्द से जल्द करा ले.

ई श्रम कार्ड दूसरी किस्त 2022 स्टेटस जांच कैसे करें?

2022 श्रम कार्ड दूसरी किस्त जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया श्रम कार्ड 2022 की दूसरी किस्त 31 मार्च से पहले – पहले आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी. श्रम कार्ड की किस्ते जोकि 500 है वह 1000 रुपए कर 2 महीने के अंतराल में दी जाएगी. यह पैसा असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों एवं कामगारों को मिलेंगे.

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप जान पाएंगे 2022 श्रम कार्ड दूसरी किस्त कैसे जांच करें अथवा श्रम कार्ड  दूसरी किस्त की धनराशि आपके खाते में आया कि नहीं.

1. आप अपने मोबाइल के टेक्स्ट मैसेज के जरिए देख सकते हैं जिसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते साथ ही साथ श्रम कार्ड से जुड़ा होना चाहिए.

2.  सबसे पहले आप ई श्रम के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

3. उसके बाद ई श्रम कार्ड पर लॉग इन कर स्टेटस जांच अथवा वेरीफाई करें की श्रम कार्ड दूसरी किस्त आपके बैंक खाते में आया है या नहीं.

4. आप अपने बैंक ब्रांच पर जाकर अपना बैंक पासबुक अपडेट करवा कर पता कर सकते हैं की श्रम कार्ड दूसरी किस्त आया है या नहीं.

ई श्रम कार्ड के फायदे

ई श्रम कार्ड की बहुत सारे फायदे हैं भारत सरकार ने यह योजना असंगठित क्षेत्रों में मौजूद श्रमिकों एवं कामगारों का डाटा एकत्रित करने के लिए शुरुआत क्या था. इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों एवं कामगारों किसी कारणवश किसी तरह का हादसा होता है और उससे उस व्यक्ति का मृत्यु होता है तो उसके घर वालों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे और अपाहिज होने पर 1 लाख रुपए दिए जाएंगे.

यूपी सरकार योगी आदित्यनाथ ने असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों एवं कामगारों के भरण पोषण भत्ता राशि के 500 रुपए किस्त अनुसार दे रहे हैं जिससे कि उनके आर्थिक रोजगार मे सहायता हो.

ई श्रम कार्ड के लक्ष्य.

श्रम कार्ड भारत सरकार नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक योजना है. जिसका लक्ष्य 38 करोड़ असंगठित श्रमिकों एवं कामगारों का डाटा एकत्रित करना और उन्हें श्रम कार्ड देना है. जिससे कि भविष्य में उनका कल्याण हो. जैसे हम सब जानते हैं की क्रोना काल में बहुत से लोगों को खाने के लिए पैसों की कमी हो गई थी जिससे कि बहुत से लोगों को कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा इन सबको नजर में रखते हुए भारत सरकार ने इस योजना का शुरुआत की.

श्रम कार्ड के लिए अब तक कुल 25 करोड़ प्लस श्रमिक पंजीकरण करा चुके हैं. इस योजना का लाभ उठाने में सबसे आगे महिलाएं हैं श्रम कार्ड पोर्टल पंजीकरण करने में महिलाओं की संख्या 51% है वह पुरुषों की संख्या 49% है.

श्रम कार्ड 2022 यूपी वितरण राशि.

यूपी के मंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1.5 करोड़ रुपए भरण-पोषण भत्ता की राशि यूपी के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों एवं कामगारों पहली किस्त के तौर पर दिसंबर और जनवरी महीने का 1000 रुपए सभी श्रमिकों के बैंक खाते मैं जमा कर दिया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि अगली किस्त के तौर पर 2.31 करोड़ रुपए भरण-पोषण भत्ता की राशि दिया जाएगा.

श्रम कार्ड दूसरी किस्त 2022 [FAQs]

E Shram Card योजना 2022

श्रमिक कार्ड योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य ही था कि देश भर में असंगठित क्षेत्र में जितने भी मजदूर और श्रमिक आते हैं उन सभी को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. उत्तर प्रदेश सरकार ने आर्थिक सहायता के रूप में 4 महीने तक ₹500 प्रतिमाह देने का निर्णय लिया है और इस की पहली किस्त यानी कि दिसंबर और जनवरी के ₹500 दोनों मिलाकर ₹1000 की राशि ट्रांसफर की गई है.

जिन लोगों को अभी तक ₹1000 प्राप्त नहीं हुए हैं वे थोड़ा सा और इंतजार कर सकते हैं क्योंकि एक करोड़ पचास लाख श्रमिक ऐसे हैं जिनके अकाउंट को अभी तक वेरीफाई नहीं किया गया है और इनकी वेरिफिकेशन चालू है जितने मजदूरों के अकाउंट वेरीफाई होते जाएंगे उन सभी के खातों में सरकार ₹1000 पैसे ट्रांसफर कर दी जाएगी।

हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको उचित जानकारी प्राप्त हो गई होगी तो हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top