
E Shram Card 2022 : श्रम कार्ड दूसरी किस्त अभी तक नहीं आयी तो ये करें | श्रम कार्ड दूसरी किस्त कब तक दी जाएगी, 2nd installment of shram card 2022, श्रम कार्ड 2022 दूसरी किस्त कब तक आएगी, 2nd installment of shram card 2022.
श्रम कार्ड 2022 भारत सरकार प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसके तहत श्रमिकों को बहुत सारी लाभ दी जाएगी. इस योजना के तहत लोगों को किस्त अनुसार प्रति महीने 500 रुपए दी जाएगी.
जब से यूपी सरकार योगी आदित्यनाथ ने यूपी में असंगठित श्रमिकों एवं कामगारों को पहली किस्त की राशि 1000 रुपए दिसंबर और जनवरी महीने का मिलाकर एक साथ 3 जनवरी को दिया है.
तब से देशभर में सिर्फ इसी के बारे में चर्चा है की अपने श्रम पोर्टल पर अपना नाम पंजीकरण कराया अथवा नहीं और पंजीकरण कराया तो क्या आपके खाते में पहली किस्त की राशि आया या नहीं.
E Shram Card 2022
आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से बताएंगे की श्रम कार्ड की दूसरी किस्त कब तक आएगी और आप उसे कैसे चेक कर सकते हैं.
यूपी सरकार योगी आदित्यनाथ ने भरण पोषण भत्ता राशि 500 रुपए उत्तर प्रदेश के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों एवं कामगारों के खाते में भेज दी गई है. अब उन सभी को श्रम कार्ड दूसरी किस्त यानी कि फरवरी और मार्च महीने की धनराशि का इंतजार है.
सरकार द्वारा औपचारिक रूप से कोई भी सूचना जारी नहीं की गई हैं लेकिन यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि 31 मार्च से पहले -पहले दूसरी किस्त की धनराशि सभी असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों एवं कामगारों को दे दी जाएगी.
E Shram Card 2022 2nd किस्त विवरण
2022 श्रम कार्ड दूसरी किस्त विभाग का नाम श्रम एवं रोजगार मंत्रालय है. इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने किया था इस योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों की डाटा एकत्रित करना है. इस योजना के तहत लाभार्थी को भरण पोषण भत्ता के 500 रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे.
विभाग का नाम | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय |
योजना का नाम | 2022 श्रम कार्ड दूसरी किस्त योजना |
पोर्टल का नाम | ई- श्रम पोर्टल |
लाभार्थी | भारत के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक नागरिक |
लाभ | 500 रुपए हर महीने |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आवेदन प्रक्रिया कैसे करें | ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया |
अधिकारिक वेबसाइट | e-shram.gov.in |
कैसे जाने 2022 श्रम कार्ड दूसरी किस्त जारी होने वाले हैं. (how to know shram card 2nd installment to be released).
आमतौर पर सभी लोगों को यह शंका रहता है कि श्रम कार्ड दूसरी किस्त कब आने वाली है कैसे जाने. दूसरी किस्त आने से पहले सरकार द्वारा दिया संकेत दीया जाएगा की दूसरी किस्त इस तारीख को आने वाला है. और बाकी की जानकारी हम आपको इसी वेबसाइट पर दे देंगे.
सरकार द्वारा जैसे ही इसके बारे में घोषणा की जाएगी उसके तुरंत बाद ही हम आप सबको सारी जानकारी दे दिया करेंगे.
ई श्रम कार्ड 2022 दूसरी किस्त लाभ पाने की योग्यता
2022 श्रम कार्ड दूसरी किस्त के लाभ पाने की योग्यता वे लोग हैं जो श्रम कार्ड के पहली किस्त ले चुके हैं या पंजीकरण कर चुके हैं और साथ ही साथ वे लोग जो बाद में पंजीकरण कराए हैं जोकि असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक एवं कामगार है वह लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही साथ आप सभी से यह अनुरोध है कि जिन लोगों ने भी है अभी तक ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है जल्द से जल्द करा ले.
ई श्रम कार्ड दूसरी किस्त 2022 स्टेटस जांच कैसे करें?
2022 श्रम कार्ड दूसरी किस्त जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया श्रम कार्ड 2022 की दूसरी किस्त 31 मार्च से पहले – पहले आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी. श्रम कार्ड की किस्ते जोकि 500 है वह 1000 रुपए कर 2 महीने के अंतराल में दी जाएगी. यह पैसा असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों एवं कामगारों को मिलेंगे.
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप जान पाएंगे 2022 श्रम कार्ड दूसरी किस्त कैसे जांच करें अथवा श्रम कार्ड दूसरी किस्त की धनराशि आपके खाते में आया कि नहीं.
1. आप अपने मोबाइल के टेक्स्ट मैसेज के जरिए देख सकते हैं जिसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते साथ ही साथ श्रम कार्ड से जुड़ा होना चाहिए.
2. सबसे पहले आप ई श्रम के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
3. उसके बाद ई श्रम कार्ड पर लॉग इन कर स्टेटस जांच अथवा वेरीफाई करें की श्रम कार्ड दूसरी किस्त आपके बैंक खाते में आया है या नहीं.
4. आप अपने बैंक ब्रांच पर जाकर अपना बैंक पासबुक अपडेट करवा कर पता कर सकते हैं की श्रम कार्ड दूसरी किस्त आया है या नहीं.
ई श्रम कार्ड के फायदे
ई श्रम कार्ड की बहुत सारे फायदे हैं भारत सरकार ने यह योजना असंगठित क्षेत्रों में मौजूद श्रमिकों एवं कामगारों का डाटा एकत्रित करने के लिए शुरुआत क्या था. इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों एवं कामगारों किसी कारणवश किसी तरह का हादसा होता है और उससे उस व्यक्ति का मृत्यु होता है तो उसके घर वालों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे और अपाहिज होने पर 1 लाख रुपए दिए जाएंगे.
यूपी सरकार योगी आदित्यनाथ ने असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों एवं कामगारों के भरण पोषण भत्ता राशि के 500 रुपए किस्त अनुसार दे रहे हैं जिससे कि उनके आर्थिक रोजगार मे सहायता हो.
ई श्रम कार्ड के लक्ष्य.
श्रम कार्ड भारत सरकार नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक योजना है. जिसका लक्ष्य 38 करोड़ असंगठित श्रमिकों एवं कामगारों का डाटा एकत्रित करना और उन्हें श्रम कार्ड देना है. जिससे कि भविष्य में उनका कल्याण हो. जैसे हम सब जानते हैं की क्रोना काल में बहुत से लोगों को खाने के लिए पैसों की कमी हो गई थी जिससे कि बहुत से लोगों को कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा इन सबको नजर में रखते हुए भारत सरकार ने इस योजना का शुरुआत की.
श्रम कार्ड के लिए अब तक कुल 25 करोड़ प्लस श्रमिक पंजीकरण करा चुके हैं. इस योजना का लाभ उठाने में सबसे आगे महिलाएं हैं श्रम कार्ड पोर्टल पंजीकरण करने में महिलाओं की संख्या 51% है वह पुरुषों की संख्या 49% है.
श्रम कार्ड 2022 यूपी वितरण राशि.
यूपी के मंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1.5 करोड़ रुपए भरण-पोषण भत्ता की राशि यूपी के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों एवं कामगारों पहली किस्त के तौर पर दिसंबर और जनवरी महीने का 1000 रुपए सभी श्रमिकों के बैंक खाते मैं जमा कर दिया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि अगली किस्त के तौर पर 2.31 करोड़ रुपए भरण-पोषण भत्ता की राशि दिया जाएगा.
श्रम कार्ड दूसरी किस्त 2022 [FAQs]
E Shram Card योजना 2022
श्रमिक कार्ड योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य ही था कि देश भर में असंगठित क्षेत्र में जितने भी मजदूर और श्रमिक आते हैं उन सभी को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. उत्तर प्रदेश सरकार ने आर्थिक सहायता के रूप में 4 महीने तक ₹500 प्रतिमाह देने का निर्णय लिया है और इस की पहली किस्त यानी कि दिसंबर और जनवरी के ₹500 दोनों मिलाकर ₹1000 की राशि ट्रांसफर की गई है.
जिन लोगों को अभी तक ₹1000 प्राप्त नहीं हुए हैं वे थोड़ा सा और इंतजार कर सकते हैं क्योंकि एक करोड़ पचास लाख श्रमिक ऐसे हैं जिनके अकाउंट को अभी तक वेरीफाई नहीं किया गया है और इनकी वेरिफिकेशन चालू है जितने मजदूरों के अकाउंट वेरीफाई होते जाएंगे उन सभी के खातों में सरकार ₹1000 पैसे ट्रांसफर कर दी जाएगी।
हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको उचित जानकारी प्राप्त हो गई होगी तो हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
Kotak Mahindra Bank account number 0914389871 Santosh Bhanudas gayakavad
Hamari abhi tk 1 bhi instalment nhi aayi h
अभी तक मेरी कोई भी किस्त नही मुझे मिली, मेरा रेजिस्ट्रेशन भी हो गया है, आखिर क्यू कहाँ त्रुति हो गई है, अवगत कराने की कृपा करे, e-mail ID द्धरा
Village and post kailsa
Tasel amroha
Ham ne bhi banaya tha kcc card lekin yaha to majdor ko nahi mill rahin he sobidha jo kariya karta hai unkahi bol bala chal ta hai chamcho ki rishte dar ya sakha samnadhi ko hi mill ko kaheta he vastchar nahi ho rahaa hai koibhi sarkar aaye garib to garib hi raha jata hai 40 ekad jamin leke gaya mera nadi ki kattow se lekin phir bhi kuch nahi milla hame phir bhi jiharhe he hame ajjtk ek sarkari gahr mila na koi 8 akad jamin abhi he khati karte aarhho phir bhi kisano list me nahi aate he ham please check and settlement🙏