फ्री फायर के बेस्ट नाम क्या है | Free fire ka best naam kya hai

फ्री फायर एक एक्शन गेम है जिसे हर एक प्लेयर खेलना पसंद करते हैं, फ्री फायर के प्रत्येक खिलाड़ी या फिर दूसरे शब्दों में कहा जाए तो फ्री फायर के फैंस इस गेम को खेलने के लिए अपने हिसाब से इसका नाम रख लेते हैं जिससे फ्री फायर के नाम पर बदलाव आता हैं कुछ ऐसे लोग हैं जो इस गेम का बेस्ट नाम जानना चाहते हैं,यदि आप भी फ्री फायर के बेस्ट नेम जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

फ्री फायर के बेस्ट नेम | Free Fire Ka Best Naam

Free Fire Ka Best Naam

फ्री फायर एक बहुत ही पॉपुलर अर्थात मशहूर सर्वाइवल गेम है जिसके आज दूसरे देश के साथ साथ हमारे देश के लोगों द्वारा बहुत ही इंटरेस् के साथ इस गेम को खेला जाता है. इस रॉयल गेम को ना सिर्फ विदेशों में खेला जाता है बल्कि हमारे देश में भी इस फ्री फायर के लाखों लाख लवर्स मिलेंगे जो इस खेल को खेलना ज्यादा से ज्यादा पसंद करते हैं.

आज प्ले स्टोर में फ्री फायर गेम को बहुत ही अधिक संख्या में इंस्टॉल किया गया है और यह इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया है कि आपको प्ले स्टोर में आसानी से उपलब्ध मिलेगा, जिससे आप इसे डाउनलोड करके इस गेम का लुफ्त उठा सकते हैं. खिलाड़ी इस गेम को खेलते वक्त अपने लेवल को हाय करने के लिए अपना हंड्रेड परसेंट देते हैं ताकि उनके खेल का लेबल बड़े और वे प्रो प्लेयर कहला सके.

इस गेम की खास बात यह है कि इसे एंड्रॉयड फोन के साथ-साथ कम रैम वाले फोन में भी डाउनलोड करके लोग इसे खेल सकते हैं, जिस व्यक्ति के पास कम रैम वाले फोन हैं वह भी आसानी पूर्वक फ्री फायर जैसे पॉपुलर गेम का लुफ्त उठा सकते हैं.

अगर आज कल की बात करें तो कई ऐसे युवक और बच्चे हैं जो वीडियोस, सीरियल्स एवं अन्य प्रकार की शॉर्ट वीडियोस को देखने के बजाय इस गेम को खेलना अधिकतर पसंद करते हैं . वे इस गेम को खेलने के साथ-साथ बहुत सारे फ्री फायर के निकनेम भी जानते हैं जिन्हें सिलेक्ट करके वह अपने फ्री फायर का नाम रख लेते हैं.

वहीं दूसरी और कुछ लोगों को इनके बेस्ट निकनेमस नहीं पता होता,जिस कारण से वे अपने इस गेम में फ्री फायर का नाम नहीं रख पाते हैं यदि आप भी फ्री फायर का बेस्ट नाम (free fire ka best naam) को जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में बने रहिए.

फ्री फायर बेस्ट गिल्ड नेम:-

फ्री फायर एक बैटलग्राउंड गेम है जिसके आज लाखों लाख दीवाने हैं, लोग इस गेम को खेलते तो है लेकिन इस गेम को खेलने के साथ-साथ वे फ्री फायर के कई तरह से नाम भी रखते हैं जिन नामों की जानकारी सभी प्लेस को नहीं होती है. प्रत्येक लोग जो फ्री फायर में अपना समय बिताते हैं वे इस गेम को शानदार तरीके से खेलने के साथ-साथ अपने गेम को एक अच्छा नाम देते हैं , इस प्रकार प्रत्येक खिलाड़ी फ्री फायर को करैक्टर के रूप में नाम देते हैं.

जिस कारण से फ्री फायर गेम को खिलाड़ियों द्वारा अलग-अलग नाम दिया जा रहा है जिससे अब फ्री फायर अनेक नाम से जाना जाने लगा है. जो प्लेयर फ्री फायर को खेलते हैं उनको लगभग सभी नाम पता होते हैं लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इस गेम के सभी नामों में से कुछ कुछ नाम नहीं पता होते इसलिए उनकी इच्छा होती है कि वे फ्री फायर से संबंधित सभी बेस्ट नेम जान सके.

यदि आप भी इस गेम के विभिन्न बेस्ट नेम्स को जानना चाहते हैं तो नीचे के तथ्य में मैं फ्री फायर के बेस्ट नेम को बताने जा रही हूं आप इसे अच्छे से देख ले .

फ्री फायर के कुछ बेस्ट नेम हिंदी में (Hindi me free fire ka best naam):-

फ्री फायर को अभी तक बहुत सारे नाम दे दिया गया है जिन नामों से फ्री फायर को जाना जाता है लेकिन यह नाम उन लोगों को नहीं पता होगा जो लोग इस गेम से परे हैं. बल्कि वे लोग इस नाम से रूबरू होंगे जो इस गेम को खेलते हैं तथा इस गेम में सबसे ज्यादा टाइम स्पेंड करते हैं.

फ्री फायर का बेस्ट नाम जानना आपके लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि जब आप इन सभी नामों को अच्छी तरीके से जानेंगे तो आप अपने फ्री फायर गेम को इन बेस्ट नामों में से किसी भी एक नाम से रख सकते हैं. ऐसे कई खिलाड़ी है जो अपने फ्री फायर गेम का नाम अलग अलग रखते हैं जो उन्हें पसंद हो. वही लोग फ्री फायर में अच्छा नाम रख सकते हैं जिन्हें इन बेस्ट नामों की जानकारी होगी.

यदि आप भी अपने फ्री फायर को एक अच्छा नाम देना चाहते हैं तो इन सभी बेस्ट नेम को ध्यान से देखें मैं इसे नीचे बताने जा रही हूं.

  • सौल मोर्टल
  • शील्ड का बंदा
  • तेरा कातिल
  • जोकर
  • किलर
  • डायनेमो
  • लेजेंड
  • तूफान का राजा
  • उदासी बाबा
  • तेरा बाप हूं
  • एकवान्म
  • मां का लाडला
  • सबका लीडर
  • जॉन
  • शिवा
  • जोकर और आपका नाम
  • मराठा
  • भारतीय जवान
  • जिंदा और आपका नाम
  • रजनी का फैन
  • दबंग खिलाड़ी
  • धाकड़
  • मुसाफिर
  • कुश्ती करने वाला
  • पाखंडी बाबा
  • लाडो गेम
  • शिव
  • कुकू
  • अनामिका
  • नुरुला कौर
  • जाट पगला
  • अन्ना
  • अनु किलर.

इस प्रकार आपको ऊपर के तथ्यों में फ्री फायर का बेस्ट हिंदी नाम (free fire ka best naam) क्लियर हो गया होगा. यह सभी बेस्ट फ्री फायर के हिंदी नाम है जिसे आप अपनी इच्छा अनुसार अपने गेम का नाम रख सकते हैं.

बहुत से लोग फ्री फायर के हिंदी नाम को रखने के बजाय दूसरे लैंग्वेज से संबंधित नाम को रखते है,सभी प्लेयर्स फ्री फायर में हिंदी नाम को नहीं रखते उसमें से कुछ प्लेयर्स हिंदी नाम में से अच्छे नामों को सेलेक्ट करके अपने फ्री फायर का नाम बदलते हैं तो कुछ लोग दूसरी लैंग्वेज से संबंधित नाम को अपना फ्री फायर गेम का नाम देते हैं.

यदि आप भी फ्री फायर के प्लेयर हैं और आपको भी अपने फ्री फायर का नाम चेंज करना है तो आप ऊपर के तथ्यों में बताए गए सभी नामों में से किसी एक नाम को चुनकर अपने गेम का नाम रख सकते हैं और जब कोई आपसे पूछे कि आपका फ्री फायर का नाम क्या है ?तो आप उसे यह आंसर देने में सक्षम होंगे.

फ्री फायर के कुछ डेंजरस नेम:-

फ्री फायर का सिर्फ हिंदी नाम ही नहीं होता बल्कि इस गेम के बहुत सारे लैंग्वेजइज में नेम होते हैं जिसे लोग अपनी इच्छा के अनुसार सिलेक्ट करके गेम का नाम बदलते हैं.

मैं नीचे के तथ्यों में फ्री फायर के कुछ डेंजरस नेम बताने जा रही हूं: –

  • दिलवाला
  • जान का हीरो
  • सनी
  • बंदूक का दीवाना
  • खुशी खुशी कभी गम
  • यार हु तेरा
  • ब्लैक स्टॉर्म
  • काला धुवा किंग
  • सपनों के रहने वाला
  • बैड बॉय
  • केप्पर
  • रेड आई
  • इगनितर

इस प्रकार यह सारे नेम फ्री फायर के डेंजरस नेम है , जिसे प्लेयर्स अपनी इच्छा के अनुसार सिलेक्ट करके फ्री फायर का नाम रख सकते हैं. कुछ फ्री फायर उपयोगकर्ता ऐसे होते हैं जो हिंदी के सिंपल नाम फ्री फायर गेम में रखना चाहते हैं और कुछ ऐसे होते हैं जो डेंजर नामों को ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए अपने फ्री फायर गेम को डेंजर नाम से रखते हैं.

यदि आप भी डेंजर नाम रखने वाले प्लेयर्स के ग्रुप में आते हैं तो आप भी इन सभी नामों को सेलेक्ट कर के अपने फ्री फायर गेम का नाम रख सकते हैं

फ्री फायर का महाकाल नाम:-

फ्री फायर के कुछ महाकाल नेम भी हैं जो कुछ प्लेयर्स के द्वारा ज्यादा ही पसंद किए जाते हैं, महाकाल के भक्त इन नामों को ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए वे अपने फ्री फायर गेम को महाकाल के नामों से रखना पसंद करते हैं.

फ्री फायर के महाकाल नाम कुछ इस प्रकार है:-

  • महा काल
  • म हा का ल
  • महाकाल
  • MAHAKAAL
  • MAHAKAAAL
  • Devil Mahakal

यह सभी फ्री फायर के महाकाल के नाम है जिन्हें लोग अपने गेम के नाम को इन सभी नामों में से किसी एक नाम को चुनकर रखते हैं.

फ्री फायर का बेस्ट नेम (free fire ka best naam):-

फ्री फायर के कुछ बेस्ट नेम है, इन बेस्ट नाम में फ्री फायर प्लेयर किसी एक नाम को सेलेक्ट करते हैं और फिर उसे अपने गेम का नाम दे देते हैं.

फ्री फायर का बेस्ट नेम कुछ इस प्रकार हैं:-

  • BloodThirsty
  • Haan Wahi
  • Sniper
  • Killer
  • Mortal
  • DEATH MACHINE
  • Dynamo
  • Pshyco chhori
  • Dilwala
  • Jinda Dil.

यह सभी नाम फ्री फायर के कुछ बेस्ट नाम है जिसे प्लेयर्स अपने गेम का नाम इन्हीं नामों में से किसी एक नाम में रखना पसंद करते हैं. अधिकतर प्लेयर्स इन सभी नामों में से किसी एक नाम को सिलेक्ट करते हैं और फिर वह अपना गेम का नाम रखते हैं.

फ्री फायर नेम चेंज कैसे करें?

फ्री फायर जितने भी लोग खेलते हैं वह सभी अपने गेम का नाम कुछ ना कुछ रखते हैं और ऐसे में यदि उन्हें अपने गेम का नाम चेंज करना होता है तो सबसे पहले उन्हें वह नेम को हटाना होता है जो वह पहले से रखे हुए होते हैं. पहले से रखे हुए नेम को हटाने के लिए आप उस नेम पर जाएं वहां आपको नेम को चेंज करने का ऑप्शन आएगा आप वहां से फ्री फायर में रखे हुए पहले के नाम को हटाकर अपनी इच्छा अनुसार ऊपर के तथ्य में बताए गए कोई भी अच्छा नाम सिलेक्ट करके रख सकते हैं.

बहुत सारे प्लेयर्स अपने-अपने अकॉर्डिंग अपने इस फ्री फायर गेम का नाम रखते हैं जो बहुत ही कमाल की होती है जिसे पढ़ने में भी एक अलग ही मजा है. कुछ प्लेयर्स महाकाल के नाम पर फ्री फायर का नाम रखते हैं तो कुछ प्लेयर्स सिंपल हिंदी के नामों को रखते हैं और कुछ ऐसे भी फ्री फायर प्लेयरस है जो अलग-अलग लैंग्वेजेस से बने फ्री फायर नाम को रखते हैं.

इन्हें भी पढ़ें:

Free Fire Best Name [Video]

निष्कर्ष:-

सभी खिलाड़ी इस गेम को एक नया नाम देना चाहते हैं जिससे उसका गेम और भी परफेक्ट बन सके इसलिए लोग फ्री फायर का नाम अलग अलग रखते हैं. तो आज आपने हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि “फ्री फायर के बेस्ट नाम क्या है (free fire ka best naam kya hai)?”

उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद ही पसंद आया हो और आप फ्री फायर के सभी तरह के नाम को जान गए होंगे.

Leave a Comment