[PMAY] प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022-2023 : PM Awas New List नाम खोजें।

PM Awas Yojana 2022 इस योजना का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2022 तक गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले प्रत्येक पात्र परिवार को स्वयं का घर उपलब्ध कराना है। इस योजना के अंतर्गत कई सारे गरीब लोग और उसके अलावा वैसे लोग जिस की आर्थिक व्यवस्था थोड़ी कमजोर है और उनका पक्का मकान नहीं है वह लोग इस योजना के अंतर्गत अपना एक अच्छा घर बनवा सकते हैं यह योजना उन लोगों के लिए भी मददगार साबित होगी जो लोग झुग्गी झोपड़ी, कच्चे मकानों में रहते है। इस लेख के द्वारा हम प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 के उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवेदक कैसे करें, आदि की विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध करा रखी है।प्रधान मंत्री आवास योजना 2022 (PMAY) केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (CLSS) है। यह योजना सन 2015 में शुरू की गई थी यह योजना उन लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक है जिन्होंने अपना घर बनाने का सपना देखा है लेकिन पैसों की कमी के वजह से अपना घर नहीं बना पाते हैं यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय समूह (LIG), मध्यम आय समूह- I (MIG-I)), और मध्यम-आय समूह ‘सभी के लिए आवास’ प्रदान करने के लिए अपनी तरह की पहली पहल है। -II (MIG-II) शहरी समाज के वर्ष 2022 के अंत तक। इस प्रधानमंत्री योजना के तहत, उन्हें अपने घर की खरीद/निर्माण/विस्तार/सुधार पर गृह ऋण ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

इस पहल से दो केंद्रीय नोडल एजेंसियां ​​अर्थात आवास और शहरी विकास निगम (HUDCO) और राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) उधार देने वाली संस्थाओं को सब्सिडी दे रही हैं, जिससे पात्र आवेदकों को सब्सिडी प्राप्त करने में मदद मिलेगी। Indiabulls Housing Finance Limited को एक ऋणदाता के रूप में क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी योजना के माध्यम से प्रधान मंत्री आवास योजना योजना के किफायती आवास लाभों का विस्तार करने के लिए सम्मानित किया गया है। आप अपनी पात्रता मानदंड की जांच करने के लिए नीचे क्लिक करके पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

PMAY List 2022

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता /Eligibility For Pm Awas Yojana

PM Awas Yojana 2022 प्रधानमंत्री आवास योजना की घोषणा 75 में  स्वतंत्रता दिवस के जश्न से ठीक पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। इस आवास योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को की गई थी इस योजना के मुख्यतः निम्न आय वर्ग व मध्यम आय वर्ग के लोगों को लाभ मिलता है। पीएम आवास योजना के तहत सरकार के द्वारा 31 मार्च 2022 तक 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है और हम आपको यह भी बता दें कि इसमें सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना राशि में सब्सिडी भी दी जाती है सरकार इस योजना में हमेशा यह प्रयास कहती है कि देश के जो जरूरतमंद लोग हैं। वह इस आवास योजना का लाभ भरपूर उठा पाए हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना मोदी सरकार द्वारा लाई गई थी और जो योजना करोड़ों लोगों को घर देने में कामयाब रही है।

अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित पात्रता है वह होनी चाहिए होनी चाहिए :-

  • आवास योजना का लाभ ऐसे परिवारों को दिया जाएगा जो आर्थिक तौर पर कमजोर और गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते हैं ।
  •  प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करने से पहले आवेदनकर्ता के पास कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए, मकान होने की स्थिति में इन्हें आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • PMAY List 2022-23 के लाभ को लेने के लिए आवेदन कर्ता को पहले से राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा कोई ऐसी योजना का लाभ नहीं दिया गया हो जिसके अंतर्गत उन्हें मकान के लिए अनुदान की राशि मुहैया कराई गई हो।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेने के लिए आवेदन कर्ता के पास बीपीएल राशन कार्ड होना जरूरी है।
  • Pm Awas Yojana के अंतर्गत ऐसे लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए राशि मुहैया कराई जाएगी जिनकी वार्षिक आय ₹300000 से कम हो।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना /Pradhanamntri Gramin Awas Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदन कर्ता के पास कोई सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।

Highlights of PM Awas Yojana 2022-23

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना
योजना शुरू की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लॉन्च की गई22 जून 2015
योजना का उद्देश्यपक्का घर प्रदान करना
लाभार्थीदेश के गरीब परिवार
PMAY चरण 1 की अवधिअप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक
PMAY चरण 2 अवधिअप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक
PMAY चरण 3 की अवधिअप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
PMAY ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmaymis.gov.in/
हमारी वेबसाइटwww.cgwas.org
PMAY Benifits 2022

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022-23 के उद्देश्य

PM Awas Yojana 2022 दोस्तों जनसंख्या की दृष्टि में भारत दुनिया का फिलहाल दूसरा सबसे बड़ा देश है और कुछ ही वर्षों में पूरी दुनिया किसी के लिए पर आ जाएगा भारत में बढ़ती जनसंख्या पर बड़ी चिंता का विषय है हमारे देश में अमीर व गरीब का अंतर भी बहुत ज्यादा है प्रत्येक परिवार के पास रहने का घर भी नहीं है ज्यादातर लोग जोगी झोपड़ी में रहते हैं और मध्यमवर्गीय या निम्न मध्यवर्गीय लोगों का एक बड़ा हिस्सा किराए के मकान में अपनी पूरी जिंदगी निकाल देते हैं क्योंकि घर बनाने का खर्चा बहुत ज्यादा होने के कारण कभी घर बनाने का साहस नहीं जुटा पाते हैं इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 शुरू की गई है जिसे केंद्र सरकार द्वारा 2015 में शुरू किया गया था सरकार द्वारा मार्च 2022 तक 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा गया था सरकार द्वारा इस योजना में बड़े तेजी से काम किया गया है योजना के तहत अब तक लाखों लोगों को घर मिल चुके हैं।

दोस्तों जैसे कि आपको हमारे देश की गरीबी के बारे में अच्छे से जानते होंगे हमारे देश की जनसंख्या बहुत बड़ी है, और हमारे देश में कई ऐसे राज्य हैं और कई ऐसे गांव हैं जहां पर अभी भी लोग छपरी वाले घर में और टूटे-फूटे घर मैं रहते हैं, उनके पास इतने पैसे नहीं होते कि वह घर बना पाए कुछ लोगों के पास तो जमीन होते हैं फिर भी वह घर नहीं बना पाते हैं क्योंकि उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं होते जिनके वजह से वह बस घर बनाने का सपना देख कर ही रह जाते हैं तो हम आपको बता दें कि जिन लोगों का घर बनाने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है बस उस अपना देख कर रह जा रहे हैं उनके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना लेकर आई है जिसका लाभ उठाकर हर एक व्यक्ति अब अपना घर का सपना पूरा कर सकता है, प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए उन लोगों को भी काफी मदद मिलेगी जिन लोगों ने कोविड-19 जैसे महामारी बीमारी के समय पर वह अपनी नौकरियां खो दी थी और जिनकी आमदनी आना बंद हो गई थी वैसे लोग कोविड-19 समय पर बहुत परेशान हुए थे, और कोविड-19 के चलते उनकी आर्थिक व्यवस्था खराब हो गई है वैसे लोगों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का बहुत लाभ मिलेगा जिनसे वह अपना घर बना कर अपना जीवन व्यतीत कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022-23 के लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना दो प्रकार से चलाई जा रही है,1 ग्रामीणों के लिए 2 शहरियों के लिए,दोनों का नाम दिया गया है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना या कह लीजिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, इसी प्रकाश से शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी चलाया जा रहा है।हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY List 2022-23 ) के बारे में इस योजना के अंतर्गत गांव में रहने वाले देश के करोड़ों परिवार को शामिल किया गया है जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है वह कच्चे मकान में अपना गुजारा कर रहे हैं या फिर उनके पास किसी प्रकार का कोई मकान नहीं है वह झोपड़ी में अपना जीवन यापन कर रहे हैं । इन लोगों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में शामिल कर आवास देने के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, Pradhanamntri Gramin Awas Yojana के अंतर्गत बचे हुए लोगों को भी शीघ्र से शीघ्र शामिल किया जा रहा है सरकार ने यह ठान लिया है कि 2022 तक देश के हर एक लोगों के पास अपना खुद का पक्का मकान हो । ताकि वो गर्व से अपने पक्के मकान में जीवन व्यतीत कर सकें बिना किसी चिंता और डर के। 

प्रधानमंत्री आवास योजना से मिलने वाले जो रासी हैं उन पैसों से मध्यक्रम के लोग या उससे नीचे कदम के लोग अब आराम से घर बना सकते हैं और और अपना जीवन व्यतीत कर सकते हैं और वैसे लोग भी जो अभी तक किराए के मकान में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं वह भी अपना इस योजना का लाभ उठाकर अपना घर बना सकते हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह सपना है कि भारत के हर नागरिक के पास अपना पक्का मकान हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पीएम आवास योजना को शुरू किया गया था। इस योजना में लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे जिससे कि बेरोजगारी की दर में भी गिरावट आएगी और देश की आर्थिक व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

PMAY Eligibility 2022

PMAY कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर

आवेदन प्रक्रिया, ब्याज दरों और किसी अन्य योजना से संबंधित किसी भी प्रश्न के मामले में, ग्राहक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:-

  • 1800-11-6163 (Urban, HUDCO)
  • 1800-11-3388 (Urban,NHB)
  • 1800-11-3377 (Urban,NHB)
  • 1800-11-6446 (Gramin)

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 हेतु आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022: इस योजना में सरकार घर खरीदने के लिए होम लोन के ब्याज पर 02.67 लाख रूपये की सब्सिडी प्रदान करती है। इस योजना में केंद्र सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले पात्र परिवारों को सस्ते दाम पर लोन उपलब्ध करवाती है। जिन परिवारों की सलाना आय तीन लाख रूपये है वही परिवार इस योजना में आवेदन कर सकता है।अगर आप प्रधानमंत्री योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं और प्रधानमंत्री योजना ना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको कुछ दस्तावेजों का ध्यान देना पड़ेगा जो हम नीचे बताने जा रहे हैं वह सारे दस्तावेज आपके पास होना अनिवार्य है तभी आप प्रधानमंत्री योजना का लाभ उठा सकते हैं और हम आपको बता दें कि नीचे दिए गए सारे दस्तावेज को अच्छे से आप जांच कर ले और अपने पास रख ले ताकि आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट ना हो। 

दस्तावेजों का लिस्ट कुछ इस प्रकार के हैं :

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड 
  • आय प्रमाण
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • जाति प्रमाण पत्र (if required)
  • बैंक खाते का पासबुक
  • फोटोग्राफ
  • मकान का नक्शा
  • मोबाईल नंबर

कैसे देखे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सूची में अपना नाम / How To Check Pm Awas Yojana List

प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की सूची अब घर बैठे देख सकते हैं इसके लिए आपको कहीं भी कोई भी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ना ही आपको किसी ऑफिस के चक्कर काटने पड़ेंगे प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची (PMAY List 2021-22) मैं अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा आप यहां पर क्लिक करके भी ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं। और आप जैसे ही इस आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे तो आपके सामने नीचे दिए गए तस्वीर की तरह इंटरफ़ेस दिखाई देगा।

Pradhan-Mantri-Awas-Yojana-A

फिर जैसा ही आप इस वेबसाइट पर पहुंचते हैं आपको फिजिकल प्रोग्रेस रिपोर्ट नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करते ही एक नए पेज पर चले जाएंगे। आप जैसे ही नए पेज पर जाते हैं आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि आप कौन से वक्त का लिस्ट देखना चाहते हैं, इसकी जानकारी भर, अपने राज्य, जिला इत्यादि का चयन सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

Pradhan-Mantri-Awas-Yojana-B

इस प्रोसेस के बाद फिर जैसा ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करते हैं, आपके सामने प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना की सूची आ जाती है और इसमें जिन लोगों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY List 2021-22 ) के अंतर्गत सरकार के द्वारा मदद दी जाएगी उनका नाम भी आपको आसानी से दिख जाएगा।

PMAY (U) के लिए राज्य स्तरीय नोडल एजेंसियों की सूची

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 इस योजना का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2022 तक गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले प्रत्येक पात्र परिवार को स्वयं का घर उपलब्ध कराना है। इस लेख के द्वारा हम प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 के उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवेदक कैसे करें, आदि की विस्तृत जानकारी ऊपर पोस्ट के जरिए उपलब्ध करा रखी है,और कुछ ऐसी जानकारी हमने नीचे दिए हैं जिससे आप अपने राज्यों के अंतर्गत एड्रेस और कांटेक्ट डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं जैसे की ईमेल एड्रेस और पता।

State/UTOrganisation NameAddress and Email
Andaman and Nicobar IslandsUnion Territory of Andaman and Nicobar IslandsMunicipal Council, Port Blair – 744101
Email: jspwdud@gmail.com
Andhra PradeshAndhra Pradesh State Housing Corporation LimitedAndhra Pradesh State Housing Corporation Limited, Himayat Nagar, Hyderabad – 500029
Email: apshcl.ed@gmail.com
Andhra PradeshAndhra Pradesh Township Infrastructure Development Corporation LimitedFlat number 502, Vijaya Lakshmi Residency, Gunadala, Vijayawada – 520004
Email: aptsidco@gmail.com,
mdswachchandhra@gmail.com
Arunachal PradeshGovernment of Arunachal PradeshDepartment of Urban Development and Housing, Mob-II, Itanagar
Email: chiefengineercumdir2009@yahoo.com,
cecumdirector@udarunachal.in
AssamGovernment of AssamBlock A, Room no. 219, Assam Secretariat, Dispur, Guwahati – 781006
Email: directorcpassam@gmail.com
BiharGovernment of BiharUrban Development and Housing Department, Vikas Bhawan, Bailey road, New Secretariat, Patna, Bihar – 15
Email: sltcraybihar@gmail.com
ChandigarhChandigarh Housing BoardSector 9-D, Chandigarh – 160017
Email: chb_chd@yahoo.com,
infor@chb.co.in
ChhattisgarhGovernment of ChhattisgarhMahanadi Bhawan Mantralaya, Room No. S-1/4, Naya Raipur, Chhattisgarh
Email: pmay.cg@gmail.com
Dadra and Nagar Haveli, and Daman and DiuUnion Territory of Dadra and Nagar Haveli, and Daman and DiuSecretariat, Silvassa – 396220
Email: devcom-dd@nic.in
Dadra and Nagar HaveliUnion Territory of Dadra and Nagar HaveliSecretariat, Silvassa – 396220
Email: pp_parmar@yahoo.com
GoaGovernment of GoaGSUDA, 6th Floor, Shram Shakti Bhavan, Patto – Panaji
Email: gsuda.gsuda@yahoo.com
GujaratGovernment of GujaratAffordable Housing Mission, New Sachivalaya, Block No. 14/7, 7th floor, Gandhinagar – 382010
Email: gujarat.ahm@gmail.com,
mis.ahm2014@gmail.com
HaryanaState Urban Development AgencyBays-11-14, Palika Bhawan, Sector-4, Panchkula, Haryana – 134112
Email: suda.haryana@yahoo.co.in
Himachal PradeshDirectorate of Urban DevelopmentPalika Bhawan, Talland, Shimla
Email: ud-hp@nic.in
Jammu and KashmirJammu and Kashmir Housing BoardEmail: Jkhousingboard@yahoo.com,
raysltcjkhb@gmail.com
JharkhandUrban Development Department3rd floor, Room No: 326, FFP Building, Dhurwa, Ranchi, Jharkhand – 834004
Email: jhsltcray@gmail.com,
director.ma.goj@gmail.com
KeralaState Poverty Eradication MissionTRIDA Building, Jn. Medical College, PO Thiruvananthapuram
Email: uhmkerala@gmail.com
Madhya PradeshUrban Administration and Development, GoMPPalika Bhawan, Shivaji Nagar, Bhopal – 462016
Email: addlcommuad@mpurban.gov.in,
mohit.bundas@mpurban.gov.in
MaharashtraGovernment of MaharashtraGriha Nirman Bhawan, 4th Floor, Kalanagar, Bandra (East), Mumbai – 400051
Email: mhdirhfa@gmail.com,
cemhadapmay@gmail.com
ManipurGovernment of ManipurTown Planning Department, Government of Manipur, Directorate Complex, North AOC, Imphal – 795001
Email: hfamanipur@gmail.com,
tpmanipur@gmail.com
MeghalayaGovernment of MeghalayaTown Planning Department, Government of Manipur, Directorate Complex, North AOC, Imphal – 795001
Email: hfamanipur@gmail.com,
tpmanipur@gmail.com
MizoramUrban Development & Poverty Alleviation, Government of MizoramDirectorate of Urban Development and Poverty Alleviation, Thakthing Tlang, Aizawl, Mizoram – 796005
Email: hvlzara@gmail.com
NagalandGovernment of NagalandMunicipal Affairs cell, A.G. Colony, Kohima – 797001
Email: zanbe07@yahoo.in
OdishaHousing and Urban Development (H&UD) Department1st Floor, State Secretariat, Annex – B, Bhubaneswar – 751001
Email: ouhmodisha@gmail.com
PuducherryGovernment of PuducherryTown & Country Planning Deptt. Jawahar Nagar Boomianpet Puducherry – 605005
Email: tcppondy@gmail.com
PunjabPunjab Urban Development AuthorityPUDA Bhawan, Sector 62, SAS Nagar, Mohali, Punjab
Email: office@puda.gov.in,
ca@puda.gov.in
RajasthanRajasthan Urban Drinking Water, Sewerage & Infrastructure Corporation Ltd (RUDSICO)4-SA-24, Jawahar Nagar, Jaipur, Rajasthan
Email: hfarajasthan2015@gmail.com
SikkimGovernment of SikkimDepartment of Urban Development and Housing, Government of Sikkim, NH 31A, Gangtok – 737102
Email: gurungdinker@gmail.com
Tamil NaduGovernment of Tamil NaduTamil Nadu Slum Clearance Board, No.5 Kamarajar Salai, Chennai, Tamil Nadu – 600005
Email: raytnscb@gmail.com
TelanganaGovernment of TelanganaCommissioner and Director of Municipal Administration, 3rd Floor, AC Guards Public Health, Lakdikapool, Hyderabad
Email: tsmepma@gmail.com
TripuraGovernment of TripuraDirectorate Of Urban Development, Government of Tripura, Pandit Nehru Complex, Gorakha Basti, 3rd Floor, Khadya Bhawan, Agartala – 799006
Email: sipmiutripura@gmail.com
UttarakhandDirectorate of Urban DevelopmentState Urban Development Authority 85A, Motharawala Road, Ajabpur Kalan, Dehradun
Email: pmayurbanuk@gmail.com
KarnatakaGovernment of Karnataka9th Floor, Vishweshwaraiah Towers, Dr.Ambedkar Veedhi, Bangalore – 560001
Email: dmaray2012@gmail.com
West BengalState Urban Development AuthorityILGUS Bhavan, Block HC Block, Sector 3, Bidhannagar, Kolkata – 700106
Email: wbsuda.hfa@gmail.com
Uttar PradeshState Urban Development Agency (SUDA)Navchetana Kendra, 10, Ashok Marg, Lucknow – 226002
Email: hfaup1@gmail.com

प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े कुछ सवाल [FAQ]

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022 में अपना नाम कैसे खोजें?

जिन उम्मीदवारों ने PMAY के लिए आवेदन किया है वे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2022 को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जा कर देख सकते हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी की जाती है।

आधार कार्ड से प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम कैसे चेक करें?

1. PMAY-U की आधिकारिक वेबसाइट यानी pmaymis.gov.in पर जाएं
2. पृष्ठ पर “खोज लाभार्थी” विकल्प पर क्लिक करें।
3. खुलने वाले नए पेज पर दिए गए स्थान में आधार नंबर दर्ज करें और “शो” पर क्लिक करें।
4. आपके PMAY आवेदन का विवरण आवेदन की स्थिति के साथ दिखाई देगा।

ग्राम पंचायत आवास लिस्ट कैसे देखें?

1. pmayg.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करें।
2. IAY / PMAYG Beneficiary विकल्प को चुनें।
3. Registration Number भरकर सर्च करें।
4. आवास योजना लाभार्थी विवरण चेक करें।
5. Beneficiary Advance Search ऑप्शन को चुनें।
6. अपना नाम लिखकर सर्च करें।

मैं PMAY के लिए 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकता हूं?

चरण 1: लॉग इन करें: pmay.gov.in पर जाएं।
चरण 2: श्रेणी का चयन करें: वेबसाइट पर मेनू पर ‘नागरिक मूल्यांकन’ पर क्लिक करें।
चरण 3: आधार/वर्चुअल आईडी नंबर चेक करें।
चरण 4: फॉर्म भरें: आधार / वर्चुअल आईडी नंबर पूरा करने के बाद।

प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े [Video]

यह भी पढ़े –

निष्कर्ष

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 जैसे कि दोस्तों हमने इस आर्टिकल में जितना हो सके पूरा कोशिश किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में पूरी जानकारी आप तब तक पहुंचे और वे लोग जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अप्लाई करना है और अपना घर बनाना हैं तो वे लोग इस आर्टिकल के मदद से कैसे अप्लाई करना है और कैसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाना है, वह लोग इसकी जानकारी इस पोस्ट के जरिए ले सकते हैं,अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया अपने दोस्तों या परिवार वालों से जरूर शेयर करें ताकि अगर उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाना है तो वे लोग भी आसानी से सारी जानकारी ले सकते हैं हमारे इस आर्टिकल के जरिए, हम सब जानते हैं दोस्तों कोविड-19 महामारी से बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो आर्थिक व्यवस्था से जूझ रहे हैं जिन्हें अपना घर बनाना है लेकिन घर बनाने के लिए पैसा नहीं है तो ऐसे में वे लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी कोई अन्य सवाल है जिसे हम इस पोस्ट में पूरा नहीं कर पाए हैं तो आप हमें अपने कमेंट सेक्शन में कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हमें जवाब दे देना खुशी होगी।

Leave a Comment