Free Laptop IIIrd List होली बाद इन यूनिवर्सिटी कॉलेज में बांटे जाएंगे लैपटॉप टेबलेट

Free Laptop IIIrd List होली बाद इन यूनिवर्सिटी कॉलेज में बांटे जाएंगे लैपटॉप टेबलेट : उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए योगी सरकार की सराहनीय पहल फ्री लैपटॉप योजनाl आप सभी यह तो जानते ही होंगे कि पिछले 2 वर्षों से पूरे विश्व में कोरोना वायरस का दौर चल रहा हैl यह एक बहुत ही बड़ी समस्या है इसमें बच्चों की पढ़ाई से लेकर ऑफिशियल काम तक ऑनलाइन कराया जा रहा हैl उत्तर प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य यही है की होनहार बच्चों को लैपटॉप प्रदान किया जाए, ताकि छात्र आगे बढ़ सके और डिजिटल ज्ञान प्राप्त कर सकेंl

Free Laptop IIIrd List

जो गरीबी वर्ग से नीचे रह रहे है जिन की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और जो अपने मां बाप पर लैपटॉप के लिए आर्थिक बोझ नहीं डालना चाहते हैं, उनके लिए फ्री लैपटॉप योजना हैl यूपी फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत 12वीं पास सभी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैंl यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैंl
कई बच्चे जो गरीब घराने के है उनके पास पढ़ने या काम करने हेतु कोई भी ऑनलाइन डिवाइस नहीं होता है, इसीलिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बच्चों को मुफ्त में लैपटॉप देने का प्रस्ताव रखा हैl तो आइए हम इस योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैंl यूपी के बच्चों का भविष्य बनाने के लिए सरकार ने मुफ्त में लैपटॉप देने का प्रस्ताव रखा हैl इसमें योगी सरकार उन बच्चों को लैपटॉप देगी जो अभी 10वीं या 12वीं पास है और उनके कम से कम 10वीं या 12वीं में 65% से ज्यादा अंक होने चाहिएl उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के छात्र छात्राओं को मुफ्त में लैपटॉप देने की एक अच्छी पहल शुरू की है, जो कि उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए हैl

फ्री लैपटॉप योजना की 3rd लिस्ट

योजना का नाम उत्तर प्रदेश मुफ्त लैपटॉप योजना
योजना राज्य का नाम उत्तर प्रदेश
वर्ष 2021-2022
कुल बजट 1800 करोड़
कुल लैपटॉप वितरित किए जाने हैं 22 लाख
आवेदन मोड ऑनलाइन
लिस्ट 3rd लिस्ट
इस योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं को लाभ प्रदान करने हेतु यूपी सरकार की तरफ से दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है इस लिस्ट में जिन बच्चों का नाम होगा उन्हें फ्री लैपटॉप योजना के तरफ से लैपटॉप दिया जाएगा l उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से स्टूडेंट्स के बेहतर भविष्य के लिए यह योजना राज्य में लागू की गयी है। उत्तर प्रदेश की सरकार का गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को लाभ देने के लिए लागू किया गया पहल  सराहनीय है ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई का डिजिटलाइजेशन किया  जा सके. इस योजना के अंतर्गत जिन विद्यार्थियों का नाम लिस्ट में शामिल होगा उन्हें मुफ्त में लैपटॉप मिलेगा, जिससे उनकी पढ़ाई लिखाई में विशेष रुप से सहयोग होगाl उनके लिए नौकरी के अवसर पैदा होंगेl उत्तर प्रदेश के सरकार के आदेश से विश्वविद्यालयों को स्टूडेंट का डाटा तैयार करने के लिए कहा गया है जिसके बाद डीएम कार्यालय में इन सभी जानकारियों को रखा  जाएगाl विश्वविद्यालय की तरफ से तैयार की गई जानकारियों को डिस्टिक लेवल पर सत्यापित किया जाएगा जिसके परिणाम स्वरूप विद्यार्थियों को लैपटॉप मिलेगाl

फ्री लैपटॉप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  1. रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना होगा
  2. स्क्रीन पर न्यू विंडो खुल जाएगा.
  3. इसके बाद सभी विद्यार्थी यूपी फ्री लैपटॉप योजना रजिस्ट्रेशन का फॉर्म सही जानकारियों के साथ भर दें.
  4. फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद आप प्रिंट आउट निकाल ले.
इन सारी प्रक्रिया को अच्छी तरह से पूरे कर लेने के बाद आप यूपी फ्री लैपटॉप के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

e shram card 2nd list of kistफ्री लैपटॉप के योजना लाभार्थी

विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ प्रदान करने हेतु राज्य में तेजी से इसका कार्य चल रहा है। विद्यार्थी फ्री लैपटॉप की सूची को अपने जिले के आधार पर ऑनलाइन प्रणाली के तहत चेक कर सकते है। UP Free Laptop Yojana district wise2nd List को स्टूडेंट्स up.gov.in आधिकारिक वेबसाइट के अंतर्गत चेक कर सकते है।
  • सूची को डाउनलोड करें
  • यूपी फ्री लैपटॉप योजना की सूची को डाउनलोड करने के लिए आपको इन स्टेप से गुजारना पड़ेगाl
  • इसमें सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट upcmo.up.nic.in पर जाना होगा l
  • फिर आपको होम पेज खोलना होगा फिर इस पेज में स्टेटस चेक बटन पूरी करना होगा l
  • फिर अपना आवेदन नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा अब आपको सूची में अपना नाम चेक करना होगा अपने स्क्रीन पर टॉप योजना की पात्रता सूची देख सकते हैं और इसी तरह से आप उसे डाउनलोड भी कर सकतेl

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022 की पात्रता

  • यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022 की पात्रता सूची जांचने के लिए इन बिन्दुओं का पालन करना होगा
  • आवेदक जो यूपी में पढ़ रहा हो और यूपी का वर्तमान निवासी हो वह इसके लिए पात्र है
  • आवेदक को अपने अंतिम परीक्षा जैसे 10वीं या 12वीं मैं 65% से ज्यादा अंक प्राप्त होने चाहिए
  • योजना के तहत सिर्फ यूपी का नागरिक ही इसके लिए पात्र है
  • सूची  जाँचने से पहले आप यह देख  ले कि आपका आवेदन सही तरह से हुआ है कि नहीं

up free laptop yojana second list 2022

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 10वीं 12वीं के उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज तस्वीर
  • और पाठ्यक्रम का विवरण आदि

मुफ्त लैपटॉप कोर्स सूची

 
  • बीबीए- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
  • बीएमएस- बैचलर ऑफ मैनेजमेंट साइंस
  • बीएफए- बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स
  • बीईएम- बैचलर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट
  • इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स- बीए + एलएल.बी
  • BJMC- बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
  • बीएफडी- बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग
  • बीएसडब्ल्यू- बैचलर ऑफ सोशल वर्क
  • बीबीएस- बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज
  • BTTM- बैचलर ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
  • विमानन पाठ्यक्रम
  • बीएससी- इंटीरियर डिजाइन
  • बीएससी- आतिथ्य और होटल प्रशासन
  • डिजाइन में स्नातक (बी डिजाइन)
  • बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स
  • इतिहास में बीए

यूपी फ्री लैपटॉप ऑनलाइन आवेदन करने की सूची

 जिले का नाम  डायरेक्ट लिंक
अलीगढ़ Click Here
बहराइच Click Here
 अंबेडकर नगर Click Here
 अमेठी Click Here
 अमरोहा Click Here
 औरैया Click Here
 आजमगढ़ Click Here
 बागपत Click Here
आगरा Click Here
 बलिया Click Here
 बलरामपुर Click Here
 बांदा Click Here
इटावा Click Here
 बरेली Click Here
 बस्ती Click Here
 बहादोही Click Here
 बिजनौर Click Here
 बदायूं Click Here
 बुलंदशहर Click Here
 चंदौली Click Here
 चित्रकूट Click Here
 देवरिया Click Here
 एटा Click Here
बाराबंकी Click Here
 फैजाबाद Click Here
 फर्रुखाबाद Click Here
 फतेहपुर Click Here
 फिरोजाबाद Click Here
 गौतम बुध नगर Click Here
 गाजियाबाद Click Here
 गाजीपुर Click Here
 गोंडा Click Here
 गोरखपुर Click Here
 हमीरपुर Click Here
 हापुर Click Here
 हरदोई Click Here
 हाथरस Click Here
 जलाऊं Click Here
 जौनपुर Click Here
 झांसी Click Here
 कन्नौज Click Here
 कानपुर देहात Click Here
 कानपुर नगर Click Here
 काशीराम नगर Click Here
 कौशांबी Click Here
 कुशीनगर Click Here
 लखीमपुर खीरी Click Here
 ललितपुर Click Here
 लखनऊ Click Here
 महाराजगंज Click Here
 महोबा Click Here
 मणिपुरी Click Here
 मथुरा Click Here
 मऊ Click Here
 मेरठ Click Here
 मिर्जापुर Click Here
 मुरादाबाद Click Here
 मुजफ्फरनगर Click Here
 पीलीभीत Click Here
 प्रतापगढ़ Click Here
 प्रयागराज Click Here
 रायबरेली Click Here
 रामपुर Click Here
 सहारनपुर Click Here
 संभल Click Here
 संत कबीर नगर Click Here
 शाहजहांपुर Click Here
 शामली Click Here
 श्रावस्ती Click Here
 सिद्धार्थनगर Click Here
 सीतापुर Click Here
 सोनभद्रआ Click Here
 सुल्तानपुर Click Here
 उन्नाव Click Here
 वाराणसी Click Here

Leave a Comment