e-shram Card: नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश की माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे कि ऐलान किया था कि जो भी श्रमिक 31 दिसंबर 2021 से पहले अपना श्रम कार्ड बनवा लिया था| उसे केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा हर 2 महीनों में श्रम भत्ता दिया जाएगा| उत्तर प्रदेश में रहने वाले एक करोड़ से ज्यादा श्रमिकों को पहली किस्त की धनराशि दी जा चुकी है,और जिन श्रमिकों को एक भी किश्त नहीं मिली है | उन्हें दूसरी किस्त के दौरान मिलाकर लगभग करोड़ श्रमिकों को दूसरी किस्त की धनराशि दी जाएगी| सूत्रों के मुताबिक सरकार ने दूसरी किस्त की रकम श्रमिकों के खातों में भेजना शुरू कर चुकी है इस महीने के खत्म होते होते सारे श्रमिकों के खातों में दूसरी किस्त की पूरे धनराशि मिल जाएगी|
दोस्तों आपको बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्रम पोर्टल पर अब तक यूपी में 25691084 असंगठित क्षेत्रों में आने वाले मजदूरों ने अपने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है| श्रमिक भत्ता की धनराशि कार्ड धारियों को प्रत्येक 2 महीनों में किस्तों के रूप में दिए जाएंगे| इस हिसाब से हर एक श्रमिक को प्रतिमाह 500 रुपए दिए जाएंगे अगर हम यूपी में श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रमिकों की संख्या देखे तो वह लगभग 1.24 करोड़ से अधिक श्रमिक खेती किसानी करने वाले हैं|
e-Shram Card Second payment Release: आ गया ई श्रम कार्ड की दूसरी किस्त
e-shram Card: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में श्रम कार्ड धारियों को दूसरी किस्त की ₹1000 उनके खातों में ट्रांसफर कर रही है| यदि आपने भी दूसरी किस्त के लिए आवेदन किया था तो आपको भी यह लाभ प्राप्त होगी| श्रम रोजगार मंत्रालय भारत सरकार तथा योगी सरकार ने ऐलान किया है के प्रदेश में जितने भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर हैं उन्हें इस योजना के तहत कई कल्याणकारी लाभ दी जाएगी| पिछले बीते दो वर्षों में कोरोनावायरस के वजह से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को कई तरह के दिक्कतों का सामना करनी पड़ी है|
बहुत सारे मजदूरों को अपना काम छोड़कर अपने अपने घरों पलायन करना पड़ा इस वजह से उनकी रोजगार छिन गई तथा उन्हें रोजगार मिलना मुश्किल हो गया | इसी प्रकार के दिक्कतों को देखते हुए दोबारा ऐसा परिस्थिति से लोगों को ना गुजर ना पड़े और इससे निकलने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है| इस योजना से प्रत्येक राज्य में आने वाले असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का डाटा तैयार किया जाएगा जिससे सरकार को अन्य लाभ को लागू करने में आसानी होगी|
यह भी पढ़ें:-
- E Shram Card Ka Paisa: बचे हुए लोगो के खाते में आ गए ई श्रम कार्ड कै पैसे, यहाँ से चेक करें
- E Shram Card Payment Check: ई श्रम कार्ड का ₹1000 सिर्फ मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें, न्यू वेबसाइट जारी
- Jio ने आज लॉन्च किया सबसे धांसू रिचार्ज प्लान, रिचार्ज के बाद 1 साल के लिए सब कुछ फ्री
- e shram card ई-श्रम की क़िस्त में इनको मिलेगा रु 2 लाख का लाभ?
UP e-Shram Card payment 2022
योजना का नाम |
यूपी श्रमिक भरण-पोषण भत्ता 2022 |
Start CM |
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ |
वर्ष |
2021 |
फायदे | एक से 2 लाख तक की बीमा, प्रति महीने मुफ्त भत्ता, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, आवास सहायता योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, आपदा राहत सहायता योजना इत्यादि| |
लाभ लेने वाले | असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक, छोटे दुकानदार, सब्जी तथा फल बेचने वाले दुकानदार, कृषि मजदूर, भवन निर्माण करने वाले मजदूर |
यूपी में लाभ लेने वालों की संख्या | 1.5 करोड़ |
धनराशि | ₹1000 |
शुरुआती राज्य | उत्तर प्रदेश |
ऑफिशियल वेबसाइट | eshram.gov.in |
विभाग का नाम | श्रम एवं रोजगार योजना |
टोल फ्री नंबर | 14434 |
आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर |
आवेदन के तरीके | ऑनलाइन या सीएससी सेंटर द्वारा |
कैसे चेक करें ई श्रम कार्ड की लाभ?
e-shram Card: यदि आप असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर हैं तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली लाभ आपको नहीं मिली है| तो आप अपने बैंक मैं जा कर यह पता कर सकते हैं तथा ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाले सुविधाएं जैसे Phone pay ,paytm इत्यादि से भी पता कर सकते हैं| भारत सरकार द्वारा दी गई ऑफिशियल वेबसाइट www.eshram.gov.in मैं भी जाकर पता कर सकते हैं.
और भी हैं अन्य लाभ:-
- 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाएगा
- घर बनाने के लिए आर्थिक मदद की जाएगी
- अगर किसी कामगार की किसी हादसे में मौत हो जाती है तो उसे 2 लाख रुपये मिलते हैं। जबकि विकलांगता होने पर 1 लाख रुपये की राशि मिलती है।
- श्रम विभाग की सभी योजनाओं जैसे- बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त साइकिल, मुफ्त सिलाई मशीन, आपके काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि का लाभ भी मिलता है।
- गर्भवती महिलाओं को बच्चों के भरण-पोषण के लिए राशि दी जाएगी
- ई- श्रम कार्ड के लाभार्थियों को भविष्य में पेंशन का लाभ मिल सकता है.
श्रम योजना क्या है?
e-shram Card: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने ऐलान किया है इस योजना के तहत वैसे लोग जो असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं वैसे श्रमिकों को प्रति महीने बैंक खाते में ₹500 दिया जाएगा| इस योजना के तहत सरकार डायरेक्ट लोगों को लाभ पहुंचाने में सफल होगी इस योजना के तहत ₹200000 तक की बीमा दी जाएगी| इस योजना को भविष्य में केंद्र तथा राज्य सरकार मिलकर आधार कार्ड से जोड़े ने की काम करेगी|
ई श्रम योजना क्या होता है?
श्रम कार्ड के जरिए देश के गरीब तथा असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले 38 करोड़ मजदूरों का डाटा तैयार करना है जिससे भविष्य में सरकार जितने भी लाभ देगी इसमें किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी ना हो| इस कार्ड पर आधार कार्ड की तरह 12 अंको की UAN नंबर होती है| जिस पर श्रमिकों के हर तरह की जानकारी मौजूद होती है|
ई श्रम कार्ड से किन लोगों को लाभ मिलेगी ?
e-shram Card: श्रम कार्ड से सिर्फ वही लोग लाभ उठा सकते हैं जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं तथा वह इनकम टैक्स ना भरते हो और किसी भी तरह के सरकारी संस्थानों से ना जुड़ा हो| ईपीएफओ/ एनपीएस तथा सीपीएस जैसे संस्थानों में उनकी डाटा ना हो| अगर आपके बैंक खाता तथा आधार कार्ड मैं किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हो तो उसे जल्द सुधार ले अन्यथा आप लाभ से वंचित रह जाएंगे|
श्रम पोर्टल के अंतर्गत आने वाले श्रमिक
- निर्माण कामगार
- प्रवासी कामगार
- प्लेटफार्म कामगार
- घरेलू कामगार
- कृषि कामगार
- अन्य असंगठित क्षेत्र
श्रम कार्ड खुद से कैसे बनाएं?
- दोस्तों सबसे पहले आपको गूगल पर दी गई आधारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in पर क्लिक करना है|
- इसके बाद जो वेबसाइट पर पेज खुलेगा Register on eshram पर क्लिक करना है|
- इसके बाद आपके सामने जो पेज होगा उसमें एक बॉक्स ने मोबाइल नंबर इंटर करना होगा मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद दूसरी बॉक्स पर दी गई कैप्चर को भरे|
- आप जिस नंबर को इंटर किए हैं उस नंबर पर आपको 6 अंको की ओटीपी आएगी उस ओटीपी को सम्मिट करें|
- उसके बाद एक पेज खुलेगा जिसने आधार नंबर इंटर करें और नौकरी करके सम्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें|
- आपका मोबाइल नंबर आपके आधार नंबर से लिंक होगा उस पर छोटी थी फायदा ओटीपी को इंटर करके वैलिडेट पर क्लिक करें|
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर आप continue to enter other details पर क्लिक करें|
- उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें रजिस्टर करने वाले व्यक्ति के पर्सनल डिटेल एड्रेस एजुकेशन क्वालिफिकेशन ,ऑक्यूपेशन , व्यवस्था है तथा बैंक डिटेल्स को सही तरीके से बाहर कर दें|
- कुछ time बाद आपका कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा उसके बाद आप डाउनलोड पर क्लिक करके उसे प्रिंट आउट के मदद से निकाल सकते हैं|
यह भी पढ़ें:-
- E Shram Card : खुशखबरी इन श्रम खाते में ट्रान्सफर कर दिए गए है
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E-SHRAM CARD: ई-श्रम कार्ड धारकों की खुल गई किस्मत, अब हर महीना मिलेगी इतने हजार रुपये पेंशन
निष्कर्ष:- ऊपर दिए गए पोस्ट में दूसरी किस्त से लेकर कॉफी जानकारी दी गई है जिसमें बताया गया है कि किन-किन लोगों को लाभ मिलेगी श्रम कार्ड के लाभ कब तक मिलेगी| शर्म कार्ड क्या होता है| श्रम कार्ड कैसे बनाते हैं| टोल फ्री नंबर14434 तथा ऑफिसियल वेबसाइटeshram.gov.in उम्मीद है ऊपर दिए गए पोस्ट से आप संतुष्ट हो सके तथा इसी प्रकार की जानकारी के लिए कॉल करें हमारे इस पेज को|
Appreciated really nice. successful effort Thanks for sharing