PM Kisan Mandhan Yojana Status: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की तरफ से मिलेंगे हर महीने ₹3000, इस तरह करें आवेदन

PM SYM Yojana Status 2022: बड़े-बड़े ऑफिस में काम करने वाला कर्मचारी हो या असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कोई मजदूर दोनों को ही बुढ़ापे की चिंता बराबर सताती है। अंतर यह है कि प्राइवेट नौकरी करने वाला आम इंसान अपनी तनख्वाह से थोड़ा-थोड़ा करके बुढ़ापे के लिए बचत कर लेता है लेकिन रेहड़ी पटरी लगाने वाले लोगों की आमदनी इतनी नहीं होती कि एक मोटी रकम इकट्ठा कर बैंक में जमा कर सके। इसलिए केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र से जुड़े मजदूरों को अपना बुढ़ापा सुरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की गई है। 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

PM SYM Yojana Status 2022: गरीबों के लिए शुरू किए गए इस प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत सरकार पेंशन की गारंटी देती है। इस योजना का लाभ रेहड़ी पटरी लगाने वाले, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर तथा दूसरे काम में लगे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को होगा। इसकी सबसे खास बात यह है कि जितने रुपए आपके द्वारा इस स्कीम में जमा किए जाएंगे उतने ही रुपए सरकार की ओर से भी लाभार्थी के खाते में जमा होंगे। इस योजना के अंतर्गत कोई भी लाभार्थी न्यूनतम ₹2 प्रति दिन बचा कर हर महीने ₹3000 की पेंशन प्राप्त कर सकता है, अर्थात् आवेदक को साल के ₹36000 का लाभ मिलेगा। यह राशि लाभार्थी के 60 साल पूरा होने पर हर महीने प्रदान की जाएगी।  

pm kisan mandhan yojana status

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ किसे प्राप्त होगा

PM SYM Yojana Status 2022: इस योजना को मुख्य तौर पर असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों और कामगारों के लिए बनाया गया है। एक आंकड़े के मुताबिक देश में 42 करोड़ से अधिक जनसंख्या असंगठित क्षेत्र के कामगारों की है। वह तबका जिसके पास आय का कोई संगठित स्रोत नहीं है, वह असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले की श्रेणी में आता है। जैसे रेहड़ी पटरी लगाने वाले, रिक्शा चालक, कंस्ट्रक्शन वर्कर, घरेलू कामगार, स्ट्रीट वेंडर,  प्रवासी मजदूर, कृषि श्रमिक और दूसरा कोई भी वर्कर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का उद्देश्य

PM SYM Yojana Status 2022: देश का एक बड़ा तबका असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाला है। बुढ़ापे में जब शरीर साथ छोड़ देता है तब इनके पास कोई काम नहीं रहता। हाथों की शक्ति और आंखों की रोशनी कम होने पर कोई भी इन्हें अपने यहां काम पर नहीं रखना चाहता। काम नहीं रहने से आय का कोई भी स्रोत भी नहीं रह जाता। ऐसे में खुद का और परिवार का ख्याल रखना नामुमकिन प्रतीत होता है। इसलिए देश के इस हिस्से के बुढ़ापे को सुरक्षित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की है। इसका सीधा-सीधा लाभ गरीबी से जूझ रहे लोगों को होगा जो बड़ी मशक्कत के बाद रात तक के खाने के पैसे बचा पाते हैं, वे अब अपने बुढ़ापे को भी पछाड़ देने के लिए तैयार रहेंगे। उनके इस कार्य में सरकार उनके बराबरी में उनकी मदद करेगी।

रोजाना दो रुपए जमा कर न्यूनतम पेंशन प्राप्त कर सकते हैं

PM SYM Yojana Status 2022: सरकार की इस स्कीम में आवेदन कर गरीबी की मार झेल रहे लोग अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। इस योजना के मुताबिक आप जितने पैसे जमा करेंगे, बिल्कुल उतनी ही राशि सरकार की ओर से भी आपके खाते में जमा किया जाएगा। 18 साल की उम्र में आवेदन करने वाला कोई श्रमिक अगर हर महीने 55 रूपये भी जमा करे यानी रोजाना के दो रुपए भी जमा करे तो 60 साल की उम्र पूरी होने तक प्रतिमाह न्यूनतम पेंशन 3000 रुपए पा सकेगा। 

प्रतिमाह प्रतिव्यक्ति मिलेंगे ₹3000

PM SYM Yojana Status 2022: जब वह श्रमिक 60 वर्ष का हो जाएगा तब हर महीने न्यूनतम पेंशन राशि के रूप में ₹3000 सरकार की ओर से उसे प्राप्त होंगे। प्रतिमाह ₹3000 का मतलब है, साल के ₹36000 प्रति व्यक्ति दिए जाएंगे। इन पैसों से श्रमिक वर्ग को अपना जीवन यापन करने में मदद मिलेगी, उन्हें किसी के सामने हाथ फैलाने की नौबत नहीं आएगी।

योजना में आवेदन करने के लिए सरकार की ओर से तय की गई पात्रता और मापदंड

  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कोई भी श्रमिक या कामगार इस योजना का लाभ उठा सकता है।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का किसी भी बैंक में सेविंग बैंक अकाउंट या जनधन बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की मासिक आय ₹15000 से कम होनी चाहिए। इससे अधिक आय के लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • ESIC और EPFO के सदस्य इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  • आवेदक आय कर दाता (इनकम टैक्स पेयर) नहीं होना चाहिए।

PMSYM योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का पूरा पता
  • चालू मोबाइल नंबर

कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से होने वाले लाभ

  • इस योजना के तहत आवेदकों को 60 साल की उम्र पूरी होने हर महीने 3 हजार रुपए की पेंशन राशि दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी की उम्र 60 वर्ष पूरी होने पर पेंशन की राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • इस योजना के मुताबिक आप जितने पैसे जमा करेंगे, बिल्कुल उतनी ही राशि सरकार की ओर से भी आपके खाते में जमा किया जाएगा। यानि योजना में लगने वाले प्रीमियम की राशि का आधा पैसा सरकार की ओर से जमा किया जाता है।
  • अगर किसी कारणवश स्कीम के बीच में ही आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को आजीवन आधी पेंशन राशि यानी डेढ़ हजार रुपए का लाभ मिलेगा।

श्रम और रोजगार मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल मई महीने की 4 तारीख़ तक योजना का लाभ उठाने के लिए 46,64,766 लोग एनरोल हो गए थे। अगर आप भी अपने बुढ़ापे को सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो जल्दी ही प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के लिए आवेदन करें। आवेदन करने की प्रक्रिया भी बेहद आसान है। मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in पर विजिट बेहद आसानी से इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष:-

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से हर एक श्रमिक खुश है क्योंकि इस योजना के माध्यम से उन्हें सरकार द्वारा पैसों की प्राप्ति होगी. तो आज आपने हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि सरकार के द्वारा श्रमिकों के खातों में प्रतिमा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के माध्यम से ₹300 भेजे जाएंगे इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

Important Links

Official WebsiteClick Here
EDUSD HomeClick Here

Leave a Comment