EPFO Pension 2022: देश के लाखों पेंशन भोगियों  के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया खास सुविधा का ऐलान, देखें डिटेल्स

EPFO Pension Status: अगर हम किसी भी निजी संस्था या सरकारी कर्मचारी के रूप में कंपनी मे काम करते हैं तो आपका कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से आप जिस कंपनी में काम करते हैं उसमें जोड़ दिया जाता है ताकि आपका भविष्य सुरक्षित रहे और बुढ़ापे में पेंशन की सुविधा के रूप में आपके खाते में आपका कमाया हुआ पैसा मिलेगा|

जैसे कि सरकार ने पेंशन भोगियों के लिए खास सुविधा उपलब्ध कराया है जिसके तहत आप चुटकियों में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं| पहले जो सरकारी कानून बनी हुई थी टेंशन निकालने को लेकर उसके लिए पेंशनर्स को हर वर्ष अपना जीवन प्रमाण पत्र बैंकों में जाकर जमा करना पड़ता था तथा बुढ़ापे के वजह से पेंशन धारकों को बायोमेट्रिक मे अंगूठे के निशान देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था उसके कारण कई बार तो अपने पेंशंस के पैसे निकाल भी नहीं पाते थे| इन सारी चीजों को देखते हुए चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक की शुरुआत केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय के तरफ से पेंशन धारकों की पेंशन के पैसे निकालने में सुविधा हो|

पेंशन धारकों को सुविधा देने के लिए यह जो सरकार ने नई सुविधा की शुरुआत की जा रही है उसके लिए सरकार ने EPFO के कर्मचारियों को ट्रेनिंग देना शुरू कर दी है ताकि इससे जुड़ी कोई भी टेक्निकल फॉल्ट होती है तो उसमें सुधार किया जा सके ताकि इसमें भी पेंशन धारकों को पैसा निकालने में दिक्कत का सामना ना करना पड़े| 14000 कर्मचारियों को इस तकनीक का इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी जाएगी वह भी 8 दिनों के लिए| 

EPFO होता क्या है 

EPFO Pension Status: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन एक प्रकार का रिटायरमेंट प्लान है जैसे की सरकार से योजना लाई जाती है उसी प्रकार EPFO  भी कर्मचारियों के भविष्य के लिए एक तरह का योजना है ताकि बुढ़ापे के वक्त इसका लाभ ले सके| इस लाभ को लेने के लिए सबसे पहले आपको किसी निजी या सरकारी कंपनियों के कर्मचारी के तौर पर काम करना होगा तभी EPFO आपका कंपनी के द्वारा बनाया जाएगा| अगर आप किसी भी कंपनी में काम करते हैं तो आपका पीएफ जो सरकार के तरफ से तय किया गया है वह 12% आपके पीएफ खाते में आपके मूल वेतन और महंगाई भत्ते से कटेगा साथ ही साथ कंपनी के तरफ से 12% की राशि जमा की जाती है|

अब इसमें हम बात करते हैं कुछ प्रतिशत EPF स्कीम मे जाएगी तथा कुछ प्रतिशत पेंशन स्कीम में जाएगी| जैसे कि मैंने आपको बताया कि 12% की कटौती आपके मूल वेतन से की जाती है उसी प्रकार इसी 12% के हिस्से से 8.33% पेंशन अकाउंट में जमा हो जाती है और बची हुई 3.67% आपके पीएफ अकाउंट में जोड़ दी जाती है| कुल 24% EPF बनती है जिनमें से कुल 15.67 प्रतिशत आपके पीएफ खाते में जमा होती है और बाकी के बचे रकम पेंशन अकाउंट में जमा हो जाती है| पूरा 10 वर्ष अगर आप नौकरी करते हैं तो आप पेंशन के हकदार हो जाते हैं और यह जो पेंशन मिलेगी 58 वर्ष पूरे होने के बाद मिलना शुरू हो जाएगी| 

पीएफ अकाउंट मैं जमा पैसों पर सरकार कितनी ब्याज देती है 

EPFO Pension Status: जैसे कि हम जानते हैं EPF अकाउंट में जो पैसा जमा करते हैं उसमें भी सरकार के तरफ से ब्याज दर होती है वह लगभग 8 प्रतिशत से ऊपर रहती है जोकि वित्तीय वर्ष (2021-2022) मे 8.5 प्रतिशत था उसे सरकार ने घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया है| सरकार जो भी फैसला लेती हैं लोगों के हित के लिए ही होता है और यह EPF  ब्याज दर हर वर्ष बढ़ता घटता रहता है|

पीएफ की जमा और ब्याज पर टैक्स छूट मिलती है 

EPFO Pension Status: आपको बता दें कि सरकार इपीएफ अकाउंट को EEE श्रेणी में रखा है ताकि इसमें जो हम जमा करते हैं तथा जो सरकार के द्वारा ब्याज दर और मेच्योरिटी मिलती है ताकि उनमें सरकार के तरफ से टैक्स के रूप में छूट मिल सके| लेकिन बहुत सारे लोग करते किया है कि वह चाहते हैं कि वह अपना जमा किया पैसा किसी कारण पहले निकाल ले उसमें होता क्या है 10 परसेंट टीडीएस सरकार की तरफ से काट लिया जाता है लेकिन अगर आपका कमाई आपके आमदनी से कम है तो आप जब पैसा निकासी का फॉर्म भरेंगे उस वक्त साथ में आपको 15g का फॉर्म जमा करना होगा उससे आपको जो टीडीएस 10 परसेंट कटता है वह नहीं कटेगा इस तरह से आप टैक्स की छूट ले सकते हैं|

क्यों पीएफ अकाउंट से आधार नंबर लिंक कराना अनिवार्य है 

EPFO Pension Status: जब आप किसी भी कंपनी में काम करते हैं तो EPF अकाउंट बन जाता है जिसमें आपको EPFO के तरफ से एक UAN नंबर बना दिया जाता है जोकि आपका परमानेंट UAN नंबर के रूप में मिलता है| UAN नंबर मे कुछ निश्चित संख् आपको मिलती है जिससे आप अपना पीएफ अकाउंट चेक कर सकते हैं और यह UAN नंबर कभी बदलता नहीं है चाहे क्यों ना आप एक कंपनी से दूसरी कंपनी चले जाएं|

बहुत सारे कर्मचारी के अपने EPF अकाउंट से नहीं निकाल पाते हैं उसका कारण यह है की आपने आधार लिंक नहीं करवाया होगा| इसमें दिक्कत यह आती है जब आप किसी कंपनी को छोड़ते हैं तो आपको पैसे निकालने मे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है| आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका EPF अकाउंट से अपने आधार लिंक  करवा लेना है और यह भी जांच करवा लेना है की आपका सारा विवरण सही-सही भरा गया हो|  अगर आपके आधार पर किसी प्रकार का गड़बड़ी है तो उसे सही सीएससी केंद्र में जाकर करवा लें ताकि आधार लिंक करवाते समय दिक्कत का सामना ना करना पड़े| आपका आधार अगर EPF अकाउंट से जुड़ा रहेगा तो आपको पैसे निकालने मे सुविधा होगी| 

पीएफ़ का पैसा कैसे निकाले 

EPFO Pension Status: तो आइए हम जानते हैं कि पीएफ का पैसा कैसे निकाला जाए उसके लिए सबसे पहले EPFO आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको लॉगइन का विकल्प मिलेगा उस पर अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालना है तथा नीचे दिए गए कैप्चा को भर कर सबमिट कर देना| 

सबमिट करने के बाद आपका पीएफ अकाउंट खुल जाएगा जिसमें आपको बहुत सारे ऑप्शंस नजर आएंगे उसमें से ऑनलाइन सर्विस वाला ऑप्शन को चुन लेना है यहां पर आपको चार ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से आपको क्लेम9 ( 31 ,19 ,10C,10D ) को चुन लेना है उसके बाद आपके स्क्रीन के सामने फॉर्म खुल जाएगा| 

इस फॉर्म मे आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालकर वेरीफाई कर लेना है वेरीफाई करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक फोन खुल जाएगा जिस पर सबसे नीचे लिखा होगा I want to apply उसको चुन लेना है उसमें 3 ऑप्शंस आपको नजर आएंगे| जिसमें से आपको जो भी निकालना हो उसे चुन लेना है मान कर चलिए पीएफ विड्रोल करना है तो उस ऑप्शन को चुनना है या फिर पीएफ पेंशन विड्रोल या पीएफ एडवांस वाले को चुन लेना है अपने सहूलियत के हिसाब से ही विकल्प को चुनना है उसके बाद अपने हिसाब से  पीएफ विड्रोल फॉर्म को भर लेना है और सबमिट कर देना है इस तरह से आप अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं |

epfo pension 2022

कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-

निष्कर्ष:-

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको EPFO के द्वारा पेंशन भोगियों को प्रदान की गई खुशखबरी के बारे में बताया है । हम आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि कोई सुझाव आप हमें देना चाहते हैं अथवा कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो वह भी आप सरलता पूर्वक पूछ सकते हैं, धन्यवाद।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Check EPFO PaymentClick Here
EDUSD HomeClick Here

Leave a Comment