Pashu Kisan KCC 2022: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे देश में ,आज बात करेंगे ऐसी योजना के बारे में जो केंद्र सरकार के तरफ से किसान भाइयों के हित के लिए लाई गई है और वह योजना है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना इस योजना के अंतर्गत जितने भी किसान भाई आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें पशुपालन के जरिए आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का संकल्प सरकार की तरफ से लिया गया है| पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल जी के द्वारा हरियाणा में शुरू की गई| केंद्रीय सरकार का इस योजना का लाने का एक ही मकसद है की जितने भी किसान भाई हैं उनकी आए दुगनी करने का लक्ष्य रखा है|
अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो पशु किसान क्रेडिट कार्ड का रजिस्ट्रेशन करने में आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा| हमें और आपको पता है कि हमारा भारत देश किसानों का देश है सबसे ज्यादा कृषि के क्षेत्र से ही सरकार को फायदा होती है इसलिए सरकार का मकसद है की किसानों की हर तरह से मदद की जाए उससे किसानों का भी लाभ होगा और सरकार का भी फायदा होगा|
ऑनलाइन करें आवेदन
हमारे देश में जितने भी ग्रामीण इलाके हैं वहां पर लोग ज्यादातर खेती और पशु पालन पर निर्भर रहते हैं ज्यादा जोर इन्हीं चीजों में ये लोग देते हैं इसलिए सरकार भी चाहती है की किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान भाइयों को लाभ हो और उनकी तरक्की के साथ-साथ देश की भी तरक्की हो| तो आइए बात करते हैं पशु किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में कि इसका फायदा कैसे उठाया जाए सरकार के तरफ से कितनी रकम दी जाती है और भी अन्य जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया जाएगा तो ध्यानपूर्वक से इस आर्टिकल को पढ़ें|
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ
Pashu Kisan KCC 2022: अगर बात करें पशु किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में तो सरकार ने इस योजना के तहत किसानों को जो लाभ मिलेगा उसमें बहुत कम ब्याज पर ऋण दिया जाएगा| जितने भी किसान क्रेडिट कार्ड धारक हैं उन्हें 7 फीसदी ब्याज दर देनी होगी जिसमें किसानों को 1.60 लाख रुपए तक का लोन सरकार के तरफ से दी जाएगी लेकिन इसमें 3 फीसदी ब्याज की छूट दी जाती है इस तरह से किसान भाइयों को सिर्फ 4 प्रतिशत ही ब्याज चुकाना पड़ेगा| अगर बात करें हरियाणा राज्य की तो यहां की सरकार किसानों के लिए अलग से 4% ब्याज में भी छूट प्रदान कर देती है इस तरह से राज्य और केंद्र सरकार के तरफ जो छूट किसानों को मिल रहा है उसमें उन्हें ब्याज देनी नहीं पड़ती है|
इस योजना के तहत हरियाणा सरकार ने 800000 किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी करने का फैसला लिया है अगर बात करें पशु किसान क्रेडिट कार्ड का तो अभी तक 3,66,687 किसानों ने इसका आवेदन किया है जिनमें से 57,160 किसान भाइयों को क्रेडिट कार्ड मिल चुका है| अगर बात करें हरियाणा की तो इस योजना की शुरुआत हरियाणा से ही हुई है और इस क्रेडिट कार्ड योजना में जो ऋण दी जा रही है उसमें किसानों को भैंस, गाय ,भेड़, बकरी, मुर्गी पालन ,मछली पालन आदि योजनाएं शामिल है|
कितनी ऋण सरकार देती है पशुओं पर
Pashu Kisan KCC 2022: जैसे कि आपको मालूम है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1.60 लाख रुपए तक का लोन सरकार के तरफ से दिया जाएगा जिसमें से 7% पर ब्याज दिया जाता है लेकिन इन 7 प्रतिशत कैसे 3 प्रतिशत केंद्र सरकार के तरफ से सब्सिडी दी जाती है तथा 4% हरियाणा राज्य की सरकार छूट देती है इस तरह से अगर आप हरियाणा राज्य से आते हैं से आते हैं तो आपको शून्य ब्याज देनी पड़ती है| इस योजना के तहत आप 3 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है अगर आपका सिविल अच्छा रहा तो और साल भर में आप लोन चुका देते हैं तो ही इतनी बड़ी रकम आपको सरकार के तरफ से मिल सकती हैं|
अगर बात करें पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की तो इस योजना में 60,249 रुपये भैंसों के पालन के लिए लोन दी जाती है| 40,783 रुपये गायों के पालन के लिए लोन दी जाती है| बकरी और भेड़ पालन के लिए 4,063 रूपये का लोन दिया जाता है 1 साल के लिए और मुर्गी पालन के लिए 720 रुपए का लोन दिया जाता है| निर्भर करता है किसान भाई किस तरह की पालन के लिए लोन लेती है उसी प्रकार से उन्हें लोन मिलती है| पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उन्हें साल भर में 4 प्रतिशत ब्याज दर से लोन चुकानी पड़ती है| अगर वह समय रहते लोन चुकता कर देते हैं तो उन्हें सरकार की तरफ से और भी कई योजनाओं का लाभ मिलता है और तो और सरकार के तरफ से किसानों को पशुपालन के लिए ब्याज भी कम देनी पड़ती है |
पशु क्रेडिट कार्ड योजना 2022 के दस्तावेज़ (पात्रता )
- भारत देश का मूलनिवासी होना चाहिए |
- अगर आपने अपने पशुओं का बीमा करा रखा है उसी पर आपको लोन मिलेगा|
- आपके पास अपना आधार कार्ड वोटर कार्ड पैन कार्ड आईडी होना जरूरी है|
- पासपोर्ट साइज का फोटो होना चाहिए|
- आपका मोबाइल नंबर होना चाहिए जो कि आधार नंबर से लिंक हो|

पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2022 में आवेदन कैसे करे?
- अगर आप चाहते हैं की पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना तो उसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन देना होगा|
- अगर आप चाहते हैं आवेदन करना तो इसके लिए जो जो दस्तावेज बताई हैं वह सारे दस्तावेजों को बैंक में लेकर जाना होगा| वहां पर आपको फार्म मिलेगा उसको ले लेना है|
- फॉर्म लेने के बाद उसको अच्छी तरीके से भरना है कुछ भी गड़बड़ी नहीं करना है अगर गड़बड़ी करते हैं तो आपका फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा | उसके बाद जितने भी आपके दस्तावेज है उन्हें फार्म के साथ में मिलाकर बैंक के अधिकारी को जमा कर देनी है|
- उसके बाद आपकी फार्म और दस्तावेजों की जांच होगी और सब कुछ सही रहा तो आपको 1 महीने के अंदर पशु किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगी|
महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- School Holiday in April : अप्रैल में अब मिलेंगी छुट्टियां ही छुट्टियां, छात्रों के लिए खुशखबरी
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- UP Scholarship : स्कॉलरशिप को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आ जाएंगे रुपए
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- School Holiday in April : अप्रैल में अब मिलेंगी छुट्टियां ही छुट्टियां, छात्रों के लिए खुशखबरी
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
निष्कर्ष:-
दोस्तों अगर आप लोगों को हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें.पशु किसान क्रेडिट से जुड़ी कोई अन्य जानकारी आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे |
Important Links
Official Website | Click Here |
EDUSD Home | Click Here |