PF Pension: सरकार जल्द डाल सकती है PF अकाउंट में पैसा, मर्ज कर लें पुराना खाता, ये है तरीका

EPFO pension 2022: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस लेख में, अगर आप भी सरकारी कर्मचारी हैं या निजी कंपनी के कर्मचारी है तो यह बात बखूबी आपको पता होगा की EPFO आपका अकाउंट बन जाता है| खबरों से पता चला है कि जल्द ही सरकार प्रोविडेंट फंड मे जो राशि जमा होती है उस पर मिलने वाली ब्याज जितने भी खाताधारक है उनके खाते में डाली जाएगी| इस बात को सुनकर कर्मचारी बहुत खुश है कि सरकार के तरफ से जो इस वर्ष बजट में 8.1 फीसदी ब्याज दर तय किया गया है जोकि पिछले कई सालों से मिलने वाले ब्याज दर से बहुत कम है| अगर बात करें वित्त वर्ष 2020-21 की तो ब्याज दर 8.5 फीसदी था | अगर आप अपना नौकरी बदलते हैं तो जो 

UAN नंबर होता है वह बदलता नहीं है लेकिन जो आपका एंप्लॉय प्रोविडेंट फंड(EPA) अकाउंट है वह बदल जाता है| अगर एक से ज्यादा पीएफ अकाउंट है तो नई पीएफ अकाउंट में जोड़ने में बहुत परेशानी होती है| अगर आप भी चाहते हैं पुरानी पीएफ अकाउंट को जोड़ना नए पीएफ अकाउंट से तो उसके लिए EPFO के वेबसाइट में जाकर अकाउंट को मर्ज करना पड़ता है जिसके बाद ही आप अपना पूरा पीएफ अमाउंट एक ही अकाउंट में देख सकते हैं| 

कब आएगा पैसा

जैसे कि आपको पता ही है सरकार जल्द ही जमा राशि पीएफ अकाउंट में भेजी जाएगी उसकी मुहर EPFO के तरफ से लग चुकी है| इस बार का वित्त वर्ष मे जो बजट पेश हुई थी उसमें 8.1 फीसदी ब्याज दर रखी गई है जो कि पिछले कई वर्षों के मुकाबले बहुत कम है| विभाग से पता चला है की सरकार अगस्त के आखिरी महीने तक पीएफ का जो ब्याज है उसे कर्मचारियों के पीएफ खाते में पैसे डाल दी जाएगी| तो अगर आपका भी एक से अधिक पीएफ अकाउंट है तो उसे जल्द से जल्द EPFO के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर उसको मर्ज कर ले ताकि आपको आपका टोटल अमाउंट एक ही अकाउंट में देख सके|  

मर्ज करने का तरीका

EPFO pension 2022: हम मे से ही बहुत सारे ऐसे कर्मचारी हैं जो बहुत कंपनी से जुड़े लेकिन उनका UAN नंबर एक ही रहता है एक बार आपका UAN  नंबर बन गया तो जिंदगी भर के लिए आपका वही UAN नंबर रहेगा चाहे आप कितना भी कंपनी चेंज कर ले लेकिन आपका पीएफ अकाउंट हर कंपनी का अलग-अलग जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती है पीएफ का पैसा निकालने मे अगर आप भी इस तरह का परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो अगर आप भी मर्ज करना चाहते हैं अपने पीएफ खाते को तो उसके लिए सबसे पहले आपको EPFO के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | वहां पर आप सर्विसेस(Services) 

मैं जाकर One Employee-One EPF Account पर क्लिक करना होगा| उसके बाद आपका EPF अकाउंट को जोड़ने के लिए फोन खुल जाएगा| जो भी पीएफ अकाउंट होल्डर है वह अपना EPF से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा उसके बाद UAN और वर्तमान का पीएफ सदस्य वाला आईडी डालना होगा| 

अकाउंट मर्ज के लिए नंबर जरूरी

EPFO pension 2022: जैसे ही पूरा विवरण भर लेंगे उसके बाद  Authentication के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर  OTP जाएगा|  OTP डालने के बाद आपका पुराना वाला पीएफ अकाउंट खुल जाएगा जहां पर आपको पीएफ अकाउंट दर्ज करना है उसके बाद दिए गए डिक्लेरेशन को सेलेक्ट कर लेना है और सबमिट कर देना है उसके बाद आपका मर्ज अनुरोध स्वीकार कर लिया जाएगा और सत्यापन कब प्रक्रिया के कुछ दिन बाद आपका पीएफ खाता मर्ज हो जाएगा| 

अगर आपको आपका UAN नंबर की जानकारी है तभी आप पीएफ से जुड़ी अन्य प्रकार की ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले पाएंगे| और इस बात का ध्यान रखना है कि आपका UAN( Universal Account Number) का सक्रिय होना बहुत जरूरी है| 

ऐसे चेक करें ऑनलाइन PF बैलेंस

अगर आप भी पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in जाना होगा वहां पर स्क्रीन पर आपका पेज खुलेगा जहां पर MemberPassBook/Login नजर आएगा उस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा जहां पर आपको आपका UAN नंबर और पासवर्ड डालना है उसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को भर देनी है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है| उसके बाद एक नया पेज खुलेगा वहां पर ड्रॉप डाउन मेनू होगा वहां पर आपको अपना UAN नंबर सेलेक्ट कर लेना है तो आपका पीएफ अकाउंट बैलेंस दिख जाएगा| इस तरह से आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं| 

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए करें चेक 

आप चाहे तो अपने पीएफ खाते का बैलेंस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के सहायता से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं| EPFO के तरफ से मिस्ड कॉल की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि इसके जरिए आप अपने मोबाइल नंबर से ही अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|  EPFO के द्वारा दी गई हेल्पलाइन नंबर  011-22901406 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से मिस्ड कॉल कर अकाउंट की जानकारी मिल जाएगा| 

epfo pension 2022

EPFO के द्वारा किस प्रकार पैसा जमा होता है

अब आपको कुछ अहम जानकारी बताऊं की EPFO मे दो तरह का स्कीमों में आपका पैसा जमा होता है पहला तो हो गया एंप्लॉय प्रोविडेंट फंड (EPF) और दूसरा एंप्लॉय पेंशन फंड (EPS) है| आप जिस तरह से पीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं उसी प्रकार से पेंशन फंड से भी निकाल सकते हैं इसके भी नियम और शर्तें हैं जिसमें आप चाहे तो 10 साल से पहले पेंशन वाला पैसा भी निकाल सकते हैं लेकिन 10 साल के बाद पेंशन वाला फंड नहीं निकाल सकते सिर्फ पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं| 

EPFO के तरफ से 12 फ़ीसदी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी से काटा जाता है और उतना ही कंपनी के तरफ से भी दिया जाता है| आपका बेसिक सैलरी से 12% EPF मे जमा हो जाता है तो वहीं दूसरी तरफ कंपनी के हिस्से से दो विभाग में बढ़ जाता है जिसमें से पहला हिस्सा 3.67% EPF में जमा होता है और दूसरा हिस्सा 8.33% कर्मचारियों के पेंशन योजना EPS में जमा होता है| 

महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-

निष्कर्ष-

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको EPFO के द्वारा पेंशन भोगियों को प्रदान की गई खुशखबरी के बारे में बताया है । हम आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि कोई सुझाव आप हमें देना चाहते हैं अथवा कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो वह भी आप सरलता पूर्वक पूछ सकते हैं, धन्यवाद।

Important Links

Official WebsiteClick Here
EDUSD HomeClick Here

Leave a Comment