LPG Subsidy: देश में लोग रसोई गैस (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में बढ़ोतरी से रसोई घर का बजट बिगड़ गया है| हालांकि पिछले 7-8 साल रसोई गैस की कीमतों में दुगनी उछाल आई है जिसके कारण लोगों को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है| 2014 पहले लोगों को LPG सिलेंडर लगभग 435 रुपए के आसपास पड़ती थी लेकिन वही आज 2022 मे लोगों को लगभग 1153 रुपए पड़ रही है जिसके कारण कितने लोग जो रसोई गैस का इस्तेमाल करते थे वह लोग फिर से लकड़ी एवं कोयले की इंधन का प्रयोग करने लगे हैं |
लोग मजबूर हो चुके हैं क्योंकि सोर्स ऑफ इनकम बहुत कम होने की वजह से उनका घर का बजट गड़बड़ हो गई है जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है| लेकिन हाल ही में केंद्र सरकार ने यह फरमान जारी किया है की आम लोगों को सब्सिडरी की सुविधा दी जाएगी जिससे काफी हद तक लोगों को महंगाई से छुटकारा मिल पाएगा| देश में जितने भी राज्य हैं उसमें ग्राहकों को अलग-अलग सब दी जाती है हालांकि हाल में ही रसोई गैस की कीमतों पर 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है|
अगर किसी व्यक्ति का सालाना इनकम 10 लाख रुपए से ऊपर है तो उनको सब्सिडरी की सुविधा नहीं दी जाती है| कोरोना काल से पहले लोगों के खाते में सब्सिडरी केंद्र सरकार के तरफ से दी जाती थी लेकिन कोरोना काल में सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी जिसे अब फिर से केंद्रीय सरकार में शुरू करने का फैसला लिया है| जिससे लोगों के रसोईघर का बजट में कुछ राहत मिलेगी और जो सब्सिडरी का पैसा उनके खाते में भेज दिया जाएगा|
कितनी मिलती है सब्सिडी?
LPG Subsidy: जैसे कि आप लोगों को पता ही है कि जो सब्सिडरी कोरोना काल से पहले दी जाती थी उसे केंद्रीय सरकार ने कोरोना काल के समय बंद कर दिया था लेकिन अब रसोई गैस में लोगों के खाते में सब्सिडरी वाला पैसा भेजा जाएगा| पहले ग्राहकों को रसोई गैस की एक सिलेंडर पर लगभग 154 रुपए के करीब दी जाती थी| लेकिन अब केंद्रीय सरकार ने सब्सिडरी को बढ़ाकर 237.78 रुपए कर दी है और पहले पीएम उज्जवला योजना के तरफ से 174.86 रुपए दिए जाते थे जो कि अब सब्सिडरी को बढ़ा कर 312.48 रुपए कर दिया गया है| पहले लोग शिकायत कर रहे थे खाते में पैसा नहीं आ रहा है लेकिन अब ग्राहकों के खाते में सब्सिडी का पैसा भेजा जा रहा है तो शिकायत करना लोगों ने बंद कर दी है|
कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-
- LPG Gas Cylinder: अब 1100 में नहीं सिर्फ 587 रुपये में घर आएगा LPG सिलेंडर, देंखे कैसे करें बुकिंग
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- School Holiday in April : अप्रैल में अब मिलेंगी छुट्टियां ही छुट्टियां, छात्रों के लिए खुशखबरी
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
सब्सिडी पर सरकार का कितना खर्च
LPG Subsidy: अगर रसोई गैस के सब्सिडरी आंकड़ों पर नजर डाले तो वित्त वर्ष 2020-21 में एलपीजी की सब्सिडरी में सरकार ने कुल 11,896 करोड़ रुपये खर्च किए थे| अगर बात करें 2021-22 का तो यही खर्च घटकर सिर्फ 242 करोड़ रुपये रह गया है | सरकार ने सब्सिडी को खत्म कर कर 1 वित्त वर्ष में 11,654 करोड़ रुपये बचा बचा लिया है| वित्त वर्ष 2018 की बात करें तो एलपीजी सब्सिडी पर 23,464 करोड़ रुपये खर्च हुआ था| वहीं वित्त वर्ष 2019 में खर्च 37,209 करोड़ रुपये हुआ था| वहीं 2020 में सब्सिडरी का खर्चा घटकर 37,209 करोड़ रुपये| आपको बता दें कि 2021 में लगभग 50 फ़ीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है जिससे पता चलता है कि सरकार बहुत कम ही सब्सिडरी में खर्च कर रही है और आने वाले समय में हो सके तो सब्सिडरी को खत्म कर दी जाएगी|
सब्सिडी मिल रही है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक
LPG Subsidy: अगर आप चाहते हैं अपनी रसोई गैस का सब्सिडी का पैसा चेक करना तो इसके दो तरीका पहला एलपीजी आईडी के जरिए जो आपके गैस पासबुक में लिखी होती है और दूसरा है अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए आप सब्सिडी का पैसा चेक कर सकते हैं|
सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट http://mylpg.in/ पर जाना होगा वहां पर होम पेज खुलेगा वहां पर आपको LPG Subsidy Online पर क्लिक कर लेना है| जहां पर आपको तीनों एलपीजी सिलेंडर कंपनियां स्क्रीन पर दिखाई देगा आपको अपने वाले कंपनी को चुन लेना है| मान के चलिए इंडियन ऑयल वाला पर क्लिक करते हैं| उसके बाद Subsidy Status और Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना| उसके बाद Subsidy Related (PAHAL) पर क्लिक करना है और उसके बाद Subsidy Not Received पर क्लिक करना है| अब आपको वहां पर रजिस्टर मोबाइल नंबर और LPG ID डाल देनी है| आप को वेरीफाई करना है और सबमिट करना है जहां पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी इस तरह से आप अपने सब्सिडी का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
LPG Subsidy: अक्सर होता क्या है बहुत लोगों को सब्सिडरी इसलिए भी नहीं मिल पाता है क्योंकि एलपीजी आईडी अकाउंट नंबर से जुड़ा हुआ नहीं होता है तो इसके लिए आपको आपने सबसे नजदीकी एजेंसी से संपर्क करना होगा और अपना जो भी समस्या है उसे बताना होगा और चाहे तो आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर संपर्क करके भी अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते हैं ताकि आपका समस्या का समाधान हो सके

आधार कार्ड को कैसे कराएं लिंक
LPG Subsidy: अगर आप भी इंडियन गैस का कस्टमर है तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज भेजकर लिंक करा सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल का मैसेज खोलना है और वहां पर IOC लिखना है उसके बाद एजेंसी का जो भी टेलीफोन नंबर है उसका स्टडी कोड और ग्राहक का जो संख्या गैस पास बुक का होगा उसे टाइप करके कस्टमर केयर को भेज देना है उसके बाद जब आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगा तो आपको UID < आधार नंबर> लिखकर एजेंसी नंबर में भेज देना है इस तरह से आपका आधार नंबर गैस कनेक्शन से लिंक हो जाएगा मोबाइल नंबर कंफर्मेशन नंबर आ जाएगा|
कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- UP Scholarship : स्कॉलरशिप को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आ जाएंगे रुपए
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
अब तक कितना महंगा हो चुका है रसोई गैस सिलेंडर
LPG Subsidy: आपको जानकर हैरानी होगी कि दिसंबर से लेकर अब तक रसोई गैस की कीमतों में 225 रुपये की बढ़ोतरी की गई है| आपको बता दें कि दिसंबर में रसोई गैस की कीमत लगभग 595 रुपए था जिसे बढ़ाकर 819 रुपए किया गया था उसके बाद ₹50 की बढ़ोतरी की गई फिर कुछ समय बाद 25-25 रुपए की बढ़ोतरी होती रही और इस तरह से एक रसोई गैस की कीमत लगभग 1153 रुपए तक बढ़ चुकी है|