DA Arrears: कर्मचारियों को फिर मिलेगी 3 बड़ी सौगातें! DA के साथ बढ़ेंगे अन्य भत्ते, जानें 18 महीने के DA अपडेट

7th Pay Commission 2022: देशभर में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि सरकार आने वाले महीने मैं कर्मचारियों को चार बड़े तोहफे दे सकती है | पहला सौगात जो कर्मचारियों को मिल सकता है वह महंगाई भत्ते के रूप में दिया जाएगा दूसरा है डीए एरियर जो 18 महीना से रुका हुआ है उस पर भी बात हो रही है फिर उसके बाद आता है फिटमेंट फैक्टर उसका भी चर्चा होना बाकी है और तो और 8 वेतन आयोग को लेकर भी बात होगी तो ये चार अपडेट अगस्त आखरी महीना में आ सकता है|

इससे केंद्र कर्मचारियों की इनकम में अच्छा खासा उछाल देखने को मिल सकता है और इसके कारण केंद्रीय कर्मचारी बेहद खुश है| अगर बात करें ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI-IW Index) जीतो जनवरी से जुलाई तक का जो आंकड़ा है उसमें DA  कि जो बढ़ोतरी है लगभग 5 फीसदी तक बढ़ सकती है| अगर कुछ इस तरह का होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन में 50000 से लेकर 2.50 लाख तक का लाभ मिल सकता है लेकिन अभी तक सरकार के तरफ से किसी प्रकार का अधिकारिक सूचना नहीं हुई है|

अगर ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स इंडेक्स(AICP) के डाटा को देखते हुए आंकड़ा लगाया जाए तो लगभग 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारी और लगभग 68.52 लाख पेंशन पानी वाले को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 5 फ़ीसदी बढ़ोतरी मिल सकती है| जैसे कि अगस्त के अंतिम महीने तक एरियर भी मिलेगा अगर 4% DA में वृद्धि होती है तो यह कुल 38% होगा और अगर 5% की बढ़ोतरी होती है तो यह कुल 39% होगी ऐसा होता है तो सितंबर के महीने तक कर्मचारियों की सैलरी में बहुत बड़ा इजाफा देख सकते हैं| 

4% बढ़ सकता DA

7th Pay Commission 2022: जैसे कि आपको पता है कि अगर महंगाई भत्ता मैं चार फिश बढ़ेगा तो अगस्त तक कुल महंगाई भत्ते बढ़कर 38 फ़ीसदी हो जाएगा ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के तहत पुष्टि हो चुका है कि DA (Dearness Allowance) में 4% की बढ़ोतरी हो सकती है| अभी जनवरी से लेकर जुलाई तक का महंगाई भत्ता काकड़ा आना बाकी है उसके बाद ही स्थिति साफ होगी विभाग से सूचना मिलने को आ रहा है अगले महीने कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है|

अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक सैलेरी 18000 रुपए है तो 38% के हिसाब से महंगाई भत्ता 6840 मिलेगा| और अगर किसी केंद्र कर्मचारी का बेसिक सैलेरी ₹56900 है तो 38% के हिसाब से महंगाई भत्ता 27312 रुपए मिलेगी| यहां पर जिसका अधिकतम बेसिक सैलरी है उसका सबसे ज्यादा महंगाई भत्ता बनेगा आज इसका न्यूनतम बेसिक सैलरी है| उसका कम महंगाई भत्ता बनेगा मतलब जिसका बेसिक सैलरी जैसा है उस प्रकार से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मिलेगा| वर्तमान का जो DA है उसके मुकाबले हर महीने 2276 रुपए बढ़ेगी| जिसका कुल सालाना DA 2 लाख 59 हजार 464 रुपए हो जाएगा | 

18 महीने के DA Arrear पर हो सकता है फैसला

7th Pay Commission 2022: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते जो 18 महीनों से लटका हुआ है उसको लेकर काफी हलचल है कर्मचारियों का जनवरी 2020 से जून 2021 तक का बीच के महंगाई भत्ते का एरियर नहीं मिला है| जब से DA के बारे में चर्चा शुरू हुई है तब से केंद्रीय कर्मचारियों की यूनियन लगातार एरियर (Dearness allowance) की मांग कर रहे हैं| कैंसर से भी अपने DR एरियर को लेकर सरकार से अपील की थी डेढ़ साल का एरियर लगभग 18 महीना का डीए एरियर को लेकर सरकार से बातचीत करने की कोशिश हो रही है यूनियन का कहना है कि सरकार को बातचीत के जरिए समझौता करना चाहिए| 

7th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर की डिमांड पर हो सकता है विचार

जितने भी राज्य और केंद्रीय कर्मचारी हैं उनकी काफी लंबे समय से मांग चल रही है कि सरकार फिटमेंट फैक्टर पर काम करें जोकि कर्मचारियों का कहना है की उनके फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor Hike) को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग की गई है| तो सरकार इनके मांगों पर विचार कर सकती है हो सके तो अगस्त के आखिरी महीने में कैबिनेट साथ इसका चर्चा हो सकता है अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों को ही इसका लाभ होगा और फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से जितने भी राज्य और केंद्रीय कर्मचारी हैं उनकी सैलरी में 8000 रुपए का इजाफा होगा| 

8th Pay Commission को लेकर भी चर्चा

जैसे कि आपको पता है कि केंद्र कर्मचारियों की वेतन की बढ़ोतरी को लेकर सातवें वेतन आयोग कि सिफारिश लागू है हालांकि कर्मचारियों का कहना है कि सिफारिश से कम सैलरी उन्हें मिल रही है लेकिन इसका फायदा तो कर्मचारियों को हो रहा है लेकिन सातवां वेतन आयोग की सिफारिश से बहुत कम है|

स्पेक्टर का सबसे बड़ा किरदार है, अभी फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुना है और आठवां वेतन आयोग लागू होते ही फिटमेंट फैक्टर बढ़कर 3.68 गुना हो जाएगा| अगर ऐसा होता है तो जिन कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18000 रुपए है वह बढ़कर 26000 रुपए हो जाएगा| हालांकि कर्मचारियों के बीच आठवां वेतन आयोग को लेकर चर्चा शुरू हो गई है लेकिन सरकार के तरफ से यह पहले ही घोषणा कर दिया गया है कि आठवां वेतन को खत्म कर दिया जाएगा और जितने भी कर्मचारी है उनके कार्य की शैली के हिसाब से उनका वेतन में वृद्धि किया जाएगा| 

2 लाख तक बनेगा डीए का एरियर

7th Pay Commission 2022: अगर बात करें level-1 के कर्मचारियों का डीए एरियर तो 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है। वही level-13 का बेसिक पे स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए के बीच बनता है| level-14 ओके कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एरिया 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए के बीच बनता है| अगर कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन ₹18000 है तो उनको कुल मिलाकर  3 महीने का डीए एरियर  11,880 रुपए बनता है| वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों का अधिकतम वेतन ₹56000 है तो 3 महीने का डीए एरियर 37,554 रुपये बनता है| 

da arrears 2022

महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-

निष्कर्ष-

दोस्तों अगर आप लोगों को हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें. DA और कर्मचारियों के सातवें आठवें वेतन से जुड़ी कोई अन्य जानकारी आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे |

Important Links

Official WebsiteClick Here
EDUSD HomeClick Here

Leave a Comment