House Material: औंधे मुंह गिरे सरिया-सीमेंट के दाम,जल्द घर बनाना कर दें शुरू,भवन निर्माण सामग्रियों में आई नरमी

House Material Cost: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस लेख में, अगर आप भी घर बनाने की सोच रहे हैं तो यह बिल्कुल ही सही समय है|हर इंसान का सपना होता है कि उसका एक घर हो इसके लिए लोग जी जान से मेहनत करते हैं अपनी छोटी छोटी शेविंग्स को जोड़कर घर बनाने के लिए पैसा जमा करते हैं ताकि उनका सपना साकार हो सके| अगर आप चाहते हैं घर बनाना तो यह सही समय है जल्द से जल्द सरिया, बालू ,सीमेंट और ईट जैसी सामग्री जो इस्तेमाल होते हैं घर बनाने में उसे गिर वाले क्योंकि यह सारी समानो के दामों में काफी गिरावट आई है|

कोरोना काल के समय से घर बनाने के सामानों मे काफी उछाल देखने को मिला है दिन प्रतिदिन सरिया का दाम आसमान छू रहा था जिसके कारण लोगों को घर बनाने में बहुत ज्यादा पैसा लगाना पड़ रहा था| लेकिन बीते कुछ दिनों से निर्माण सामग्री में काफी गिरावट देखने को मिला है| यह लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा मौका है अगर वह घर निर्माण करने की सोच रहे हैं तो उनको काफी फायदा होने वाला है|

House Material Cost Down

पिछले कुछ समय से रियल स्टेट का काम सुस्त चल रहा है, मैट्रियल का कम मांग और सरकारी दखल के कारण कुछ दिनों से घर बनाने वाले सामग्री के दामों में बहुत गिरावट देखने को मिली है| इन्हीं कारणों से सरिया सीमेंट रेट और रेत जैसी चीजों की दामों में कमी आई है| इन सब चीजों मे गिरावट के कारण मकान बनाना थोड़ा आसान हो गया है अगर बात करें जनवरी महीना का तो उस वक्त सरिया का रेट लगभग दुगुना हो गया था जिसके कारण बहुत से लोगों ने मकान बनाना बंद कर दिया है|

क्योंकि उनके बजट से बाहर हो गया था| यही समय सही समय है घर बनाने का क्योंकि इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कब निर्माण के सामग्रियों का दामों में बढ़ोतरी हो जाए या कमी देखने को मिले इसलिए घर बनाना चाहते हैं तो निर्माण सामग्रियों को मंगा ले|

सरकार के इस फैसले ने की मदद

बांग्ला केंद्र सरकार ने इस दिल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी हाल ही में बढ़ा दी थी इसी वजह से बाजार में सरिया के दामों में तेजी से गिरावट हुई|  सरिया के दामों में आई कमी का मुख्य कारण यही है और देश के अलग-अलग है भारी बारिश के चलते भवन निर्माण में कमी आई है जिसका असर डिमांड पर हुआ है मार्च और अप्रैल के सरिया का भाव रिकॉर्ड उच्च स्तर पर था लेकिन हाल ही में अभी कुछ दिनों से भारी गिरावट देखने को मिला है|

सीमेंट और सरिया की कीमतों में गिरावट की वजह से पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सबसे बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि आवास बनाने के लिए सरकार के तरफ से एक निश्चित राशि का ही भुगतान किया जाता है इसलिए लोगों ने जब कीमतों में उछाल आई थी तो आवास का निर्माण बंद कर दिया गया था| लेकिन अब लोग फिर से अपना निर्माण का काम शुरू कर सकते हैं|

इतना कम हुआ सरिये का भाव

अगर सरिया की बात करें तो खुदरा भाव अप्रैल की शुरुआत में लगभग 75000 रुपए प्रति टन था| फिर जून में गिरकर लगभग 65000 रुपए प्रति टन पर आ गया लेकिन फिलहाल घरेलू बाजार में सरिया का भाव लगभग ₹50000 रुपए प्रति टन रह गया है| अब चाहे तो लोग भवन निर्माण के लिए सरिया खरीद सकते हैं|

अगर बात करें अप्रैल की तुलना अभी से करें तो सरिया के भाव में अंतर लगभग 30,000 रुपए प्रति टर्न पहुंच गया है जो कि अभी कम होकर 50000  से 55000 रुपए प्रति टन रह गया है सिर्फ लोकल ही सरिया नहीं बल्कि ब्रांडेड सरिया का भी भाव में गिरावट देखने को मिला है कुछ महीने से आपको बता दो कि मार्च 2022 में ब्रांडेड सरिया का दाम ₹100000 प्रति टन के आसपास पहुंच गया था जो अभी 75000  से 80000 रुपए प्रति टन पर आ गया है|

सीमेंट के भाव में भी गिरावट

घरेलू स्तर पर भी सीमेंट की कीमतों में भी काफी भारी गिरावट देखने को मिला है| आपको बता दो कि अप्रैल के महीने में सीमेंट की 50 किलो की बोरी लगभग 450 रुपए तक पहुंच गई थी और अभी इसकी कीमत ₹400 प्रति बोरी यह है अगर बात करें अंबुजा सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट की तो इसकी कीमत लगभग ₹380 है जबकि एसीसी सीमेंट की कीमत ₹370 बोरी है| वही बिरला उत्तम सीमेंट की कीमत ₹400 थी जो अब 308 मिल रही है| इसी प्रकार सभी सीमेंट कंपनियों मे लगभग 25 से 30 रुपए तक का गिरावट देखने को मिला है|

ईंट, रेत का ये है ताजा भाव

अगर बात करें ईट की कीमतों पर तो इसका भाव में एक से ₹2000 प्रति हजार यूनिट की गिरावट हुई है| ताजा भाव की बात करें एक नंबर की 1000 ईटे  ₹5500 में बिक रहा है वहीं दूसरी तरफ दो नंबर की 1000 ईटे 3500 रुपए मिल रही है| कुछ महीने पहले ही कीटों का दाम आसमान छू रहा था लगभग 1000 ईटों की कीमत 6500 रुपए चुकाने पड़ रहे थे| जिसके कारण भवन के निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया था|

अगर बात करी रेत की तो पिछले 3-4 महीनों में जो रेत की कीमत ₹7000 ट्रैक्टर थी वह अब 3000 के करीब बिक रही है| और इसलिए बालू की कीमत 7000 रुपए थी क्योंकि बालू का खनन में रोक लगा दी गई थी चोरी-छिपे, या स्टॉक किए हुए बालू को लोग काफी दामों में बेच रहे थे जिसके कारण रेत की कीमतों में उछाल देखने को मिला था| वहीं अगर बात करें गिट्टी की तो पिछले कुछ महीनों से 13000 रुपए से लेकर 14000 रुपए तक मिल रहा था लेकिन अब 3000 से 4000 रुपए की गिरावट के कारण गिट्टी का भाव अब 9000 रुपए से 10,000 रुपए तक मिल रहा है|

जल्द ही भवन निर्माण का कार्य शुरू करें

लेकिन अब तो भवन निर्माण का कार्य बहुत तेजी से शुरू हो चुका है और जितने भी लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए एक निश्चित राशि दी गई थी अब वे लोग भी अपना निर्माण का सामग्री गिरवा कर जल्द से जल्द काम शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि जिस तरह से निर्माण सामग्रियों का भाव गिरा है क्या पता भविष्य में हो सके इसका रेट तेजी से बढ़ने लगे| अगर आप चाहते हैं कि आपका सपनों का घर पूरा हो तो उसके लिए आपको घरेलू बाजार से निर्माण सामग्रियों को जल्द से जल्द सस्ते दामों में उठा लेना है ताकि आपका सपनों का महल बन सके|

house material

निष्कर्ष:-

दोस्तों अगर आप लोगों को हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें, हाउस मैटेरियल कॉस्ट से जुड़ी कोई अन्य जानकारी आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे|

महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-

Important Links

Official WebsiteClick Here
EDUSD HomeClick Here

Leave a Comment