Today Gold Price: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस लेख में, देश में पहली बार ऐसा हुआ है जो पहले कभी नहीं हुआ भारतीय ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा गोल्ड की खरीद और बिक्री होती है| पहले क्या था कि बैंकों का शिकंजा देश में सोना क्या है आप पर निर्भर रहता था जिसके कारण आयात काफी महंगा रहता था इसके चलते न केवल ज्वेलर्स परेशान रहते थे बल्कि आम लोगों के लिए भी सोना काफी महंगा मिलता था| लेकिन केंद्र सरकार के तरफ से मुक्ति मिल गई है जिसके चलते देश में सोना लगभग 4000 रुपए तक सस्ता होने की उम्मीद है|
सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा लाभ आम आदमी को होगा|पिछले कुछ समय से यह देखने को मिल रहा है कि सोने की कीमतों मे गिरावट होते जा रही है जिसके कारण सोना सस्ता होते जा रहा है| मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.28% गिरावट देखने को मिला है जिसके कारण प्रति 10 ग्राम पर 51,387 रुपए पहुंच गया है| ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी डॉलर के इस स्थिरता होने के कारण सोने का भाव में गिरावट देखने को मिला है|
वहीं कुछ महीने पहले घरेलू बाजारों में सोने की कीमत मे प्रति 10 ग्राम 55,600 रुपए तक पहुंच गई थी| जिसके कारण अभी सोने का भाव लगभग 4000 रुपए सस्ता हुआ है|आपको तो पता ही है कि भारत देश में लोगों को गोल्ड से कितना प्यार है खास करके महिलाओं को गोल्ड पहनना बहुत अच्छा लगता है| जैसे कि आप सबको पता है दुर्गा पूजा नजदीक है तो आपको मालूम ही है कि सोने में 4000 रुपए तक की गिरावट आई है इसका मतलब आपके लिए सोने पर सुहागा वाला दृश्य हो गया है खासकर गोल्ड खरीदने वाले लोगों के लिए खुशी की बात है|
बुलियन एक्सचेंज
आपकी जानकारी के लिए बता दो कि देश में पहला बुलियन एक्सचेंज खोला गया है जहां पर से ज्वेलर्स सीधा सोना खरीद सकते हैं इस एक्शन से सोना खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि सोना खरीदने के तुरंत बाद उसकी डिलीवरी कर दिया जाता है| आपकी जानकारी के लिए बता दू बुलियन एक्सचेंज का खोले हुए 1 सप्ताह भी नहीं हुआ है और देश के कई ऐसे ज्वेलर्स है जो इस एक्सचेंज के सदस्य बन गए हैं| इसके अलावा दुनिया में बहुत बड़ी बड़ी कंपनी हैं ,जो भारत के इस एक्सचेंज का हिस्सा बनती जा रही है|
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
लगभग 400 करोड़ रूपये बचा सकते है ज्वेलर्स
वैसे तो हमारे देश में सोना सस्ता हो या महंगा हो लोग खरीदते ही है लेकिन अगर 4000 रुपए सस्ता मिलेगी तो जाहिर सी बात है हर इंसान चाहेगा कि सोने को खरीद कर रख ले आपकी जानकारी के लिए बता दू, अगर बुलियन एक्सचेंज से ज्वेलर्स अगर 1 साल में 100 टन जी सोना खरीदते हैं|
तो करीब 5 मिलियन डॉलर बचा लेंगे मतलब अगर भारत की करेंसी में बात करें तो लगभग 400 करोड़ रुपए बचा लेंगे वहीं दूसरी तरफ अगर हम सोने का भाव किलो के अनुसार आकलन लगाए तो एक किलोग्राम सोने का लगभग 50 डॉलर मतलब 4000 रुपए कम हो जाएगा| एक्सपर्ट लोगों का कहना है कि अगर एक्सचेंज में पारदर्शी अगर रखते हैं कारोबारी तो सोने की कीमतों में और भी गिरावट आएगी| अगर ऐसा होता है तो सोने की बिक्री और बढ़ जाएगी|
अभी और भी ज्यादा गिर सकती हैं सोने की कीमतें
अगर बात करें फरवरी 2021 की तो सोने की कीमतें उस वक्त 42000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास थी इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी बहुत कमी देखने को मिला था और वही अगस्त में सोने की कीमत उच्चतम स्तर में था लगभग 56000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था|
आपको बता दो कि दिल्ली के सर्राफा बाजार मे सोने का भाव लगभग 50,852 रुपए प्रति 10 ग्राम का हो गया है| खबर के मुताबिक गोल्ड की कीमतों में अभी और ज्यादा कमी देखने को मिलेगा| अब तो बारिश का मौसम भी खत्म होने वाला है और दुर्गा पूजा को लेकर सोने की खरीद बिक्री शुरू हो जाएगी तथा शादी का भी लेकर सोने की खरीदारी कम नहीं होगी हालांकि उम्मीद है भी जताया जा रहा है कि कीमतों में कुछ और सुधार हो सकता है और आने वाले कुछ महीनों में सोने की की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है|
वैक्सीन की खबरों ने तोड़ी कीमतें
अगर केंद्र सरकार की बात करें तो कोरोना वैक्सीन लगभग 40 करोड डोज खरीदने की बात हुई है इसके अलावा और भी वैक्सिंग करने वाली कंपनियां है वहां वैक्सीन तैयार करेगी जिसके कारण बाजारों में स्थिरता आएगी और लोग दूसरे विकल्पों में निवेश करने का सोचेंगे| जब से लोगों को वैक्सीनेशन लगना शुरू हुआ है तब से मार्केट में सुधार आने लगा है| वैक्सीन के खबरों के कारण ही सोने की कीमतों में उम्मीद से ज्यादा गिरावट आई है| अब सोने की डिमांड बढ़ जाएगी क्योंकि सोने की कीमतों में गिरावट जो देखने को मिल रहा है|
रुपये की मजबूती
अगर बात करें ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक तो यदि सोने दामों में इसी प्रकार गिरावट आती रही तो इसकी मांग में भी तेजी से इजाफा हो सकता है इसमें हो गया क्या ज्यादा लोग निवेश नहीं करेंगे उसके जगह शादियों में जाता इसका इस्तेमाल होगा हम जितने भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग हैं उसमें आभूषणों की मांग बढ़ जाएगी| हालांकि घरेलू खपत मे इजाफा होने से सोने की गिरती कीमतों का सहारा तो मिलेगा लेकिन अस्थाई नहीं मिलेगा जिसके कारण डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूती पड़ेगी और इससे सोने की कीमतों में गिरावट का रुख बना रहेगा|
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि विदेशी बाजार में सोने का दाम पिछले 4 महीनों से निचले स्तर पर आ गया है जिसका फायदा भारत के लोगों को होगा क्योंकि उन्हें प्रति 10 ग्राम सोने लेने पर तकरीबन 4000 रुपए की बचत हो रही है|अगर आप भी चाहते हैं इसका लाभ उठाना तो जल्द से जल्द ज्वेलरी दुकान से आप सोना सस्ते दामों में खरीद सकते हैं क्योंकि यही सही वक्त है ऐसा मौका बार-बार आपको नहीं मिलेगा अगर आप सोच रहे हैं सोने खरीदने की तो मार्केट में अभी सोने का भाव कम है लगभग 4000 रुपए की गिरावट आई है जल्द ही इसका लाभ उठा ले|

निष्कर्ष:-
दोस्तों अगर आप लोगों को हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें, सोना चांदी से जुड़े कोई अन्य जानकारी आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे |
महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- School Holiday in April : अप्रैल में अब मिलेंगी छुट्टियां ही छुट्टियां, छात्रों के लिए खुशखबरी
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- UP Scholarship : स्कॉलरशिप को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आ जाएंगे रुपए
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- School Holiday in April : अप्रैल में अब मिलेंगी छुट्टियां ही छुट्टियां, छात्रों के लिए खुशखबरी
Important Links
Official Website | Click Here |
EDUSD Home | Click Here |