Business Ideas From Home: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस लेख में, अभी के दौर में हर इंसान चाहता है कि वह अपना किसी भी प्रकार का बिजनेस करें ताकि उससे कुछ अच्छा खासा कमाई हो सके| अमूमन आप देखिएगा की 95% लोग नौकरी पर निर्भर करते हैं और अपने जीवन को सादे जीवन की तरह बिता देते हैं लेकिन सिर्फ 5 परसेंट ही ऐसे लोग हैं जो बिजनेस करना चाहते हैं| वैसे तो बिजनेस करना जोखिम होता है लेकिन जो इंसान जोखिम लेना जानता है वही इंसान कामयाब भी होता है|
इसलिए अगर आप चाहते हैं बिजनेस करना तो आपको डरना नहीं होगा| कितने इंसान तो सोचते हैं कि बिजनेस करेंगे लेकिन कहीं बिजनेस मे नुकसान ना हो जाए इस डर के कारण बिजनेस करते ही नहीं है| लेकिन बिजनेस करने के लिए थोड़ा बहुत तो जोखिम उठाना ही पड़ेगा तभी आप सफल हो पाएंगे|
यदि आप किसी प्रकार का बिजनेस करना चाह रहे हैं और आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया के बारे में बताऊंगा जिससे आप हर महीने कम से कम 2 लाख रुपए तक की कमाई आसानी से कर पाएंगे|
Business Ideas From Home
आपको इस आर्टिकल के माध्यम से संपूर्ण जानकारी बताऊंगा नमकीन व्यवसाय के बारे में जिसके द्वारा आप हर महीने लगभग 2 लाख रुपए तक की कमाई कर पाएंगे|यदि आप इस बिजनेस को करते हैं तो नौकरी करने का टेंशन ही खत्म हो जाएगा क्योंकि इस बिजनेस के द्वारा आपको बहुत मुनाफा होगा जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते|
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
नमकीन बिजनेस प्लान(Namkeen Business Plan)
वैसे तो हम सबको मालूम है इंसान सुबह या शाम के वक्त चाय या कॉफी के साथ नमकीन लेना काफी पसंद करते हैं| आपको आसानी से हर किराने की दुकान पर नमकीन मिल जाता है आपको अलग-अलग ब्रांड के नमकीन मार्केट से मिल जाएगा आप जिस प्रकार का नमकीन लेना चाहे उस प्रकार का मिल जाएगा जो कि खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है| यदि आप नमकीन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए क्वालिटी से कंप्रोमाइज नहीं करना होगा|
क्योंकि क्वालिटी अच्छा रहेगा तो स्वाद अच्छा रहेगा और स्वाद अच्छा रहेगा तो बिकने में देर भी नहीं लगेगा तो अगर आप भी इस बिना चाह रहे हैं तो आपको इसके बारे में समझना बहुत जरूरी है| आपकी जानकारी के लिए बता दो कि देश में अलग-अलग क्षेत्र में बहुत सारी कंपनियां है जो नमकीन का उत्पादन करती है|
Business Ideas From Home
जिसे मार्केट में बेचकर बहुत ज्यादा मुनाफा कंपनियां कमा रही है| आप चाहे तो नमकीन का बिजनेस अपने गांव या शहर किसी जगह भी शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को करने के लिए आपको शुरुआत में कम लागत में अच्छा मुनाफा मिल जाएगा|
आपको बता दू नमकीन का डिमांड सबसे ज्यादा बर्थडे पार्टी, शादी पार्टी या किसी प्रकार का कार्यक्रम किया जाता है तो उस वक्त नमकीन पदार्थ का डिमांड सबसे ज्यादा होता है| यदि आप नमकीन बिजनेस शुरू करते हैं तो उसमें मंदी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्यों इस प्रकार खाद्य उत्पाद की बिक्री तब तक होते रहेगी जब तक मनुष्य का जीवन है| तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से नमकीन बिजनेस प्लान के बारे में से अपना खुद का बिजनेस शुरू करें|
नमकीन बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी चीजें
यदि आप नमकीन बिजनेस करना चाहते हैं उसके लिए आपको नमकीन मशीन बैठाने के लिए जगह की जरूरत पड़ेगी| जहां पर आप अपना नमकीन प्लांट बैठ आएंगे वहां पर बिजली पानी और आने जाने के लिए सड़क का होना बहुत जरूरी है| दूसरी बात यह है की नमकीन बिजनेस शुरू करने के लिए आपको FSSAI डिपार्टमेंट से फ़ूड लाइसेंस लेना होगा साथ ही साथ आपको GST रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा|
और अगर आप अपने ब्रांड के नाम से प्रोडक्ट को बाजार में उतारना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ेगा| इस बिजनेस को चलाने के लिए आपको कम से कम 5 से 10 कामगारों को भी रखना पड़ेगा| तब जाकर आप अपने बिजनेस को चला सकते हैं|
नमकीन बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी मशीनरी
छोटे पैमाने पर नमकीन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम चार से पांच में खरीदनी पड़ेगी|
1.सेव नमकीन बनाने वाला मशीन – आजकल बाजार में से वाली नमकीन का डिमांड बहुत ज्यादा है इसलिए आप सेव नमकीन मेकर मशीन के मदद से नमकीन का प्रोडक्शन कर सकते हैं ताकि जरूरत के हिसाब से मार्केट में ऑफिस का सप्लाई कर सके ताकि आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सके और माल को बेचने में किसी प्रकार का दिक्कत नहीं होगा|
2.फ्रायेर मशीन – इस मशीन के द्वारा आप नमकीन को फ्राई करेंगे|
3.मिक्सर मशीन – इस मशीन के द्वारा राय किए हुए नमकीन को डालकर उसमें कुछ मसाला व नमक और इससे जुड़े सामग्री को डालकर मिक्स किया जाता है ताकि मसाला और नमकीन अच्छी तरह से मिक्स हो जाए ताकि खाने में स्वादिष्ट हो|
4.वेट मशीन – इस मशीन से आप अलग-अलग क्वांटिटी में नमकीन पैकिंग करते हैं|
5.पैकिंग मशीन या बैंड सीलर मशीन – इस मशीन का उपयोग जब नमकीन का पैकेट में वजन करने के बाद पैकेट को सील करने के लिए किया जाता है ताकि नमकीन की क्वालिटी में किसी प्रकार का खराबी ना आए|
मशीन और रॉ मटेरियल कहाँ से खरीदें ?
आप चाहे तो मशीन मैन्युफैक्चरर्स से खरीद सकते हैं और अगर मशीन नहीं मिल रही है तो आप indiamart की वेबसाइट पर जाकर आसानी से खरीद सकते हैं| वही रही बात रो मटेरियल की तो मसाला बेसन मैदा तेल आदि की खरीदारी ऐसे लोगों से करें जो खुद प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करते हैं जिससे आपको रो मटेरियल काफी सस्ता में मिल जाएगा|

कितनी आएगी लागत ? (Namkeen Plant Cost?)
अगर आप चाहते हैं नमकीन का बिजनेस करना तो आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि इस बिजनेस करने के लिए लागत कितने पड़ जाएगी| अगर आप सोच रहे हैं कि यह बिजनेस 50 से 70 हजार में शुरू कर सकते हैं यह बात बिल्कुल भी गलत है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम 1 लाख रुपए से ऊपर का खर्चा आएगा| लेकिन जब आपका नमकीन का प्रोडक्ट का मार्केट में वैल्यू बढ़ जाएगा तो इस नमकीन के व्यवसाय से आप 2 लाख रुपए से भी ज्यादा का टर्नओवर हर महीने मिलेगा| लेकिन इसके लिए आपको शुरुआत में काफी मेहनत करनी पड़ेगी|
महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- School Holiday in April : अप्रैल में अब मिलेंगी छुट्टियां ही छुट्टियां, छात्रों के लिए खुशखबरी
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- UP Scholarship : स्कॉलरशिप को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आ जाएंगे रुपए
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- School Holiday in April : अप्रैल में अब मिलेंगी छुट्टियां ही छुट्टियां, छात्रों के लिए खुशखबरी
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
निष्कर्ष-
दोस्तों यह लेख ऐसे लोगों के लिए है जो कम पैसों में अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हो या जिनके पास नौकरी ना हो वह भी कम पैसों से महीनों के हजारों रुपए कमा सकते हैं, यदि इस तरह के टॉपिक पर लेख आप लोगों को अच्छा लगता है तो इसे जरूर शेयर करें ताकि हम लगातार इसी प्रकार के आइडिया आज आप लोगों के लिए लाते रहे धन्यवाद!
Important Links
Official Website | Click Here |
EDUSD Home | Click Here |
Bhuvabharat
Interested kindly give guidline
Meri profile cable mere dosto ke leye ho baki sab ke leye lock kar do