DA Hike News: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस लेख में, केंद्रीय सरकार के तरफ से सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर सुनने को मिला है| केंद्र सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) मैं लगभग 4% की बढ़ोतरी दशहरे में कर सकती हैं| जल्द ही बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता सितंबर की सैलरी में जुड़कर मिलने का संभावना है यानी कि केंद्र कर्मचारियों को 1 अक्टूबर से वेतन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिल सकता है|
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत जुलाई से लागू होगा इसका मतलब यह है कि जुलाई और अगस्त का एरियर भी साथ में मिलेगा| जितने भी सरकारी कर्मचारी हैं उनके लिए दुगनी खुशी मिलेगी एक तो महंगाई भत्ता मिलेगी और साथ में एरियर भी मिलेगा| हमारे देश में एक करोड़ से से भी ज्यादा केंद्रय कर्मचारी एवं पेंशनर्स को इसका फायदा होगा|
7th Pay Commission
महंगाई भत्ता में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने के कारण महंगाई भत्ता(DA) 34% से 38% बढ़ जाएगा| पिछले 2 महीने से महंगाई भत्ता एवं राहत को लेकर चर्चा हो रही थी की कब केंद्र सरकार इस पर घोषणा करेगी| ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स(AICPI ) की पहली छमाही के आंकड़े आ चुके हैं जिसमें 0.2 फ़ीसदी बढ़ोतरी देखने को मिला है और यह 129.2 अंकू तक पहुंच चुकी है|यही कारण है कि त्योहारों से पहले DA बढ़ने की उम्मीद बढ़ गई है|
यदि DA में बढ़ोतरी होती है तो इसका फायदा सरकारी कर्मचारी एवं पेंशनर्स को मिलेगा| इस आर्टिकल के माध्यम से आपको महंगाई भत्ते(Dearness Allowance) से जुड़ी संपूर्ण जानकारी साझा किया जाएगा|बस आपको इस लेख को अच्छी तरीके से पढ़ना है ताकि इसका बारे में आपको पता चले और जो चीजें आपको नहीं मालूम है कि कितना DA मे बढ़ोतरी होगी उसकी जानकारी इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं|
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
कब तक आएगा 38% DA का पैसा
सातवां वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते(Dearness allowance) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है जिसके कारण महंगाई भत्ता कुल 38 फीसदी हो गई है| केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता सितंबर की आने वाली सैलरी में मिलेगी| आपको बता दो की जुलाई और अगस्त का एरियर का पैसा भी आएगा जिसमें नया महंगाई भत्ता जो दी जाएगी वह 1 जुलाई से ही लागू माना जाएगा|
दशहरे के वक्त में यदि सरकार की तरफ से यह भुगतान किया जाता है तो कर्मचारियों के खाते में मोटा पैसा आएगा| सरकारी कर्मचारी बेसब्री से DA का इंतजार कर रहे हैं|यदि सब कुछ सही रहा तो केंद्रीय कर्मचारियों का कुल डीए 34% से बढ़ाकर 38% हो जाएगा| लाला की इसकी पुष्टि अभी तक कि नहीं गई है लेकिन संभावना है कि बढ़े हुए DA का लाभ एरियर के साथ 1 अक्टूबर की सैलरी के साथ दिया जाएगा|
इस तरह से तय होता है DA
एआईसीपीआई के तहत पहला 6 महीने का आंकड़ा जारी किया जाता है जिसमें इंडेक्स 0.2 अंको की वृद्धि देखने को मिला था और एआईसीपीआई 129.2 अंकों तक पहुंच गया था| सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को तय करने के लिए सरकार AICPI-WI के आंकड़े को ही इस्तेमाल करती है| आपको बता दू की इंडेक्स में आई वृद्धि से DA मे 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है| इसका लाभ भारत के केंद्रीय कर्मचारी एवं पेंशनर्स को मिलेगा| महंगाई भत्ता और एरियर्स का इंतजार सरकारी कर्मचारी पिछले कई महीनों से कर रहे हैं|
कब मिलेगा बढ़ा हुआ रुपया
जैसे कि हम सबको पता है सरकारी कर्मचारी महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| सरकारी कर्मचारियों को जुलाई और अगस्त का एरियर का पैसा भी साथ में दिया जाएगा और यह मान्य होगा नया महंगाई भत्ता के अनुसार 1 जुलाई 2022 से लागू रहेगा| यह बड़ा हुआ महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत केंद्र कर्मचारियों के सितंबर की सैलरी के साथ दिया जाएगा जो कि 1 अक्टूबर तक कर्मचारियों के खाते में डाल दी जाएगी| पूरा पैसा नवरात्र के मौके पर सरकार भुगतान करेगी|
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी की अधिकतम बेसिक सैलेरी 56900 रुपए है तो नया महंगाई भत्ता 38 फ़ीसदी के अनुसार 21,622 रुपए प्रति महीना बनता है| और अब तक का महंगाई भत्ता 34% के अनुसार 19,346 रुपए प्रतिमा का बनता है| ऐसे में आप का महंगाई भत्ता एक महीने के हिसाब से 21,622-19,346 = 2260 रुपये होता है| ऐसे में सालाना सैलरी में इजाफा 2260 X12= 27,120 रुपये का होगा|
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलेरी 18,000 रुपए है तो नया महंगाई भत्ता 38 फ़ीसदी के अनुसार 6840 रुपए प्रति महीना बनता है और अब तक का महंगाई भत्ता 34% के अनुसार 6120 रुपए प्रतिमा का बनता है| ऐसे में आप का महंगाई भत्ता एक महीने के हिसाब से 6840-6120 = 1080 रुपये होता है| ऐसे में सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपये का होगा| इससे यह पता चलता है कि न्यूनतम बेसिक सैलेरी वाले कर्मचारी की अपेक्षा जिस केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलेरी अधिक है उनका सालाना सैलरी अधिक होगी|

सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को होगा फायदा
हम सबको मालूम है कि देश में महंगाई बढ़ते ही जा रहा है इस महंगाई से निजात पाने के लिए केंद्रीय सरकार के तरफ से सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता दिया जाता है ताकि लोगों का घर का बजट ना बिगड़े| हर साल महंगाई भत्ते सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है इसी प्रकार इस वर्ष भी 4 सीसी महंगाई भत्ता बड़ा कर दिया जाएगा जिसका लाभ एक करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशन धारकों को मिलेगा|
महंगाई भत्ते का फायदा देश के 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशन धारकों को होगा| पहले सरकार ने साल की शुरुआत में DA 3 फ़ीसदी बढ़ाया था जिसके बाद महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत हो गया था| लेकिन अब 4 फ़ीसदी DA बढ़ने के कारण महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत हो गया है| इसके बाद लोगों को आठवां वेतन आयोग का इंतजार रहेगा लेकिन सरकार की तरफ से अभी इसका फैसला नहीं लिया गया है लेकिन हो सके तो सरकार पे मैट्रिक्स के तहत केंद्र कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करेगी|
निष्कर्ष-
दोस्तों अगर आप लोगों को हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें. DA और कर्मचारियों के सातवें आठवें वेतन से जुड़ी कोई अन्य जानकारी आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे |
महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- School Holiday in April : अप्रैल में अब मिलेंगी छुट्टियां ही छुट्टियां, छात्रों के लिए खुशखबरी
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- UP Scholarship : स्कॉलरशिप को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आ जाएंगे रुपए
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- School Holiday in April : अप्रैल में अब मिलेंगी छुट्टियां ही छुट्टियां, छात्रों के लिए खुशखबरी
Important Links
Official Website | Click Here |
EDUSD Home | Click Here |