Business Idea: सिर्फ ₹5000 में शुरू करें गिफ्ट बास्केट का बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे करें स्टार्ट

Business Idea: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस लेख में, अभी का जैसा दौर चल रहा है उसी हिसाब से हर एक व्यक्ति चाहता है अपना बिजनेस करना लेकिन लोगों के पास पर्याप्त पैसा नहीं होने के कारण अपना व्यवसाय शुरू नहीं कर पाते हैं| बहुत से लोगों के मन में यह भी एक डर रहता है कि यदि बिजनेस शुरू करते हैं तो उसके कारण डूबने का भी खतरा बना रहता है इसी के चलते बहुत से लोग बिजनेस नहीं कर पाते हैं|

आप चाहे तो बिजनेस छोटे स्तर से शुरू करके धीरे धीरे बड़ा स्तर तक व्यवसाय को पहुंचा सकते हैं जिसके लिए आपको धैर्य रखना होगा| कई बार ऐसा भी होता है की बिजनेस में मुनाफा कमाने के साथ-साथ कभी-कभी घाटा भी सहना पड़ता है| लेकिन इससे लोगों को घबराना नहीं चाहिए| बस आपको सही बिजनेस का विकल्प चुनना होगा आपको पूरी मार्केट की जानकारी लेनी होगी कि किस बिजनेस का बिक्री सबसे अच्छा है और कम लागत में अच्छा खासा मुनाफा दे सकता है|

Gift Business Idea:-

अभी के समय पर हर इंसान चाहता है कि कुछ ऐसा बिजनेस करें कि घर बैठे पैसा कमाया जा सके| यदि आप भी किसी ऐसे बिजनेस की खोज कर रहे हैं जिसमें कम लागत से अच्छा खासा कमाई कर सके| जिस बिजनेस के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उस व्यवसाय को घर की महिलाएं भी खाली समय में काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं| वैसे भी घर की महिलाएं खाली समय में ऐसे ही बैठे रहते हैं|

यदि अपना खाली समय को किसी अच्छा बिजनेस में लगाते हैं तो यह आईडिया बुरा नहीं है क्योंकि इससे गृहिणी का काम के साथ-साथ बिजनेस का काम भी हो जाएगा और उससे अच्छा खासा कमाई भी हो जाएगा| इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एक बिजनेस आइडिया के बारे में बताया जाएगा ताकि कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकें और धीरे-धीरे इस बिजनेस बड़े स्तर तक ले जा सके|

 जानिए क्या है यह बिजनेस 

जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं वह है गिफ्ट बास्केट बनाने का व्यवसाय के बारे में, जिन लोगों को साज सजावट का काम बहुत पसंद है वे लोग इस बिजनेस को करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं| आपको बता दू की गिफ्ट बॉस्केट की मांग मार्केट में काफी तेजी से बढ़ता चला जा रहा है|

अभी के समय में ज्यादातर लोग स्पेशल लोकेशन पर गिफ्ट बॉस्केट खरीदना पसंद करते हैं| शुभ अवसर सालगिरह जाम उद्दीन जैसे लोकेशन पर गिफ्ट बॉस्केट की मांग सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्रों में बढ़ती जा रही है और लोग ज्यादा मोलभाव भी नहीं करते हैं| जिसके कारण लोगों का अच्छा खासा कमाई का जरिया गिफ्ट बास्केट का बिजनेस बनते जा रहा है|

जानिए क्या है गिफ्ट बास्केट बिजनेस 

जैसे कि आपको बताया गया यह बिजनेस कोई भी व्यक्ति घर बैठे कर सकता है खासकर महिलाएं गिफ्ट बॉस्केट जैसा काम को बहुत अच्छी तरीके से मन लगाकर बनाते हैं क्योंकि इन सब चीजों की जानकारी महिलाओं को बखूबी आता है| गिफ्ट बॉस्केट एक ऐसा बिजनेस है जिसमें गिफ्ट देने के लिए एक टोकरी बनाई जाती है|

गिफ्ट बास्केट नाम इसलिए भी दिया गया है क्योंकि इसमें गिफ्ट को अच्छे से पैक किया जाता है| आप इस टोकरी को घर बैठे ही बना सकते हैं और छोटे-बड़े सभी आकार का बना सकते हैं ताकि सभी गिफ्ट बॉस्केट का अलग-अलग दामों पर बिक्री किया जा सके| क्योंकि मार्केट में कई प्रकार के ग्राहक रहते हैं उन्हें अपने हिसाब से आकार पसंद करके लेना होता है|

इसलिए गिफ्ट बास्केट बनाने के  वक्त अलग-अलग आकार के दामों के हिसाब से गिफ्ट बास्केट तैयार किया जाता है| अभी के दौर में बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो गिफ्ट बास्केट बनाने का काम शुरू कर चुकी है| यदि आप चाहते हैं इस बिजनेस को शुरू करना तो आपको जल्द ही इस बिजनेस को शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि इस बिजनेस के जरिए कम लागत में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं| 

कितनी होगी कमाई 

यदि आप चाहते हैं गिफ्ट बास्केट का बिजनेस करके अच्छा खासा पैसा कमाना तो उसके लिए आपको गिफ्ट बास्केट को अच्छी तरीके से सजावट करनी होगी ताकि देखने में काफी सुंदर लगे और लोगों को पसंद आ सके| जिसके लिए आपको काफी मेहनत भी करनी पड़ेगी| क्योंकि समय के साथ साथ गिफ्ट पैकिंग के फील्ड में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है|

गिफ्ट बास्केट का व्यवसाय शुरू करने के लिए बहुत कम निवेश करना होगा| इस बिजनेस शुरू करने के लिए आप 5000 से 8000 रुपए की लागत लगानी होगी| इतने में टोकरी बनाने के लिए सारी जरूरत पूरी हो जाएगी| आप अपने टोकरी के हिसाब से इसका रेट रख सकते हैं| क्योंकि अलग-अलग आकारों का अलग-अलग दाम तो होता ही है उसी के हिसाब से आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाएगी|

आपको बता दे रहा हूं गिफ्ट बॉस्केट कब बिजनेस में एक गिफ्ट बास्केट पर आप आराम से 150-200 रुपए कमा सकते हैं| आप छोटे स्तर पर गिफ्ट बास्केट का बिजनेस करके आसानी से 40000-45000 रुपए कमा सकते हैं| तो ऐसा मौका आपको कहां मिलेगा यदि आप चाहते हैं अच्छा खासा मुनाफा कमाना तो इस बिजनेस को आप शुरू कर सकते हैं लेकिन एक बात का ध्यान रखना है की लोगों से अच्छी तरीके से इस बिजनेस को बनाने का प्रक्रिया जाने तभी इस बिजनेस को करें क्योंकि अगर माल खराब निकला तो काफी घाटा हो सकता है इसलिए गिफ्ट बास्केट बनाने का हुनर आना चाहिए|

business idea

गिफ्ट बास्केट के लिए इन सामानों की होगी जरूरत 

इस गिफ्ट बास्केट बिजनेस शुरू करने के लिए बॉक्स रिबन की आवश्यकता होगी| इसके लिए लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान, रैपिंग पेपर, ज्वेलरी के पीस, सजावटी सामग्री, स्टीकर, फैब्रिक पीस, पतला तार, वायर कटर, कैंची, पैकेजिंग सामग्री, मार्कर, पेपर श्रेडर, गोंद, कलर, कॉटन स्टेपलर और कलरिंग टेप आदि सामानों की आवश्यकता होगी| यदि यह सारी चीजें उपलब्ध है तो आप आसानी से गिफ्ट बॉस्केट बना सकते हैं और इसे मार्केट में उतार सकते हैं| आप चाहे तो ऑनलाइन के माध्यम से भी इसे बिक्री कर सकते हैं|

कैसे करें मार्केटिंग 

यदि आप चाहते हैं गिफ्ट बास्केट का बिजनेस की मार्केटिंग करना तो उसके लिए आपको एक सैंपल तैयार करना होगा ताकि उसे अपना नजदीकी मार्केट में जाकर बड़े-बड़े दुकानदारों को सैंपल दिखाना होगा| अभी के दौर में लोग ऑनलाइन के माध्यम से खरीदारी करना ज्यादा पसंद करते हैं|

आप चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट पर भी सैंपल को अपलोड करके गिफ्ट बास्केट को बेच सकते हैं| शुरुआत में आपको अपने गिफ्ट बास्केट की कीमत थोड़ा कम रखना होगा ताकि बेचने में आसानी हो और जब धीरे-धीरे इसका डिमांड बढ़ते जाएगा तो आप इसके रेट को थोड़ा बढ़ा सकते हैं|

निष्कर्ष-

दोस्तों यह लेख ऐसे लोगों के लिए है जो कम पैसों में अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हो या जिनके पास नौकरी ना हो वह भी कम पैसों से महीनों के हजारों रुपए कमा सकते हैं, यदि इस तरह के टॉपिक पर लेख आप लोगों को अच्छा लगता है तो इसे जरूर शेयर करें ताकि हम लगातार इसी प्रकार के आइडिया आज आप लोगों के लिए लाते रहे धन्यवाद!

महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-

Important Links

Official WebsiteClick Here
EDUSD HomeClick Here

Leave a Comment