Employment Outlook Report: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस लेख में, आज के हमारे इस आर्टिकल में आप सभी प्रिय पाठकों का स्वागत है। हम आशा करते हैं कि आप आपका परिवार आपके सगे संबंधी तथा आपके सभी मित्र सकुशल प्रसन्नता स्वस्थ होंगे।
आज का हमारे आर्टिकल बेहद खास होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी पाठकों के साथ एक बेहद ही विशेष विषय पर चर्चा करने वाले हैं। हमें इस बात का पूर्ण भरोसा है कि आपको हमारा यह प्रयास बेहद ही पसंद आएगा। यदि आप भी Employment Outlook Report में रुचि रखते हैं तो हमारे आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है। जो किस आर्टिकल में हमने इसी टॉपिक पर सभी बातें कहीं हैं। अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे साथ एकल को आखिरी तक अवश्य पढ़ें।
हमारे देश में रोजगार की कमी
आप भी यह बात भली-भांति रूप से जानते हैं कि हमारे देश में रोजगार की कितनी समस्याएं हैं। लोगों को बेहद है असुविधा का सामना करना पड़ता है क्योंकि रोजगार की कमी हमारे देश में है। लोकगीत तोड़ मेहनत करके शिक्षा ग्रहण करते हैं अनुभव ग्रहण करते हैं किंतु रोजगार की कमी के कारण उन्हें नौकरी प्राप्त नहीं हो पाती है।
इसके परिणाम स्वरूप ज्यादातर लोग अपने निवास स्थान को छोड़कर ऐसे क्षेत्रों में पलायन करते हैं जहां पर रोजगार की उपलब्धता ज्यादा होती है। यदि आप भी इन लोगों में ही शामिल है तो आपके लिए हमारा यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकता है। जाने इस महत्वता से परिचित होने के वास्ते हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। क्योंकि हमने यहां पर सारी बातें विस्तार पूर्वक उल्लेखित की है।
- School Holiday in April : अप्रैल में अब मिलेंगी छुट्टियां ही छुट्टियां, छात्रों के लिए खुशखबरी
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
क्या है पूरी बात
Employment Outlook Report टीमलीज सर्विस की तरफ से जारी की जा चुकी रिपोर्ट के अनुसार इस बात स्पष्ट हो पा रही है कि बेंगलुरु के 95% नियुक्त पहले की तुलना में अधिक भर्तियां करने के इच्छुक है। इस आंकड़े में अप्रैल-जून के दौरान 91% थी। हमारे देश भारत की राजधानी नई दिल्ली एजेंसी में आईटी , ई-कॉमर्स , एफएमसीजी , तथा कई सेक्टर में भारी मांग के चलते बेंगलुरु में रोजगार के अवसर में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। इसके परिणाम स्वरूप इस कारण के वजह से रोजगार प्रदान करने के इरादे के मामले में देश का नंबर वन शहर बेंगलुरु बन चुका है।
जाने गुरुवार की बात
गुरुवार को एचआर कंपनी टीमली सर्विस में जुलाई से सितंबर से लेकर तिमाही की ‘एंप्लॉयमेंट आउटलेट रिपोर्ट’ (Employment Outlook Report) जारी कर दिया है। जिसमें यह बात बताई जा रही है कि बेंगलुरु के 95% नियोक्ता पहले की तुलना में अधिक भर्ती करना चाहते हैं। आंकड़ा अप्रैल से लेकर जून के 91% था।
कंपनी ने अभी बताया है कि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़े 61% तक बढ़ चुके हैं। जो कि पिछले के तिमाही की तुलना में 7% ज्यादा है। वह तो बेंगलुरु के पश्चात दिल्ली में इन आंकड़ों को देखा जाए तो यह 72% रही इसके साथ ही मुंबई में यह आंकड़ा 59% तथा चेन्नई में 55% नियोक्ता पहले की तुलना में अधिक भर्ती करने की सोच रहे हैं।
इन सेक्टरों में सर्वाधिक भर्ती हो रही है
कंपनी ने अपने द्वारा पेश की गई एक रिपोर्ट में यह बात कही है कि बेंगलुरु में मैन्युफैक्चरिंग तथा सर्विस दोनों सेक्टरों में कंपनी ने कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रिया को प्रति सकारात्मक रूप अपनाने का निर्णय लिया है। मैंने फैक्चरिंग सेक्टर में मुख्य उद्योग एफएमसीजी 48%, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स 43% , मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग , तथा इंफ्रास्ट्रक्चर 38% , ऊर्जा 34% तथा कृषि रसायन की 30% कंपनियां भर्तियां करवाना चाहती है।
इस प्रकार से लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी। तथा हमारे देश के बेरोजगारी की समस्या में इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सर्विस सेक्टर के अग्रणी उद्योगों में सूचना प्रौद्योगिकी 97% , ई-कॉमर्स तथा स्टार्टअप 85% , शिक्षा सेवा देने वाली 70% , दूरसंचार 60% , खुदरा 64% तथा वित्तीय सेवाओं से जुड़ी 55% कंपनियां भर्तियां करवाने की इच्छुक है।
टीमलीज सर्विसेज के चीफ ऑफिसर महेश भट्ट ने इस बात की स्पष्टीकरण प्रदान की है कि पिछले एक दशक में बेंगलुरु में सभी सेक्टरों में बहुत बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। इसी मध्य कहीं नहीं जमाने की कंपनियां भी उभर कर सामने आ रही है। उन्हें आगे करना ही आने वाले तिमाही में यह बढ़कर 97% तक हो सकती है।
जानिए क्या होता है टीमलीज एंप्लॉयमेंट आउटलेट रिपोर्ट
यह रिपोर्ट टैबलेट एंप्लॉयमेंट आउटलेट रिपोर्ट के नाम से जानी जाती है और इसके विषय में कंपनी के द्वारा यह कहा जाता है कि 14 शहरों के 23 सेक्टरों एवं 865 नियोक्ताओं से मिले डाटा के बेसिस पर तैयार करी जाती है। यह कंपनियों की पॉलिसी एवं फायरिंग सेंटीमेंट के विषय में बतलाती है।आपको हम यह भी बता दे कि रिपोर्ट में प्रदान किए गए जुलाई 2022 से लेकर के सितंबर 2022 के आंकड़ों को अप्रैल से लेकर के मई के मध्य में किए गए सर्वे के बेसिस पर तैयार किया गया था।
समय-समय पर सर्वे किया जाता है जिससे कि होने वाले परिवर्तन को नोट किया जा सके एवं इससे हो रही वृद्धि अथवा गिरावट के अनुरूप कार्य किए जा सके। रोजगार की इतनी उपलब्धता होने के कारण लोग माइग्रेट होकर इन क्षेत्रों में जा रहे हैं। जिसे क्यों नहीं रोजगार की प्राप्ति हो सके। इसके अतिरिक्त बेंगलुरु में शिक्षा सुविधा भी काफी अच्छी खासी है इस वजह से छात्रों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन चुका है।

निष्कर्ष:-
आप सभी प्रिय पाठकों ने हमारे article आखिर तक पढ़ा उसके लिए हम आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करना चाहते हैं। इस आर्टिकल की सहायता से हमने आप सभी पाठकों के साथ एंप्लॉयमेंट आउटलेट रिपोर्ट के विषय में संक्षिप्त विवरण साझा किया है। हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा प्रदान की गई यह सभी जानकारी आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आई होगी। यदि आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो यह कार्य आप कमेंट का जरिया आसानी से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कम आप सभी प्रिय पाठकों से सादर अनुरोध करते हैं कि हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।
कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- School Holiday in April : अप्रैल में अब मिलेंगी छुट्टियां ही छुट्टियां, छात्रों के लिए खुशखबरी
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- UP Scholarship : स्कॉलरशिप को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आ जाएंगे रुपए
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
Important Links
Official Website | Click Here |
EDUSD Home | Click Here |
I like this job Agar koi bhi job Ho Humse contact karna please sar.