Starting An Amazon FBA Business: अमेजॉन पर अपना व्यापार कैसे शुरू करें, देखे यहां पूरी जानकारी

Starting An Amazon FBA Business: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस लेख में, वर्तमान में हर इंसान जाता है की बिजनेस करें लेकिन उनके पास सही विकल्प नहीं रहता है व्यवसाय करने के लिए लोग असमंजस में रहते हैं की कौन सा बिजनेस करें| यह बात हम सबको अच्छी तरीके से पता है कि अभी के दौर में हर एक इंसान के पास मोबाइल है,लैपटॉप है यानी कि इंटरनेट का बोलबाला है|

हर एक इंसान के पास इंटरनेट है जिसके जरिए लोग एक दूसरे से कनेक्ट है| आपको बता दू वर्तमान में बहुत ऐसे लोग हैं जो इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन बिजनेस करके पैसा कमा रहे हैं| ऑनलाइन बिजनेस के माध्यम से छोटे से बड़े बिजनेसमैन बिजनेस करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं| यदि आप भी चाहते हैं ऑनलाइन बिजनेस करना तो तो बहुत सारे ऐसे ई-कॉमर्स है जिसमें आप बिजनेस कर सकते हैं|

Starting An Amazon FBA Business

ऑनलाइन बिजनेस करने का सबसे अच्छा फायदा यह है कि आप अपने प्रोडक्ट को घर बैठे ही ऑनलाइन भेज सकते हैं और लोग आजकल इतना ज्यादा बिजी रह रहे हैं कि घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से शॉपिंग कर रहे हैं|आपने तो ऐमेज़ॉन का नाम सुना ही होगा यह भी एक ई-कॉमर्स साइट जहां पर 2.5 करोड़ से ज्‍यादा प्रोडक्‍ट्स हैं| आपको बता दूं कि 1 लाख से भी ज्यादा विक्रेता अमेजन के साथ कारोबार कर रहे हैं|

अमेज़न इंडिया में ना केवल आप अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं बल्कि ऑनलाइन टेक्नोलॉजी लॉजिस्टिक और सुरक्षित पेमेंट का भी फायदा मिल रहा है| पिछले कुछ लो से रिटेल यानी खुदरा बाजार में भी इंटरनेट मैं अपनी दखल बढ़ा दी है कुछ समय से ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है|इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया जाएगा की किस तरीके से अमेजॉन जैसी ई-कॉमर्स कंपनी से जुड़कर घर बैठे अपना सामान कैसे भेज सकते हैं तथा इससे जुड़ी सारी जानकारियां आपको बताया जाएगा|

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें 

  • यदि आपके मोबाइल नंबर किसी तुम्हारा अकाउंट से लिंक है तो साइन इन करने के लिए ई-मेल और वोट का इस्तेमाल कर सकते हैं| 
  • यदि नहीं है तो Amazon.in पर नया अकाउंट बनाना होगा| 
  • अब आपको GST मे दिए गए कंपनी का लीगल नाम डालना है| 
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालना है जिस पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को वेरीफाई कर लेना है| 
  • इसके बाद आपको अपना स्टोर का नाम, प्रोडक्ट और अपना बिजनेस पता डालना है| 
  • अब आपको जीएसटी और पैन नंबर के साथ अपनी टैक्स की जानकारी भरनी है| 
  • इसके बाद आपको डैशबोर्ड में बेचने के लिए प्रोडक्ट का विकल्प को चुन लेना है और लिस्टिंग शुरू करें पर क्लिक करनी है| 
  • इसके बाद Amazon.in के कैटलॉग में खोजने के लिए अपने प्रोडक्ट का नाम या बारकोड नंबर डालना होगा| 
  • यदि आप का कैटलॉग में अपना प्रोडक्ट नहीं मिल रहा है तो नहीं लिस्टिंग बनाने के लिए मैं Aamzon पर नहीं बेचे जा रहे प्रोडक्ट जोड़ रहा हूं को चुनें| 
  • अब आप अपने प्रोडक्ट की कीमत, प्रोडक्ट की क्वालिटी, स्थिति और अपना शिपिंग विकल्प डालें| 
  • अब आपको प्रोडक्ट को अपनी इन्वेंटरी में जोड़ने के लिए ‘सेव करके पूरा करें’ का विकल्प पर क्लिक करना है| 
  • अब आपको अपने सेलिंग डैशबोर्ड पर जाना है बची हुई जानकारी को भर लेनी है और डिजिटल सिग्नेचर अपलोड करना है| 
  • फिर आपको अपना बिजनेस लॉन्च करें पर क्लिक कर देनी है| 

सामान कैसे बेच सकते है? 

जब भी आप ऐमेज़ॉन की वेबसाइट खोलते हैं तो अलग-अलग प्रकार का सामान बिक्री के लिए होता है| कभी-कभी पता है कि कोई नया व्यक्ति अमेजॉन के साइट पर जाता है तो उसे लगता है सारा प्रोडक्ट अमेज़न के ही है लेकिन ऐसा नहीं है हालांकि ऐमेज़ॉन भी अपना बहुत सारा प्रोडक्ट साइट पर भेजता है लेकिन इसके अलावा बहुत सारी कंपनियां और सेलर्स भी है जो अपने सामान को अमेजॉन से जुड़कर बेचते हैं|

अमेजॉन में आपको सभी तरह का प्रोडक्ट मिल जाएगा घरेलू सामान से लेकर अन्य चीजें भी बेचा जाता है| यदि आप अमेजॉन के जरिए बिजनेस करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कम से कम 18 वर्ष का होना होगा तभी आप अमेज़न विक्रेता बन सकते हैं| अमेजॉन पर आप अपना कोई भी प्रोडक्ट भेज सकते हैं लेकिन इसके लिए अमेज़न आपके हर सेल पर कुछ कमीशन लेता है इस तरह से आपका भी कमाई हो जाता है और ऐमेज़ॉन को भी लाभ प्राप्त होता है|

starting an amazon fba business

 क्‍या है अमेजन. इन पर सेलिंग का प्रोसेस ? 

अमेज़न मैं प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको यह तय करना होगा कि आप किस प्रोडक्ट कैटेगरी में सेल करना चाहते हैं इसके बाद आपको एमेजन के साथ रजिस्ट्रेशन करवाना होगा| रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप इन चार आसान तरीकों से प्रोडक्ट बेच सकते हैं| 

  • सबसे पहले आपको प्रोडक्ट्स को एक एक करके या बल्क में सूची तैयार करना होगा| आपको सिर्फ वेब आधारित टूल से बल्क में आइटम अपलोड करना होगा और इस तरह से आप सेल करने के लिए तैयार हो जाएंगे| 
  • जैसे ही आप प्रोडक्ट का सूची तैयार कर लेंगे उसके बाद लाखों ग्राहक amazon.in पर आपके प्रोडक्ट्स देख सकते हैं और शॉपिंग के आधार से अमेजॉन प्रोडक्ट्स की खरीदारी और पेमेंट को आसान बना देगा| 
  • अब आपको अमेज़न ई-मेल के जरिए बताएगा किया आपके प्रोडक्ट का ऑर्डर लिया गया है| तब आपको प्रोडक्ट को पैक करके कस्टमर तक पहुंचा सकते हैं या फिर ऐमेज़ॉन के जरिए प्रोडक्ट पैक करके डिलीवरी करवा सकते हैं जिसके लिए आपको अमेजॉन के फुलफिलमेंट सर्विस और अमेज़न ईजीशिप या एफबीए का फायदा उठाना होगा| 
  • इसके बाद ऐमेज़ॉन अपना कमीशन शीश काटने के बाद आप पेमेंट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है|  पेमेंट की जानकारी आपको ईमेल के जरिए मिल जाएगा| आपको बता दो amazon.in पर रेफरल फीस 8 फ़ीसदी से लेकर 15 फीसदी प्रत्येक आइटम पर है| इसके अलावा अलग-अलग टेकरी के हिसाब से 1 से 2 डॉलर की रेफरल फ़ीस है|  

ऑनलाइन प्रोडक्‍ट सेल करने का फायदा 

  • ऑनलाइन के माध्यम से आप पूरे देश में अपने बिजनेस को फैला सकते हैं|  
  • ऑनलाइन सेल करने से लाखों कस्टमर तक पहुंचने का मौका मिलता है|  
  • समय पर पेमेंट और सुरक्षित तरीके से पेमेंट का भुगतान किया जाता है|  
  • प्रोडक्ट की लिस्ट करने के लिए कोई फीस नहीं लगता है|  
  • ई-कॉमर्स का वेयर हाउस का उपयोग कर सकते हैं|  
  • अगर कस्टमर को शॉपिंग से बेहतर अनुभव मिलेगा तो सेलर्स को अपना ब्रांड वैल्यू बढ़ाने मे मदद मिलता है | 
  • वेबसाइट पर स्टोर खोलने के लिए कोई भी पैसा नहीं लगता है|

निष्कर्ष:-

आज के Article के मदद से हमने आप सभी पाठकों के साथ अमेजॉन पर अपना व्यापार कैसे शुरू करें, इससे जुड़ी कुछ मूलभूत जानकारियां साझा किया। हम आशा करते हैं कि हमारा यह प्रयास आपको बेहद पसंद आया होगा, धन्यवाद।

महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-

Important Links

Official WebsiteClick Here
EDUSD HomeClick Here

Leave a Comment