How to Start Aloe Vera Gel Business: एलोवेरा जेल का व्यापार शुरू करें और लाखों में कमाए, यहां देखें पूरी जानकारी

How to Start Aloe Vera Gel Business: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस लेख में,  अभी के समय में हर इंसान चाहता है कि वह कुछ ना कुछ व्यवसाय करें लेकिन लोगों के पास बिजनेस आइडिया नहीं होने के कारण शुरू नहीं कर पाते हैं तथा यदि किसी के पास बिजनेस का जानकारी है तब भी लोग डरते हैं कहीं नुकसान ना हो जाए| यदि आप चाहते हैं कोई भी बिजनेस शुरू करना तो छोटे अस्तर पर शुरू करनी चाहिए ताकि धीरे-धीरे करके बिजनेस को बड़ा स्तर तक पहुंचा सके|

एलोवेरा के बारे में आपने तो सुना ही होगा| बाजार में एलोवेरा जेल की मांग काफी बड़ी हुई है क्योंकि इसमें बहुत सारे लाभदायक गुण पाए जाते हैं| आपको बता दे कि एलोवेरा का बिजनेस आप 2 तरीके कर सकते हैं पहला इसकी खेती करके और दूसरा मशीन लगाकर ताकि इसका जूस और पाउडर का उपयोग करके हर्बल, कॉस्मेटिक और दवा आदि के लिए उपयोग कर सके| लगभग हर घर में आपको एलोवेरा मिल जाएगा क्योंकि इसमें विटामिन और खनिज काफी मात्रा में पाया जाता है|

How to Start Aloe Vera Gel Business

साथ ही साथ ही इसमें एंटीफंगल और एंटीबायोटिक जैसे गुण भी मौजूद है| एलोवेरा जेल का बिजनेस में लागत बहुत कम होती है तथा लाभ बहुत ज्यादा है|एलोवेरा की पत्तियों से एलोवेरा जेल (Aloe Vera) का उत्पादन किया जाता है इस बिजनेस में जगह का चयन करना बहुत जरूरी है क्योंकि कच्चे माल को खेत से कारखाने तक ले जाने का खर्चा कम पड़ सके| यदि आप चाहते हैं|

एलोवेरा का बिजनेस करना तो उसके लिए एलोवेरा की खेती के आसपास यूनिट स्थापित करना होगा ताकि समय की बचत हो सके और पूंजी भी कम करने में मददगार साबित होगा| किस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया जाएगा कि एलोवेरा जेल को कैसे छोटे स्तर पर शुरू करना है तथा एलोवेरा जेल कैसे तैयार करना है और इससे जुड़ी अन्य जानकारी आपको बताया जाएगा ताकि एलोवेरा जेल का बिजनेस को शुरू करने में किसी प्रकार का दिक्कत ना हो|

एलोवेरा जेल की संरचना 

यह तो सभी को मालूम है कि एलोवेरा हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक है| इसमें लगभग 200 तरह के आवश्यक गुण पाया जाता है| एलोवेरा जेल में कुल ठोस सामान 0.66% और घुलनशील ठोस लगभग 0.56% मौसम में बदलाव के साथ होता है| एलोवेरा जेल में पॉलीसेकेराइड, शर्करा, प्रोटीन, खनिज, लिपिड, और फेनोलिक गुण शामिल हैं। एलोवेरा जेल के महत्वपूर्ण घटक एंटी ऑक्सीडेंट विटामिन A, E और C, विटामिन बी 1 (थियामिन), नियासिन, विटामिन बी 2 (राइबोफ्लेविन), कोलीन और फोलिक एसिड शामिल है|

एलोवरा का खेती के रूप में व्यवसाय और प्रमुख प्रजातियाँ 

एलोवेरा मे बहुत तरह के प्रजाति पाई जाती है जिसमें सबसे ज्यादा प्रसिद्ध लित्तोराल्लिस, एलो अब्यस्सिनिका, चैन्सिस है| भारत में मिलने वाली प्रजातियां एएएल1, आईईसी 111269,आईईसी 111271 है| यदि आप चाहते हैं एलोवेरा की खेती करना और आपके पास 1 एकड़ खेती की जमीन है तो आराम से आप 15 से 20 टन तक पैदावार किया जा सकता है| इसकी खेती करने के लिए आपको ऐसी जमीन होनी चाहिए|

जिसमें पानी रुक ला सकते शुष्क क्षेत्र हो क्योंकि पानी कटारा होने के कारण पौधे को नुकसान सकता है| एक एक कर जमीन पर खेती करने से पहले आपको खेत की जुताई करनी होगी जिसमें आप 5 टन गोबर का खाद, 17 किलोग्राम पोटाश, 60 किलोग्राम यूरिया, 70 किलोग्राम फास्फोरस मिलाकर छिड़काव कर देना है उसके बाद फिर से दोबारा खेत को जोतना है ताकि पौधे कोश जुदाई की खेत में अच्छे से तैयार किया जा सके|

एलोवेरा जेल निर्माण व्यवसाय की बाजार क्षमता 

यदि आप चाहते हैं एलोवेरा जेल का मांग बाजार में बड़े उसके लिए आपको एलोवेरा कैसे प्रजाति को लगाना होगा जो सबसे ज्यादा गुणवत्ता और लाभदायक हो| अगर आप चाहते हैं एलोवेरा की खेती करने तो एलोवेरा लिलियासी का पौधा लगाए क्योंकि इसमें हरे पत्ते होते हैं इसमें जेल और लेटेक्स काफी मात्रा में मौजूद होता है| एलोवेरा जेल में मुख्य रूप से पानी होता है जिसमें अल सरकार कविता मीन इन जायं खनिज हार्मोन अमीनो एसिड आदि जैसे तत्व शामिल होता है|

जो मानव शरीर के लिए काफी लाभदायक होता है| एलोवेरा जेल प्रसाधन उद्योग दवा उद्योग कॉस्मेटिक उद्योग और खाद्य उद्योग द्वारा अपने चिकित्सीय योगिक के लिए विस्तृत रूप से मांग मे हैं| पूरे विश्व भर में एलोवेरा जेल का मांग पिछले कुछ वर्षों की तुलना में बढ़कर 11% हो गई है| बाजार में काफी तेजी से इसका मांग पड़ रहा है क्योंकि एलोवेरा जेल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, सौंदर्य के लिए और भोजन जैसे विभिन्न उद्योगों के लिए बहुत जरूरी है|

एलोवेरा जेल बिज़नेस के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस 

बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सरकारी अधिकारियों से अनुमति और लाइसेंस लेना होगा अगर आप यूनिट स्टार्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा और सिर्फ खेती करना चाहते हैं तो उसके लिए लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि बहुत से लोग सिर्फ एलोवेरा का खेती करते हैं और कंपनी वालों को हैंड ओवर कर देते हैं| अगर आप कॉस्मेटिक वस्तुओं का निर्माण करना चाहते हैं तो उसके लिए यूनिट बिठाना पड़ेगा और अगर यूनिट बैठ आते हैं तो आपको लाइसेंस लेना होगा| 

  • यदि आप एलोवेरा का बिजनेस करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा| 
  • इसके बाद आपको व्यवसाय कर और व्यापार लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा| 
  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए| 
  • अपने नजदीकी बैंक में जाकर करंट अकाउंट खुलवाना होगा| 
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन MSME उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा| 
  • फैक्ट्री का लाइसेंस आवेदन करने के लिए आपको राज्य प्राधिकरण से मिलना होगा| 
  • राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी प्राप्त करना होगा| 
how to start aloeveran gel business

एलोवेरा की खेती के व्यवसाय से लाभ 

सबसे पहले हम जानेंगे एलोवेरा का बिजनेस मैं जो सामान लगता है उसमें कितना खर्च आता है आपका प्लांट के लिए लगभग 28000 रुपए खर्च होगा, पौधे की सिंचाई, खाद्य और केमिकल मे लगभग 9000 रुपए खर्च होगा और पैकेजिंग और श्रम मे लगभग 15000 रुपए के करीब लागत लगेगी| कुल मिलाकर इस व्यवसाय में आप का खर्च 55000 रुपए का लागत आएगा और एलोवेरा जेल का बिजनेस है 3 से 4 लाख तक का कमाई कर सकते हैं|

महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-

Important Links

Official WebsiteClick Here
EDUSD HomeClick Here

Leave a Comment