UP Super TET 2022: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस लेख में, आज के हमारे इस आर्टिकल का टॉपिक है सुपर टेट 2022। यदि आप भी इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह भी हिंदी में तो आपके लिए हमारे आर्टिकल बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है। क्योंकि आज के हमारे इस आर्टिकल में हम सुपर टीईटी के सिलेबस एवं परीक्षा पैटर्न को लेकर के सभी आवश्यक जानकारियों पर चर्चा करने वाले है।
यदि आप भी से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी प्राप्ति हेतु इच्छुक है तो हमारा आर्टिकल इसमें आपके लिए सहायता कर सकता है। चलिए बिना किसी विलंब के आज के हमारे इस आर्टिकल को प्रारंभ करते हैं और जानने का प्रयास करते हैं कि सुपर टेट का सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न क्या है
सुपर टेट सिलेबस 2022 जानिए हिंदी में
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड उम्मीदवारों की भर्ती के वास्ते राज्य स्तर पर सुपर टीईटी की परीक्षा आयोजित करता रहा है। सुपर टीईटी उत्तर प्रदेश में प्राथमिक जूनियर एवं उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती के वास्ते एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसे हर वर्ष निर्धारित किया जाता है। केवल और केवल CTET/UPTET पास उम्मीदवार ही इस परीक्षा के वास्ते आवेदन कर सकते हैं। यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड अर्थात यूपी बीईडी हर साल सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पदों पर योग्य एवं कुशल अभ्यर्थियों की नियुक्ति के वास्ते आवेदन आमंत्रित करती है|
एवं इस साल भी आवेदन के वास्ते अधिसूचना को जल्द ही जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में परीक्षा की विशेष वार्ता के वास्ते पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार के वास्ते सुपर टेट सिलेबस 2022 की जानकारी बहुत ही अधिक आवश्यक है आज इस आर्टिकल की सहायता से हम आप सभी प्रिय पाठकों के साथ सुपर टीईटी पाठ्यक्रम के विषय में तो जानकारी प्रदान करेंगे करेंगे इसके साथ साथ सुपर टीईटी पाठ्यक्रम तथा सुपर टीईटी परीक्षा पैटर्न के विषय में भी विवरण प्रदान करेंगे।
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
इस परीक्षा से जुड़े कुछ संक्षिप्त बातें
यदि इस परीक्षा की बात की जाए तो परीक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ( Uttar Pradesh Basic Education Board ) । परीक्षा का नाम सुपर टीईटी 2022 है। इस परीक्षा में सिलेक्शन प्रोसेस कि यदि बात की जाए तो यह लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी। पद के नाम की एक बात करें तो सहायक प्राथमिक अध्यापक के पद पर नियुक्ति की जाएगी परीक्षा के मोड की बात करें तो ऑफलाइन मॉड होगा जिसे 10 पेपर की सहायता से लिखना पड़ेगा।
सुपर टीईटी परीक्षा पैटर्न 2022
Super TET परीक्षा में सफलता प्राप्ति हेतु उम्मीदवार को परीक्षा में पूछे गए परीक्षा पैटर्न के विषय में भी जानकारी होने अति आवश्यक है कि प्रत्येक अध्याय में अच्छी तरह से वाकिफ हो जाए तथा अच्छे नंबर ला सके। हमने नीचे में आपको यूपी सुपर टीईटी परीक्षा पैटर्न के विषय में जानकारियां उल्लेखित की है।
सुपर टीईटी की परीक्षा में सफलता प्राप्ति हेतु उम्मीदवार को वोट के माध्यम से निर्धारित किए गए न्यूनतम अंक प्राप्त करने पड़ेंगे इस पर के वास्ते केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास CTET/UPTET उपलब्ध है। योग्य उम्मीदवार को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा सुपर टीईटी परीक्षा की अवधि 2.5 घंटे की है।
विषय निर्धारित अंक
- भाषा विषय हिंदी अंग्रेजी तथा संस्कृत में 40
- विज्ञान में 10
- गणित में 20
- पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान में 10
- शिक्षण पद्धति में 10
- बाल मनोवैज्ञानिक 10
- सामान्य विज्ञान एवं करंट अफेयर्स 30
- तार्किक ज्ञान 5
- सूचना प्रौद्योगिकी 5
- रीजनिंग 10
- कुल अंकों की संख्या 150 अंक
सुपर टीईटी में चयन प्रक्रिया
जिन भी उम्मीदवारों ने CTET / UPTET उत्तरी किया है वह उम्मीदवारी केवल इस परीक्षा के वास्ते आवेदन कर सकते हैं। अंको का विभाजन विभिन्न मापदंडों पर किया जाता है जैसे कि –
- हाई स्कूल स्तर के 10% अंक
- इंटरमीडिएट स्तर के 10% अंक
- स्नातक स्तर के 10% अंक
- शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के 10% अंक
- Super TET Written Exam के 60% अंक
कैटेगरी के मुताबिक कट ऑफ मार्क्स भी मायने रखते हैं जो कुछ इस प्रकार से है
यदि आप जनरल केटेगरी से है तो आप को न्यूनतम योग्यता प्रतिशत 45% के लानी होंगी। योग्य अंकों की बात करें तो 150 अंकों में से 67 अंक। ओबीसी एससी अथवा एसटी OBC/SC/ST की तो 40% न्यूनतम योग्यता प्रतिशत है। 150 अंकों में से 60 अंक लाना अति आवश्यक है।
ओवरऑल कट ऑफ सुपर टीईटी लिखित
परीक्षा अकादमिक मार्क्स के बेसिस पर बनाया जाता है ऐसे में उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने के वास्ते दिए गए सुपर टीईटी सिलेबस से तैयारी करनी अति आवश्यक है। इस बात की पूर्ण उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल की सहायता से आपको सुपर टीईटी पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न के विषय में सभी आवश्यक जानकारियों की प्राप्ति हो गई होगी। इसके अतिरिक्त यदि आपके पास सुपर टीईटी सिलेबस या सुपर टीईटी एग्जाम पैटर्न से जुड़ी कोई भी उलझन है तो आप वह हमसे ज्यादा कर सकते हैं।

आपकी मेहनत के बगैर व्यर्थ है यह सब कुछ
हमने आप सभी प्रिय पाठकों के साथ इस आर्टिकल की सहायता से सुपर टेट एग्जाम पैटर्न से संबंधित हर एक जानकारियां साझा तो करती है किंतु यदि आप स्वयं इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने हेतु यदि प्रयास नहीं करते हैं तो आपको इस परीक्षा से केवल हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारियां ही सफलता प्राप्ति हेतु सहायक सिद्ध नहीं हो सकती है।
सफलता प्राप्ति हेतु है बेहद आवश्यक है कि आपको हमारे इस आर्टिकल में प्रदान की गई जानकारियों के साथ-साथ स्वयं की मेहनत का भी समावेश करना होगा। तत्पश्चात ही कहीं जाकर के आपको इस परीक्षा में सफलता प्राप्ति होगी तथा आपका स्वप्नापूर्ण हो सकेगा।
निष्कर्ष:-
आज के Article की सहायता से हमने आप सभी प्रिय पाठकों के साथ सुपर टीईटी परीक्षा के विषय में बहुत ही मूलभूत बातों पर चर्चा की है हम आशा करते हैं कि हमारा यह प्रयास आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा यदि आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं अथवा हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो यह कार्य आप कमेंट के जरिए आसानी से कर सकते हैं। हमारे article को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।
महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- School Holiday in April : अप्रैल में अब मिलेंगी छुट्टियां ही छुट्टियां, छात्रों के लिए खुशखबरी
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- UP Scholarship : स्कॉलरशिप को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आ जाएंगे रुपए
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
Important Links
Official Website | Click Here |
EDUSD Home | Click Here |
Kab hoga super tet