DA Hike News: भत्ते में बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों के लिए दूसरी खबर 

DA Hike News: नमस्कार आप सभी पाठकों का हमारे आज के अनुच्छेद में स्वागत है. आखिरकार सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महीनों से चल रहा इंतजार खत्म हुआ. वे सभी करमचारी और पेंशनभोगी जो कई महीने से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत के बढ़ने का इंतजार कर रहे थे, अब जाकर सरकार ने इसे हरी झंडी दिखा दी है.

और सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगी के लिए महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी कर दी गई है. लेकिन एक और बड़ा फायदा है, जो सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाला है. इस बढ़ती हुई महंगाई के कारण जितने भी केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं. और उनके  साथ जितने भी पेंशनभोगी हैं, उन सभी की चिंता का एक ही कारण था. कि उनका महंगाई भत्ता और महंगाई राहत कब बढ़ेगा.

DA Hike News

क्योंकि एक लंबे समय से सभी कर्मचारी और पेंशन भोगी अपने इस महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के बढ़ने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन सरकार की ओर से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आ रही थी. वैसे आपको बता दें कि महंगाई राहत और महंगाई भत्ता दोनों ही साल में दो बार बढ़ाए जाने की प्रक्रिया है.लेकिन कई महीनों से इन दोनों में ही कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी.

लेकिन सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के प्रतिदिन की मांग के बाद आखिरकार सरकार ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों में 4% की बढ़ोतरी कर दी है. लेकिन वह कहते हैं ना कि जब खुशी आती है तो सभी तरफ से आती है. एक तो त्यौहारों का मौसम उस पर सभी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए  महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 4% बढ़ोतरी हुई हीं थी. इसके साथ एक और भी खुशखबरी इसके साथ जुड़ गई है.

जाने कितना बढ़ा महंगाई भत्ता और महंगाई राहत

अब जबकि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 4% की बढ़ोतरी हो गई है. तो यह भी जान लीजिए कि किसकी सैलरी में कितने और अधिक पैसे जुड़ेंगे. ऐसे तो साल में दो – दो बार यानी कि  हर 6 -6 महीने पर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ाने का नियम है. सबसे पहले तो साल के शुरुआत में यानी कि 1 जनवरी और फिर साल के मध्यांतर में यानी कि 1 जुलाई.

आखरी बार मार्च महीने में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी हुई थी. जब इसमें 3% की बढ़ोतरी की गई थी उस समय महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 3% तक बढ़ोतरी  कर दिया गया. और अब जाकर इसमें पूरे 4% की बढ़ोतरी की गई है. और अब यह 34% से बढ़कर 38% तक हो गया है. तथा इस 4% की बढ़ोतरी को 1 जुलाई से लागू किया गया है. यानि की अब यदि किसी की पेंशन 20000 रूपए  है तो इस  4%बढ़ोतरी के बाद उन्हें पूरे 20800 रूपए मिलेंगे.

18 महीने के बकाया एरियर का क्या होगा?

साल 2020 के शुरुआत में ही केंद्र सरकार ने साफ-साफ कह दिया था कि, जितने भी केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं, उन्हें ना तो डीए या डीआर और ना ही कोई दूसरे भत्ते दिए जाएंगे. सरकार के इस दिए गए बयान पर सी. श्रीकुमार ने, जो जेसीएम के सदस्य हैं, ने कहा है कि केंद्र सरकार सिर्फ कोविड महामारी का एक बहाना बनाकर सभी सरकारी कर्मचारियों के डीए या डीआर तथा अन्य सभी भत्तों को बंद कर रही है.

उस समय सरकार ने सभी कर्मचारियों की 11% डीए को रोककर पूरे 40000 करोड़ रुपए बचा लिए थे. अतः अब  कर्मचारी संगठन अपने 18 महीने के बकाया एरियर के लिए केंद्र सरकार को कई तरह के विकल्प दे रहा है. शिव गोपाल मिश्रा जो कि स्टाफ साइट के सचिव हैं उन्होंने तथा अन्य सदस्यों ने भी सरकार से यह भी कहा है कि अगर सरकार के पास एरियर को लेकर कोई और  विकल्प है तो कर्मचारी संगठन को उसमें भी कोई परेशानी नहीं है.

जब कोविड महामारी के बाद सरकार द्वारा सभी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को DA और DR देने की बात कही गई तब इसके साथ यह भी कहा गया कि एक जनवरी 2020 से लेकर तिस  जून 2021 तक  DA और DR  कि जो दर होगी वह 17 फ़ीसदी ही रहेगी. 

अनुराग ठाकुर द्वारा महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को लेकर कहीं गई है यह बात

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा दिए गए बयान में कहा गया था कि अब 28 फ़ीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिलेगा. लेकिन उस वक्त उन्होंने अपने बयान में 18 महीने के बकाया एरियर के बारे में कुछ भी नहीं कहा था. उनके दिए गए बयान का मतलब सिर्फ इतना था कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते की दर 1 जुलाई 2021 से 28 फ़ीसदी मान्य होगी. 

इसका अर्थ यह है कि जून 2021 से जुलाई 2021 के दौरान महंगाई भत्ते में अचानक से 11 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो गई. और वहीं दूसरी ओर डेढ़ साल तक इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई. और इस तरह एक जनवरी 2020 से लेकर 30 जुलाई 2021 तक सभी कर्मचारियों और पेंशन धारकों  को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों को रोक दिया गया.

जेसीएम द्वारा की गई बैठक में कर्मचारी संगठन के सभी प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को सामने रखा है.और यह साफ-साफ कह दिया है कि सरकार को कर्मचारियों के पूरा बकाया एरियर देना हीं होगा. अतः सरकार इसे लंबे समय तक टालने की कोशिश ना करें.

da hike news

महंगाई राहत और महंगाई भत्ते के साथ मिल सकता है 18 महीने का एरियर भी

कर्मचारी संगठन द्वारा सरकार पर सभी कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया एरियर को लेकर दबाव बढ़ता ही जा रहा है. इस स्थिति में हम उम्मीद कर सकते हैं कि सरकार इस दिशा में जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाए और सभी कर्मचारियों और सभी पेंशन धारकों के महंगाई भत्ता और महंगाई राहत के साथ-साथ उनके 18 महीने का बकाया एरियर भी देने का फैसला सुनाएं.

निष्कर्ष:-

आज के अपने इस अनुच्छेद में हमने सभी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को उनके महंगाई भत्ते और महंगाई राहत से जुड़ी कई जानकारियां दी साथ ही साथ उनके 18 महीने के बकाया एरियर के बारे में भी बताया. अतः हमें उम्मीद है कि आज के इस अनुच्छेद से आपको महंगाई भत्ता ,महंगाई राहत और इसके साथ-साथ 18 महीने की बकाया एरियर की भी जानकारी मिली होगी. हमारे अनुच्छेद को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद। आपसे अब  हमारे अगले अनुच्छेद में मुलाकात होगी. तब तक के लिए अपना ख्याल रखें, नमस्कार!

महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-

Important Links

Official WebsiteClick Here
EDUSD HomeClick Here

Leave a Comment