Building Materials Rate: सस्ती हुई सीमेंट की बोरी तो सरिया के रेट भी घटे

Building Materials Rate: नमस्कार , आज के हमारे आर्टिकल में हम आप सभी लोगों का तहे दिल से स्वागत करते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आप सभी लोगों के साथ एक बहुत ही ज्यादा खास विषय पर चर्चा करने वाले हैं. जो कि निसंदेह रूप से आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी सिद्ध होने वाला है. अगर आप हमसे अपने सपने के विषय में जानकारी साझा करते हैं, कि आपके जीवन का लक्ष्य क्या है.

तो हमें जानकर बहुत ही अधिक प्रसन्नता होगी.आप इस कार्य के लिए कमेंट बॉक्स को प्रयोग में ला सकते हैं. आज हम आप सभी लोगों के साथ हाउस मटेरियल रेट के विषय में जरूरी जानकारियां साझा करने वाले हैं. अगर आपका भी स्वप्न खुद का घर बनाने का है. तो हमारे इस आर्टिकल के साथ आखिर तक जुड़े रहे.

हाउस मटेरियल रेट सस्ते हो गए सीमेंट और सरिए

अगर आपका भी स्वप्न अपना खुद का घर बनाने का है. तो इसके लिए अनुकूल समय तथा परिस्थिति दोनों ही हाजिर हो चुके हैं. कहने का तात्पर्य यह है कि सस्ते हो चुके हैं. सारे सीमेंट की बोरियां तथा सरिया की रेट पूरी तरह से गिर चुके हैं. अभी ही हैं सबसे ज्यादा उचित समय है. जब आप अपने सपनों को सत्य में परिवर्तित कर सकते हैं.

लेकिन इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल के साथ आखिर तक जुड़े रहना होगा. तभी आप को इस बात की जानकारी मिल पाएगी, कि आखिर पूरी बात है क्या. फिर भी हम आपको थोड़ी सी जानकारी पहले ही प्रदान कर दें, कि घर बनाने में सबसे ज्यादा प्रयोग में लाए जाने वाले दो सामग्रियां, जो की छड़ अर्थात सरिया और सीमेंट है. इनके रेट बहुत ही ज्यादा गिर चुके हैं.

लोगों के जीवन की जमा पूंजी चली जाती है इसमें

आपको हम बता दें कि बहुत सारे लोग अपने संपूर्ण जीवन की पुंजी को जोड़ते हैं. जिससे कि वह अपने घर को बना सकें. लेकिन फिर भी ऐसे बहुत सारे लोग हैं. जिनका यह स्वप्न स्वप्न ही रह जाता है. क्योंकि इस महंगाई भरे दौर में यह सब कुछ कर पाना बहुत ही ज्यादा कठिन है.

बिल्डिंग मटेरियल के रेट में कितने की आई है गिरावट

बिल्डिंग मटेरियल की कीमतों में बहुत ही तेज गिरावट देखने को मिली है. सर्वप्रथम तो ज्यादा अंतर लोहे तथा सीमेंट पर आया हुआ है.₹20 प्रति किलो सरिया तो ₹50 प्रति बोरी सीमेंट की घट चुकी है. वहीं यदि ईटों के दामों की स्थिति को देखा जाए, तो 3 महीने पहले घर बनाने के वास्ते सामानों के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था.

इस के परिणाम स्वरुप फ्लैट भी महंगे हो गए थे, एवं उधर बनाने में खर्च बढ़ चुका था. घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के वास्ते अब बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि लोहा सीमेंट के दामों में बहुत ही बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. तो गिट्टी का रेट भी गिर चुका है. इसके साथ ही ईंट के दाम में भी स्थिरता देखने को मिल रही है.

जाने क्या है सरिया तथा सीमेंट के मूल्य

पूरे हफ्ते में सीमेंट के दामों में लगातार गिरावट आती जा रही है. ₹430 प्रति बोरी बिक रहा था. वहीं अब इसको घटा करके ₹380 प्रति बोरी में बेचा जा रहा है. इसके दामों में अभी और भी गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं अभी सरिया के मूल्यों की बात की जाए. तो ₹20 प्रति किलोग्राम के हिसाब से हटा दिया गया है.

भवन निर्माण सामग्री विक्रेताओं ने इस बात की जानकारी प्रदान की है. कि ₹1450 से लेकर के ₹1550 प्रति वर्ग फुट वाले निर्माण की लागत में ₹1300 से लेकर के ₹1350  प्रति फुट के हिसाब में पहुंच चुका है. प्रति वर्ग फुट निर्माण की लागत ₹150 से ₹250 सस्ती कर दी गई है, यदि सरल शब्दों में कहा जाए तो ₹100 सस्ती हो चुके हैं.

building materials rate

जानिए संक्षिप्त रेट क्या है

कारोबारियों के मुताबिक सरिया के पश्चात बाजार में सीमेंट के भाव में भी पिछले दो-तीन बार ₹100 तक की कमी देखने को मिली है. बिरसा उत्तम सीमेंट एक बोरी पहले ₹400 में बिक रही थी. लेकिन अब इसके मूल्य में गिरावट आ चुकी है. जिस वजह से ₹380 प्रति बोरी के हिसाब से बाजार में उपलब्ध है.

इसी के भांति बिरला सम्राट का भाव भी ₹440 से घटकर के ₹420 बोरी पर आ चुका है, और एसीसी का भी मूल्य ₹450 से घटकर के ₹440 प्रति बोरी के हिसाब पर आकर टिक चुका है. साधारण सीमेंट भी अब ₹315 प्रति बोरी के हिसाब से बिक रही है.

अन्य तरीकों से भी बचाए जा सकते हैं पैसे

अगर आप घर बनाते समय कुछ विशेष टिप्स तथा ट्रिक्स को प्रयोग में लाते हैं. तब भी आप बहुत ही अच्छी खासी रकम बचा सकते हैं. वैसे तो इंटरनेट में इन दिनों ऐसे बहुत सारे टिप्स और ट्रिक्स मौजूद है. लेकिन फिर भी हम कुछ टिप्स और ट्रिक्स आपको प्रदान कर देते हैं.

अगर 1 मंजिला घर बनाया जा रहा है, और उसमें आगे के कार्य नहीं करने हैं. तो उसके लिए बिम को ढालना जरूरी नहीं है. इस प्रकार से आप सरिया सीमेंट तथा रेत तीनों को बचा लेंगे और इस प्रकार से आप बचत कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप सामान्य ईटों के स्थान पर‌ सीमेंट के बने कंक्रीट के ईट को प्रयोग में लाते हैं. तो इस प्रकार से भी आप अच्छी खासी रकम बचा सकते हैं.

अब आप सोच रहे होंगे, कि भला इन ईंट के प्रयोग से कैसे पैसों को बचाया जा सकता है. तो बता दे कि यह ईट सीमेंट तथा कंक्रीट से बने होते हैं. इस वजह से जब इन का निर्माण किया जाता है. तो इसके बाद इसके ऊपर प्लास्टर करने की आवश्यकता नहीं होती है. इसमें आप डायरेक्ट पुट्टी चढ़ाकर पेंट कर सकते हैं.इस प्रकार से आप सीमेंट रेत तथा मजदूर तीनों के पैसे सॉलिड बचा लेंगे। 

निष्कर्ष-

इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के साथ हाउस मटेरियल के दामों पर आवश्यक जानकारियां प्रदान की है. हम आशा करते हैं . कि हमारा यह प्रयास आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा. अगर आप हमसे कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं या आप हमें सुझाव देना चाहते हैं. तो काम आसानी से कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-

Important Links

Official WebsiteClick Here
EDUSD HomeClick Here

Leave a Comment