PM Kisan: मोदी देंगे दिवाली गिफ्ट, 17 अक्टूबर को खाते में आएगा पैसा

PM Kisan: आप सबको अवगत करा दू पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6000 का लाभ दिया जाता है. किसानों को हर 4 महीने के अंतराल में दो-दो हजार रुपए तीन किस्तों दिया जाता है. अभी तक इस योजना के तहत 11वीं किस्त का लाभ किसानों को मिल चुका है. अब किसान भाइयों को बस इस योजना के तहत 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है और यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाली है. दीपावली से पहले यानी कि 17 अक्टूबर तक इस योजना के तहत 12वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. 

सूत्रों से पता चला है कि गलत डाटा और किसान डेटाबेस में अपूर्ण केवाईसी के कारण किस्त जारी करने में देरी हुई है. डेटाबेस भी किसानों का सही कर दिया गया है और जल्द ही किसानों के खाते में 12वीं किस्त भेज दिया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि नई दिल्ली में एक आयोजित कृषि स्टार्टअप कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के द्वारा 12वीं किस्त की राशि किसानों के खाते में 17 अक्टूबर 2022 तक जमा कर दी जाएगी. 

17 अक्टूबर को होने वाली कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही है. इस मौके पर किसानों को पीएम मोदी लाइव सत्र मि संबोधित करेंगे यही कारण है कि इस दिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त किसान खाते में ट्रांसफर होने की पूरी संभावना है. यदि आप भी चाहते हैं इस योजना का लाभ उठाना तो इस लेख के माध्यम से इस योजना के बारे में जानकारी दी गई है ताकि आप इसका लाभ ले सके.

पीएम किसान योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को केंद्रीय सरकार के तरफ से आर्थिक मदद तौर पर 6000 रुपए दिए जाते हैं. ताकि जो नुकसान कृषि के क्षेत्र में हुआ है उसकी भरपाई किया जा सके. यदि कोई किसान कृषि करने के लिए किसी से उधार लिया हो और आपदा के कारण फसल बर्बाद हो जाने पर उधार चुकता ना कर पाया हो, तो किसान पीएम किसान योजना के तहत आवेदन करके इसका लाभ ले सकता है और अपना उधार चुकता कर सकता है. 

केंद्र सरकार का यही उद्देश्य है कि इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और कृषि के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना ताकि किसान कृषि के क्षेत्र में अपना योगदान दे और अच्छा कर सके. पहले आर्थिक मदद ना मिलने के कारण किसान कर्ज में डूब जाते थे. जिसके कारण किसान आत्महत्या कर लेते थे लेकिन जब से पीएम किसान योजना आई है तब से आत्महत्या वाला मामला बहुत कम हो चुका है. 

केंद्र सरकार बस चाहती है कि किसानों को आर्थिक मदद की जाए ताकि अपने आप को मजबूत मजबूत कर सके और अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सके और कृषि के क्षेत्र में अपना योगदान करते रहे. इस लेख के माध्यम से पीएम किसान योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपसे साझा की जाएगी. तो अंत तक इस आर्टिकल को पढ़िए ताकि आप इस योजना के तहत मिलने वाली लाभ ग्रहण कर सकें.

12वीं किस्त के लिए ईकेवाईसी जरूरी है 

यदि किसानों ने ईकेवाईसी पूरा कर लिया है तो उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12वीं किस्त मिल जाएगी. इसके अलावा जिन किसान भाइयों ने अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है 12वी क़िस्त से वंचित होना पड़ सकता है और इसका लाभ उन्हें नहीं मिलेगा. इसलिए यदि कोई ऐसा किसान जिन्होंने अभी तक ईकेवाईसी नहीं किया है तो जल्द उसकी प्रक्रिया पूरी कर ले ताकि आपको पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाला लाभ में किसी प्रकार का रुकावट ना हो. 

केंद्र सरकार ने ईकेवाईसी का अंतिम तारीख को लेकर अभी तक तो इसी प्रकार का नया अपडेट की सूचना नहीं दी है. हालांकि अपडेट के अनुसार e-kyc की तारीख 31 अगस्त 2022 तक की थी, इसके बाद कोई अपडेट नहीं आया है. यदि किसी ने अभी तक अपना की केवाईसी की प्रक्रिया पूरा नहीं किया तो वह अपना ई केवाईसी अपडेट कर सकते हैं. ईकेवाईसी करना बहुत आसान है. आप ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से या अपने से कर सकते हैं या फिर आप सीएससी सेंटर में जाकर ई केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं. किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट अलग से बनाया गया है ताकि उन्हें सुविधा हो.

pm kisan

लाभार्थी सूची में कैसे चेक करें अपना नाम 

यदि आप भी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो लाभार्थी सूची चेक करके ये पता कर लें कि लाभार्थियों की सूची में आपका नाम आया है कि नहीं. आपको अवगत करा दें कि आपका नाम यदि लाभार्थी सूची में होगा तभी आपको 12वीं किस्त का राशि खाते में भुगतान किया जाएगा. अगर आप चाहते हैं लाभार्थी सूची चेक करने का तरीका तो नीचे दिए गए प्रक्रिया का पालन करें ताकि आप ये पता कर सकें कि 12वीं किस्त आपको मिलेगा या नहीं.

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • इसके पश्चात होमपेज पर किसान कॉर्नर का विकल्प विकल्प में लाभार्थी सूची ऑप्शन दिखाई देगा. 
  • लाभार्थी सूची ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको ड्रॉपडाउन से अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनना होगा. 
  • उपरोक्त मांगे गए विवरण को सही से भरने के बाद अंत में रिपोर्ट प्राप्त करें ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही लाभार्थी सूची आपके स्क्रीन के सामने खुल जाएगी. इस सूची में आप अपना नाम देखें पाएंगे और आपको 12वीं किस्त मिल जाएगी.

किसानों को भेजा जा रहा है नोटिस 

बहुत से ऐसे किसान है जो योग्य है उन्होंने भी अपना आवेदन पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करा कर लाभ ले रहे हैं. आपको अवगत करा दूं की सरकार के तरफ से जितने भी अपात्र किसान हैं उनकी पहचान की जा रही है और उनसे पैसा वसूलने की प्रक्रिया जारी रहे बहुत से राज्यों में तो किसानों की पहचान करके सूची आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया था कि जितने भी अपात्र किसानों ने पीएम किसान योजना के तहत अभी तक किस्तें ली है उनसे वसूला जाएगा. 

जितने भी अपात्र किसानों ने इस योजना के तहत लाभ लिया है वह आसानी से सरकार को पैसा वापस कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर के अंदर ऑनलाइन रिजल्ट नाम से ऑप्शन दिखाई देगा. आपने अभी तक जितने भी किस्ते ली है उसका पैसा लौटा सकते हैं.

निष्कर्ष-

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपने भी अपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की केवाईसी नहीं करवाई है तो, जल्द से जल्द करवा ले, तभी आप को इस योजना का 12वीं किस्त का लाभ प्रदान किया जाएगा. हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद.

महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-

Important Links

Official WebsiteClick Here
EDUSD HomeClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top