Best Career Tips: कंप्यूटर में रुचि हैं तो मिल सकती है काफी अच्छी सैलरी

Best Career Tips: आप सभी पाठकों का हमारे आज के इस अनुच्छेद में स्वागत है. आज हम अपने उन सभी पाठकों, जिन्हें कंप्यूटर में रुचि है, उनके लिए बहुत ही अच्छे जॉब कैरियर के ऑप्शन लेकर आए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि यदि आपकी रुचि भी कंप्यूटर में है तो, यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा जॉब का ऑप्शन साबित हो सकता है. इसके साथ-साथ आज हम आपको यह भी बताएंगे कि आप कंप्यूटर में कौन से कोर्स कर सकते हैं.

जो आपको बहुत ही उम्दा सैलरी वाली जॉब दिलवाने में मदद करेगी. कंप्यूटर आज के जमाने में इतना ज्यादा उपयोगी बन गया है कि ऐसा लगता है मानो किसी भी जगह पर बिना कंप्यूटर के कोई काम हो ही नहीं सकता. अगर बात करें ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल अब यहां तक कि मंदिरों में भी रसीद काटने तक के लिए अब कंप्यूटरों का उपयोग होने लगा है. और जिस प्रकार हर जगह कंप्यूटर का उपयोग इतना बढ़ता जा रहा है.

ठीक उसी तरह कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले लोगों की भी आवश्यकता बढ़ने लगी है. इस हालात में जब आप कंप्यूटर में होने वाले अलग-अलग तरह के कोर्स में से कोई भी कोर्स कर ले तो यह आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होता है. आज हम आपको अपने अनुच्छेद में कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स की जानकारी देने वाले हैं. कि कैसे अपनी बारहवीं कक्षा के बाद आप कंप्यूटर कोर्स को चुनकर अपना भविष्य इसमें बना सकते हैं.

बारहवीं कक्षा के बाद चुन सकते हैं अपने मनपसंद कंप्यूटर कोर्स को

अगर आपको भी पसंद है कंप्यूटर पर काम करना तो बारहवीं कक्षा के बाद अपने कैरियर के लिए आप आराम से इसे चुन सकते है. आपके कैरियर के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन होगा. अगर आपको कंप्यूटर पर काम करना पसंद है तो, आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं. इसके लिए बस आपका 12वीं  कक्षा में गणित विषय के साथ पास होना जरूरी है. इसके बाद जैसे ही आप एंट्रेंस टेस्ट में पास हो जाएंगे, फिर आप अपनी पसंद के किसी भी कोर्स में अपना एडमिशन करवा सकते हैं.

12वीं कक्षा पूरी करने के बाद अगर आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स को अपने कैरियर के लिए चुनते हैं तो, इसके बाद आपको नौकरी के काफी अच्छे अवसर मिलते हैं. जिसमें आपको बहुत ही बढ़िया सैलरी मिलती है. हमारे देश में ऐसे बहुत ही नामी संस्थाए है, जहां पर कंप्यूटर  इंजीनियरिंग कोर्स करवाया जाता है। जहाँ पर एडमिशन लेने के लिए आपको 60% अंको से 12 वी कक्षा में उत्तीर्ण  होना अनिवार्य होता है.

जब आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए दाखिला लेंगे. तब वहां आपको कंप्यूटर के अलग-अलग शाखाओं के बारे में पढ़ाया जाएगा. और उन से अवगत कराया जाएगा. जब आपका कोर्स खत्म हो जाएगा तो उसके बाद कॉलेज की तरफ से आपको अच्छी कंपनियों में नौकरी मिलने के भी बहुत ही ज्यादा आसार होते हैं. जिसमें आपको अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है. यानी कि जब आप कंपनी ज्वाइन करते हैं तो जो शुरुआत की सैलरी जो  होती है वह भी कम नहीं होती.

कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए किन योग्यताओं की आवश्यकता होती है? 

यदि आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले तो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित विषय के साथ 12वीं  कक्षा में उत्तीर्ण होना बहुत ही अनिवार्य है. और यदि आप इसके लिए किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपके 12वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक होने बहुत ही जरूरी है.

एडमिशन से पहले देना होगा एंट्रेंस एग्जाम 

यदि आप एक अच्छे कॉलेज में कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए दाखिला लेना चाहते हैं. तो यहां सबसे पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम यानि की प्रवेश परीक्षा देनी होगी. प्रवेश परीक्षा देने के बाद आपके जो भी अंक आएंगे उसी  के आधार पर आपको उस कॉलेज में दाखिला दिया जाएगा. यदि आपको अच्छे अंक प्राप्त नहीं होते हैं तो आप उस कॉलेज में दाखिला नहीं पा सकेंगे.

best career tips

क्या है कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स का सिलेबस? 

कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स के एक सिलेबस में बहुत सारे चीजों का मिश्रण होता है. जैसे कि इसमें भाषा अर्थात लैंग्वेज के साथ कंप्यूटर से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां यानी कि एडवांस तकनीकी का ज्ञान भी शामिल होता है. यदि आपने इस कोर्स को एक बार कर लिया तो काफी बेहतरीन शहरों में आपको नौकरी करने के बहुत ही उम्दा अवसर मिल सकते हैं. जैसे कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे, मद्रास ऐसे शहरों में बड़े हीं आराम से आपको काम करने का मौका मिल सकता है. जहां पर काम करना कई लोगों का सपना होता है.

कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए भारत के कुछ प्रमुख सरकारी संस्थान

यहां आप भारत के कुछ बहुत ही प्रमुख सरकारी संस्थान के नाम देख सकते हैं. जैसे कि आईआईटी मुंबई, आईआईटी मद्रास, आईआईटी धनबाद, बिट्स पिलानी, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, एमआईटी, आईआईटी रुड़की आदि  ऐसे कुछ सरकारी संस्थान है. जहां पर आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स  करने के लिए दाखिला ले सकते हैं.

एक बार आपने कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स पूरा कर लिया तो आपको इन निम्नलिखित में से किसी भी पोस्ट पर नौकरी मिल सकती है. जैसे कि इंजीनियरिंग सपोर्ट स्पेशलिस्ट, सपोर्ट सिस्टम डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, रिसर्च एनालिस्ट, लेक्चरर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, डाटा वेयरहाउस एनालिस्ट, कंप्यूटर प्रोग्रामर और इस तरह के ऐसे कई पोस्ट हैं, जिन पर आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद काम कर सकते हैं.

एक कंप्यूटर इंजीनियर की  सैलरी कितनी होती है ?

कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत सारे विकल्प होते हैं. जहां पर आप काम कर सकते हैं. एक से बढ़कर एक कंपनियां हैं जो कंप्यूटर इंजीनियर की तलाश में रहती है. और जब आप इनमे से किसी कंपनी पर ज्वाइन करते हैं तो शुरुआती दौर में भी आपको हर महीने कम से कम 25000 से 30000 की सैलरी मिलती है.  इसके बाद जैसे ही आपका अनुभव बढ़ता जाता है. आपकी सैलरी भी उसी हिसाब से बढ़ती जाती है.

निष्कर्ष-

आज हमने आपको अपने इस अनुच्छेद में उन सभी पाठकों, जिन्हें कंप्यूटर में दिलचस्पी है, उन्हें बताया कि कैसे वह अपनी इस पसंद को अपने कैरियर के रूप में भी चुन सकते हैं. साथ ही साथ हमने आपको कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए कुछ प्रमुख सरकारी संस्थाओं के भी नाम बताएं तथा यह भी बताया कि इन इंजीनियरिंग कोर्स को करने के बाद आपको किन शहरों में काफी अच्छी नौकरी मिल सकती है. अत‌: हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आज का यह अनुच्छेद पसंद आया होगा. हमारे अनुच्छेद को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!

महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-

Important Links

Official WebsiteClick Here
EDUSD HomeClick Here

Leave a Comment