7th Pay Commission: दिवाली पर 38% DA के साथ मिलेगा बोनस

7th Pay Commission:  नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस लेख में, हाल ही में बढ़ाए गए महंगाई के भत्ते के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी आई है. वित्त मंत्रालय ने खास कर्मचारी वर्ग के लिए दीपावली पर 1 महीने की सैलरी बराबर एडहॉक बोनस ऐलान किया है.

7th Pay Commission से जुडी सारी जानकारी के लिए आप हमारे इसलिए को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको दिवाली पर मिलने वाले बोनस के बारे में पूरी जानकारी हासिल हो सके.

Non-productivity central Government employees 

केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिल रहा है. दिवाली पर कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया गया है.वित्त मंत्रालय की तरफ से केंद्र के कर्मचारियों को लोन प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (ad-hoc Bonus) दिया जाएगा.

इस बोनस में 30 दिन की सैलरी के मुताबिक पैसे कर्मचारियों को दे दिया जाएगा. इसमें केंद्र सरकार के ग्रुप सी (c) और ग्रुप बी (b) कैटेगरी के कर्मचारी शामिल है. 

किन के कर्मचारियों को मिलेगा फायदा? 

ग्रुप B और ग्रुप C में आने वाले केंद्र सरकार के उन Non-Gazaetted Employees को भी बोनस दिया जाएगा. यह वह करमचारी है, ज्योतिषी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस स्कीम में नहीं आते हैं.

ad-hoc Bonus का फायदा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (paramilitary forces) के कर्मचारियों को भी दिया जाएगा. इसके अलावा अस्थाई कर्मचारियों (Temporary Workers) को भी इसका फायदा मिलेगा. 

कैसे होगा कितना मिलेगा एडहॉक बोनस? 

कर्मचारियों की ऐवरेज सैलरी, गणना की उच्चतम सीमा के अनुसार, जो भी कम हो, उसके आधार पर बोनस जोड़ा जाता है. 30 दिनों का मासिक बोनस करीब एक महीने की सैलरी के बराबर होगा. उदाहरण के लिए अगर किसी कर्मी को 7000 रुपए मिल रहे हैं. तो उसका 30 दिनों का मासिक बोनस लगभग 6908 रुपए होगा.

इसमें कैलकुलेशन के हिसाब से 7000*30/30.4= 6907.89 रुपए (6908 रुपए) बनेगा. इस तरह के बोनस का फायदा, केंद्र सरकार के उन कर्मचारियों को ही मिलेगा, जो 31 मार्च 2021 को सर्विस में रहे हैं.

साल 2020-21 के दौरान कम से कम छह महीने तक लगातार ड्यूटी दी है. एडहॉक बेस पर नियुक्त अस्थायी कर्मचारियों को भी ये बोनस मिलेगा. हालांकि, इस बीच सर्विस में कोई ब्रेक नहीं होना चाहिए.

इन कर्मचारियों को भी मिलेगा बोनस 

ऐसे कर्मचारी जो, 31 मार्च 2022 को या उससे पहले सेवा से बाहर हो गए, उन्होंने त्यागपत्र दे दिया हो या सेवानिवृत हुए हों, उसे स्पेशल केस माना जाएगा. इसके तहत वे कर्मी, जो अमान्य तरीके से मेडिकल आधार पर 31 मार्च से पहले रिटायर हो गए या दिवंगत हो गए हैं.

लेकिन उन्होंने वित्तीय वर्ष में छह माह तक नियमित ड्यूटी की है तो उसे एड-हॉक बोनस के योग्य माना जाएगा. संबंधित कर्मचारी की नियमित सेवा की निकटवर्ती संख्या को आधार बनाकर ‘प्रो राटा बेसिस’ पर बोनस तय होगा. ऐसे केस में उधार लेने वाले संगठन की जिम्मेदारी बनती है कि वह एडहॉक बोनस, पीएलबी, एक्सग्रेसिया और इंसेंटिव स्कीम आदि प्रदान करे.

बशर्तें वहां ऐसे प्रावधान चलन में हों. अगर कोई कर्मचारी ‘C’ या इससे ऊपर के ग्रेड में है और उसे वित्तीय वर्ष के दौरान बीच में ही विदेश सेवा से वापस बुला लिया जाता है, तो इस बाबत एडहॉक बोनस का नियम बनाया गया है.

इसके तहत वित्तीय वर्ष में विदेशी विभाग से अगर उस कर्मी के मूल विभाग को बोनस और एक्सग्रेसिया राशि मिली है, तो संबंधित कर्मी को वह राशि दे दी जाएगी. रिवर्ट होने के बाद भी यदि कर्मी का केंद्र सरकार की तरफ बोनस बकाया है ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार उसके एडहॉक बोनस पर प्रतिबंध लगा सकती है.

7th pay commission

दिवाली बोनस को उपयोग करने के लिए  स्मार्ट तरीके 

दीवाली का जश्न रोशनी और त्योहार की खुशियों के साथ दीवाली बोनस की खुशी भी लेकर आता है। इस दीवाली बोनस से आप दीवाली के लिए खरीददारी करना चाहते हैं, उपहार खरीदना चाहते हैं, या हो सकता है कि आपने कुछ अलग ही योजन बनाई हो.

हालांकि खरीददारी करना इस बोनस को इस्तेमाल करने का एक तरीका है. आप बोनस में से कुछ राशि बचाकर अपने परिवार के लिए बेहतर भविष्य के लिए निवेश भी कर सकते हैं. आइए जानें कि इस साल आप दीवाली बोनस का सही इस्तेमाल कैसे करें.

अपने उंचे ब्याज के ऋण खत्म कर दें

अगर आपने कोई ऋण ले रखें हैं, जिनके लिए आपको उंचा ब्याज देना पड़ता है और जो आपके लिए तनाव का करण हैं तो सबसे पहले दीवाली बोनस से ये लोन खत्म कर दें. इससे आप पर बोझ कम होगा, आपको ज़्यादा ब्याज नहीं चुकाना पड़ेगा.

इससे आपके क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री में भी सुधार होगा. अगर आप एकबार में सारी राशि चुकाने में सक्षम नहीं हैं तो आप आंशिक भुगतान भी कर सकते हैं, इससे भी आप पर ब्याज का बोझ कम हो जाएगा.

परिवार के साथ छुट्टी पर जाने की योजना बनाएं

आप दीवाली बोनस से अपने व्यक्तिगत लक्ष्य पूरे कर सकते हैं. बोनस लेकर आप अपने परिवार के साथ इंटरनेशनल होलीडे पर जा सकते हैं और अपने परिवार के सपनों को साकार कर सकते हैं.

त्योहारों के अवसर पर टूर आपरेटर भी डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल होलीडे पर छूट की पेशकश लेकर आते हैं. तो इस साल अच्छी छुट्टियों के साथ दीवाली को हमेशा के लिए यादगार बना लें.

निष्कर्ष-

जैसा कि दोस्तों हमने आपको दिवाली बोनस की सारी जानकारी अपने इस लेख के जरिए आपको बताने की कोशिश की है. और यह भी बताया कि उस दिवाली बोनस को आप किस तरीके से यूज कर सकते हैं.

अगर फिर भी दिवाली बोनस से जुड़ा कोई सवाल हो जिसे हम इसलिए के जरिए पूरा ना कर सके तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं आपके पूछे गए प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे.

महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-

Important Links

Official WebsiteClick Here
EDUSD HomeClick Here

1 thought on “7th Pay Commission: दिवाली पर 38% DA के साथ मिलेगा बोनस”

Leave a Comment