T20 World Cup 2022: नमस्कार, आज के हमारे इस रोचक आर्टिकल में हम सभी आप प्यारे-प्यारे लोगों का तहे दिल से स्वागत करते हैं. आज का हमारा यह आर्टिकल बेहद ही खास होने वाला है. इस वजह से यह भी आवश्यक है, कि आप हमारे इस आर्टिकल के साथ आखिर तक जुड़े रहे.
फिर भी आपके संशय को दूर करते हुए हम आपको बता दें ,कि आज के इस आर्टिकल में हम सभी लोग T20 World Cup 2022 पर चर्चा करने वाले हैं. हमें आशा है, कि जिस तरह से देश की आधी जनसंख्या को इस विषय में रुचि है. उस प्रकार से आपको भी इसमें अत्यंत रुचि होगी.
तो चलिए बिना किसी देरी के आज के हमारे एस आर्टिकल को शुरू करते हैं. खिलाफ अभ्यास मैच में भारत टीम ने कितने रन से जीत हासिल की यह सभी के मन में है.
तो हम आपको बता दें कि यह 6 रन से जीत चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में मोहम्मद शमी की बहुत ही ज्यादा अहम भूमिका रही.
उन्होंने आखिरी ओवर में 3 विकेट ले लिए थे. इस शानदार प्रदर्शन के बूते ही मोहम्मद शमी ने टी-20 वर्ल्ड कप के वास्ते प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है. टीम इंडिया का निशान वर्ल्ड कप अभियान प्रारंभ हो चुका है.
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
मोहम्मद शमी का खेलना पक्का, लेकिन जोड़ीदार कौन
सोमवार मतलब कि 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने 6 रनों से जीत को अपने पल्ले में कर लिया है. टीम इंडिया की जीत के हीरो मोहम्मद शमी रहे हैं. शमी ने आखिरी ओवर में 3 विकेट लेकर के मेजबान टीम को टारगेट तक पहुंचने से विफल कर दिया है.
सबसे खास बात तो यही है, कि शमी के उस ओवर में आखिरी 4 बॉल पर 4 विकेट गिर गए थे. जिसमें से 1 रन आउट भी सम्मिलित है. इस शनिवार प्रदर्शन के दम पर शमी ने इस बात की जानकारी दी है, कि वह t20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलने के वास्ते पूरी तरह से फिट है.
शमी का वर्ल्ड कप की प्लेइंग-11 मैं शामिल होना अब पूरी तरह से तय है. लेकिन बाकी बॉलिंग कॉन्बिनेशन के वास्ते टीम को माथापच्ची करने की जरूरत शायद पड़ सकती है. हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार में से किसी 2 को ही समय के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है.
हर्षल पटेल ने भी किया प्रभावित
हर्षल पटेल हाल ही में चोट से उभर करके वापस लौटे हैं. इसके साथ ही वह लय में नजर आने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में हर्षल ने 19वां ओवर डाला था.
जिसमें 5 रन बने थे. यह भारत के वास्ते अच्छा संकेत है. अगर इसके कारण की बात करें तो अभी हाल के दिनों में भारतीय गेंदबाज 19वें ओवर में काफी रन खर्च कर चुके हैं.
इसके अलावा हर्षल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी प्रभावित किया. हर्षल पटेल का भी कम से कम पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 मे जगह पूरी तरह से निर्धारित है. हर्षल पटेल के बाद कि यदि बात करें तो अर्शदीप सिंह, यह युवा तेज गेंदबाजी से बहुत ही ज्यादा प्रभावित हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में अरिजीत सिंह का चेहरा देखने लायक था. अर्शदीप डेढ ओवर में शानदार यॉर्कर डालते हैं. इसके साथ ही उनके शुरुआती ओवर में भी पैनापन दिखाई पड़ता है. अर्शदीप सिंह का भी प्लेइंग-11 मे आना लगभग लगभग तय है.
अब भुवनेश्वर कुमार की अगर बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी. इसके साथ ही 3 ओवर के स्पेल में 2 विकेट भी ले लिए थे.

भुवी की सामने आ चुकी है यह कमजोरी
वैसे तो कप्तान रोहित शर्मा ने भुवनेश्नर से डेथ ओवर में एक भी ओवर नहीं डलवाया था. इसके पीछे एक बहुत ही ज्यादा खास मकसद हो सकता है. वास्तविकता में पिछले कुछ मैचों में ही भुवनेश्वर कुमार डेथ में खास करके 19वें ओवर में महंगे साबित हो गए थे.
भुवनेश्वर की इसी कमजोरी ने उन्हें कम से कम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की प्लेइंग 11से बाहर रख सकती है. वैसे तो शमी के होते हुए भुवी का खेलना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि दोनों ही स्विंग बॉलर है. इसके साथ ही भुवनेश्वर की रफ्तार शमी के मुकाबले थोड़ी कम है.
यह होगा भारत का बॉलिंग कॉन्बिनेशन
स्पिन डिपार्टमेंट भारत का सेट है. अक्षर पटेल की प्लेइंग 11में जगह पक्की रहने वाली ही है. वहीं अगर बात करें युजवेंद्र चहल भी मुकाबला खेलते नजर आने वाले हैं. वैसे तो साउथ अफ्रीका जैसी टीम के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन को चांस मिलने की संभावना है.
क्योंकि उस टीम में कुछ लेफ्ट हैंडेड प्लेयर भी मौजूद है. अगर देखा जाए, तो भारतीय टीम वर्ल्ड कप में शमी, हर्षल,अर्शदीप, एक फास्ट बोलिंग ऑल राउंडर (हार्दिक पंड्या) तथा एक स्पिन ऑलराउंडर (अक्षर पटेल) और एक फिरकी बॉलर (चहल/अश्विन) के साथ उतर सकती है.
वर्ल्ड कप में भारत की बेस्ट इलेवन -रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी होंगे.
निष्कर्ष:-
आज के इस आर्टिकल में हम सभी लोगों ने T20 World Cup 2022 पर विस्तार पूर्वक चर्चा की है. हम आशा करते हैं, कि हमारा यह आर्टिकल आप सब को बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा .
यदि आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं ,या फिर हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं. तो यह काम आप कमेंट के जरिए आसानी से कर सकते हैं. इसके साथ ही हमें इस मैच को ले करके अपनी राय जरूर बताएं. धन्यवाद!
महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- School Holiday in April : अप्रैल में अब मिलेंगी छुट्टियां ही छुट्टियां, छात्रों के लिए खुशखबरी
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- UP Scholarship : स्कॉलरशिप को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आ जाएंगे रुपए
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
Important Links
Official Website | Click Here |
EDUSD Home | Click Here |
Bhuvi , sami, Arshdeep ,aswin, axser ,Pandiya. Es bolling ke sath khelna chahiye