PMJAY-MA Yojana 2022: 50 लाख परिवारों को मिलेगा आयुष्‍मान कार्ड

PMJAY-MA Yojana 2022: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस लेख में, आपको बता दूं की माननीयप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गरीब लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत की.

मोदी जी ने अहमदाबाद में आयोजित की गई कार्यक्रम में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से वार्तालाप की. उन्होंने अपने वार्तालाप में कहा की गुजरात में 50 लाख आयुष्मान कार्ड छप चुके हैं और जल्द ही लाभार्थियों में वितरण कर दिए जाएंगे.

वर्ष 2012 में जितने भी गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के लिए यह स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का उद्देश्य ही था कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को सरकार की ओर से 2 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस उपलब्‍ध कराया जाता है.

आपको अवगत करा दूं की सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से केंद्र की पीएमजेएवाई (PMJAY) योजना को वर्ष 2019 में दोनों गुजरात की मुख्यमंत्री अमृतम (MA) और मुख्यमंत्री अमृतम वात्सल्य (MAV) योजना  को एक जोड़ दिया गया था.

कार्ड वितरण समारोह में गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी रहे. सरकार के अनुसार, आयुष्मान भारत-PMJAY दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसमें प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर मिलता है. 

आयुष्मान भारत योजना क्या है 

जैसे की हम सबको मालूम है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा गरीबों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए और उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस उपलब्ध कराने के लिए Ayushman Bharat Yojana या फिर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की गई है. 

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के लगभग 10 करोड़ परिवारों को इसका लाभ पहुंचाया जाएगा. सरकार का उद्देश्य है कि इस योजना के तहत 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त इलाज सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है.

कहने का मतलब है कि 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को वार्षिक 5 लाख रुपये का हेल्थ कवरेज दिया जाएगा. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत देश में हर 12 सेकंड में एक गरीब का इलाज मुफ्त में हो रहा है. तो क्यों ना आप भी इस योजना का लाभ उठाएं. 

इस बात का हर व्यक्ति को ज्ञात है कि जब लोगों के पास प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना नहीं था उस वक्त इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लोगों के पास इलाज करने के लिए पर्याप्त पैसा ना होने के कारण या फिर कर सकते हैं पैसे का अभाव के कारण लोग इलाज करने में असमर्थ हो जाते थे.

और जिसके कारण लोगों का अपना जान गवांना पड़ता था. ऐसे में केंद्र सरकार ने लोगों के बारे में सोचा और समझा उसके बाद चिकित्सा के क्षेत्र में गरीबों को सुविधा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई.

कैसे किया गया है लाभार्थियों का चयन  

2011 में हुई जनगणना के आधार पर आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों का चयन  किया गया है.  इस जनगणना के तहत देश के लगभग 10 करोड़ परिवारों का चयनित किया गया है. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ 40% देश के आबादी को मिल रहा है.

यदि जिन परिवार का नाम आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी सूची में नहीं है वह अपने नाम आवेदन करके शामिल करवा सकता हैं. यदि आप भी गरीबी रेखा के नीचे आते हैं तो आयुष्मान भारत योजना के तहत आप अपना आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं.

इस योजना के तहत जितने भी लाभार्थियों का नाम सूची में शामिल है उन्हें साल में ₹500000 तक का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा. यदि आप में से किसी ने अभी तक इस योजना के तहत आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द करा लें ताकि भविष्य में आप इसका लाभ ले सके.

कैसे चेक करें आयुष्मान भारत योजना में लाभार्थी हैं या नहीं  

जैसे कि आप लोगों को बताया कि वर्ष 2011 में हुई जनगणना के अनुसार जो व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे आते थे उनका नाम इस योजना के तहत शामिल कर दिया गया है. यदि आप चाहते हैं आपका नाम लाभार्थी सूची में आया है या नहीं.

तो उसके लिए आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जैसे ही आप प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएंगे यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर, राशन कार्ड नंबर, नाम, पिता का नाम, ग्राम, पंचायत इत्यादि.

की जानकारी भरने के बाद चेक कर पाएंगे कि आपका नाम आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी सूची में है या नहीं. आप चाहे तो इसकी जानकारी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल करके भी पता लगा सकते हैं. 

pmjay ma yojana 2022

खर्च का भुगतान अस्पताल को कैसे किया जाता है 

अगर आप भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी हैं और आप का इलाज अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चल रहा है तो आपको अपने पॉकेट से ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं है. आप के इलाज के ऊपर हुआ खर्च राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा उठाया जाएगा.

इस योजना के तहत एक चीज बहुत अच्छी लगी की अस्पताल का कार्य करने का तरीका काफी आसान है. यदि कोई भी आयुष्मान कार्ड धारक अस्पताल जाता है और इलाज करवाता है और उसकी इलाज पर जो भी खर्च आती है.

उसका जो भी बिल अस्पताल में बनाया जाता है, उसे अस्पताल सीधे सरकार से ले लेती है. आपको बता दूं की आयुष्मान भारत योजना के तहत जो भी खर्च आता है उसमें से अस्पताल को केंद्र सरकार 45% और राज्य सरकार 55% की भागीदारी निभाता है.

क्या-क्या लाभ

  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है. 
  • इस योजना के तहत, सभी लाभार्थियों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाता है. 
  • इस योजना में परिवार के सदस्यों की संख्या और उम्र की कोई सीमा नहीं होती है. 
  • योजना के तहत, लाभार्थियों को प्राथमिक, द्वितीय और तृतीय स्तर की केयर के लिए अस्पताल में भर्ती होने वित्तीय सहायता दी जाती है.

ऐसे डाउनलोड करें आयुष्मान कार्ड

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा. 
  • इसके पश्चात अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना है. 
  • इसके पश्चात आप अपना आधार नंबर डाले. 
  • इसके बाद अगले पेज पर अंगूठे का निशान वेरीफाई करने का विकल्प आएगा. 
  • इसके बाद ‘अप्रूव्ड बेनेफिशियरी’ के विकल्प पर क्लिक कर देना है. 
  • यहां पर आपको अप्रूव्ड गोल्डन कार्ड की लिस्ट नजर आएगी. 
  • इस लिस्ट में अपना नाम को ढूंढना है और कंफर्म प्रिंट विकल्प पर क्लिक कर देना है. 
  • इसके बाद आपको अपना पासवर्ड सब्मिट कर देना है. 
  • अब आपको अपना आयुष्मान कार्ड दिखेगा, इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट करवा कर रख ले.

निष्कर्ष:-

इस आर्टिकल की सहायता से हमने आप सभी प्रिय पाठकों के साथ आयुष्मान कार्ड से संबंधित आवश्यक जानकारियां साझा की है हमें आशा है कि हमारे यह प्रयास आपको बेहद पसंद आया होगा, धन्यवाद।

महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-

Important Links

Official WebsiteClick Here
EDUSD HomeClick Here

Leave a Comment