Atal Pension Yojana: शादीशुदा लोगों को मंथली म‍िलेगी 10000 की पेंशन!

Atal Pension Yojana: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस लेख में, अक्सर लोगो को अपने वृद्धावस्था में आय की चिंता हमेशा सताते रहती है, लोग सोचते हैं कि जब वृद्धावस्था पहुंच जाएंगे. तो उन्हें गुजर-बसर करने के पैसों की जरूरत तो पड़ेगी ही. ऐसे में अपने भविष्य के बारे में सोचते हुए हर इंसान पेंशन योजना के बारे में जरूर सोचना चाहिए.

हालांकि, जो इंसान निजी क्षेत्र में या सरकारी संस्था में काम कर रहे होते हैं उन्हें पेंशन की चिंता नहीं है क्योंकि उनका प्रोविडेंट फंड के तहत पैसा पेंशन के लिए जमा होता है जो कि रिटायरमेंट के बाद से उन्हें इसका लाभ हर महीना पेंशन के रूप में मिलता है. 

केंद्र सरकार इस चीज को ध्यान में रखते हुए अटल पेंशन योजना की शुरुआत की है कि जितने भी असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूर हैं, उनको इसका लाभ मिल सके. ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने 2015-16 के बजट अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी.

जल्‍द उठाएं इस सरकारी योजना का फायदा

ऐसे में यदि असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग हर महीने कुछ रकम निवेश करते हैं तो रिटायरमेंट के बाद खर्चे के लिए आप को निर्धारित की गई आय हर महीने आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. जिससे कि आपका जीवन यापन करना आसान हो जाएगा.

आपको बता दूं कि केंद्र सरकार ने हाल ही में अटल पेंशन योजना के प्लान में बदलाव किया है. आपको इस लेख के माध्यम से विस्तार से बताया जाएगा.

कि इस योजना के तहत पति पत्नी अपने नाम के अलग-अलग खाते में हर महीने ₹10000 की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. तथा अटल पेंशन योजना से जुड़ी सारी जानकारी इस लेख में साझा की जाएगी.

क्या है अटल पेंशन योजना 

अटल पेंशन योजना यह योजना है जो केंद्रीय सरकार के तरफ से असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए लाया गया एक सरकारी योजना है. यदि कोई इंसान इस योजना के तहत निवेश करता है तो उसकी उम्र के हिसाब से तय किया जाता है कि मिलने वाला पेंशन कितना मिलेगा.

आपको अवगत करा दूं कि इस योजना के तहत न्यूनतम आपको मासिक पेंशन के रूप में ₹1000 और अधिकतम ₹5000 मिल सकता है. आप जिस प्रकार से निवेश करेंगे आपको ₹2000, ₹3000 और ₹4000 की मासिक पेंशन भी मिल सकती है.

अटल पेंशन योजना पूरी तरह से सुरक्षित है और आप निवेश कर सकते हैं. 1 जून 2015 को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अटल पेंशन योजना को आरंभ किया गया था.

अटल पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के पश्चात पेंशन प्रदान की जाती है. इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु लाभार्थी को 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के बीच निवेश करना होता है. 

71 लाख लाभार्थियों को प्राप्त हो रहा है APY का लाभ 

आपको अवगत करा दें की सूचना के अनुसार Atal Pension Yojana के तहत 24 जनवरी 2022 तक ग्राहकों की संख्या 71 लाख से अधिक हो गई है. इस योजना को मई 2015 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य लाभार्थियों के लिए सर्व भौमिक सामाजिक सुरक्षा प्रणाली बनाना है.

इस योजना का संचालन पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाता है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की संख्या 7106743 हो गई है. वित्त वर्ष 2020 में इस योजना के अंतर्गत ग्राहकों की संख्या 6883373 थी. वित्तीय वर्ष 2019 में इस योजना के अंतर्गत ग्राहकों की संख्या 5712824 थी.

अटल पेंशन योजना के तहत पाएं ₹10000 की प्रतिमाह पेंशन 

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं अटल पेंशन योजना को वृद्ध लोगो को पेंशन देने के लिए आरंभ किया गया था. इस योजना के माध्यम से ₹1000 से लेकर ₹5000 तक की धनराशि पेंशन के रूप में मुहैया कराई जाती है.

यह धनराशि लाभार्थियों द्वारा किए गए निवेश पर प्रदान की जाती है. देश के नागरिक इस योजना के माध्यम से 60 वर्ष की उम्र के बाद एक निश्चित पेंशन प्राप्त कर सकेंगे. उसके बाद किसी प्रकार का उन्हें टेंशन नहीं रहेगा क्योंकि हर महीने उन्हें एक निश्चित पेंशन मिल जाएगी. 

इस योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त करने की अधिकतम राशि ₹5000 है. पति और पत्नी दोनों के द्वारा अलग-अलग निवेश करके इस योजना के माध्यम से ₹10000 तक की धनराशि प्राप्त की जा सकती है. इस बात की जानकारी पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा दी गई है.

इस योजना को असंगठित क्षेत्र के नागरिकों के लिए आरंभ किया गया था. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का बैंक में बचत खाता होना अनिवार्य है. अटल पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पति एवं पत्नी की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

atal pension yojana

यह है नया न‍ियम 

आपको बता दूं कि केंद्रीय सरकार ने अधिसूचना जारी कर दिया है, जिसमें कहा गया है यदि कोई भी व्यक्ति जो आयकर कानून के तहत इनकम टैक्‍स पेयर है वो अटल पेंशन योजना के ल‍िए आवेदन नहीं कर सकता.

अगर कोई आयकर दाता 1 अक्‍टूबर के बाद अटल पेंशन योजना के ल‍िए खाता खुलवाता है और पता लग जाने पर उसका खाता तत्‍काल बंद कर द‍िया जाएगा. साथ ही उस समय तक जमा पैसे उसके खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे. 

योजना के फायदे

  • इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के लोग फायदा उठा सकते हैं. 
  • इसके लिए आवेदक के पास बैंक या डाकघर में सेविंग अकाउंट होना अनिवार्य है. 
  • इस योजना के तहत आप जितनी जल्दी निवेश करेंगे आपको उतना अधिक फायदा मिलेगा. 
  • यदि कोई इंसान 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है, तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये मासिक पेंशन के लिए प्रति माह 210 रुपये जमा करने होंगे.

कैसे मिलेगी 10,000 रुपये की पेंशन 

  • इस योजना का फायदा 39 वर्ष से कम उम्र के पति-पत्नी उठा सकते हैं. 
  • यदि पति और पत्नी की आयु 30 वर्ष या इससे कम है, तो वे APY अकाउंट में हर महीने 577 रुपये का योगदान कर सकते हैं. 
  • अगर पति-पत्नी की उम्र 35 साल है तो उन्हें हर महीने 902 रुपये अपने APY अकाउंट में डालने होंगे. 
  • गारंटीड मासिक पेंशन के अलावा, अगर पति या पत्नी में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो जीवित जीवनसाथी को 8.5 लाख रुपये मिलेंगे साथ ही हर महीने उसे पूरी उम्र पेंशन भी मिलती रहेगी.

निष्कर्ष:-

हम आशा करते हैं कि हमारा आज का यह आर्टिकल ‘अटल पेंशन योजना ’ आप सबको पसंद आया होगा. हमने अटल पेंशन योजना के बारे में सारी जानकारियां प्रदान की है. जो आयकर दाता है उनकी पेंशन योजना को सरकार द्वारा बंद किया जा रहा है.  हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-

Important Links

Official WebsiteClick Here
EDUSD HomeClick Here

Leave a Comment