DA Hike: कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, DA के साथ TA में बढ़ोत्तरी

DA Hike News: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस लेख में, आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आप सभी लोगों का तहे दिल से स्वागत करते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम सभी लोग केंद्रीय कर्मचारियों को दी जाने वाली दिवाली के सबसे बड़े तोहफे पर विचार विमर्श करने वाले हैं.

अगर आप चाहे तो इससे संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्ति हेतु हमारे इस आर्टिकल के साथ आखिर तक जुड़े रह सकते हैं. क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के साथ इस योजना से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी साझा करने की पूर्ण तैयारी कर ली है.

केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों को बहुत बड़ा दिवाली का तोहफा मिलने वाला है. महंगाई भत्ते में हुए इजाफे के पश्चात अब सरकार ने ट्रैवल अलाउंस मैं भी वृद्धि कर दी है. आइए आज के इस आर्टिकल में हम जाने का प्रयास करते हैं, कि TA से मिलने वाले फायदे आखिर है क्या.

जानिए पूरी खबर

केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली में प्रसन्न करने हेतु यह कोई सुनहरे अवसर से कम नहीं है. आपको बता दें, कि ने केंद्र सरकार की ओर से बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है. महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में हुए इजाफे के पश्चात ट्रैवल अलाउंस (TA) मैं भी वृद्धि की जा चुकी है.

ट्रैवल अलाउंस में वृद्धि दो प्रकार से हुई है .सर्वप्रथम तो डिए बढ़ने के साथ ही उनका कुल ट्रैवल एलाउंस बढ़ चुका है, और वही केंद्रीय कर्मचारियों का अब ट्रैवल करने के वास्ते राजधानी या फिर दुरंतो एक्सप्रेस के अतिरिक्त तेजस ट्रेन में भी सफर करने का अवसर प्राप्त होगा.

सरकारी कर्मचारियों को उनके ट्रैवल के वास्ते अलाउंस प्रदान किया जाता है. यह सैलरी का पार्ट होता है, तथा डिए बढ़ने के साथ-साथ इसमें भी रिवीजन होता रहता है. DA में बढ़ोतरी का सीधा प्रभाव डिए पर भी दिखाई देता है.

वैसे तो महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि की जा चुकी है .कुल डीए बढ़कर के 38% तक पहुंच चुका है. वित्त मंत्रालय के बयान विभाग (DoE) ने आज घोषणा जारी कर दी है, कि अब केंद्रीय कर्मचारी अपने ऑफिशियल दौरे पर तेजस ट्रेन से भी सफर कर सकते हैं.

IRCTC की तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट और प्रीमियम क्लास ट्रेन है. अब वित्त मंत्रालय ने अधिकारियों को स्वयं के ऑफिशियल ट्रैवल प्लान के वास्ते इसके प्रयोग की मंजूरी प्रदान कर दी है.

इस हिसाब से टीए का होगा कैलकुलेशन

ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) को पे-मैट्रिक्स लेवल की बेसिस पर तीन वर्गो में विभाजित किया गया है. शहरों तथा कस्बों को दो वर्गों में विभाजित किया गया है. क्लासिफिकेशन शहरों की आबादी के बेसिस पर किया जाता है.

पहेली कैटेगरी हायर ट्रांसपोर्ट अलाउंस शहर की है. वहीं दूसरी की अगर बात की जाए, तो शहर की अन्य की श्रेणी में रखा जा चुका है. कैलकुलेशन फार्मूले कि यदि बात की जाए, तो वह Total Transport Allowance=TA + [(TA x DA% )\/100] है.

महंगाई भत्ते में हुई वृद्धि

जैसा कि इस बारे में सब जानते ही हैं, कि महंगाई भत्ते में 38% तक की वृद्धि से ट्रैवल एलाउंस में भी वृद्धि हुई है. TPTA शहरों में लेवल 1-2 के वास्ते TPTA ₹1350, 3-8 लेवल कर्मचारियों के वास्ते ₹3600, 9 से ऊपर के लेवल के वास्ते यह ₹7200 है.

किसी एक कैटेगरी के कर्मचारियों को मिलने वाले ट्रांसपोर्ट अलाउंस की दर एक समान होती है. बस उसमें उन्हें मिलने वाले महंगाई भत्ते को भी जोड़ दिया जाता है.

हाय ट्रांसपोर्ट अलाउंस वाले शहरों के वास्ते लेवल 9 और उसके ऊपर के कर्मचारियों को ₹7200 ट्रांसपोर्ट अलाउंस +DA प्रदान किया जाता है. आन्य शहरों के वास्ते यह महंगाई भत्ता ₹3600+DA है. इसी के अंतर्गत लेवल 3 से लेकर के 8 तक के कर्मचारियों को ₹3600+DA तथा 1800+DA प्रदान किया जाता है.

लेवल 1 तथा 2 की अगर बात की जाए, तो इस कैटेगरी में प्रथम श्रेणी शहरों के वास्ते ₹1350  +DA प्रदान किया जाता है. जबकि अन्य शहरों में ₹900+DA उपलब्ध कराया जाता है.

da hike

कैसे समझे कितना बढ़ा है DA

ट्रैवल एलाउंस ग्रॉस सैलेरी का पार्ट है. अनुमान लगाइए कि दिल्ली में लेवल 3 के वास्ते केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी ₹21700 है. इसके पश्चात भी इस पर 38% का के महंगाई भत्ते प्रदान किए जाते हैं.

महंगाई भत्ते के तौर पर उसे ₹8246 उपलब्ध कराए जाते हैं. दिल्ली में नौकरी करने वाले कर्मचारियों का ट्रैवल एलाउंस हुआ ₹3600. अब इसमें 38% तक के महंगाई भत्ते को भी जोड़ा जाएगा, अर्थात ₹1368 इसमें और जुड़ जाएंगे.

कुछ ट्रैवल अलाउंस ₹4968 होगा. वहीं अगर जुलाई 2022 से पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बात करें, तो वह 34% की ही थी. तो फिर उसके पास 3600+34% DA= ₹4824 आते थे. कुल मिलाकर ₹144 प्रति महीने उसे लाभ प्राप्त हुआ.

प्रथम श्रेणी में आते हैं यह शहर

कर्मचारियों को प्रदान किए जाने वाले ट्रैवल अलायंस के लिहाज से ए कैटेगरी में 19 शहरों को सम्मिलित किया गया है. जो कि निम्नांकित है:

  • दिल्ली
  • अहमदाबाद
  • बंगलुरु
  • चेन्नई
  • कोयंबटूर
  • गाजियाबाद
  • ग्रेटर मुंबई
  • हैदराबाद
  • इंदौर
  • जयपुर
  • कानपुर
  • कोच्चि
  • कोलकाता
  • कोझीकोडस
  • लखनऊ
  • नागपुर
  • पटना
  • पुणे 
  • सूरत

वहीं अगर अन्य शहरों की बात की जाए, तो उन्हें अन्य की श्रेणी में रखा गया है. ऐसे कर्मचारी जिन्हें कार की सुविधा प्रदान की गई है. उन्हें हर महीने ₹15750+DA का भुगतान किया जाता है.

कार की सुविधा पे लेवल फोटो और उससे ज्यादा पे ग्रेड वाले कर्मचारियों को ही प्रदान की जाती है. इसमें केबिनेट सेक्रेट्री लेवल के अधिकारी भी सम्मिलित हैं. उन्हें ₹15750 + ₹5985 (DA)= ₹21,735  मिलते हैं.

निष्कर्ष:-

आज के इस आर्टिकल में हम सभी लोगों ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते तथा ट्रैवल अलाउंस पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया है. हमें आशा है, कि हमारा यह प्रयास आपको बहुत ज्यादा पसंद आया होगा. अगर आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं.

या फिर हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं .तो यह काम आप कमेंट के जरिए आसानी से कर सकते हैं. इसके साथ ही हम आप सभी प्यारे प्यारे पाठको से यह सादर अनुरोध भी करना चाहेंगे, कि हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जरूर शेयर करें.

महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-

Important Links

Official WebsiteClick Here
EDUSD HomeClick Here

Leave a Comment