How to Start Water Purifier Plant: कैसे शुरू करें यह धंधा और कमाए पैसा

How to Start Water Purifier Plant: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस लेख में, वर्तमान में अत्यधिक रासायनिक तत्व के उपयोग के कारण भूमि का पानी भी प्रदूषित हो गया है, जिस कारण अब हम अगर घर का पानी पीते हैं तो प्रदूषित पानी के कारण हमारे स्वास्थ्य खराब हो सकती है.

यही कारण है कि अभी होने वाले अधिकांश बीमारी पानी की प्रदूषण या यूं कहे तो खराब पानी पीने से हो जाता है जिससे गंभीर बीमारियां फैल जाती है और लोगों की मौत भी होनी शुरू हो जाती है.

तो इन सब से बचने के लिए एवं लोगों के बीच फैलती जागरूकता के कारण शुद्ध पानी की मांग बहुत ही तेजी से बढ़ती जा रही है. अब शुद्ध पानी की मांग ना सिर्फ शहरों एवं गांव वाले इलाकों में भी होने लगी है.

How to Start Water Purifier Plant Business

शुद्ध पानी की डिमांड अभी के समय में हर जगह में है ना सिर्फ घरों में ही बल्कि चिकित्सक के क्षेत्र में, मंदिरों में, स्कूलों में एवं अन्य पब्लिक संस्थानों में भी रहता है जिस कारण भविष्य में इसकी डिमांड और तेजी से बढ़ती ही जा रही है और यह एक बहुत ही मुनाफे वाला बिजनेस बनने जा रहा है. 

गर्मियों के समय में ना सिर्फ शुद्ध पानी बल्कि उसके अलावा आपको चिल्ल पानी अथवा आइस्क्यूब की भी डिमांड बढ़ जाती है, तो इसके साथ-साथ एक चिलिंग मशीन लेकर इसके साथ ही इसे और मुनाफे वाला व्यापार बनाया जा सकता हैं.

यदि आप भी इच्छुक है शुद्ध पीने के पानी का व्यापार करना तो यह 2 तरह से किया जा सकता है. आपको इस लेख के माध्यम से बताया जाएगा कि आप कैसे शुद्ध पीने का पानी का बिजनेस कर सकते हैं तथा इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी साझा किया जाएगा.

कैसे शुरू करें पानी का बिजनेस

यह बात तो हम सबको अच्छी तरीके से मालूम है संसार में जीने के लिए पीने का पानी है तो सबकुछ है, पानी नहीं तो कुछ नहीं. यही वजह है कि दुनिया में पानी का कारोबार सबसे बड़ा है.

हर किसी को इसकी आवश्यकता है, खासकर पीने के लिए. आप भी पानी के बिजनेस का हिस्सा बनना चाहते हैं तो कुछ लाख रुपये लगाकर इसका प्लांट (RO Plant) शुरू कर सकते हैं. 

इस कारोबार को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लाइसेंस लेना होगा, उसके बाद घर-घर पानी का सप्लाई कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको मिनरल वॉटर प्लांट लगाना होगा और उसकी सप्लाई का बिजनेस शुरू करना होगा.

यदि प्लांट शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक अच्छी क्वालिटी का मिनरल वॉटर मशीन खरीदना होगा. यही मशीन सामान्य पानी को साफ कर आरओ पानी में बदल देखा. यह मशीन 50 हजार रुपये से 1 लाख तक में आ सकती है.

यदि बात करें कुल लागत की तो आपको दो से तीन लाख रुपए तक में प्लांट का पूरा सेट आ जाएगा. इस मशीन से आप वर्षों तक जमीन के नीचे से निकाले गए सामान्य पानी को साफ (प्यूरीफाई) कर सकते हैं. अब इस साफ या आरओ पानी को सप्लाई के लिए तैयार करना होगा.

इस पानी को स्टोर करने के लिए आपको जार की जरूरत होगी. एक जार में 15 से 20 रुपए तक कमाई कर सकते हैं. एक जार में 20 लीटर पानी स्टोर करने का क्षमता है. जितना अधिक जार होगा, उतनी सप्लाई और उसी के हिसाब से कमाई कर सकते हैं. 

कैसे बढ़ाएं पानी का बिजनेस

प्यूरीफायर के द्वारा शुद्ध किया गया पानी जार में भरकर कार्यालय, घर या दुकान में सप्लाई कर सकते हैं. पानी भरने का काम तेजी से करने के लिए मशीन खरीद सकते हैं. आपको आसानी से मार्केट में पानी भरने वाली मशीन मिल जाएगी, जो मिनटों में जार में पानी भरकर उसे पैक कर देती है.

यह पूरा काम एयर टाइट होता है. आपको ज्यादा से ज्यादा जार खरीदना होगा जिसके लिए जार बनाने वाली कंपनी से संपर्क कर सकते हैं. यदि आप चाहते हैं आपका बिजनेस अच्छा चले तो उसके लिए आपको लगभग 300 से 400 जार का ऑर्डर देना होगा और उसकी सप्लाई लेनी होगी.

इसमें आपको 20-25 हजार रुपये का खर्च आएगा. पैकिंग मशीन का खर्च अलग से देना होगा. जार को पैक करने के लिए जो ऊपर से ढक्कन लगाई जाती है वह ₹300 पैकेट आती है जिसमें लगभग 700 के करीब जार को एयर टाइट करने के लिए ढक्कन होती है.

how to start water purifier plant

कहां से और कैसे लें पानी

वैसे तो आमतौर पर लोग पीने का पानी का बिजनेस को शुरू करने के लिए अपने घर पर ही बोरिंग करवा लेते हैं के अलावा नदी या तालाब का पानी भी इस्तेमाल किया जा सकता है और उसे प्यूरिफाई कर सकता है. इसके लिए आपको प्लांट उसी जगह पर लगा होना चाहिए.

जहां से नदी या तालाब नजदीक हो और ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिल सके. बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको लोकल अथॉरिटी में लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा.

इसके बाद जीएसटी के लिए आवेदन करना होगा जो ऑनलाइन के माध्यम से हो जाएगा. पानी का धंधा करने जा रहे हैं तो आईएसआई का लाइसेंस लेना अनिवार्य है. इससे पानी की क्वालिटी सुनिश्चित होगी और आपके प्रोडक्ट पर लोगों का भरोसा बढ़ेगा. 

आप चाहे तो घर-घर पानी का बिजनेस के साथ-साथ होलसेल का बिजनेस कर सकते हैं किसके लिए आपको अपने काम को बढ़ाना होगा. पानी का सप्लाई अधिक करनी होगी. यदि आप चाहते हैं बिजनेस अधिक से अधिक फैले और लोगों के बीच आपके प्रोडक्ट की जानकारी जाए.

तो इसके लिए आपको विज्ञापन देना होगा. आप आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन हर तरह से अपनी कंपनी का विज्ञापन दे सकते हैं.

इससे अधिक से अधिक लोग आपका काम जानेंगे जिससे आपका कारोबार बढ़ेगा. साथ में मुनाफा भी तेजी से बढ़ेगा. जैसे कि आपको बताया एक जार में लगभग आराम से 15-20 रुपये में बेच कर हर महीने आसानी से 30 से 40 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं.

कितना आएगा खर्च

जैसे कि आपको बताया कि पूरा प्लांट सेट में लगभग 3 लाख रुपये तक खर्च करना होगा. आगे इस बात पर ध्यान देना होगा कि पानी की सप्लाई के लिए किस साधन का इस्तेमाल करना चाहते हैं. यदि काम को बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए एक छोटी गाड़ी खरीदनी होगी जो घर-घर या ऑफिस में सप्लाई करेगी. 

आप चाहे तो गाड़ी किराए पर भी ले सकते हैं लेकिन उसके लिए महीने के आपको खर्चा देना होगा. इसमें आपका प्रॉफिट कम होगा. इसलिए पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास अपना छोटी गाड़ी मोहनी जरूरी है. 

निष्कर्ष:-

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष शुद्ध पीने के पानी का व्यापार कैसे शुरू करें जिससे संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी साझा किया है. आप सभी प्यारे पाठको ने हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ा. उसके लिए हम आप सभी प्रिय पाठकों का सप्रेम धन्यवाद करते हैं, धन्यवाद!

महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-

Important Links

Official WebsiteClick Here
EDUSD HomeClick Here

Leave a Comment