LPG Gas Cylinder: नमस्कार दोस्तों, आपके पास सस्ते में गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) खरीदने का मौका है. बढ़ती महंगाई के बीच आप कम रेट्स में सिलेंडर की बुकिंग करा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.
और अगर आप भी सस्ते में एलपीजी सिलेंडर खरीदना चाहते हैं. और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
LPG Gas Cylinder price
गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में लगातार तेजी के बीज आपके पास सस्ते में सिलेंडर (LPG Cylinder price) खरीदने का मौका है या फिर आप भी गैस कनेक्शन (Gas Connection) लेने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे.
बता दे सरकारी तेल कंपनी की तरफ से आम जनता के लिए एक खास है सुविधा शुरू की गई है, जिसमें आप सस्ते में गैस सिलेंडर ले सकते हैं. बता दे इंडियन कि इस सुविधा के तहत आपको सी 750 रुपए में गैस सिलेंडर मिल जाएगा.
आसमान पर पहुंच रहीं कीमतें
बता दें देशभर में इस समय गैस सिलेंडर की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं. दिल्ली में 14.2 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1053 रुपये है. ऐसे में आपको सरकारी कंपनी इंडेन की तरफ से 750 रुपये में सिलेंडर दिया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे सस्ते में गैस सिलेंडर ले सकते हैं.
750 रुपये में मिल जाएगा सिलेंडर
इंडेन की ओर से ग्राहकों के लिए कंपोजिट सिलेंडर की सुविधा शुरू की गई है. इस सिलेंडर को खरीदने के लिए आपको सिर्फ 750 रुपये खर्च करने होंगे. इस सिलेंडर की खासियत यह है कि इसको आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसपर कर सकते हैं. बता दें इस सिलेंडर का वजह भी सामान्य सिलेंडर की तुलना में कम होता है.
आइए चेक करें सिलेंडर के लेट्स्ट रेट्स-
- दिल्ली – 750
- मुंबई – 750
- कोलकाता – 765
- चेन्नई – 761
- लखनऊ – 777
14.2 किलो वाले सिलेंडर के क्या रेट्स हैं-
- दिल्ली – 1053
- मुंबई – 1052.5
- चेन्नई – 1068.5
- कोलकाता – 1079
- लखनऊ – 1090.5
जल्द सभी शहरों में मिलेगा यह सिलेंडर
आपको बता दें कंपोजिट सिलेंडर वजन में हल्के होते हैं और इसमें आपको 10 किलो गैस मिलती है. इसी वजह से इन सिलेंडर की कीमत कम होती है. इस सिलेंडर की खासियत यह है कि ये पारदर्शी होते हैं.
इस समय यह सिलेंडर 28 से भी ज्यादा शहरों में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी जल्द ही इस सिलेंडर को सभी शहरों में उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है.
LPG सिलेंडर के कितने गैस होती है
गैस सिलेंडर में भरी हुई गैस में मात्रा 14 किलो 200 ग्राम होनी चाहिए. खाली सिलेंडर का वजन 15 किलो से साडे 16 किलो तक होता है. हर सिलेंडर के ऊपर हिस्से पर वजन लिखा होता है. खाली सिलेंडर का वजन 16 किलो हुआ तो आपके भरे हुए सिलेंडर का वजन 30 किलो 200 ग्राम होगा.
एलपीजी में पानी जाने वाली मुख्य गैस कौन सी है?
एलपीजी में मुख्यता प्रोपेन और ब्यूटेन गैस होती है. जबकि प्राकृतिक गैस में मुख्यता मीथेन और एथेन गैस होती है जो अपेक्षाकृत हल्की गैस है.

1 साल में कितने सिलेंडर ले सकते हैं?
फिक्स हो गई है सिलेंडर की संख्या
बता दें कि अब से रसोई गैस है सिलेंडर की संख्या को ग्राहकों के लिए फिक्स कर दिया गया है. अब से कोई भी ग्राहक 1 साल में सिर्फ 15 सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं. यानी अब आप एक साल में 15 से 7 सिलेंडर नहीं ले पाएंगे. वही 1 महीने में आप दो सीधा सिलेंडर नहीं ले सकते हैं.
भारत में गैस कौन-कौन से देश में आता है.
जैसे कि अमेरिका (28.9 प्रतिशत), ईरान (461. फ़ीसद), और कनाडा (16.48 प्रतिशत). लेकिन, चीन जो कि प्राकृतिक गैस का शुद्ध आयातक है, वहां पर इसकी खपत 138 प्रतिशत से भी अधिक बढ़ गई.
फुल फॉर्म क्या होता है?
एलपीजी (LPG) का फुल फॉर्म होता है. LPG Full Form=(Liquefied Petroleum Gas) है. यह गैस रंगहीन, गंधहीन और हवा से भरी होती है. इसे हिंदी में तरलीकृत पेट्रोलियम गैस कहते हैं. इसमें मुख्यता प्रोपेन और ब्यूटेन गैस पाई जाती है.
भारत में प्राकृतिक गैस के भंडार कहाँ है?
भारत में प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार है, हमारे देश में, प्राकृतिक गैस त्रिपुरा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कृष्णा गोदावरी डेल्टा में पाई गई है.
सरल शब्दों में गैस क्या है?
एक गैस पदार्थ का एक नमूना है जो एक कंटेनर के आकार के अनुरूप होता है जिसमें इसे रखा जाता है, और कंटेनर के अंदर एक समान घनत्व प्राप्त करता है, यहां तक कि गुरुत्वाकर्षण की उपस्थिति में और कंटेनर में पदार्थ की मात्रा की परवाह किए बिना।
एलपीजी हवा से भारी होती है क्या?
एलपीजी में मुख्यतः प्रोपेन और ब्यूटेन गैसें होती हैं जबकि प्राकृतिक गैस में मुख्यतः मिथेन और इथेन गैसे होतीं हैं जो अपेक्षाकृत हल्की गैसे हैं. एलपीजी का कैलोरिफिक मान 94 MJ/m3 (26.1kWh/m³) होता है जब्कि प्राकृतिक गैस (मिथेन) का कैलोरिफिक मान 38 MJ/m3 (10.6 kWh/m3) होता है.
सीएनजी और एलपीजी गैस में क्या अंतर है?
सीएनजी में हाई डेंसिटी और काम प्रेसर होता है और एलपीजी भी हाई डेंसिटी होती है. सीएनजी मुख्य रूप से वाहनों के ईधन के रूप में प्रयोग की जाती है.
जबकि एलपीजी को खाना पकाने के अलावा वाहन के ईधन में भी उपयोग की जाती है. सीएनजी को नेचुरल गैस को कम्प्रेस्ड करके बनाया जाता है, जबकि एलपीजी को कई गैसों के मिश्रण से बनाया जाता है.
निष्कर्ष-
जैसा कि दोस्तों हमने आपको एलपीजी गैस (LPG Gas) के बारे में बताया है. और यह भी बताया है कि एलपीजी गैस (LPG Gas) को आप ₹750 में कैसे खरीद सकते हैं.
अगर फिर भी एलपीजी गैस (LPG Gas) से जुड़ा कोई सवाल हो. जिसे हम इस लेख के जरिए पूरा ना कर सके तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं. आपके पूछे गए प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे.
महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- School Holiday in April : अप्रैल में अब मिलेंगी छुट्टियां ही छुट्टियां, छात्रों के लिए खुशखबरी
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- UP Scholarship : स्कॉलरशिप को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आ जाएंगे रुपए
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
Important Links
Official Website | Click Here |
EDUSD Home | Click Here |