PM Mudra Yojana: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस लेख में, जैसा कि इस बारे में सभी लोग जानते ही हैं ,कि हमारे देश में बेरोजगारी एक बहुत ही ज्यादा गंभीर समस्या बन कर लोगों के समक्ष दीवार बनकर खड़ी है. ऐसे में इस समस्या का शीघ्र अति शीघ्र तथा सटीक समाधान करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है.
समस्या को मध्य नजर रखते हुए हमारे देश की सरकार ने स्वरोजगार की उपलब्धता को बढ़ावा देने हेतु बहुत सारी योजनाएं प्रारंभ करी है. जो कि वाकई काबिले तारीफ है.
आपको बता दें, कि इन योजनाओं के माध्यम से हमारे देश के युवा लोन प्राप्त करके स्वयं के स्टार्टअप बिजनेस को कर सकने हेतु सक्षम हो सकते हैं, और इससे व रोजगार उपलब्धता में भी स्वयं का योगदान दे सकते है.
इसके परिणाम स्वरूप लोगों के मध्य में अब बेरोजगारी की समस्या में थोड़ी ही सही लेकिन कमी देखने को मिल रही है, और इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है, कि इन सभी योजनाओं का सकारात्मक प्रभाव भविष्य में हमारे देश में बहुत ही ज्यादा शुभ होगा.
आज के इस आर्टिकल में हम सभी लोग सरकार के द्वारा लाए गए कुछ ऐसी योजनाओं के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे. जो कि स्वयं का स्वरोजगार प्रारंभ करने हेतु लोगों को ऋण की उपलब्धता मौजूद कराता है.
यदि आप चाहे तो हमारे द्वारा बताइए किसी भी योजना में आप आसानी से आवेदन करके अच्छी खासी रकम के साथ अपने बिजनेस को प्रारंभ कर सकते हैं.
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हमारे देश में हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के द्वारा प्रारंभ की गई एक योजना है. इस योजना को साल 2015 में ही प्रारंभ कर दिया गया था.
इस योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को ₹1000000 तक का लोन स्वयं के बिजनेस को शुरू करने हेतु उपलब्ध कराया जाता है. इसके साथ ही इस योजना में ऋण को तीन भागों में विभाजित किया गया है.
और लोग अपनी आवश्यकता अनुसार उन तीन कैटेगरी में से किसी एक से लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना की एक सर्वोत्तम बात यह है, कि यदि लिए गए लोन को समय पर लौटा दिया जाता है.
तो उस पर लगने वाले ब्याज दर को माफ कर दिया जाएगा, और आपको बता दें, कि इस योजना के तहत जो लोन उपलब्ध कराया जाता है. उसे 5 साल में ही वापस करना होता है.
प्रधानमंत्री लघु उद्योग योजना लोन
सरकार के द्वारा लाई गई प्रधानमंत्री लघु उद्योग योजना भी वाकई में काबिले तारीफ योजना है. इसमें भी लोग स्वयं के रोजगार को प्रारंभ करने हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं. जैसा कि इस बारे में सब जानते ही हैं. कि कोरोनावायरस से बिजनेस और धंधे पूरी तरह से घाटे में जा रहा है.
अब सरकार की भी इच्छा है, कि वह अपने देश के लोगों को खुद के पैरों पर खड़ा होते देख सके, और विदेशों पर कम से कम निर्भर हो सके इसी के परिणामस्वरूप देश में रहने वाले युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के वास्ते ही इस योजना की शुरुआत करी गई है.
इस योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट प्रदान किया जाएगा. तात्पर्य है, इस योजना के तहत आने वाले लाभार्थी स्वयं का स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने के पश्चात प्लांट मशीनरी लगाने के वास्ते 2500000 रुपए लेकर के 5 करोड रुपए तक की धनराशि उद्यमी को इसी योजना के तहत प्राप्त होगी
. इससे लघु उद्योग अर्थात जो कम लागत औपनिवेशिक और कम कर्मचारियों के साथ प्रारंभ किए जाते हैं, में फायदा नजर आएगा. अगर एक बार आपका लघु उद्योग बड़े पैमाने में चला जाता है. तो इससे बड़े उद्योग में बदलने में समय नहीं लगेगा.

प्रधानमंत्री रोजगार योजना
देश की सरकार के द्वारा लाए गए एक यह भी बहुत ही ज्यादा लाभकारी योजना है .आपको बता दें, कि हमारे देश की सरकार के माध्यम से 1000000 उच्च शिक्षित बेरोजगार युवाओं तथा महिलाओं को स्थाई स्वरोजगार के वास्ते अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही साल 1993 में प्रधानमंत्री रोजगार योजना की शुरुआत कर दी गई थी.
योजना व्यापार और सर्विस सेक्टर में स्वयं के व्यापार को शुरू करने वाले लोगों का आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है. इस योजना से जुड़ने हेतु कुछ योग्यताएं भी निर्धारित की गई है, और इसके साथ साथ आवश्यक दस्तावेज और बहुत सी बातें इस योजना में खास है.
इस योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से लेकर के 35 वर्ष तक की होनी चाहिए, और इसके साथ ही वह साक्षर लोगों की गिनती में भी आना चाहिए.
शैक्षणिक योगिता 8वीं पास की निर्धारित की गई है, और सामान ब्याज देती है. इसमें प्राप्त लोन को लौटाने की अवधि की बात की जाए. तो वह 3 साल से लेकर 7 साल तक की है .
स्टैंड इंडिया योजना
लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया ने स्टैंड अप इंडिया के माध्यम से शासित अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग और महिला उद्यमियों के अंतर्गत आने वाले लोगों को धन उपलब्ध कराने के बाद से इस योजना की शुरुआत करी है.
आपको बता दें, कि यह योजना प्रति बैंक शाखा में कम से कम एक एससी या फिर एसटी और एक महिला ग्राहक को 1000000 रुपए तक से 10000000 रुपए तक का लोन उपलब्ध कराती है.
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लोगों की योग्यता की बात की जाए. तो इस योजना के तहत व्यापार विनिर्माण या फिर सेवा क्षेत्रों के व्यवसाय योग्य माने जाने वाले लोगों को ऋण उपलब्ध कराएगा.
वह भी गैर व्यक्तिगत उद्योगों के मामले में हिस्सेदारी की कम से कम 51% हिस्सेदारी एससी या फिर एसटी के साथ एक महिला उद्यमी के पास ही होनी चाहिए.
निष्कर्ष:-
आज के इस आर्टिकल में हम सभी लोगों ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के साथ-साथ सरकार के द्वारा लाई गई और भी लाभकारी योजना पर विचार विमर्श किया है. जिसका मुख्य उद्देश्य देश में स्वरोजगार की उपलब्धता को बढ़ावा देना है. हमें उम्मीद है, कि हमारा यह प्रयास आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा.
लेकिन अगर आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं ,या फिर हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं. तो यह काम आप कमेंट के जरिए आसानी से कर सकते हैं. इसके साथ ही हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद!
महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- School Holiday in April : अप्रैल में अब मिलेंगी छुट्टियां ही छुट्टियां, छात्रों के लिए खुशखबरी
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- UP Scholarship : स्कॉलरशिप को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आ जाएंगे रुपए
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card : जिन्हें नहीं मिली है पहली किस्त उनके खाते में आएगी दूसरी किस्त का पैसा, यह काम करें
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
- E shram Card Suchi योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी लिस्ट देखें
- E Shram Card Cancel Online: आवेदन हुआ शुरू | E Shram Card Cancel Kare 2022
- E Shram Card ₹1000,आ गई इ-श्रम कार्ड ₹1000 की एक और क़िस्त, जल्दी यहां चेक करें
Important Links
Official Website | Click Here |
EDUSD Home | Click Here |
Mudra,lon,sabko,milta,hai,fhir,ham,jaise,beroj,gari,ko,kiyou,nahi,mil,rahi,hai,sab,logo,ko,bevakup,bana,rahe,ho,aisa,logo,ko,beva,kup,bannana,chod,do
7646950711,,may,n,kolmi
Koi loan nhi deta h
Kagaji kayawahi itna Bata dete h
Or SBI walo ki to puccho hi mat SBI wale to kaam karn hi nhi chate
Hii me chhotu kumar bihar se hu me bahut grab hj