Business Idea: नौकरी के साथ साथ शुरू कर सकते हैं ये 5 बिज़नेस

Business Idea: नमस्कार दोस्तों, नौकरी तो हर इंसान करता है लेकिन इसमें आप की कमाई काफी सीमित रहती है. हालांकि यह बात सच है कि नौकरी में आपको सुरक्षा जरूर मिलती है. लेकिन आप इससे अपने घर परिवार का पालन पोषण कर सकते हैं.

चाहे आप सरकारी संस्था में काम करते हो या निजी संस्था में काम करते हो आपको हर दिन काम पर जाना होता है और उसके लिए समय सीमा बांधा हुआ होता है. आपको बता दें कि नौकरी के जरिए आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र जीवन नहीं जी सकते हैं. 

फाइनेंशियल फ्रीडम को पाने के लिए आपको बिजनेस शुरू करना चाहिए. हमारे भारत देश में देश में ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं.

आर्थिक रूप से मजबूत न हो पाने के कारण वो ऐसा नहीं कर पाते हैं या फिर उन्हें इस बात का डर रहता है कि कहीं उनको बिजनेस में घाटा ना हो जाए या डूब जाए इसी कारण अपना खुद का बिजनेस करने से बहुत से लोग डरते हैं. 

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप अपनी नौकरी के साथ-साथ शुरू कर सकते हैं. देश में कई लोग नौकरी के साथ-साथ इन बिजनेस के जरिए खूब सारा पैसा कमा रहे हैं.

इन बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि इन्हें शुरू करने में आपकी ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं है. दूसरी तरफ इससे आपका मुनाफा भी काफी शानदार होगा. 

नये व्यवसाय के अवसर 

जैसे की हम सब जानते ही हैं कि कोरोना वायरस के चलते बहुत से लोगों ने अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा था. ऐसे में लोगों के मन में डर फैल गया था था कि कहीं मंदी के कारण उन्हें अपनी नौकरी ना गवानी पड़ी.

जिसके कारण बहुत सारे लोगों ने अपना खुद का व्यवसाय करने का सोच रखा है. लेकिन लोगों के पास सही आइडियाज ना होने के कारण वह अपना खुद का बिजनेस स्टार्टअप नहीं कर पा रहे हैं. 

यदि आप भी खुद का बिजनेस स्टार्टअप करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं. इस लेख के माध्यम से आपको ऐसे पांच बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने नौकरी के साथ-साथ अलग से कर सकते हैं.

स्टाइलिश फुटवेयर का बिज़नेस 

वर्तमान में हर इंसान चाहता है कि स्टाइलिश फुटवेयर पहने, ज्यादातर लोग डिज़ाइन फुटवेयर पहनना पसंद करते हैं. खासकर युवाओं में इसका क्रेज बहुत तेजी से बढ़ रहा है. यदि आप स्टाइलिश फुटवेयर का का बिजनेस करना चाहते हैं.

तो आपको सबसे पहले छोटे स्तर पर शुरू करना होगा. और जब आपका बिजनेस जम जाएगा तो आगे जाकर फुटवेयर यानि चप्पल मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस शुरू करके इसमें अपना करियर बना सकते हैं और कमाई करने का सुनहरा अवसर हो सकता है. 

जैसे कि आपको बताया की वर्तमान में युवाओं में इसकी डिमांड अधिक हो रही हैं तो इससे आपको लाभ मिलना ही मिलना है. यदि आप इस बिज़नेस को स्टार्ट करना चाहते हैं, तो आपको इसमें कुछ निवेश भी करना होगा.

अब आप सोच रहे होंगे कि मेरे पास तो निवेश करने के लिए पैसा नहीं है तो इसके लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि केंद्रीय सरकार इसमें आपकी मदद करेगी. यदि आप अपना व्यवसाय करना चाहते हैं तो उसके लिए आप सरकार से लोन लेकर व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. 

अमूल फ्रैंचाइज़ी व्यवसाय 

आपने तो अमूल कंपनी का नाम सुना ही होगा जो कि भारत में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और कामयाब कंपनियों में से एक है. अमूल कंपनी के द्वारा बहुत सारे खाने प्रोडक्ट बाजार में बेची जाती है.

और इसकी प्रोडक्ट्स की डिमांड हमेशा मार्केट में बना रहता है. ऐसे में अगर आप मन बना रहे हैं बिजनेस शुरू करने का तो अमूल कंपनी के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं क्योंकि अमूल अपनी फ्रेंचाइजी देती है. 

पूरे देश में अमूल की फ्रेंचाइजी फैली हुई है. यदि आप इच्छुक है और खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो अमूल कंपनी लेकर स्टार्ट कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले जगह का चयन करना होगा.

जहां अच्छा खासा भीड़ भाड़ हो और जहां पर इसकी डिमांड ज्यादा होता कि आपको इससे फायदा हो सके. यह एक ऐसा व्यवसाय है जहां पर ना के बराबर घाटा होगा क्योंकि अमूल की प्रोडक्ट को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.

business idea

एफिलिएट मार्केटिंग 

आपने तो एपलेट मार्केटिंग का नाम सुना ही होगा या एक ऐसा बिजनेस है जिसके जरिए आप बिना मेहनत के, बिना निवेश के लाखों कमा सकते हैं. इस बिजनेस से कमाई का कोई लिमिट नहीं है. वर्तमान में दुनियाभर में कई लोग एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए अच्छी खासी मात्रा में आमदनी कर रहे हैं.

इसमें आपको दूसरी कंपनियों और वेबसाइटों के प्रोडक्ट को बढ़ावा देना है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं होगी. 

आपको उदाहरण के तौर पर समझाता हूं कि जैसे कि आप सब जानते हैं की अमेजॉन या फ्लिपकार्ट के माध्यम से लोग प्रोडक्ट को खरीदते हैं बस आपको करना यह है कि अमेजॉन या फ्लिपकार्ट में सेलर के रूप में आईडी बनाना होगा और प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया या व्हाट्सएप ग्रुप में भेजना होगा.

और जब कोई इंसान प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसमें आपका कमीशन बनेगा जो कि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इस प्रकार से आप आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं.

ऑनलाइन ब्लॉगिंग 

पूरे संसार में कई लोग ऐसे हैं जो ऑनलाइन ब्लॉगिंग करके अच्छी खासी पैसे अर्जित कर रहे हैं. लेकिन इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत जरूरी है तभी आप ऑनलाइन ब्लॉगिंग कर पाएंगे. यदि आपको  डिजिटल मार्केटिंग की अच्छी समझ है.

तो आपके लिए ऑनलाइन ब्लॉगिंग बहुत ही आसान होगा. हालांकि शुरुआत में आपको इससे कमाई नहीं होगी. लेकिन बाद में एक समय ऐसा भी आएगा जिसके जरिए आपकी अच्छी खासी आमदनी होने लगेगी.

ऑनलाइन टीचिंग 

अगर आप एक अच्छा शिक्षक है तो आसानी से यूट्यूब के माध्यम से आप ऑनलाइन ट्यूशन के जरिए भी खूब सारा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको यूट्यूब पर अपना अकाउंट बनाकर उस पर टीचिंग से जुड़े वीडियोज को अपलोड करना है.

धीरे-धीरे लोग आपके वीडियो को पसंद करने लगेंगे. इसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-

Important Links

Official WebsiteClick Here
EDUSD HomeClick Here

Leave a Comment