Wheat Business Idea: बेहद कम पैसे में शुरू करें पौष्टिक आटे का बिजनेस

आप भी किसी बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं, जिसमें आप कम निवेश करके अधिक मुनाफा कमा सके. आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी लोगों के समक्ष पौष्टिक आटे का बिजनेस आइडिया की जानकारी देंगे जो कि आपकी बिज़नेस करके अच्छे पैसे कमाने के इरादे को मज़बूत करेगा।.

तो बिना समय व्यर्थ के चलिए हमारे आज के इस आर्टिकल को प्रारंभ करते हैं ,और जानने की कोशिश करते हैं, कि वह कौन सा बिजनेस आइडिया है.

जो आपके लिए सबसे ज्यादा लाभकारी और शुभ सिद्ध होने वाले हैं. इसके साथ ही हमें यह भी बताएं कि आप क्या नौकरी करना चाहते हैं, या फिर खुद का कोई स्टार्टअप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं!

जाने क्या है बिजनेस आइडिया?

हमें न जाने कितनी बार कहा कि, हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताएंगे जिसमें आप कम निवेश करके अच्छी खासी कमाई करेंगे.

किंतु आपके लिए यह जान लेना भी बेहद आवश्यक है, कि भला यह बिजनेस है क्या! तो हम आपको बता दें कि, यह एक ऐसा बिजनेस है. जिसमें आपको एक ऐसा आटा बनाना है.

जिसमें इम्युनिटी बढ़ाने की क्षमता हो और मोटापा और कोलेस्ट्रॉल कम करने की गुणवत्ता हो. यदि आप इस बिजनेस को करते हैं, तो यह बेहद फायदेमंद सिद्ध होने वाला है.

नॉर्मल आटे में ही कुछ चीजें मिलाकर के इसे पोस्टिक बनाया जा सकता है. आपको बता दें, कि आप यह बिजनेस बेहद कम लागत में प्रारंभ कर सकते हैं.

पोस्टिक आटे के बिजनेस को शुरू करके अच्छी खासी कमाई हर महीने कर सकते हैं. इस पोस्टिक आटे से मोटापा कोलेस्ट्राल तथा अन्य चीजों में जो कि शरीर के लिए हानिकारक है को कम करने में सहायता करेगी.

क्या आप भी है ऐसे बिजनेस की तलाश में

यदि आप भी किसी ऐसे ही बिजनेस की तलाश में है. जिसमें आप कब निवेश करके कुछ ऐसे उत्पादों का निर्माण कर सके, जिसकी मांग सर्वाधिक है.

बंपर कमाई करा सकती है. तो हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया प्रदान कर रहे हैं. जिससे प्रारंभ करके आप तुरंत ही फर्श से हर्श तक के सफर को तय कर सकते हैं.

इस प्रोडक्ट की शहर तथा गांव दोनों ही क्षेत्रों में भारी डिमांड है या है पौष्टिक आटे (Nutritious Flour) का बिजनेस.

मार्केट में ऑर्गेनिक चीजों की डिमांड बढ़ेगी तेजी से वृद्धि मैं जा रही है. इसे बेहद मामूली निवेश के साथ में प्रारंभ किया जा सकता है ,तथा हर महीने अच्छी खासी कमाई की जा सकती है.

वास्तविकता में बाजार में हेल्थ सप्लीमेंट के तौर पर खाद्य पदार्थों की इस समय बहुत ही ज्यादा डिमांड हो रही है और पौष्टिक आर्ट इसी कैटेगरी के बिजनेस में आते हैं.

इसके फेल होने की गुंजाइश बहुत ही ज्यादा कम है. इस आटे से इम्यूनिटी में भी वृद्धि होती है. इसके साथ-साथ मोटापा और कोलेस्ट्रॉल को भी कम करने में बेहद सहायक सिद्ध होता है.

वह शुगर और बीपी के मरीजों की बात की जाए. तो उनके लिए भी आता बेहद ही ज्यादा कारगर सिद्ध होगा. सरल शब्द मैं कहा जाए तो उनके राम मान से कम नहीं है.

किस प्रकार से बनाया जाता है यह आटा

मीडिया रिपोर्टों की अगर मानें तो सामान्य आटे में ही इसमें कुछ चीजें मिलाकर के इसे पौष्टिक बनाया जाता है. इसे तैयार करने के वास्ते गेहूं को अंकुरित करना बेहद जरूरी है.

उसके पश्चात 12 घंटे तक पानी में रखने के बाद गेहूं को निकाल कर के 12 घंटे छाया में रखना होता है. इसके पश्चात इसे सुखा करके पीसना पड़ता है.

और 700 ग्राम आटे में, 50 ग्राम सहजन के पत्ते का पाउडर, 100ग्राम जई का आटा ,50 ग्राम भुनी हुई तीसी का पाउडर ,50 ग्राम मेथी पत्ते का पाउडर या फिर मेथी का पाउडर, 25 ग्राम अश्वगंधा तथा 25 ग्राम दालचीनी का पाउडर भी डालना पड़ता है. 

जैसा कि इस बारे में सभी जानते ही हैं, कि जिन चीजों का उल्लेख हमने ऊपर में दिया है. जो कि आपको आटे में मिलाने हैं. इसके बारे में तो सभी लगभग जानते ही हैं, कि यह कितने ज्यादा हमारे शरीर के लिए लाभकारी है.

ऐसे में आटे में इन सभी चीजों का होना बहुत ही ज्यादा हैल्दी है, और निसंदेह रूप से ऐसी हेल्थी चीजों की डिमांड अभी मार्केट में बहुत ही ज्यादा है.

जाने कितने की होगी कमाई

यह आटा थोक भाव में ₹50 जबकि रिटेल में ₹60 के भाव में बैठा जाता है. इसकी लागत ₹30 से लेकर ₹35 तक की आती है. ₹5 मार्केटिंग में खर्च करने पड़ेंगे. इसके अंतर्गत ₹10 प्रति किलो की बचत होने वाली है.

₹100000 लगाकर के इससे प्रारंभ किया जाता है. तो इसमें ₹40000 से लेकर के ₹50000 तक की कमाई आसानी से हो जाएगी.

इस प्रकार से आप आसानी से देख सकते हैं कि आपको इसे कितना ज्यादा मुनाफा मिल रहा है, और आप के द्वारा निवेश किए गए पैसे चंद महीनों में आपको वापस मिल जाएंगे.

उसके पश्चात आपका यह बिजनेस पूरी तरह से स्थापित हो जाएगा. जिससे कि आपको निरंतर बिज़नस से आर्थिक सहायता मिलती ही रहेगी, और यह सहायता ₹40000 से ऊपर ही सदैव रहेगी वह भी हमेशा के लिए .

सर्टिफिकेशन मैं यहां से ले सकते हैं सहायता

पोस्टिक आटे का बिजनेस करने के वास्ते सर्वप्रथम इस के फार्मूले में सेंट्रल फूड टेक्नोलॉजिकल रिसर्च इंस्टीटीट्यूट-मैसूर और नेशनल इंस्टीटीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंड इंटरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट, कुंडली हरियाणा से सहायता ली जा सकती है.

खादी तथा ग्रामोद्योग आयोग (Khadi and Village Industries Commission) से रजिस्ट्रेशन और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Food Safety and Standard Authority of India) से लाइसेंस भी प्राप्त करना होगा. उसके पश्चात ही आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष एक ऐसे बिजनेस आइडिया के विषय में आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करी है. जो कि आपके लिए निसंदेह रूप से बेहद ही ज्यादा लाभकारी सिद्ध होगी.

इसके साथ ही हम आपसे यह सादर अनुरोध करते हैं, कि हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के पश्चात आप कि जो राय है. आप वह राय हमें कमेंट के जरिए जरूर दें, धन्यवाद!

Leave a Comment