House Construction Cost: बेहद सस्ता पड़ेगा पिलर वाला घर बनाना, यहां देखें पूरी जानकारी

House Construction Cost: नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आप सभी का हमारे इस लेख में, आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपसे प्यारे-प्यारे लोगों का हार्दिक अभिनंदन करते हैं.

आज इस आर्टिकल में हम सभी लोग एक बहुत ही ज्यादा कॉमन टॉपिक पर बातें करने वाले हैं. जिससे कहीं ना कहीं आप भी रिलेटेड जरुर करते होंगे.

जी हां, हम बात कर रहे हैं. हाउस कंस्ट्रक्शन कॉस्ट की जैसा कि इस बारे में सब जानते ही हैं, जिसके पास पहले से ही घर होता है.

अक्सर वह उनके लिए काफी नहीं होता है. मतलब हमेशा वह अपनी कल्पनाओं में खोए रहते हैं, और उस बात की कामना करते हैं, कि उनके घर में कुछ और कमरे होते.

इसके अतिरिक्त काश उनके कमरों में उनके मन पसंदीदा रंग होते, काश उनका खुद का एक घर होता जिन्हें वह खुद का घर कह पाते.

अगर आप की भी कल्पनाओं में ऐसे ही बातें आती है. तो आपको ढेर सारी शुभकामनाएं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम सभी लोग घर बनाने के कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स आप सभी लोगों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.

जिससे कि आप हजारों में अपने पैसों की बचत कर सकते हैं, और अपने इस सपने को साकार कर सकते हैं. 

घर बनाना कोई मामूली बात नहीं

आपने शायद ही कभी ध्यान दिया होगा. किंतु अक्सर ऐसा लोगों के द्वारा कहा जाता है, कि घर बनाना कोई मामूली बात नहीं होती है.

क्योंकि घर बनाने के लिए लोगों को अपने जीवन भर की पूंजी उसमें झोंक देनी होती है. तब जाकर कहीं सपनों का महल खड़ा हो पाता है. इस वजह से ही इसे सपने की उपाधि दी जाती है.

आपको बता दें कि, घर खरीदना या फिर बड़ा ना कोई ऐसी वैसी बात नहीं होती है. गांव में भी अगर घर खरीदाने या फिर बनवाने की बात की जाए.

तो यह लाखों में ही बात हो पाती है, वैसे तो घर बनाते समय में कुछ खर्चों को कम किया जा सकता है. लेकिन उसके लिए कुछ उपायों पर विशेष ध्यान देना पड़ता है.

तो चलिए आज हम आपको बता देंगे, कि घर बनाते समय किन उपायों को आप अपना करके अपने लाखों रुपए की बचत कर सकते हैं .

ड्रीम होम, है सबका ड्रीम

खुद का घर कौन नहीं चाहता है! आपने भी कभी ना कभी इस बारे में जरूर सोचा या फिर अनुमान लगाया होगा ,कि आप जहां पर निवास करते हैं ,और निवास स्थान आपके लिए कहीं ना कहीं अच्छी नहीं है.

आप को और बेहतर किसी निवास स्थल की इच्छा होती है, कि काश हमारे घर ऐसे होते या फिर जिस समय में अपना घर बनाऊंगा उस समय मेरे घर में यह सभी वस्तुएं उपलब्ध होगी और ऐसी संरचना हमारे घर की होगी.

किंतु कल्पना को आकार दे पाना एक बहुत ही ज्यादा कठिन कार्य है .जो कि हर एक व्यक्ति से नहीं हो पाता है. ज्यादातर लोगों के वास्ते स्वयं का घर बनाना एक सपना ही होता है.

ड्रीम होम ना केवल भावनात्मक मामले के अंतर्गत आता है .इसके अलावा कई आजाद दिया भी प्रदान करता है .वैसे तो घर खरीदना या फिर बनाना कोई मामूली बात तो है नहीं.

गांव में भी अगर घर को खरीदा जाए तो इसकी बात लाखों में ही की जाती है. वैसे तो घर बनाते समय यदि कुछ उपायों का विशेष ध्यान रखा जाए. तो आप अपनी कल्पना से भी परे पैसों की बचत कर सकते हैं.

उदाहरण से समझा

उदाहरण के वास्ते बिना पिलर तथा बीम वाले घर बनाए जाते हैं .तो सरिया से लेकर के सीमेंट और बालू तक की बचत आसानी से की जा सकती है. अगर एक पिलर वाले घर को बनाया जा रहा है. ]

तो मजबूती में भी कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसके साथ-साथ मजदूरों के पैसे भी बचाए जा सकते हैं. अगर 1 मंजिला घर बनाना है ,तो बिना बीम के भी घर बनाया जा सकता है.

इस तरह से सरिया सीमेंट बालू और मजदूरों के पैसे भी बच जाएंगे. नॉर्मल ईटों के जगह पर सीमेंट के बने ईटों का प्रयोग यदि किया जाता है.

तो फिर इसमें प्लास्टर करने की जरूरत नहीं पड़ती है. मतलब यह कि दीवाल बनने के बाद इस पर पुट्टी कर के पेंट आसानी से किया जा सकता है.

इस तरह से सीमेंट और बालू दोनों के पैसे बच जाएंगे, और मजदूर को दिए जाने वाले पैसों में भी बचत होगी. यदि आप चाहे तो अपनी इच्छा के अनुसार छत को ना ढाल कर के उसके स्थान में करकट को डाल सकते हैं. इस तरह से तो आपके लाखों रुपए बच जाएंगे और समय में भी बहुत ज्यादा बचत होगी .

ऐसा घर बनाने के लिए कुछ टिप्स भी जाने

अगर आप सस्ता घर बनाने के वास्ते कुछ टिप्स और ट्रिक्स को अपनाते हैं. तो यह बहुत ज्यादा कारगर साबित होते हैं. जैसा कि मानते हैं, कि आपको मल्टीस्टोरी बिल्डिंग‌ नहीं बनाती है.

एक साधारण सा बदलाव ही लाखों रुपए की बचत करवा सकता है. वैसे तो सामान्य तौर पर घर बनाने के वास्ते लोग फ्रेम स्ट्रक्चर का प्रयोग करते हैं.

यदि इसके स्थान पर लोड बेयरिंग स्ट्रक्चर का प्रयोग किया जाता है .तो यह एक झटके में बढ़िया बचत का रास्ता बना सकता है .

वास्तविकता में लोड बैलेंसर में फ्रेम स्ट्रक्चर की तुलना में सरिया का बेहद कम प्रयोग किया जाता है. इसके अतिरिक्त भी और बहुत सारे उपाय हैं. जो कि पैसों को बचाने के लिए रास्ते को पूरी तरह से साफ कर देते हैं.

जैसे कि सामान्य ईटों स्थान पर फ्लाई-ऐश ईंट का प्रयोग करना , लकड़ी के स्थान पर कंक्रीट चौखट प्रयोग में लाना, शीशम सागौन लकड़ी के स्थान पर सस्ती लकड़ियों का इस्तेमाल करना और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

निष्कर्ष:-

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के साथ घर बनाने से जुड़ी कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताई है. जो कि आप के लाखों रुपए की बचत कर सकती है. हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं, या फिर हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं.

तो यह काम आप कमेंट के जरिए आसानी से कर सकते हैं. इसके साथ ही हमारा यह आर्टिकल आप सभी लोगों को कैसा लगा यह बात भी हमें कमेंट करके जरूर बताएं ,और हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जरूर शेयर करें .

महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-

Important Links

Official WebsiteClick Here
EDUSD HomeClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top