Gold Price Update: सोने ने मारी हाफ सेंचुरी, चांदी भी रफ्तार में, जानिए सोने का भाव

गोल्ड और सिल्वर रेट्स में 11 नवंबर की सुबह उछाल देखने को मिला है. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन आज शुक्रवार सोना और चांदी के दाम बढ़ गए हैं. 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत है, 52,277 रुपए पहुंच गई है.

जबकि 999 प्योरिटी वाले 1 किलो चांदी की कीमत 62200 रुपए तक पहुंच गई है. भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार की सुबह यानी कारोबार के हफ्ते के आखिरी दिन सोने के दाम में उछाल देखा गया है.

वहीं, चांदी की कीमत भी बढ़ गई है. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना उछाल के साथ 52 हजार के पार पहुँचा, जबकि 999 प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी के दाम बढ़कर के 62,000 के पार हो गया है. 

आधारीक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम पढ़कर 52,277 पहुंच गए हैं और 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम 52,068 हो गए हैं.

वही, 916 शुद्धता वाला सोना आज 47,886 रुपए का हो गया. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़ कर 39,208 रुपए पर आ गया है.

वही, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 30,582 रुपए में आ गया है. इसके अलावा, 999 कि प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी आज थोड़ी गिरावट के साथ 62,200 रुपए पहुंच गई है. 

Today Gold Price: केंद्र सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी! अब ₹4000 सस्ता होगा सोना, अभी जान लीजिए दाम

सोने चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव 

सोने चांदी के दाम में बदलाव सुबह और शाम दोनों समय देखने को मिलता है. इसी को लेकर पिछले दिनों केंद्र सरकार की तरफ से एक बड़ी अपडेट आयी थी, की अब ₹4000 सस्ता होगा सोना और चाँदी का भाव. परन्तु फिलहाल सुबह के ताजा खबर के मुताबिक 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 763 रुपए महंगा हुआ है, और 995 पैरोडी वाला 10 ग्राम सोना आज 760रु महंगा हुआ है.

वही 916 प्योरिटी वाला सोना 699 रुपए, 750 प्योरिटी बड़ा सोना 572 रुपए और 585 प्योरिटी वाला सोना 446 रु महंगा हुआ है. उधर 1 किलो चांदी की कीमत की बात करें तो वह आज पूरे 1000 रुपए महंगी हो गई है. 

सोना चांदी अवलोकन 

सोना प्रति ग्राम शुद्धताशुक्रवार सुबह का दामशुक्रवार शाम के दाम
सोना प्रति 10 ग्राम9995227752281
सोना प्रति 10 ग्राम9955206852072
सोना प्रति 10 ग्राम9164788647889
सोना प्रति 10 ग्राम7503920839211
सोना प्रति 10 ग्राम5853058230584
सोना प्रति 1  किलो9996220061354

24,22,21,18, और 14 कैरेट के सोने में क्या फर्क होता है? 

24 कैरेट को प्यूरिस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरी धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे  99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

अन्य 8.33 प्रतिशत के दूसरे धातु होते हैं. वहीं 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75% प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 

आप अपने फोन कॉल के माध्यम से जानिए सोने चांदी का भाव 

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार का रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8655664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.

कुछ ही देर में ऐसे मैसेज के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

1 किलो चांदी की कीमत कितनी है?

1 किलो चांदी की कीमत 57,800 रुपए है. वैसे चांदी का प्राइस प्रति दिन घटता बढ़ता रहता है.

कैसे पहचानें सोना असली है या नकली? 

कई बार हमारे मन में यह प्रश्न उठता है कि सोने की शुद्धता कैसे जांचें? इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप उस पर लगा हॉलमार्क देखें, जिसे Bureau of Indian Standards (BIS) द्वारा सोने की शुद्धता जांचने के लिए दिया जाता है. जोकि कैरट के आधार पर अलग-अलग होता है.

जैसे 18 कैरट सोने पर 750, 21 कैरट पर 875 और 22 कैरट सोने पर अधिकतर 916 लिखा होता है. जबकि 23 कैरट पर 958 और 24 कैरट सोने पर 999 लिखा होता है. इस प्रकार, सोना जितने अधिक कैरट का होगा, वह उतना ही शुद्ध होगा. इसी तरह से आप सोने की शुद्धता पहचान सकते हैं.

सोने की शुद्धता आप सरकार द्वारा बनाए गए बीआईएस केयर एप (BIS care app) की मदद से भी जांच सकते हैं. इस एप के जरिए आप ना केवल सोने की शुद्धता जांच सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.

2022 में सोना कब सस्ता होगा?

फरवरी के बाद से गिरावट

रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद फरवरी 2022 के अंत से भारत में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. फरवरी के अंत में 24 कैरेट सोने का भाव करीब 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था. फिलहाल यह 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है.

सोने का मालिक है अवैध 

जी हाँ, इस देश में 1933 से 1974 तक अमेरिकी नागरिकों के लिए बिना किसी विशेष लाइसेंस के सोने के बुलियन के रूप में सोना रखना गैरकानूनी था। 1 जनवरी, 1975 को, इन प्रतिबंधों को हटा लिया गया और अब बिना किसी लाइसेंस या किसी भी प्रकार के प्रतिबंध के अमेरिका में सोने को स्वतंत्र रूप से रखा जा सकता है। 

2023 में सोने की कीमत क्या होगी?

टॉप 10 स्टॉक ब्रोकर ने भी 2023 तक भारत में 55,000 रुपए तक सोने के भाव रहने की उम्मीद जताई है।

निष्कर्ष 

जैसा कि दोस्तों हमने आपको सोना और चांदी की सारी जानकारी अपने इस लेख के जरिए बताने की कोशिश की है. और यह भी बताया है एक सोना को आप कितने तरीके से जांच सकते हैं कि वह असली है या नकली. अगर फिर भी सोना और चांदी से जुड़ा कोई अन्य सवाल हो. जिसे हम इस लेख के जरिए पूरा ना कर सके. तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं. आपके पूछे गए प्रश्नों का जवाब हम जरूर देंगे.

Leave a Comment