आज का हमारा आर्टिकल बहुत ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि आज के इस लेख में हम सभी लोग पीएम आवास योजना 2022 की नई लिस्ट को चेक करने के अलावा और इससे जुड़ी और बहुत सारी बातों पर चर्चा करने वाले हैं.
यदि आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं, एवं इसके लिए आवेदन करने की इच्छुक है, तो इन सभी चीजों के लिए सर्वप्रथम आपको पीएम आवास योजना से संबंधित सारी जानकारियां एकत्रित करनी पड़ेगी.
पीएम आवास योजना क्या है?
ऐसे तो सरकार के द्वारा आए दिन बहुत सारी योजनाएं लाई जाती रहती है, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार के द्वारा लाई गई एक ऐसी योजना है, जो लोगों को रहने के लिए किफायती मूल्य में पक्के घर उपलब्ध कराती है.
वैसे तो वर्तमान में इस योजना की सफलता हर क्षेत्र में देखी जा सकती है. क्योंकि इस योजना के आने के पश्चात मिट्टी के बने घरों की संख्या बहुत ही तेजी से गिरती चली गई.
उनके स्थान पर सरकार के द्वारा किफायती मूल्य पर बनाए जाने वाले घर आज के समय में खड़े हैं. जो कि पहले वाले घर की तुलना में कई गुना ज्यादा सुरक्षित है.
किन्हें दिया जाता है लाभ?
वैसे तो इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जाएगा, फिर वह चाहे शहरी क्षेत्र में हो या वह ग्रामीण क्षेत्र में इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है.
किंतु इस योजना से लाभान्वित होने के लिए कुछ पात्रता मापदंड निर्धारित किए गए, जिसके परिणाम स्वरूप ही लाभान्वित किया जा सकता है, अन्यथा इसका कोई फायदा नहीं दिया जाएगा.
सबसे ज्यादा आवश्यक बात यह है कि जिन लोगों के पास पहले से ही कोई पक्का घर नहीं है, केवल उन्हें ही इस योजना के तहत फायदा प्रदान किया जाएगा, अर्थात यदि कोई मिट्टी के बने कच्चे घरों में रह रहा है, लेकिन उसके पास एक पक्का घर भी है तो उसे इस योजना के तहत फायदा नहीं मिलेगा.
इस योजना के विषय में अन्य बातें
यदि बात करे कि यह योजना किस मिनिस्ट्री के द्वारा संचालित की जाती है तो वह है ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार. इस योजना का नाम पीएम आवास योजना है.
इस योजना के तहत जिस लाभार्थी सूची को जारी किया जाता है, उसे देखने का माध्यम भी ऑनलाइन माध्यम से होकर गुजरता है. इस आर्टिकल में हम लोग वित्त वर्ष 2022-2023 की बात कर रहे हैं.
इस योजना के तहत कितने रुपए आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान किए जाएंगे तो वह सहायता ₹250000 की होती है.
किस प्रकार से ऑनलाइन लिस्ट चेक करें?
यदि आपने प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 से लाभ प्राप्ति हेतु आवेदन किया है, तो आपके लिए इस के लाभार्थी सूची के विषय मैं भी जान लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, की आप यह कार्य किस प्रकार कर सकते हैं?
इसके लिए नीचे में हमने दिशा निर्देश प्रदान किए हैं, आप स्टेप बाय स्टेप इसे फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन बेनिफिशियरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले तो आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता होगी.
जैसे ही आप प्रधानमंत्री आवास योजना का ऑफिशल वेबसाइट में विजिट करेंगे तो आपको इसका होमपेज वहीं पर मिल जाएगा.
उसके पश्चात आप सभी को सर्च बेनेफिशरी के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है, उसके पश्चात सर्च बाय नेम का विकल्प दिखाई देगा उसको क्लिक कर लेना है. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके समक्ष नया पेज खुल करके आ जाएगा.
नया पेज पर आपको आधार नंबर जो कि 12 अंक का होगा उसे भरना है, और सर्च बटन पर क्लिक कर देना है.
क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर PMAY लिस्ट की सूची को लेकर के आ जाएगी जिसमें आप आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं.
SLNA (स्टेट लेवल नोडल एजेंसीज) लिस्ट कैसे चेक करें?
SLNA देखने के लिए आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी की आधिकारिक वेबसाइट में जाने की जरूरत पड़ेगी. यहां आपके समक्ष इसका होमपेज खुल करके आ जाएगा.
होम पेज पर आप SLNA लिस्ट के वास्ते दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और उसके पश्चात आपके समक्ष इसका नया पेज खुल करके आ जाएगा.
नए पेज पर आपके सामने स्टेट लेवल नाइन एजेंसीज लिस्ट की पीडीएफ फाइल आ जाएगी. आप इस फाइल को देखकर डाउनलोड भी आसानी से कर सकते है.
पीएम आवास योजना कि हेल्पलाइन नंबर
यदि आप पीएम आवास योजना से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर किसी भी प्रकार की शिकायत आपको करनी है, तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान ढूंढ सकते हैं.
इसके अलावा आपको ईमेल आईडी भी प्रदान की जाती है, जिसमें आप मेल भेज सकते हैं, इसकी हेल्पलाइन नंबर 011-23060484, 011-23063285, 011-23061827 है. वहीं इसकी ईमेल आईडी pmaymis-mhupa@gov.in है.
यदि आप इसका पता जानना चाहते कि आखिर कहां पर उपस्थित है, तो यह प्रधानमंत्री आवास योजना मिनिस्ट्री ऑफ़ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स निर्माण भवन, नई दिल्ली-110011 में अवस्थित है.
पीएम आवास योजना MIS, लॉगइन की प्रक्रिया
MIS में लॉगइन करने हेतु आपको सर्वप्रथम तो प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा, जिसमें आप pmaymis.gov.in के जरिए आसानी से विजिट कर सकते हैं।
वेबसाइट में विजिट करने के पश्चात आपको वेबसाइट के होम पेज पर MIS LOGIN का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा.
पोर्टल पर लॉगिन हेतु दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है. ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात पोर्टल के लॉगइन पेज पर आप आजाओगे.
पेज पर आने के बाद आप अपने यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी को यहां पर दर्ज करना होगा तब इसके पश्चात कैप्चा कोड डालकर के सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
इसके पश्चात आप पीएम आवास पोर्टल पर आसानी से लॉगइन कर सकते हैं, इस तरह से लॉगइन की प्रक्रिया पूर्ण होती है.
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष पीएम आवास योजना से जुड़ी बहुत सारी आवश्यक और मूलभूत जानकारियां प्रस्तुत की है. हमें आशा है कि हमारा यह प्रयास आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा.