आज के इस आर्टिकल में हम सभी लोग गोल्ड और सिल्वर के करंट रेट के बारे में विस्तार पूर्वक बातें करने वाले हैं, और आप भी गोल्ड या फिर चांदी खरीदने की तैयारी में है, तो इससे संबंधित सारी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें.
गोल्ड और सिल्वर उन वस्तुओं में सम्मिलित है, जिनके मूल्य में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ रहता है, ऐसे में सभी लोगों की निगाहें इसके बढ़ते घटते मूल्यों पर टिकी हुई होती है.
इसके साथ ही यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत ही ज्यादा अहमियत भी रखते हैं, क्योंकि बहुत से लोगों के लिए गोल्ड इन्वेस्टमेंट का भी एक जरिया बन चुका है.
आधिकारिक वेबसाइट से जाने
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com कि यदि माने तो कल अर्थात सुक्रवार की सुबह सोने की कीमतों में वृद्धि देखने को मिली है, वैसे तो अभी चांदी के मूल्यों में भी काफी कमी देखने को मिली है.
999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना अभी वर्तमान में ₹52000 के पार बेचा जा रहा है, वहीं 1 किलो चांदी का मूल्य अभी ₹61000 के हिसाब से चल रहा है. सुनने में भले ही यह मूल्य ज्यादा लग रहे होंगे लेकिन इनमें वृद्धि हुई है.
शादियों का सीजन
शादियों के सीजन के टाइम पर लोगों के द्वारा गोल्ड और सिल्वर को ज्यादा से ज्यादा खरीदा जाता है. क्योंकि इस समय बहुत सी महिलाएं सोने और चांदी के बने आभूषणों को धारण करना पसंद करती है.
शादियों के इसी सीजन में भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है, अर्थात कल मतलब की बुधवार की सुबह सोने की कीमतों में वृद्धि देखी गई है, और चांदी के मूल्य में भी इसका विपरीत देखने को मिला है.
अभी प्राप्त लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 52000 के पार बेचा जा रहा है, वहीं 1 किलो चांदी की बात की जाए तो इसका मूल्य ₹61000 के हिसाब से वर्तमान में चल रहा है.
अलग अलग प्योरिटी में अलग अलग मूल्य
ibjarates.com के अनुसार 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के मूल्य ₹52952 के हिसाब से वर्तमान में चल रहा है, वही बात की जाए 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की तो इसका मूल्य ₹52740 के हिसाब से चल रहा है.
916 शुद्धता वाले सोने का रेट अभी ₹48504 के हिसाब से चल रहा है, 750 प्योरिटी वाले सोने का मूल्य भी बढ़कर के ₹39714 के हिसाब से चल रहा है.
यदि बात की जाए 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की तो आज यह महंगा होकर के ₹30977 के हिसाब से बेचा जा रहा है, इसके अतिरिक्त यदि बात की जाए 999 प्योरिटी वाले 1 किलो चांदी की तो यह थोड़ा सा गिरा है, इसके साथ उसका मूल्य ₹61784 चल रहा है.
जानिए क्या है मूल्य
शुद्धता बुधवार सुबह के दाम बुधवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999, 52952, 53094
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995, 52740, 52881
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916, 48504, 48634
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750, 39714, 39821
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585, 30977, 31060
चांदी (प्रति 1 किलो) 999, 61784, 62594
सोने तथा चांदी के दामों में कैसे हुआ बदलाव?
अभी सोने और चांदी दोनों ही के मूल्यों में रफ्तार देखने को मिल सकता है, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज की डेट पर ₹129 महंगा हो चुका है. इसके साथ ही 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना भी ₹129 महंगा हो गया है.
इसके साथ ही यदि बात करे 916 प्योरिटी वाले सोने की तो इसका भी मूल्य ₹118 महंगा हो चुका है, वहीं 750 प्योरिटी वाला सोना अभी ₹97 महंगा बेचा जा रहा है, इसके साथ ही 585 प्योरिटी वाला सोना ₹75 हो चुका है.
वहीं अगर बात करें 1 किलो चांदी की कीमत की तो इस में आज ₹486 की गिरावट देखने को मिली है.
कैरेट में आखिर फर्क क्या होता है?
24 कैरेट वाले गोल्ड प्योरेस्ट गोल्ड माना जाता है, इसमें किसी प्रकार के दूसरे धातु को नहीं मिलाया जाता है. इसे 99.9 % शुद्धता का गोल्ड माना जाता है, 22 कैरेट गोल्ड में 91.67 % प्योरिटी गोल्ड होता है तथा 24 कैरेट गोल्ड में 58.5% प्योरिटी गोल्ड होता है.
अब प्रश्न यह भी उठता है कि गोल्ड में मिलावट क्यों किया जाता है, हम आपको बता दें कि गोल्ड बहुत ही ज्यादा मुलायम धातु होता है, जिस में कार्य कर पाना बहुत ही ज्यादा कठिन होता है. सबसे ज्यादा शुद्ध सोने को यदि आप चाकू से काटना चाहे तो चाकू से भी कट जाएगा.
सोने की इसी गुणवत्ता को छिपाने के लिए इसमें और भी अन्य धातु जैसे कि लोहा, एलमुनियम, टिन इत्यादि का प्रयोग किया जाता है. जिससे कि सोने को आभूषण पर में परिवर्तित किया जा सके.
मिस्ड कॉल से जाने क्या चल रहा है मूल्य
केंद्र सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को भी रेट जारी नहीं किया जा सकता है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए आप 8955664433 पर आसानी से मिस कॉल कर सकते हैं.
उसके बाद कुछ ही देर में s.m.s. के जरिए आपको रेट के बारे में जानकारी प्रदान कर दी जाएगी. इसी तरह हाल ही में एलपीजी गैस सिलिंडर के दामों में ₹115 की गिरवाट की खबर आयी है, 14.2 Kg सिलेंंडर का दाम भी आपको इसमें देखने को मिल जाएगी।
औरतों की होता है अधिक दिलचस्पी
ज्यादातर यह बात सभी को पता है कि औरतों को आभूषणों में बहुत ही ज्यादा दिलचस्पी होती है, विशेष रूप से सोने के बने आभूषण उन्हें बहुत ही ज्यादा भांते हैं.
लेकिन इसके मूल्य इतने अधिक होते हैं, कि प्रत्येक की बस की बात नहीं होती है कि वह इन आभूषणों को अपने पास रख सके.
किंतु बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जब सोने और चांदी के कम मूल्य होने पर उन्हें खरीद करके रख लेते हैं, इस प्रकार से वह अपनी समझदारी का सबूत लोग समक्ष प्रस्तुत करते हैं.
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सोने तथा चांदी के नए मूल्यों के बारे में सारी आवश्यक जानकारियां प्रस्तुत की है. हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई ये सभी जानकारियां आपको बहुत ज्यादा पसंद आई होगी.