House Construction Tips: घर बनाते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो कर सकेंगे लाखों रुपए की बचत 

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी लोगों के साथ हाउस कंस्ट्रक्शन टिप्स के बारे में सारी जरूरी बातें ताजा करने वाले हैं.

यदि आप हमारे द्वारा सुझाए गए तरीकों से अपने घर को बनाते हैं, तो यकीन मानिए आप कम पैसों में खूबसूरत घर बना सकते हैं.

यदि कोई व्यक्ति घर बनाने के विषय में सोचता है, तो यह अपने आप में ही एक बहुत बड़ी चुनौती होती है, क्योंकि इस महंगाई के दौर में नए घर को बना पाना कोई मामूली बात नहीं है.

सब का सपना होता है घर अपना

आज के डेट में व्यक्ति चाहे जो भी हो फिर वह चाहे एक युवा हो जो कि अब आर्थिक रूप से स्वयं पर निर्भर हो चुका है, या फिर एक छोटा सा बच्चा ही क्यों ना हों, प्रत्येक व्यक्ति के आंखों में एक ही सपना होता है कि वह स्वयं का घर बनाए.

यदि वह घर ना बनाए तो स्वयं का एक घर जरूर खरीदें ऐसे में इन दो कार्यों के लिए ज्यादातर लोगों के द्वारा बहुत पहले से ही पैसों की बचत करना प्रारंभ कर ली जाती है, देश में ऐसे बहुत से लोग मौजूद हैं जो मकान खरीदने से ज्यादा उसको बनवाने को प्राथमिकता देते हैं.

वैसे भी मकान बनाना कोई मामूली कार्य नहीं होता है, मिस्त्री को ढूंढने से लेकर के मकान निर्माण के लिए सारी आवश्यक और इस्तेमाल में आने वाली जरूरत की चीजों को जुटाना कोई छोटी बात नहीं है. ऐसे में यदि आप घर बनाना चाहते तो आप के लिए एक अच्छी खबर यह है की सीमेंट और सरिया के दामों में भारी गिरावट आयी हैं.

घर बनाते समय प्लानिंग की होती है आवश्यकता

जैसा कि हमने बताया कि जब भी घर बनाया जाता है, तो मिस्त्री से लेकर के सारी आवश्यक सामग्रियों को जुटाना होता है, और बजट भी तैयार करना होता है कि कितने रुपए का खर्चा होगा ऐसे में घर बनाने से पहले एक एक्यूरेट प्लानिंग करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है.

इसके साथ ही अगर घर बनाते समय कुछ विशेष बातों का ख्याल रखा जाए तब भी घर बनाते समय फायदा ही प्राप्त होगा, आप ₹100 या फिर ₹200 की बचत नहीं करेंगे अपितु हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं.

किस प्रकार से कर सकते हैं प्लानिंग?

वैसे तो प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकता और मानसिकता अलग-अलग होती है, आप यह कार्य अपनी आवश्यकता अनुसार भी कर सकते हैं, फिर भी हम आपको एक प्रारूप प्रदान कर सकते हैं.

मकान का निर्माण करने से पूर्व ही आपको उसका मैप अवश्य ही तैयार कर लेना चाहिए, निर्माण कार्य प्रारंभ होने से लगभग लगभग 20 या फिर 30 दिन पहले आपको घर का आरेखण तैयार कर लेना चाहिए.

आपने जिस आरेखण को तैयार किया है, उसके विषय में आपको आर्किटेक्ट के साथ थोड़ी सी चर्चा कर लेनी चाहिए. यदि आप घर का निर्माण करना चाहते हैं तो घर का आरेखण करना एक सर्वाधिक मुख्य चरण माना जाता है. दूसरे राज्यों के बारे में भी हमने सीमेंट सरिया के ऊपर लेख लिखा है जिसे पढ़कर आप यह जान सकते हैं कि हमारे सहर का सीमेंट सरिया का क्या रेट क्या है.

प्लॉट का चयन भी है आवश्यक

अब यदि आप घर बना रहे हैं तो आप प्लॉट भी ले रहे होंगे, अब प्लॉट का चरण आपको समझदारी से करना होगा उसके बाद ही आपका घर खूबसूरत बन पाएगा.

आप जिस भी प्लॉट पर अपना घर बनाने जा रहे हैं, उसका समतल होना बेहद ज्यादा आवश्यक है, इस बात का भी आपको विशेष ख्याल रखना होगा कि प्लॉट आपका आडा या फिर तिरछा नहीं होगा.

ऐसा होने पर आपको भविष्य में अलग से भी खर्च करना पड़ेगा जो कि आपके बजट को बढ़ा सकता है.

बजट को पूर्व निर्धारित कर‌ ले

मकान का निर्माण करवाने से पहले आपको उसका पूरा का पूरा बजट तैयार कर लेना चाहिए, बजट तैयार करने के पश्चात आपको संभावित खर्चों की एक स्पष्ट तस्वीर दिखाई देने लगेगी.

ऐसे में आप निर्माण के समय में योजनाबद्ध ढंग से अपने खर्चों को समझ सकते हैं, और उसका निवारण भी कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त घर बनाते समय आपको एक अच्छे और अनुभवी मिस्त्री का भी चयन करना चाहिए.

अक्सर लोगों के द्वारा खर्चा बचाने के लिए सस्ते मिस्त्री को ही काम में ले लिया जाता है, आपको यह गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए कम अनुभवी में मिस्त्री से मकान का निर्माण करवाने पर आपका घर आपकी कल्पना के अनुरूप नहीं बन पाएगा.

कभी-कभी रोकना पड़ता है निर्माण कार्य

कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि लोगों के द्वारा जब कम बजट हो जाता है, तो गृह निर्माण कार्य को बीच में ही रोक देना पड़ता है, वहीं बाद में दोबारा मकान को बनाया जाता है.

ऐसे करने पर सामान्य से ज्यादा खर्चा आ जाता है. हल ही में पंजाब में सरिया और सीमेंट के दामों में काफी गिरावट आयी है, जिसका मुखिया कारन है की वंहा माकन निर्माणों के काम ठप पड़ी हुई है.

आपको यह गलती बिल्कुल भी नहीं करनी है, आपको घर बनाने से पहले ही घर बनाते समय क्या खर्च आएंगे इसका बजट निर्धारित कर लेना है.

इस प्रकार से आपको एक आईडिया हो जाएगा कि आपके पास कितने रुपए होने चाहिए और फिर आप उसी के अनुरूप अपने इस सपने को पूर्ण कर सकते हैं.

और भी है टिप्स और ट्रिक्स

वैसे तो इन दिनों इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे आर्टिकल्स घूमते फिर रहे हैं, जिसमें घर बनाते समय कुछ विशेष ट्रिक्स और टिप्स के जरिए हजारों रुपए बचत करने की बातें कही जाती है.

आपको बता दें कि वे सभी अपनी जगह पर ठीक है लेकिन आपको अपने आवश्यकता और कल्पनाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करना है, कि आपका घर कैसा होना चाहिए. 

वैसे तो यदि आप एक मंजिला घर बना रहे हैं तो आप बिना बिम के भी घर को बना सकते हैं, लेकिन इससे आप अपने निर्माण कार्य को उच्च स्तर पर नहीं ले जा सकते हैं.

अर्थात यदि आप चाहे कि आप अपने 1 मंजिला घर को बहुमंजिला मकान में तब्दील करें तो यह संभव नहीं हो पाएगा.

खर्च बचाने का एक अन्य उपाय

अब बिना बीम के घर बनाने का आईडिया शायद सब को नहीं पसंद आता होगा लेकिन हम आपको अभी ऐसा आईडिया बताएंगे. जिससे आप पूरी तरह से सहमत हो जाएंगे.

वैसे तो घर बनाते समय साधारण मिट्टी के बने ईंटों का प्रयोग किया जाता है, लेकिन अगर आप सीमेंट के बने कंक्रीट ईंटों का प्रयोग करते हैं, तो सर्वप्रथम आपके कंस्ट्रक्शन को और भी ज्यादा मजबूती प्राप्त होगी.

इसके साथ ही यदि आप इन ईंटों का प्रयोग करते हैं, तो आपको प्लास्टर करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी.

कहने का मतलब यह है कि आप दीवाल बनाने के पश्चात उस में सीधे पुट्टी कर के पेंट कर सकते हैं, इस प्रकार से आप सीमेंट रेत और मजदूर की मजदूरी तीनों के पैसे झट से बचा सकते हैं.

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष घर बनाते समय कुछ विशेष बातों को ख्याल रख कर के हजारों रुपए बचत करने की बातें साझा की है. हमें आशा है कि हमारे यह प्रयास आपको बहुत ज्यादा पसंद आया होगा.

Leave a Comment