Sariya Cement ka Rate: सरिया और सीमेंट हुआ रिकार्डतोड़ सस्ता

आज का हमारा यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम सभी लोग सरिया सीमेंट के वर्तमान के मूल्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करने वाले हैं.

यदि आप भी कंस्ट्रक्शन कार्यों में संलग्न रहते हैं तो आपके लिए हमारा यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा आवश्यक है, क्योंकि कंस्ट्रक्शन कार्यों में कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स का बहुत ही ज्यादा प्रयोग होता है जिस वजह से जुड़े प्रत्येक अपडेट आवश्यक होती है.

क्या आप का भी सपना है खुद का घर बनाने का?

वैसे तो संसार में प्रत्येक व्यक्ति का कुछ ना कुछ स्वप्न होता है कुछ चाहते हैं कि वह पढ़ लिखकर सफल व्यक्ति बने, तो वही कुछ चाहते हैं कि वह अपनी पहचान बनाए, वहीं कुछ लोगों का यह स्वप्न होता है कि वह अपना स्वयं का घर बनाए.

किंतु जितना सरल यह सपने बोलने तथा बताने में लगता है उतना सरलतापूर्ण इसे करना नहीं होता है, क्योंकि घर बनाना आज के डेट पर कोई सरल कार्य नहीं है. इसमें बहुत ही ज्यादा पैसों को निवेश करना होता है.

केवल कुछ ही लोग इस सपने को पूर्ण करने हेतु सक्षम होते हैं बाकी अन्य के यह सपना अधूरा ही रह जाते हैं, क्योंकि पैसों की कमी के कारण और बढ़ती महंगाई के चलते यह कार्य करना प्रत्येक व्यक्ति के बस की बात नहीं है.

परंतु ऐसे मुश्किल समय में घर बनाने घर बनाने का का सपना देखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है के सरिया सीमेंट के भाव काफी नीचे गिर गई है. यदि आप इस समय घर बनाना चाहते हैं तो सरिया सीमेंट के घटा हुए दामों का जरूर फायदा उठाएं.

महंगाई भरा यह दौर

महंगाई के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति बुरी तरह से बेहाल हो चुका है क्योंकि प्रत्येक वस्तु का मूल्य आसमान को छूने की तैयारी में है. ऐसे में घर बनाने जैसे कठिन और महंगे कार्य को करना अपने आप में ही एक बहुत बड़ी चुनौती है.

जिसे पूरा करने के लिए व्यक्ति अपने जीवन भर की जमा पूंजी झोंक देते हैं, तब जाकर के कहीं खुद का घर बनाने का यह सपना पूरा हो पाता है लेकिन कुछ ऐसी परिस्थितियां भी होती हैं, जिसमें यदि इस कार्य को किया जाए तो निसंदेह रूप से फायदा ही होता है.

अनुकूल परिस्थितियों की करे प्रतीक्षा

अनुकूल परिस्थितियों में यदि किसी भी कार्य को किया जाता है तो निसंदेह रूप से परिणाम सकारात्मक ही होते हैं, ऐसे में यदि आप भी स्वयं का घर बनाने के इस कार्य को इसके अनुकूल परिस्थितियों में करते हैं तो आपको इसका फायदा ही मिलेगा.

कहने का तात्पर्य यह है कि इस महंगाई भरे दौर में ऐसा नहीं है कि प्रत्येक वस्तु के कीमत केवल बढ़ती ही जाती है, कुछ वस्तुओं की कीमतों में थोड़ा सा लचीलापन भी देखने को मिलता है.

Sariya Cement Rate Today: घर बनना हुआ सस्ता सरिया सीमेंट के दामों में आई भारी गिरावट,जाने ताजे रेट

इसी प्रकार से कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के मूल्यों में भी अभी यह लचीलापन देखने को मिल रहा है, जिससे कि प्रत्येक कंस्ट्रक्शन कार्य में संलग्न व्यक्ति प्रसन्न हो चुका है.

मूल्यों में गिरावट क्यों आई थी?

अब प्रश्न यह भी उठता है कि भला कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के मूल्यों में गिरावट आई है क्यों थी? तो हम आपको बता दें कि अभी-अभी मानसून की समय अवधि समाप्त हुई है और बरसात के दिन बीत चुके हैं.

बरसात की समयावधि होने के कारण देश के बहुत से क्षेत्रों में भारी वर्षा हो रही थी और वर्षा में निर्माण कार्यो का कर पाना बहुत ही ज्यादा कठिन होता है, जिसके परिणाम स्वरूप इसका प्रत्यक्ष प्रभाव कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स की डिमांड पर पड़ा.

डिमांड कम होने के कारण कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के मूल्यों में भी भारी गिरावट आई और इस प्रकार से इनके मूल्यों में कमी देखने को मिली थी.

उतार चढ़ाव लगा रहता है

यदि बात करें कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के मूल्यों की तो इसमें लगातार उतार-चढ़ाव लगा ही रहता है, कभी इसके मूल्य आसमान की ऊंचाइयों में जा पहुंचते हैं तो कभी इनके मूल्य में नाटकीय ढंग से गिरावट आती है.

अभी हाल फिलहाल में ही कुछ दिनों पूर्व उनके मूल्यों में बहुत ही ज्यादा तीव्रता देखने को मिली थी और अभी फिर से धीरे-धीरे इसके मूल्य कम होते चले जा रहे हैं, और अभी सरिया और सीमेंट बेहद ज्यादा कम मूल्य में आकर बाजार में उपलब्ध है.

एक समझदार व्यक्ति इस बढ़ते घटते मूल्य दर के प्रयोग से अपने सपनों को बेहद कम पैसों में पूर्ण कर सकता है, वैसे तो यदि अभी आप इन को खरीदते हैं तो आप फायदे का सौदा करेंगे क्योंकि अभी के मूल्य में बहुत ही ज्यादा नरम आहट देखने को मिल रही है.

जाने क्या मूल्य चल रहा है?

वैसे तो आए दिन सरिया और सीमेंट के मूल्यों में उतार-चढ़ाव लगा ही रहता है किंतु अभी इन के मूल्यों में गिरावट देखने को मिला है.

वर्तमान में सरिया का मूल्य ₹75000 प्रति टन से काफी नीचे चल रहा है यदि इस समयावधि में आप सरिया को खरीदते हैं तो आप रिटर्न के ऊपर लगभग लगभग ₹10000 की बचत कर सकते हैं.

वहीं यदि बात करे सीमेंट की तो सीमेंट के मूल्य में भी नाटकीय ढंग से गिरावट देखने को मिला है, जो सीमेंट पहले ₹400 प्रति बोरी के हिसाब से बेचा जा रहा था अब इसमें ₹20 की गिरावट हुई है.

अर्थात अब आप ₹380 में ही सीमेंट की खरीदारी कर सकते हैं. वही बात करें अल्ट्राटेक सीमेंट अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट की तो ब्रांडेड कंपनियों के सीमेंट के मूल्यों में भी गिरावट देखने को मिली है.

यदि इस अनुकूल समयावधि में आप सीमेंट की खरीदारी करते हैं, तो आपको ₹10 से लेकर के ₹40 तक प्रति बोरी के ऊपर में बचत करने का सौभाग्य प्राप्त होगा.

गड़ाए रखे नजरें

यदि मीडिया रिपोर्टों की माने तो अभी सरिया सीमेंट का जो मूल्य चल रहा है, यह बहुत ही ज्यादा कम है किंतु शीघ्र ही इनके मूल्य में फिर से परिवर्तन होने की संभावनाएं जताई जा रही है.

ऐसे में यदि आप इनके मूल्यों के परिवर्तन पर नजरें गड़ाए रखते हैं तो आपको इससे फायदा होगा क्योंकि इनके मूल्य पुनः से गिरने की प्रबल संभावना जताई जा रही है.

इस गिरे हुए मूल्य से यदि आप इनकी खरीदारी करते हैं, तो आप कंस्ट्रक्शन कार्य में अपने ₹100 या फिर ₹200 की बचत नहीं कर सकते, अपितु हजारों रुपयों को बचा सकते हैं.

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सरिया तथा सीमेंट के मूल्य के बारे में सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित कि हमें आशा है कि हमारा यह प्रयास आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top