Saria & Cement: सरिया और सीमेट के दाम में भारी गिरावट, घर बनाने वालों के लिए खुसखबरी

इंटरनेट पर मौजूद तमाम अपडेटओं के मुताबिक अभी की समयावधि घर बनाने के लिए सबसे ज्यादा शुभ सिद्ध होने वाली है, यदि आप भी इस अवसर का लाभ उठाते हैं तो आपको भी भर भर के लाभ की प्राप्ति होगी.

आज के इस पोस्ट में हम आप सभी लोगों के समक्ष सरिया और सीमेंट के मूल्यों के विषय में जो नई अपडेट है, इससे संबंधित सारी की सारी जानकारियां प्रस्तुत करने वाले हैं.

सरिया सीमेंट के मूल्यों में गिरावट क्यों?

यदि बात की जाए सरिया सीमेंट के मूल्यों में आई गिरावट के कारण की तो इस में सबसे बड़ी भूमिका बरसात ने निभाई है, अर्थात बरसात के समयावधि में देश के बहुत सारे क्षेत्रों में भारी वर्षा हो रही थी.

जिसके परिणाम स्वरुप निर्माण कार्यों को कर पाना बहुत ही ज्यादा कठिन हो गया था, इसके अतिरिक्त बहुत सारे बड़े-बड़े त्यौहार भी इसी दौरान आ रहे थे जोकि लोगों को व्यस्त रखने के लिए जिम्मेदार सिद्ध हुए.

इन सभी कारण के परिणाम स्वरूप निर्माण कार्य को बहुत ही कम किया जा रहा था, जिसके फलस्वरूप निर्माण कार्यों में प्रयोग किए जाने वाले कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स की डिमांड में कमी आई थी.

अब क्योंकि कंस्ट्रक्शन मैटेरियल की डिमांड में कमी आ चुकी है तो जाहिर तौर से इसके मूल्यों में भी कमी आएगी, यही कारण था कि कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के मूल्यों में कमी देखी गई थी.

महंगाई का प्रभाव

इस बात से प्रत्येक व्यक्ति अवगत है कि अभी के समय में प्रत्येक वस्तु महंगी होती चली जा रही है, हालांकि इस परिवर्तन से धनी लोगों को कोई खास प्रभाव नहीं पड़ रहा है, किंतु जो मध्यवर्गीय निम्न वर्गीय परिवारों से संबंधित रखते है, उनके लिए यह भयानक द्रिश्य हैं.

ऊपर से इस समयावधि में बात की जाए घर बनाने जैसे मुश्किल और खर्चीले कार्य की तो यह अपने आप में ही एक बड़ी चुनौती है, इसे पूर्ण कर पाना प्रत्येक व्यक्ति के बस की बात नहीं है.

लोगों के द्वारा उनके जीवन भर की जमा पूंजी इस कार्य में न्योछावर की जाती है, तब जाकर कहीं पर यह सपना पूरा हो पाता है. इसकी भी कोई गारंटी नहीं होती है कि इतना सब करने के पश्चात भी यह कार्य पूर्ण हो जाएगा.

लोगों के द्वारा बहुत सारे लोन लिए जाते हैं, दोस्तों रिश्तेदारों से आर्थिक सहायताएं ली जाती है, उसके बाद जाकर के कहीं पर घर का निर्माण हो पाता है.

आ चुकी है अनुकूल समय अवधि

यदि बात की जाए अभी के समय की तो यह कंस्ट्रक्शन कार्य करने के लिए सबसे ज्यादा अनुकूल समय सिद्ध हो सकता है, क्योंकि बरसात के दिन पूरी तरह से समाप्त हो चुके हैं, इसके साथ ही साथ बड़े-बड़े त्यौहार जैसे कि दिवाली छठ पूजा इत्यादि भी समाप्त हो चुके हैं.

इसके साथ ही सोने पर सुहागा करते हुए कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के मूल्य भी कम ही है, यह सभी मिलकर के कंस्ट्रक्शन कार्य करने के लिए अनुकूल परिस्थितियों को जन्म दे रहे हैं.

यदि आपका भी स्वप्न है स्वयं का घर बनाने का तो आपके लिए इससे ज्यादा अनुकूल परिस्थितियां नहीं उत्पन्न हो सकती है, और आपको इस समयावधि का फायदा निसंदेह रूप से उठाना ही चाहिए.

सरिया का क्या मूल्य चल रहा है?

यदि बात करे सरिया की तो वर्तमान में इसका मूल्य काफी ज्यादा गिर चुका है, आपको बता दें कि सरिया का मूल्य कुछ दिनों पूर्व अपने रिकॉर्ड को भी तोड़ चुका था और कुछ सप्ताह पूर्व सरिया के मूल्य आसमान की ऊंचाइयों में जा पहुंचे थे.

किंतु पुनः से नाटकीय ढंग से इन के मूल्यों में दोबारा से धीरे-धीरे गिरावट देखी जा रही है. इस समयावधि में यदि आप सीमेंट की खरीदारी करते हैं, तो आप प्रति टन के ऊपर ₹10,000 तक की बचत कर सकते हैं.

आपको हम यह बात भी स्पष्ट कर दे कि सरिया के मूल्य अप्रैल में ₹75,000 प्रति टन के हिसाब से निर्धारित किए गए थे. किंतु अभी आप ₹65,000 प्रति टन पर के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं.

सीमेंट के मूल्य भी जाने

यदि बात की जाए सीमेंट की तो कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स की सूची में यह भी एक है और इसके मूल्यों में परिवर्तन भी लोगों के लिए बेहद ज्यादा अहमियत रखती है.

वर्तमान में सीमेंट के मूल्य में भी गिरावट देखी गई है, किंतु मीडिया रिपोर्टों की माने तो यह गिरावट ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रहेगी. सीमेंट कंपनियों के द्वारा इस बात की स्पष्टीकरण प्रदान की गई है कि सीमेंट के मूल्य आने वाले कुछ दिनों में बढ़ने वाले हैं.

और यह वृद्धि ₹10 से लेकर के ₹20 प्रति बोरी के ऊपर में हो सकती है, वर्तमान में तो उनके मूल्यों में बहुत ही ज्यादा गिरावट देखी गई है. बिरला उत्तम सीमेंट जो ₹400 प्रति बोरी के हिसाब से बेचा जा रहा था अभी ₹380 प्रति बोरी के हिसाब से बाजारों में उपलब्ध है.

वही बात करें एसीसी सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, तथा अंबुजा सीमेंट की तो इनके भी मूल्य में गिरावट साफ-साफ देखी गई है.

पैसे बचाने के उपाय

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी टिप्स और ट्रिक्स मौजूद है, जो इस बात का दावा करती है कि घर बनाते समय हजारों रुपयों की बचत करवा कर दे सकते हैं.

किंतु आपको अपनी आवश्यकता तथा अपनी सूझबूझ से भी काम लेना है, उसके पश्चात ही यह टिप्स और ट्रिक्स आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती है.

जैसे कि ज्यादातर लोगों के द्वारा कंस्ट्रक्शन कार्य करते समय शीशम और सागवान की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है, जो कि बहुत ही ज्यादा महंगे आते हैं, इसके स्थान पर यदि सस्ती लकड़ियों का भी प्रयोग किया जाए तो इससे भी काम चल जाएगा.

इसके अलावा लकड़ी के बनाए जाने वाले चौखट के स्थान पर कंक्रीट के बने चौखट भी लाभकारी सिद्ध होते हैं. इसके अलावा आप अपनी आवश्यकता और सूझबूझ के हिसाब से भी पैसों की बचत करने हेतु उपाय लगा सकते हैं.

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सरिया और सीमेंट के मूल्यों से जुड़ी सारी अपडेट प्रस्तुत करने की पूर्ण कोशिश की है. हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई ये सभी जानकारियां आपको बहुत ज्यादा पसंद आई होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top