प्रत्येक व्यक्ति की जीवन में कुछ ना कुछ ख्वाहिश होती है, यदि आप की भी ख्वाहिश स्वयं के घर को बनाने की है तो आपके इस लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु हमारा यह पोस्ट सहायक अवश्य ही सिद्ध होगा.
यदि कोई व्यक्ति घर बनाने के विषय में सोचता है तो यह लक्ष्य ना होकर के एक सपने बन जाता है, क्योंकि जब भी घर बनाने की कल्पना की जाती है तो घर कैसा होगा? उसकी दीवारें कैसी होगी? दरवाजे कैसे होंगे? जितने कमरे होंगे? यह सब काल्पनिक होती है.
जहां बात कल्पनाओं की आती है वहां पर प्रत्येक चीज असंभव सी प्रतीत होती है और स्वप्न से ज्यादा असंभव कुछ हो ही नहीं सकता है. किंतु बनाने हेतु अनुकूल परिस्थितियां उत्पन्न हो चुकी है उसका फायदा उठा लेना चाहिए.
यह सपना सब का पूर्ण नहीं होता
मनुष्य जीवन में जब भी किसी चीज को करना होता है तो सर्वप्रथम उसकी कल्पना की जाती है उस विषय में सोचा जाता है, और तब जाकर लक्ष्य का निर्धारण किया जाता है.
इतना सब करना ही काफी नहीं होता है उस लक्ष्य प्राप्ति हेतु निरंतर प्रयास भी करते रहना होता है. तब जाकर के कहीं पर उस लक्ष्य की प्राप्ति हो पाती किंतु प्रत्येक व्यक्ति में यह सभी गुण नहीं होते हैं, जिस वजह से प्रत्येक व्यक्ति के स्वप्न भी पूर्ण नहीं हो पाते हैं.
जब बात आती है स्वयं का घर बनाने की तो यह अपने आप में एक बहुत बड़ा कार्य होता है जो कि समय के साथ साथ पैसों की भी बहुत ज्यादा डिमांड करता है. किंतु परिस्थिति आवश्यकता या फिर डिमांड चाहे कुछ भी हो यह कार्य करवा पाना प्रत्येक के बस की बात नहीं होती.
जमा पूंजी लग जाती है
यदि बात की जाए धनी लोगों की तो उनके लिए यह कार्य कोई बड़ी बात नहीं है और जब चाहे तब अपनी आवश्यकता अनुसार घर का निर्माण कर सकते हैं. किंतु जब बात आती है मध्यवर्गीय तथा निम्न वर्गीय परिवारों की तो परिस्थितियां विभिन्न होती है.
घर बनाना एक बहुत ज्यादा खर्चीला काम है जिसका वहन प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा नहीं किया जा सकता है, कई कई लोग तो अपने संपूर्ण जीवन की जमा पूंजी इस कार्य हेतु निछावर कर देते हैं.
फिर भी इसकी कोई सुनिश्चितता नहीं होती है कि इतना सब करने के पश्चात वो कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगा.
लोगों के द्वारा होम लोन लिए जाते हैं, बैंकों या फिर अन्य संस्थाओं से लोन लिए जाते हैं, इसके साथ ही साथ दोस्तों तथा मित्रों से भी पैसे कर्ज के स्वरूप में लिए जाते हैं तब जाकर के कहीं घर बन पाता है.
अनुकूल परिस्थितियां आ चुकी है
यदि आप भी स्वयं का घर बनाना चाहते हैं तो आपको यह जानकर के अत्यधिक प्रसन्नता होगी कि इस कार्य हेतु अनुकूल समयावधि आ चुकी है. आशय यह है कि यदि आप यह कार्य प्रारंभ करते हैं तो आपको इस समय बहुत ज्यादा फायदा प्राप्त होगा.
क्योंकि सारे बड़े बड़े त्यौहार समाप्त हो चुके हैं इसके साथ ही साथ कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के मूल्यों में भी बहुत ज्यादा लचीलापन देखा जा सकता है, जो कि सभी व्यक्ति के लिए अनुकूल है.
इस वजह से यदि आप कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स को अपनी आवश्यकतानुसार खरीद करके निर्माण कार्य प्रारंभ कर देते हैं, तो आपको इससे फायदा ही होगा और आपका घर भी कम पैसों में मजबूती से और सुंदरता पूर्वक बन जाएगा.
सरिया के मूल्य में आई गिरावट
यदि बात करें सरिया की तो इसके मूल्य में भी गिरावट आई है और यह गिरावट ₹5 या ₹10 की नहीं है, यह गिरावट सीधे-सीधे ₹10000 की है अर्थात जो सरिया अप्रैल के महीने में ₹75000 प्रति टन के हिसाब से बेचा जा रहा था, वही वर्तमान में ₹65000 प्रति टन में बाजार में उपलब्ध है.
इस समय अवधि में यदि आप इसकी खरीदारी करते हैं तो आप सीधे-सीधे प्रति टन के पीछे ₹10000 तक की बचत कर सकते हैं.
इसके साथ ही साथ यदि बात की जाए ब्रांडेड सरिया कंपनियों की तो इनके मूल्यों में भी गिरावट साफ साफ देखी जा सकती है.
जाने क्या चल रहे हैं सीमेंट के मूल्य?
यदि बात की जाए सीमेंट की तो कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स में यह भी एक है और इसके बिना कंस्ट्रक्शन कार्य कर पाना संभव नहीं है, सरिया के साथ-साथ सीमेंट के मूल्यों में भी काफी गिरावट साफ तौर से देखी जा सकती है.
यदि कोई व्यक्ति सीमेंट को खरीदता है तो उसे अभी बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा क्योंकि प्रति बोरी के ऊपर व्यक्ति विशेष ₹10 से लेकर के ₹20 तक की बचत कर सकते हैं. बात करें यदि बिरला उत्तम की तो इसके मूल्यों में ₹20 की गिरावट आई है अर्थात यह अभी बाजार में ₹380 में उपलब्ध है.
जिसका मूल्य कुछ दिवस पूर्व ₹400 का था इसके अलावा यदि बात की जाए अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी सीमेंट, या फिर अंबुजा सीमेंट की तो इन के मूल्यों में भी गिरावट आई है.
शीघ्र करें अधिक समय नहीं है शेष
यदि आप भी घर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे ज्यादा अनुकूल समय अवधि अभी ही सिद्ध होगी, इस वजह से आपको शीघ्रता शीघ्र सभी कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स को खरीद करके अपने निर्माण कार्यों को प्रारंभ कर देना चाहिए.
किंतु यदि आप इस कार्य हेतु देरी करते हैं तो आपको संभवतः हानि उठानी पड़ सकती है, क्योंकि सीमेंट कंपनियों के द्वारा यह साफ-साफ घोषणा की जा चुकी है कि आने वाले दिनों में सीमेंट के मूल्यों में वृद्धि होगी और यह वृद्धि प्रति बोरी के ऊपर ₹10 से लेकर के ₹20 तक की हो सकती है.
इस बढ़ोतरी के पश्चात सीमेंट का महंगा होना सुनिश्चित हो जाएगा, आने वाले कुछ दिनों में इसकी स्पष्टीकरण भी लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर दी जाएगी इस वजह से यदि आप देरी करते हैं तो शायद यह सुनहरा अवसर आपके हाथों से चला जाएगा.
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सरिया और सीमेंट के मूल्यों के बारे में आई अपडेट के विषय में सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है. हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियां आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आई होगी.
,k e c n s a b a k ndr