New Sariya Cement Price: धड़ाम से गिरे सरिया सीमेंट के दाम, जानिए ताजा रेट

स्वयं का घर बनाने हेतु आपके लिए अनुकूल परिस्थितियां उत्पन्न हो चुकी है जिसका फायदा उठाना आपके लिए बेहद ही ज्यादा सरल है. यदि आप भी स्वयं के घर बनाने के विषय में बड़े लंबे समय से सोच रहे हैं.

तो अब आपको सोचने की प्रक्रिया में थोड़ी लगाम लगानी चाहिए, और क्रिया करनी प्रारंभ कर देनी चाहिए क्योंकि इस कार्य हेतु अनुकूल परिस्थितियां उत्पन्न हो चुकी है.

आज के इस पोस्ट में आपको इससे संबंधित प्रत्येक जानकारी की प्राप्ति हो जाएगी हम आपको इस पोस्ट में कंस्ट्रक्शन मटेरियल के क्या मूल्य चल रहे हैं? और कंस्ट्रक्शन कार्यों में किन बातों का ख्याल रखना चाहिए? इससे संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित करने वाले हैं.

महंगाई भरा यह दौर

इस बात से सभी लोग भलीभांति परिचित है कि आज के समय को महंगाई भरा युग क्यों कहा जा रहा है? क्योंकि प्रत्येक वस्तु मांगे होती चली जा रही है, ऐसे में आम व्यक्ति का तो मानो कोई गुजारा ही नहीं है.

यदि आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि जहां इस महंगाई भरे दौर में आम व्यक्ति के प्रयोग में आने वाली सभी मूलभूत वस्तुएं महंगी हो चुकी है. वहीं पर कुछ ऐसी वस्तुएं भी है जिनके मूल्यों में गिरावट देखी है.

कंस्ट्रक्शन मैटेरियल के मूल्य में आखिर वृद्धि क्यों?

सर्व प्रथम प्रश्न तो यह भी उठता है कि जहां इस महंगाई भर दौर में प्रत्येक वस्तु महंगी होती चली जा रही है. वहां पर भला कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के मुल्य क्यों गिरे जबकि यह सर्वाधिक महंगी वस्तुओं के गिनती में आते हैं.

तो आपको बता दें कि इसका मुख्य कारण था मॉनसून जैसा कि इस बारे में सभी जानते हैं कि अभी अभी मानसून की समय अवधि समाप्त हुई है. किंतु इसके समय में देश के बहुत सारे क्षेत्रों में भारी वर्षा हो रही थी, जिस वजह से निर्माण कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहे थे.

अब जब निर्माण कार्यों में विराम लग चुका था तो फिर उसके डिमांड में गिरावट आई, जबकि मांग में गिरावट है तो फिर उसके मूल्यों में साफ-साफ गिरावट देखी गई. यही कारण था जो कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के मूल्यों में गिरावट आई. 

सरिया का क्या मूल्य चल रहा है?

यदि सरिया की बात की जाए तो कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स की गिनती में यह भी आता है, और कंस्ट्रक्शन कार्यों में इसके मूल्य में उतार-चढ़ाव बहुत ही ज्यादा मायने रखती है. अभी वर्तमान में इसके मूल्यों में भारी गिरावट आई है.

किंतु इससे पूर्व सरिया ने अपने ही रिकार्डों को खुद ही तोड़ दिया था और फिर यह ₹75000 प्रति टन के हिसाब से बेची जा रही थी. किंतु इसके मूल्य में नाटकीय ढंग से गिरावट आई है और वर्तमान में ₹65000 प्रति टन के हिसाब से बाजारों में उपलब्ध है.

यदि आप अभी सरिया की खरीदारी करते हैं तो फिर आप ₹10000 तक की एकमुश्त धनराशि को बचा सकते हैं, और यह धनराशि को आप अन्य कार्यों में प्रयोग कर सकते हैं.

सीमेंट के भी मूल्य गिरे

यदि बात की जाए सीमेंट की तो इसके भी मूल्यों में गिरावट आई है, किंतु इसके मूल्यों की गिरावट साफ-साफ तभी दिखाई देगी जब आप एक बहुत बड़ी संख्या में सीमेंट की बोरियों की खरीदारी करेंगे.

आपको बता दे कि ₹400 में बिकने वाले बिरला उत्तम सीमेंट अभी वर्तमान में ₹380 में बाजार में उपलब्ध है. वही बात की जा अल्ट्राटेक, अंबुजा और एसीसी सीमेंट की तो इसके भी मूल्यों में साफ-साफ गिरावट देखी जा सकती है.

यदि इस समयावधि में आप सीमेंट की खरीदारी करते हैं तो आपको इसमें प्रति बोरी के ऊपर ₹10 से लेकर ₹20 तक की बचत करने का शुभ अवसर प्राप्त होगा.

शीघ्र करें अधिक समय नहीं है शेष

यदि आप भी स्वयं का घर बनाना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द सभी कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स को खरीद करके इस शुभ कार्य को प्रारंभ कर देना चाहिए. क्योंकि मीडिया रिपोर्टों की मानें तो सीमेंट के मूल्यों में पुनः से वृद्धि देखी जा सकती है.

कंपनी के द्वारा इस बात की जानकारी प्रदान की गई है कि आने वाले कुछ दिनों में ही सीमेंट की कीमतें बढ़ जाएगी, और यह वृद्धि प्रति बोरी के ऊपर ₹10 से लेकर के ₹20 के मध्य में हो सकती है.

आने वाले कुछ दिनों में इससे संबंधित सारी जानकारियां सभी लोगों के समक्ष में प्रस्तुत कर दी जाएगी. इस वजह से यदि आप भी कंस्ट्रक्शन कार्य प्रारंभ करना चाहते हैं तो आपको शीघ्रता शीघ्र यह कार्य प्रारंभ कर देना चाहिए.

रेत के भी मूल्य घटे

कंस्ट्रक्शन कार्य में एक अन्य प्रयोग किया जाने वाला कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स रेत भी है, जिसका प्रयोग बहुत बड़े स्तर पर किया जाता है हालांकि इसके मूल्यों में अभी तीव्रता से वृद्धि हुई थी.

क्योंकि वर्षा के कारण नदियों में भारी पानी एकत्रित हो चुका था और ऐसे में रेत को निकाल पाना बहुत ही ज्यादा मेहनत का कार्य था.

अब चुकी वर्षा की समयावधि समाप्त हो चुकी है तो फिर नदी में उपस्थित जल स्तर थोड़ा सा नीचे हो चुका है. इसके परिणाम स्वरूप रेत को नदी से निकालने में ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ रहा है, और इसका साफ-साफ प्रभाव रेत की कीमतों पर देखा जा सकता है.

एक विशेष बात का रखें ख्याल

आप जब भी कंस्ट्रक्शन कार्य प्रारंभ करें तो आपको एक विशेष बात का खास ख्याल रखना है. वह यह हैं कि जब भी आप कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू करें तो उससे पहले एक प्रारूप अवश्य ही तैयार कर ले.

जिससे कि आप को इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि आप कितने रुपए कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स को खरीदने में खर्च करेंगे? कितने रुपए आपको मिस्त्री को देने होंगे? कितने समय का आपको यहां पर निवेश करना होगा. यह सभी आपको एक प्रारूप में उतार लेना है.

यदि इसके कारण की बात की जाए तो हम आपको इस बात कि स्पष्टीकरण पहले प्रदान कर दें कि यदि आप का कंस्ट्रक्शन कार्य एक बार प्रारंभ कर लेते हैं, किंतु उन्हें बीच में ही रोक देते हैं तो पुनः से से प्रारंभ करने में ज्यादा खर्च आता है.

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के मूल्यों के विषय में जो सारी आवश्यक जानकारियां हैं, उन्हें उल्लेखित करने का पूर्ण प्रयास किया है. हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियां आपको बहुत ज्यादा पसंद आई होगी.

Leave a Comment