यदि बात की जाए सोने की तो आभूषण के साथ-साथ निवेश करने का भी एक माध्यम बन चुका है, बहुत सारे लोगों के द्वारा निवेश का सर्वोत्तम माध्यम सोना ही माना जाता है.
इसके साथ ही साथ शादियों का सीजन भी आ चुका है और शादियों के सीजन में बहुत सारे लोगों के द्वारा स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी की जाती है.
इस समयावधि में यदि स्वर्ण के मूल्यों में थोड़ी सी भी ऊंच-नीच होती है तो इससे बहुत सारे लोग प्रभावित होते हैं.
यदि आप भी स्वर्ण आभूषणों में रुचि रखते हैं और निवेश के स्वरूप में भी सोने को प्रयोग में लाते हैं, तो आपके लिए हमारा यह पोस्ट बहुत ज्यादा आवश्यक सिद्ध होने वाला है.
शादियों का सीजन प्रारंभ हो चुका है
शादियों का सीजन शुरू हो ही चुका है और सोने के दाम में भी इस समयावधि में गिरावट साफ साफ देखी जा सकती है.
यह बात किसी से भी नहीं छुपी है कि शादियों के सीजन में बहुत सारे लोगों के द्वारा स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी की जाती है.
इस समय में यदि सोने के मूल्य हल्के से भी परिवर्तित हो जाते हैं तो इसका फायदा करोड़ों लोगों को प्राप्त होता है, और यही फायदा वर्तमान में उन सभी लोगों को प्राप्त होगा जो आज के समय में सोने की खरीदारी करते हैं.
शादी ब्याह के इस मौसम में सोने के मूल्य में फिर से उच्च नीच तेजी से हो रही है, सोने और चांदी के दाम कभी भी बढ़ जाते हैं तो वही कभी भी घट जाते हैं. ऐसे में लोगों को इस बात की जानकारी चाहिए होती है कि कौन सा समय सर्वोत्तम होता है?
जिससे कि वे सोने की खरीदारी कर अपने लिए आभूषणों का निर्माण करवा सकते हैं. इसी बीच गुरुवार को दोबारा से सोने तथा चांदी के मूल्यों में वृद्धि देखी गई है.
गुरुवार को क्या रहा मूल्य?
गुरुवार को सोना ₹295 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से महंगा हो चुका था, वहीं चांदी ₹566 प्रति किलो की दर से महंगी हो गई थी.
गुरुवार को सोने करीब करीब ₹52700 प्रति 10 ग्राम और वहीं चांदी ₹62300 प्रति किलो के स्तर पर बेचा जा रहा था.
वैसे अभी हाल फिलहाल में सभी लोगों के पास लगभग-लगभग ₹3400 प्रति 10 ग्राम तथा चांदी ₹17700 प्रति किलो से भी सस्ता खरीदने का सुनहरा अवसर है.
इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन गुरुवार को सोना ₹295 प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हो करके ₹52713 रुपए प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंचा था.
जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना ₹95 प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हो करके ₹52418 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ पहुंचा था. सर्राफा बाजार के हिसाब से आप को बता दूँ की सोने का दाम टूट चूका है, और चाँदी के दामों में तेजी आयी है.
वहीं अगर बात की जाए बुधवार की तो बुधवार को सोने के विपरीत चांदी की कीमतों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई थी.
चांदी ₹566 की तेजी के साथ ही ₹62266 प्रति किलो पर बेचा जा रहा था, जबकि बुधवार को चांदी ₹149 प्रति किलो की तेजी के साथ ₹61700 प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंचा था.
14 कैरेट से 24 कैरेट का ताजा भाव जाने
इस प्रकार से गुरुवार को 24 कैरेट सोना ₹295 महंगा हो करके ₹52713 के भाव से बेचा जा रहा था, वहीं यदि बात की जाए 23 कैरेट वाले सोने की तो यह ₹294 महंगा हो चुका था और इसका मूल्य ₹52502 पर जा पहुंचा था.
22 कैरेट गोल्ड के मूल्य में ₹270 की उछाल देखी गई और यह ₹48285 में जा पहुंचा था,इसके अलावा यदि बात की जाए 18 कैरेट वाले सोने की तो इसके मूल्य में ₹221 की बढ़ोतरी हुई और यह ₹39535 के मूल्य पर बेचा जा रहा था.
इसके अतिरिक्त 14 कैरेट वाले सोने के मूल्य में ₹172 की महंगाई देखी गई है, जो इसके मूल्य को ₹30837 कर देता है.
ऑल टाइम हाई से सोना करीब ₹3400 और चांदी ₹17700 मिल रहा है, गिरे मूल्य
सोना अभी हाल फिलहाल में अपना all-time हाई से करीब करीब ₹3488 प्रति 10 ग्राम सस्ता बेचा जा रहा है. आपको हम इस बात से अवगत करवा दे कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑल टाइम हाई बनाया हुआ था.
इस समय सोना ₹56200 प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा पहुंचा था, वही चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब करीब ₹17714 प्रति किलो की दर से सस्ती बेची जा रही थी. चांदी का अब तक का सबसे उच्चतर स्तर ₹79980 प्रति किलो रहा है.
मिस्ड कॉल सुलझाने लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट तथा 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल आसानी से कर सकते हैं, कुछ ही देर में s.m.s. के जरिए आपको सारी डिटेल्स प्रदान कर दी जाएगी.
इसके अतिरिक्त यदि आप लगातार अपडेट चाहते हैं तो इसके लिए आप www.ibja.co या ibjarates.com का प्रयोग कर सकते हैं.
इस प्रकार जाने सोने की शुद्धता
यदि आप भी सोने की शुद्धता जांच ना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप को बनाया गया है. बीआईएस केयर एप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं.
इस ऐप के जरिए न केवल सोने की शुद्धता की जांच की जा सकती है अपितु इससे जुड़ी कोई भी शिकायत आप यहां पर आसानी से कर सकते हैं.
सबसे शुद्धतम सोने की अवस्था
शायद आप में से ज्यादातर लोग यह बात भली भांति जानते होंगे कि 24 कैरेट का जो सोना होता है वह सबसे ज्यादा शुद्ध सोना माना जाता है, किंतु इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं.
24 कैरेट सोना, सोने की सबसे ज्यादा शुद्ध व्यवस्था होती है और यह इतना ज्यादा मुलायम होता है कि इसे चाकू से भी काटा जा सकता है. इसी के कारण से इससे गहने नहीं बनाए जा सकते हैं.
यही कारण है कि ज्वेलरी बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है, 22 कैरेट गोल्ड में 91% शुद्ध सोना होता है. बाकी के शेष प्रतिशत में अन्य धातु जैसे कि तांबा, चांदी, जिनक मिलाकर के जेवर तैयार करने हेतु सोने को ठोस बना दिया जाता है.
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सोने के मूल्यों से जुड़ी सारी अपडेट प्रस्तुत की है. हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियां आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.