दिन भर की थकान के पश्चात जब कोई व्यक्ति अपने घर जाता है तब उसे एक अलग सुकून, शांति और आराम की प्राप्ति होती है. क्योंकि हमारे अपने घर में हमारी आवश्यकता और सुविधा अनुसार प्रत्येक वस्तु उपलब्ध होती है.
किंतु जितनी सुकून और शांति हमें हमारे घर के द्वारा प्राप्त होती है उससे कहीं गुना अधिक संघर्ष और मेहनत घर निर्माण में लगता है. आज के इस पोस्ट में हम सभी लोग सरिया सीमेंट के मूल्य दरों पर विस्तार पूर्वक बातें करने वाले हैं.
आ चुका है सुनहरा अवसर
यदि आप स्वयं का घर बनाना चाहते हैं या फिर किसी कंस्ट्रक्शन कार्य में संलग्न है, तो फिर आपके लिए हमारे इस पोस्ट में ऐसी बहुत सारी जानकारियां हैं जो आपको प्रसन्नता की अनुभूति करवा सकती है.
क्योंकि अभी वर्तमान में कंस्ट्रक्शन में प्रयोग किए जाने वाले मैटेरियल्स जैसे कि सरिया और सीमेंट के मूल्यों में बहुत ही ज्यादा लचीलापन देखा जा रहा है. कभी इनके मूल्य इतने अधिक हो जाते हैं कि लोग पूरी तरह से चिंता ग्रस्त हो जाते हैं.
वही कभी-कभी उनके मूल्यों में इतनी ज्यादा गिरावट देखी जाती है, जो कि एक सुनहरे अवसर को जन्म देती है आपको बता दें कि कंस्ट्रक्शन कार्य करने वाला यह सुनहरा अवसर उत्पन्न हो चुका है.
आप किसे प्राथमिकता देंगे?
जब भी स्वयं के घर की बात आती है तो प्रत्येक व्यक्ति के पास दो विकल्प होते हैं. सबसे पहला तो प्लॉट लेकर खूद अपनी आवश्यकता और बचत के अनुरूप घर का निर्माण करें.
वही दूसरा बना बनाया घर खरीदें यह घर फ्लैट के स्वरूप में भी हो सकता है, प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा अपनी आवश्यकता और इच्छा के अनुरूप इन दोनों में से किसी एक का चयन किया जाता है.
लेकिन ज्यादातर लोगों के द्वारा स्वयं के घर बनाने को ही प्राथमिकता दी जाती है, यदि आप स्वयं के घर को बनाने को ही प्राथमिकता देते हैं तो फिर बेशक रूप से कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के परिवर्तित होते मूल्य दरों से आप प्रभावित होते होंगे.
क्यों आई मूल्यों में कमी?
यदि बात करें कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के मूल्यों की तो अभी हाल फिलाल में ही इसके मूल्यों में बहुत ही तीव्रता से वृद्धि देखी गई थी, लेकिन धीरे-धीरे करके यह सामान्य स्तर पर आ पहुंचे हैं.
सरिया ने तो खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था लेकिन वर्तमान में यह लोगों के बचत में आने योग्य सस्ती हो चुकी है. इसके साथ ही साथ सीमेंट के मूल्यों में भी राहत देखी गई है.
प्रश्न यह भी उठता है कि भला इन के मूल्यों में गिरावट क्यों आई? तो अभी हाल फिलहाल में ही बरसात के दिन खत्म हुए हैं उस समयावधि में देश के बहुत सारे क्षेत्रों में भारी वर्षा हो रही थी, जिस वजह से निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद पड़े हुए थे.
अब क्योंकि कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स का प्रयोग निर्माण कार्य में होता है और निर्माण कार्य ही बंद हो चुके थे. तो फिर इसके डिमांड में भी भारी गिरावट आई है डिमांड में गिरावट अर्थात मूल्यों में भी गिरावट.
सीमेंट का मूल्य जाने
यदि आपको यहां पर सीमेंट के भाव की जानकारी हम दे दो सर्वप्रथम यह बताना चाहेंगे कि उत्तर प्रदेश में इस समय सीमेंट के भाव में कमी आई है. बिरला उत्तम सीमेंट जो कि ₹400 प्रति बोरी के हिसाब से बेचा जा रहा था, अभी इसके मूल्य में ₹20 की गिरावट साफ तौर से देखी गई है.
इसके अलावा यदि बात करें ब्रांडेड सीमेंट कंपनी एसीसी की सीमेंट की बोरियों की तो यह ₹450 में बेचे जा रहे थे. लेकिन अब ग्राहक इसे बाजार में ₹440 में आसानी से खरीद सकते हैं.
इस प्रकार से यदि आप इस समय में सीमेंट की बोरियों की खरीदारी करते हैं, तो आप प्रति बोरी के ऊपर में ₹10 से लेकर ₹20 तक की एकमुश्त धनराशि बता सकते हैं.
जाने क्या है सरिया के मूल्य?
यदि बात की जाए सरिया के मूल्य की तो यह वर्तमान में ₹70000 प्रति टन से नीचे आ चुका है, आपको बता दें कि पहले यह ₹75000 प्रति टन के हिसाब से बेचा जा रहा था.
किंतु यदि आप इस समयावधि में इसकी खरीदारी करते हैं. तो आप इसका अनुमान लगा सकते हैं कि आप कितने रुपयों की बचत करेंगे?
इसके अलावा ब्रांडेड सरिया के मूल्यों में भी बहुत ही ज्यादा गिरावट देखी गई है, यह सभी कंस्ट्रक्शन कार्यों में संलग्न व्यक्तियों के लिए एक सुनहरा अवसर उत्पन्न करने में सहायक है.
बालु के भी मूल्य गिरे
कंस्ट्रक्शन कार्य में बालू का भी बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाता है, अर्थात इसके मूल्यों में भी यदि हल्की सी ऊंच-नीच होती है. तो इससे संपूर्ण निर्माण कार्य प्रभावित हो सकते हैं.
वर्तमान में यदि आप बालू की खरीददारी करते हैं तो आप इससे भी अच्छी खासी पैसे की बचत कर सकते हैं, क्योंकि बरसात के समय में नदियों में पानी भरा हुआ था और वहां से रेत निकालना बहुत ही ज्यादा मेहनत का कार्य था.
जिसके परिणाम स्वरुप इसके मूल्यों में वृद्धि हुई थी, लेकिन अभी जब यह समयावधि खत्म हो चुकी है, तो फिर नदी में उपस्थित जल स्तर भी नीचे चला गया है, और रेट को निकाल पाना अब ज्यादा कठिन कार्य नहीं है.
इन विशेष बातों का रखें ख्याल
आप जब भी कंस्ट्रक्शन कार्य करते हैं तो फिर कुछ खास बातों का ख्याल रखना होता है, जिसमें सर्वप्रथम तो यह आपको सुनिश्चित करना होता है कि आप 1 प्रारूप बना ले जिससे आपको इसका अनुमान हो जाए कि आपको कितने रुपए इसमें खर्च करने हैं?
इसके अतिरिक्त कितने समय का निवेश आपको इस कार्य में करना होगा? आपको यह सब का एक अनुमान हो जाएगा लेकिन यदि आप यह कार्य नहीं करते हैं और आपको बीच में ही कंस्ट्रक्शन कार्य को पैसों की कमी होने के कारण रोकना पड़ता है.
तो यदि आप पुनः से उस कार्य को प्रारंभ करते हैं तो आपको ज्यादा रुपयों को खर्च करना पड़ेगा. इसके अतिरिक्त आपके जो मटेरियल खराब होंगे उसका खर्च अलग होगा.
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सरिया और सीमेंट के मूल्यों से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है. हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियां आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आई होगी.