यदि आप भी सोने को निवेश के रूप में प्रयोग में लाते हैं तो आपके लिए हमारा यह पोस्ट बेहद ही ज्यादा आवश्यक होने वाला है. तो इसे नजरअंदाज करने की गलती बिल्कुल भी ना करें.
अक्सर यह सुना गया है और देखा भी जाता है कि स्त्रियों को आभूषणों से बहुत ही अधिक लगाव होता है. यदि किसी को प्रसन्न करना है तो उसे यदि स्वर्ण आभूषण उपहार के स्वरुप में दे दिए जा तो यह सर्वोत्तम उपहार सिद्ध होते हैं.
वैसे तो इन के मूल्यों में लगातार उतार चढ़ाव देखी जाती है, जो कि लोगों को सर्वोत्तम अवसर उपलब्ध करवाते हैं जिससे कि इसकी खरीदारी की जा सके.
शुरू हो चुका है शादियों का सीजन
अभी शादियों का सीजन प्रारंभ हो चुका है ऐसे में बहुत सारे लोगों के द्वारा स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी की जाती है. किंतु कैसा रहेगा यदि इस आभूषणों की खरीदारी के साथ-साथ पैसों की बचत कर ली जाए!
वैसे तो बहुत सारे लोग आभूषणों को खरीदते करते है फिर वह चाहे सस्ता हो या महंगा क्योंकि शादियों के सीजन में इसकी बहुत ही ज्यादा दरकार होती है.
अतः इस बात पर ध्यान दिए बगैर की स्वर्ण का मूल्य क्या है? उन्हें हर हाल में आभूषणों की खरीदारी करनी होती है.
किंतु आपको ऐसे परिस्थितियों को देखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि वर्तमान में सोने के मूल्यों में गिरावट आई है जिसके प्रयोग से आप अपने आवश्यकता अनुसार स्वर्ण खरीद सकते हैं वह भी कम मूल्य पर.
आपको हम बता दें कि सोने तथा चांदी दोनों की ही मूल्यों में भारी गिरावट आई है. जहां सोना ₹3540 गिर चुका है वहीं पर चांदी ₹18151 कम होगी.
शादियों का सीजन, खरीदारी का सीजन
देश में शादी विवाह समेत बहुत सारे शुभ कार्य के लिए शुभ लग्न को जारी किया जा चुका है, ऐसे में बहुत सारे लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार ही सोने तथा चांदी के गहनों की खरीदारी कर रहे हैं.
इसी बीच यदि आप समझदारी का सबूत देते हुए सस्ते में सोने और चांदी के गहनों की खरीदारी कर रहे हैं तो फिर यह अपने आप में ही एक अनोखी बात है.
शादियों के सीजन में बहुत ज्यादा खर्च होते हैं इस सीजन में महिलाएं बहुत सारे आभूषणों की खरीदारी करती है.
इसके साथ ही साथ उपहार के स्वरुप में दिए जाने वाले गिफ्ट्स की खरीदारी भी की जाती है. नए कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की जाती है.
आई कितने की गिरावट?
पिछले कारोबारी सप्ताह में सोना जहां पर सस्ता हुआ था वहीं पर चांदी की कीमतों में वृद्धि देखी गई थी.
पिछले कारोबारी सप्ताह में सोना ₹293 प्रति 10 ग्राम के दर से सस्ता हो चुका था, वहीं चांदी ₹500 प्रति किलो के हिसाब से महंगी हो गई थी.
वैसे अभी हाल फिलहाल में तो सोना अपने ऑल टाइम हाई से ₹3540 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹18151 प्रति किलो की दर से सस्ती बाजारों में उपलब्ध है.
पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन अर्थात शुक्रवार को सोना ₹52660 प्रति 10 ग्राम तथा चांदी ₹61829 प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंची थी.
वह इससे पहले के कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन अर्थात 19 नवंबर 2022 दिन शुक्रवार को सोना ₹52953 वही चांदी ₹61320 में बाजार में बेचा जा रहा था.
शनिवार और रविवार को नहीं कीए जाते हैं रेट जारी
यह बात ध्यान देने लायक है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) के तरफ से केंद्रीय सरकार के माध्यम से घोषित छुट्टियों के अतिरिक्त शनिवार तथा रविवार को भी रेट को नहीं जारी किया जाता है.
इसका आशय यह निकलता है कि अब सोने तथा चांदी के नए मूल्यों को सोमवार को ही जारी किया जाएगा. अन्यथा इसे शनिवार और रविवार को नहीं जारी किया जा सकता है.
शुक्रवार को रहे यह मूल्य
इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन अर्थात शुक्रवार को सोना ₹53 प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हो चुका था और इसके परिणाम स्वरूप इसके मूल्य ₹52660 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा पहुंचे थे.
वही पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना ₹295 प्रति 10 ग्राम की दर से मांगा होकर के ₹52713 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा पहुंचा था.
शुक्रवार को सोने के साथ ही साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई है, चांदी ₹437 की गिरावट के साथ ₹61829 प्रति किलो पर बाजारों में उपलब्ध हुई थी.
जबकि गुरुवार को चांदी ₹566 प्रति किलो की तेजी के साथ ₹62266 प्रति किलो के स्तर पर बेची गई.
14 कैरेट से 24 कैरेट का ताजा भाव जाने
इस प्रकार शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना ₹53 सस्ता होकर के ₹52660, 23 कैरेट वाला सोना ₹53 सस्ता हो करके ₹52449, 22 कैरेट वाला सोना ₹48 सस्ता हो करके ₹48237, 18 कैरेट वाला गोल्ड ₹40 सस्ता हो करके ₹39495.
14 कैरेट वाला सोना ₹21 सस्ता हो करके ₹30806 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बेचा जा रहा है.
ऑल टाइम हाइक से सोने और चांदी की कीमत जाने
सोना अभी हाल फिलहाल में अपने all-time हाई से लगभग लगभग ₹3540 प्रति 10 ग्राम सस्ता बेचा जा रहा है.
हम आप को इस बात से अवगत करवा दें कि सोने ने अगस्त 2022 में अपना ऑल टाइम हाय बनाया हुआ था. उस समय सोना ₹56200 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा पहुंचा था.
वहीं अगर बात की जाए चांदी की तो चांदी के उच्चतम स्तर करीब करीब ₹18151 प्रति किलो की दर से सस्ती हो गई थी. चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर ₹79980 प्रति किलो रहा है.
मिस कॉल देकर जाने सोने का लेटेस्ट प्राइस क्या है?
यदि आप 22 कैरेट तथा 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के इच्छुक है, तो इसके लिए आप 8955664433 पर मिस कॉल देकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
जैसे ही आप इस नंबर पर मिस कॉल देंगे आपको एसएमएस के जरिए रेट की सारी जानकारी प्रदान कर दी जाएगी.
इसके अतिरिक्त यदि आप और भी ज्यादा जानकारी एकत्रित करना चाहते हैं तो इसके लिए www.ibja.co या ibjarates.com का प्रयोग भी आप आसानी से कर सकते हैं.
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सोने के ताजा मूल्यों से संबंधित सारी आवश्यक जानकारी उल्लेखित की है. हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह जानकारी आपको स्वर्ण आभूषण खरीदते समय सहायता प्रदान करेगी.