Gold Price: खुशखबरी, सोना 3540 तो चांदी 18151 रुपये हुई सस्ती

यह बात कही जाती है कि यदि किसी को प्रसन्न करना है तो फिर उसे कोई उपहार दे देना चाहिए, किंतु यदि यह उपहार स्वर्ण आभूषण है. तब तो क्या ही कहना, प्रसन्नता के साथ-साथ उपहार देने वाले व्यक्ति को स्नेह की भी प्राप्ति होती है.

किंतु इस महंगाई भरे दौर में और इस महंगे वस्तु की खरीदारी में व्यक्तियों को बहुत ही ज्यादा विचार विमर्श करना पड़ता है. तब जाकर के कहीं पर वह यह कार्य करने हेतु हिम्मत जुटा पाता है और पैसे खर्च करते है.

किंतु आपको ऐसा करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसके मूल्यों में अभी साफ तौर से गिरावट देखी जा सकती है. हमें इस बात का ज्ञात है कि यह पोस्ट को पढ़ने के पश्चात आपको प्रसन्नता की अनुभूति होगी.

शादियों का सीजन, खर्चीला सीजन

जब भी कोई पर्व या फिर त्यौहार आता है तो फिर लोगों को उसके तैयारियां हेतु जी जान से जुटे हुए प्रत्येक व्यक्ति ने देखा ही होगा. शायद बहुत सारे लोगों ने इस बात को अनुभव भी किया होगा.

किंतु यदि बताए शादियों की करें तो इस सीजन में शादी भले ही किसी अन्य की हो लेकिन सजना सवरना और खर्च करना मेहमानों को भी पड़ता है.

आशय यह है कि शादियों के सीजन में लोगों के द्वारा बहुत सारी खरीदारी की जाती है. लोग तरह-तरह की सौंदर्य उत्पादों की खरीदारी करते हैं, सुंदर-सुंदर कपड़ों को खरीदते हैं.

आकर्षक दिखने के लिए प्रत्येक महंगी से महंगी वस्तुओं की खरीददारी करते हैं, इसके अलावा उपहारों के साथ-साथ आभूषणों की भी खरीदारी की जाती है. और आभूषणों में सोना 3540 रुपये और चाँदी 18151 रुपये निचे गिरी है.

पैसे बचाना है संभव

इस खर्चीली सीजन में यदि सारी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के साथ-साथ पैसों की बचत भी कर ली जाए तो यह किसी भी रूप से अनुचित नहीं है.

सौंदर्य उत्पादन तथा आकर्षक दिखने हेतु सारी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी का तो हम नहीं कह सकते, किंतु यदि आप स्वर्ण आभूषण भी ले रहे हैं तो आप इसमें अपने पैसों की बचत कर सकते हैं.

क्योंकि वर्तमान में सोने के मूल्य में बहुत ही ज्यादा लचीलापन देखा गया है, जो कि इस शादियों के सीजन के लिए बहुत ही ज्यादा शुभ सिद्ध होने वाला है.

शादियों की इस सीजन में महंगाई चाहे अपने चरम पर ही क्यों ना हो, प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करनी पड़ती ही है.

निवेश का भी है यह माध्यम

यदि बात की जाए स्वर्ण की तो ज्यादातर लोग के द्वारा इससे ही आभूषणों का निर्माण करवाया जाता है. क्योंकि स्वर्ण आभूषण बड़े ही सुंदर और आकर्षक होते हैं.

किंतु बहुत कम लोग यह जानते हैं कि स्वर्ण एक निवेश का माध्यम भी बन चुका है, अर्थात बहुत सारे लोगों के द्वारा स्वर्ण को खरीदा जाता है और इसे कुछ समय के लिए रख दिया जाता है.

जब सोने के मूल्य बढ़ जाते हैं तब इन्हें पुनः से बेच दिया जाता है, इस प्रकार से इसका मूल्य बढ़ जाता है, और निवेश करने वाले व्यक्तियों को इसका फायदा मिलता है.

कारोबारी सप्ताह के विषय में जानें

इसलिए कारोबारी सप्ताह में सोना जहां सस्ता हुआ था वहीं पर चांदी की कीमतों में वृद्धि देखने को मिली थी.

पिछले कारोबारी सप्ताह में सोना ₹293 प्रति 10 ग्राम के दर से सस्ता हो चुका था, वहीं पर चांदी ₹509 प्रति किलो की दर से महंगी हो गई थी.

वैसे अभी हाल फिलहाल में सोना अपने ऑल टाइम हाई से ₹3540 प्रति 10 ग्राम तथा चांदी ₹18151 प्रति किलो की दर से सस्ता बेचा जा रहा है. जिसका फायदा प्रत्येक व्यक्ति उठा सकता है.

पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना ₹52,660 प्रति 10 ग्राम तथा चांदी ₹8,829 प्रति किलो के मूल्य पर बेचे जा रहे थे.

वहीं इससे पहले के कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन 19 नवंबर 2022 दिन शुक्रवार को सोना ₹52,953 तथा चांदी ₹61,320 के मूल्य पर उपलब्ध थी.

शनिवार तथा रविवार को ही जारी किए जाते हैं रेट

इस बात के विषय में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं, कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरफ से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट को जारी नहीं किया जाता है.

इसका साफ अर्थ यह निकलता है, कि सोना और चांदी का नया रेट सोमवार को जारी किया जाएगा. अर्थात अब जब भी नई रेट को जारी किया जाएगा, तो फिर यह कार्य केवल और केवल सोमवार को या फिर अन्य कारोबारी दिवस में ही किया जा सकेगा. शादी के इस सीजन में सोने की खरीद पर काफी छूट मिल रहा है.

शुक्रवार को क्या रहे मूल्य?

शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है, चांदी ₹437 की गिरावट के साथ ₹61,829 प्रति किलो पर बाजारों में उपलब्ध हुई.

जबकि गुरुवार को चांदी ₹566 प्रति किलो की तेजी के साथ ₹62,266 प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंची थी, यही मूल्य निर्धारित किए गए थे.

14 कैरेट से 24 कैरेट का ताजा मूल्य जाने

इस प्रकार शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना ₹53 सस्ता हो करके ₹52660, 23 कैरेट वाला सोना ₹53 सस्ता हो करके ₹52449, 22 कैरेट वाला सोना ₹48 सस्ता हो करके ₹48237, 18 कैरेट वाला सोना ₹40 सस्ता हो करके ₹39495 तथा 14 कैरेट वाला सोना ₹31 सस्ता हो करके ₹30806 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बेचा जा रहा था.

कॉल कर के जाने लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट तथा 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं.

जैसे ही आप इस नंबर पर मिस कॉल करेंगे, कुछ समय के पश्चात आपको एसएमएस के माध्यम से रेट के विषय में सारी आवश्यक जानकारी प्रदान कर दी जाएगी.

इसके अतिरिक्त यदि आप लगातार अपडेट की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसके लिए www.ibja.co या ibjarates.com का प्रयोग भी आप आसानी से कर सकते हैं.

किस प्रकार जाने सोने की शुद्धता?

यदि आप अब सोने की शुद्धता जांच ना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप लॉन्च किया गया है. बीआईएस केयर एप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच आसानी से कर सकते हैं.

इस ऐप के माध्यम से आप सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर नहीं सकते हैं. बल्कि आप इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी यहां से कर सकते हैं.

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सोने तथा चांदी के लेटेस्ट प्राइस के बारे में सारी जरूरी बातें बताइ हैं. हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियां आपको सोने खरीदते समय सहायता प्रदान करेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top