Kanya Sumangala Yojana: बेटियों का पूरा खर्च उठाएगी यूपी सरकार

आज के लेख में आप सभी के समक्ष यूपी कन्या सुमंगला योजना के बारे में विचार विमर्श करेंगे. इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि किस प्रकार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. 

देश में आज लडकियों की संख्या बहुत ही कम हो गयी है, योगी सरकार ने इस समस्या के चलते बेटियों को बचाने के लिए तथा उनकी शिक्षा पर जोर डालने के लिए यूपी कन्या सुमंगला योजना की घोषणा की है. 

महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in पर विजिट कर के कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. 

यह बात तो हम सब अच्छी तरह से जानते हैं कि हमारे देश में लड़कियों को लेकर लोगों की मंशा अभी तक बदली नहीं है.  

देश में आज भी कई ऐसे लोग हैं, जो लडकियों को बोझ समझते हैं, तथा लड़कियों को एक अभिशाप के रूप में देखा जाता है.  

इस कारण ही वे बेटियों को पेट में ही मार देते हैं, जिसे भ्रूण हत्या भी कहा जाता है, या कई जगहों पर बालिकाओं का बाल-विवाह कर दिया जाता हैं. 

इन्हीं सब कारणों के कारण योगी आदित्यनाथ जी ने बहुत ही अच्छा निर्णय लिया है, उन्होंने अपने तीसरे बजट 2019 में कन्या सुमंगला योजना की घोषणा की थी. 

इस लेख के माध्यम से कन्या सुमंगला योजना के बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगे ताकि आप अपने बेटियों का भविष्य सवार सके, तो आइए जानते हैं, बिना विलंब किए इस योजना के बारे में.

यूपी कन्या सुमंगला योजना 2023

कन्या सुमंगला योजना 2023 के लिए यूपी सरकार ने 1200 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है. इस योजना के तहत सरकार बेटियों को उनके जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक का खर्चा के लिए 15000 रुपए की धन राशि मुहैया कराएगी।

और सुकन्या समृद्धि योजना में यदि आप ₹100 की राशि जमा करते हैं तो आप की बेटी बन जाएगी लखपति जो उन्हें नियम अनुसार मिलते रहेंगे.

इस योजना को सफल बनाने के लिए यूपी सरकार के तरफ से विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए है. 

ये योजना सिर्फ यूपी की बालिकाओं के लिए है, यह योजना सरकार के लिए काफी कामगार सिद्ध होगी. 

इससे लोगों की सोच में भी बदलाव होगा और बेटियों को भी शिक्षित होने का मौका मिलेगा एवं उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. 

इस योजना के तहत लगभग 96 लाख से ज्यादा परिवारों को लाभन्वित होने की आशंका जताई जा रही है. 

एक बात का ध्यान रखें ये योजना सिर्फ और सिर्फ उत्तर प्रदेश की बालिकाओं के लिए हैं. अगर आप इससे जुड़े कुछ भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

यूपी कन्या सुमंगला योजना के चरण 

प्रथम चरण

पहले चरण में यदि बालिका का जन्म 1/4/2019 या उसके पश्चात हुआ है, तो बालिका को यूपी सरकार के द्वारा 2000 रुपए की राशि मुहैया कराई जाएगी. 

दूसरा चरण  

दुसरे चरण में उन बालिकाओं को सम्मिलित की जाएगी, जिनका जन्म 1/4/2018 से पहले न हुआ हो और उन बालिका का 1 साल पूरा हो चूका होगा तो बालिकाओ को सरकार 1000 रुपए की राशी उपलब्ध कराएगी. 

तीसरा चरण 

तीसरे चरण में वे बालिकाए आती हें, जिन्होंने अभी प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया है, तो उन बालिकाओं को 2000 रुपए की राशि दी जाएगी. 

चौथा चरण 

चौथे चरण में उन छात्राओं को रखा गया है, जिन्होंने अभी कक्षा 6 में एडमिशन लिया है और उन्हें 2000 रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी. 

पांचवां चरण 

पांचवें चरण में वे बालिकाएं आती है, जिन्होंने शेक्षणिक सत्र के दौरान कक्षा 9 में एडमिशन लिया है तो उन्हें सरकार 3000 रुपए की राशि प्रदान करेगी. 

छठवाँ चरण 

इनमे वे बालिकाएं आएगी जिन्होंने कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करके किसी स्नातक डीग्री या किसी 2 वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो उन्हें 5000 रूपये की धनराशी से लाभान्वित किया जायेगा.

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता 

यूपी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन हेतु पात्रता शर्तो की जानकारी निचे दी गयी है. उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए. 

इस योजना का लाभ अधिकतम एक परिवार की दो लड़कियां ही उठा सकती हैं. आवेदन कर्ता या उसके परिवार की कुल आय 3 लाख या इससे अधिक नहीं होनी चाहिए. 

यदि किसी परिवार में जुड़वाँ बेटियां हुई है तो वो भी इस योजना का लाभ ले सकते है. इस स्थिति में एक परिवार की तीन बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा. 

यदि कोई परिवार अनाथ बच्चियों को गोद लेता है, तो वह भी इस योजना का लाभ ले सकते है और इसके साथ परिवार की दो और लड़कियाँ भी कन्या सुमंगला योजना का लाभ ले सकते है.

यूपी कन्या सुमंगला योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

यदि आप चाहते हैं, यूपी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन करना तो उसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होनी चाहिए ताकि आप इसका लाभ ले सके. 

  • आधार कार्ड 
  • बैंक अकाउंट विवरण 
  • अधिवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट-साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • यदि बेटी गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
  • अभिभावक पहचान पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र प्रूफ 

यूपी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का आवेदन कैसे करें? 

यूपी के निवासी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ पाने के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है, ऑनलाइन आवेदन की जानकारी निचे उपलब्ध है.

सबसे पहले कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए. इसके बाद होम पेज पर “Citizen Service Portal” पर क्लिक करे. 

इसके पश्चात इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आपके सामने खुल जाएगा और “मैं सहमत हूँ” पर क्लिक करके आगे बाढ़ जाना है. 

अब आपको ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे की– उम्मीदवार का नाम, पता, मोबाइल नंबर, माता–पिता का नाम, आधार नंबर, इत्यादि की जानकारी भर देनी है. 

इसके पश्चात OTP आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा, OTP दर्ज करने के बाद आप का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. इसके बाद आप को User ID और Password मील जाएगा. 

इसके पश्चात आपको मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पोर्टल पर लॉगइन करना है और कन्या सुमंगला योजना  के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करें और सभी जरूरी दस्तवेजों के साथ अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करें. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top